वीडियो वायरल होने पर एक्शन में आई पुलिस, दोनों आरोपी गिरफ्तार
भिलाई. सिविक सेंटर छात्र अपने घर गया नगर जा रहा था। जब वह पटेल चौक के पास पहुंचा तो एक कार चालक ने उसे ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया। छात्र ने विरोध किया तो चालक ने कार को रोकी औक दो युवक कार से उतरे। उस कार की साइट वाले दरवाजे पर लटका कर करीब 3.5 किलो मीटर तक ले गए। वीडियो वायरल होने पर पुलिस एक्शन में आई। आरोपी कार चालक जहीरुद्दीन और लोकेश मरकाम को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा २७९, ३३७, २९४, ५०६, ३०७ के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की।
दुर्ग कोतवली टीआई ममहेश ध्रुव ने बताया कि सोमवार रात १० पटेल चौक की घटना है। गयानगर वार्ड-5 निवसी छात्र पलास चंद्राकर पिता लक्ष्मीकांत चंद्राकर (२० वर्ष) ने शिकायत की है कि बाइक से सिविक सेंटर गया था। रात १० बजे वहां से भिलाई सेक्टर-7 होते हुए घर गयानगर आ रहा था। दुर्ग पटेल चौक पहुंचा तो उसी समय पीछे से सफेद रंग की कार सीजी ०४, एनजे 5437 का चालक आरोपी जहीरुद्दीन पिता अकीमुद्दीन (३२ वर्ष) ने तेजी व लापरवाही पुर्वक चलाते हुए उसकी बाइक को जोरदार ठोकर मार कर एक्सीडेंट कर दिया। इससे पलास के दाहिने हाथ में चोट आई। पलास ने गाड़ी को रोकने के लिए आवाज लगाई। कार की साईड में बैठा आरोपी लोकश मरकाम पिता छबिलाल मरकाम (२० वर्ष) ने अश्लील गाली देते हुए कार को रोकवाया। जहीरुद्दीन और लोकेश कार से नीचे उतरे। अश्लील गाली देते हुए उसे जान से मारने की धमकी दी। दोनों ने कार की खिड़की ग्लास में हाथ फसा दिए। इस बीच तेज रफ्तार से कई जगह आड़ी तिरछी कार को चलाते हुए बिजली पोल से टकराने की कोशिश की। इसके बाद लटकाते हुए करीब 3.5 किलो मीटर तक ले गए। गनिमत इतनी रही कि किसी गाड़ी या पोल से टकराया नहीं।
