CG Prime News@भिलाई. भिलाई में अमित जोश के एनकाउंटर (anit josh encounter bhilai) के बाद भिलाई स्टील प्लांट प्रबंधन ने बीएसपी (bhilai steel plant) के अवैध कब्जे वाले मकानों को खाली कराने के लिए दोबारा अभियान छेड़ दिया है। अवैध कब्जा ढहाने के बाद भी अमित जोश की दबंग बहन ने बीएसपी के सील क्र्वाटर का ताला तोड़कर दोबारा कब्जा कर लिया है। मंगलवार को प्रवर्तन विभाग की टीम अमित जोश के जीजा के सेक्टर 5 स्थित मकान पर पहुंची। जहां मकान खाली करने का नोटिस चिपकाया गया है।
Read more: Encounter: पैसे खत्म हुए तो भिलाई वापस लौटा था अमित, एनकाउंटर से पहले जेल में गया था किसी से मिलने, तब से पुलिस कर रही थी पीछा…..
नोटिस चस्पा किया
8 नवंबर को अमित जोश जैसे ही एनकाउंटर में मारा गया, तो मंगलवार को अधिकारी उसके जीजा लक्की जॉर्ज के सेक्टर सड़क 13 पहुंची। बेजा कब्जा क्वार्टर को खाली नहीं करा सकी और नोटिस चस्पा कर बैरंग लौट गई। बीएसपी अधिकारियों ने बताया कि, उन्होंने नोटिस चस्पा किया है। उसमें उन्हें तत्काल क्वार्टर खाली करने का आदेश दिया गया है। क्वार्टर खाली नहीं करने की स्थिति में एफआईआर कराने की बात लिखी गई है।
बीएसपी ने कराया था कब्जा मुक्त
अमित के द्वारा ग्लोब चौक में दो युवकों पर फायरिंग की घटना के बाद 29 जून 2024 को दुर्ग पुलिस की मदद से बीएसपी टीम ने अमित जोश, उसके रिश्तेदारों और दोस्तों के कब्जे से 100 से अधिक मकानों को कब्जामुक्त कराया था। अमित, उसकी बहन प्रिया और बहनोई लक्की जॉर्ज का भी घर तोड़ा था। मकान को ध्वस्त करने के बाद बीएसपी की टीम ने मकान को सील कर दिया, लेकिन कुछ दिनों बाद अमित जोश की दबंग बहन ने मकान का ताला तोड़ दिया और वहां रहने लगी। प्रबंधन ने उसके खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया था।
मिला था पिस्टल, जिंदा कारतूस और चाकू
BSP की टीम लक्की जॉर्ज के बेजा कब्जा मकान को पहले भी तोड़ चुकी है। उस समय जब पुलिस की मौजूदगी में यहां की तलाशी ली गई थी, तो गोली कांड में अमित जोश ने जिस हथियार का इस्तेमाल किया था, उस पिस्टल, दो मैग्जीन, जिंदा कारतूस और चाकू को जब्त किया गया था।