दोस्त ने कहा– क्या ***तिया टाइप बाल कटाया है, ये सुनते ही गोप दी लोहे की रॉड

रायपुर। Murder for hair style गुढ़ियारी थाना क्षेत्र के प्रेम नगर इलाके में दो पुराने दोस्तों के बीच बाल कटिंग स्टाइल Hair Style को लेकर पिछले एक सप्ताह से चल रहा विवाद हिंसक हो गया। स्कूल जाते वक्त नाबालिग छात्र ने अपने नाबालिग दोस्त पर लोहे के रॉड नुमा नुकीले हथियार से हमला किया।

Murder for hair style दोनों नाबालिग हुए गिरफ्तार

छाती पर गंभीर चोटें आने के बाद घायल को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, दोनों दोस्तों के बीच हेयर कटिंग स्टाइल को लेकर अक्सर टिप्पणी होती रहती थी।

इसी विवाद के कारण मंगलवार को नाबालिग ने गुस्से में आकर अपने दोस्त पर हमला कर दिया। घटना के बाद आरोपी बालक को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले में वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी है।