राज्य के इस जिले में युक्तियुक्तकरण का पहला आदेश जारी, 16 जून तक शिक्षकों को कार्यभार संभालना होगा अनिवार्य

रायपुर। काउंसलिंग के उपरांत शिक्षकों के युक्तियुक्तकरण का आदेश जारी होना शुरू हो गया है। पहला आदेश कोरबा जिले से आया है, जहां शुरू हुए काउंसलिंग के बाद शिक्षकों के युक्तियुक्तकरण का आदेश जारी किया गया है। आपको बता दें कि प्रदेश सरकार ने शिक्षा की गुणवत्ता को सुधार करने स्कूलों और शिक्षकों के युक्तियुक्तकरण का निर्णय लिया है।

चल रही युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया

बता दें कि प्रदेश भर में 10,000 से अधिक स्कूल इससे प्रभावित हैं। कोरबा जिले में भी 464 स्कूल इस प्रक्रिया से प्रभावित हो रहे हैं, जो एक ही परिसर में संचालित हैं। पांच स्कूल ऐसे हैं, जो अपने समीप वाले स्कूल के 1 किलोमीटर के दायरे में आए हैं। वहीं शिक्षा विभाग की तरफ से इसे लेकर पहले ही युक्तियुक्तकरण की समय सीमा जारी कर दी थी, जिसके तहत 10 जून तक शिक्षकों का युक्तियुक्तकरण पूरा किया जाना था। अब समय सारिणी के मुताबिक युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया चल रही है।

अतिशेष शिक्षकों की हो रही काउंसलिंग

कोरबा जिले में 307 प्राइमरी स्कूल शिक्षक, 154 माध्यमिक स्कूल के शिक्षक इस प्रक्रिया से प्रभावित होंगे। हायर सेकेंडरी के भी 8 व्याख्याता प्रभावित हो रहे हैं, जिन्हें अब दूसरे स्कूल में भेजा जाएगा। वहीं आज 31 मई और 1 जून को इन सभी प्रभावित अतिशेष शिक्षकों के लिए काउंसलिंग की जा रही है। इसके बाद सभी को शासन के आदेश के तहत एकल शिक्षाकीय और शिक्षक विहीन स्कूलों में स्थानांतरित किया जाएगा।

बताते चलें कि राज्य के कुल 10,463 स्कूलों में से सिर्फ 166 स्कूलों का समायोजन होगा, जिसमें 33 स्कूल ऐसे हैं जहां पर छात्रों की संख्या 10 से कम है तथा 133 स्कूल ऐसे हैं जिनके समीप दूसरा स्कूल पहले से संचालित है इस कारण इन स्कूलों का समायोजन किया जा रहा है, इससे किसी भी स्थिति में बच्चों की पढ़ाई प्रभावित नहीं होगी।