Home » Blog » झारखंड के युवक की भिलाई में मिली लाश, दोस्तों ने फोन करके कहा लापता है दोस्त

झारखंड के युवक की भिलाई में मिली लाश, दोस्तों ने फोन करके कहा लापता है दोस्त

by Dakshi Sahu Rao
0 comments
cg prime news

CG Prime News@भिलाई. दुर्ग जिले के पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र में मक्का के खेत में झारखंड के युवक की लाश मिली है। मृत युवक बेंगलुरु में काम करता था। पुरानी भिलाई थाना प्रभारी महेश धु्रव ने बताया कि, भिलाई के एक किसान पुनीत निर्मलकर के बेटे चूड़ामणि निर्मलकर ने बुधवार सुबह मामले की सूचना दी। उसने बताया कि सिरसा कला से देवबलौदा जाने वाले रास्ते में उसका खेत है, वहीं एक युवक का शव पड़ा हुआ है।

दोस्तों के साथ जा रहा था घर

सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। छानबीन करने पर पता चला कि युवक झारखंड के सिमडेगा जिले का रहने वाला था। युवक का नाम आनंद साय है। वह 2 दोस्तों के साथ बेंगलुरु की एक फिशरीज कंपनी में काम करता था। वह अपने 2 दोस्तों के साथ ट्रेन से झारखंड जाने निकला था, लेकिन अचानक भिलाई में उतरा और अगले दिन उसकी लाश मिली है।

परिजनों ने कुर्डेग पुलिस को दी सूचना

दोस्तों ने परिजनों को बताया कि आनंद दुर्ग और रायपुर के बीच कहीं उतर गया है या किसी हादसे का शिकार हो गया है। इसके बाद परिजनों ने लोकल कुर्डेग पुलिस को सूचना दी। कुर्डेग पुलिस की सूचना के आधार पर भिलाई पुलिस ने युवक की पहचान की। 2 दिन पहले उसने परिजनों को बताया था कि वह दोस्त भक्तू पैंकरा और प्रकाश के साथ घर आ रहा है। भक्तू सुंदरगढ़ का रहने वाला है। तीनों ट्रेन से झारखंड के लिए निकले। इस दौरान दोस्तों ने परिजनों को फोन करके बताया कि आनंद लापता हो गया है

हादसा या हत्या, जांच जारी

सीएसपी हरीश पाटिल ने बताया कि युवक औंधे मुंह गिरा हुआ था। कंधे पर जलने के निशान मिले हैं। शरीर पर ऊपर कपड़ा नहीं था। हाफ पेंट के जेब में टी शर्ट मिला है। अभी कुछ स्पष्ट नहीं कहा जा सकता। मामले की जांच की जा रही। हत्या और दुर्घटना दोनों एंगल से जांच जारी है।

ad

You may also like