ग्राम उमरपोटी में दहशत फैलाने आरोपी
दुर्ग। थाना उतई पुलिस ने ग्राम उमरपोटी में लगातार दहशत फैलाने वाले आरोपी राजा उर्फ राहुल पवार (25 वर्ष) और उसके साथी अपचारी बालक को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। ग्रामीणों की शिकायत थी कि आरोपी आए दिन मारपीट, गाली-गलौज और चाकू दिखाकर लोगों को धमकाता था।
(The accused who spread terror in the village was arrested, caught with weapons)
उतई थाना टीआई महेश ध्रुव ने बताया कि 11 सितंबर को शिकायत मिली कि आरोपी राहुल पवार और एक नाबालिग ने घर के पास गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। इसके अलावा, आरोपी ने गांव की एक लड़की की आपत्तिजनक तस्वीर अपने पास रखकर उसे शादी करने बोला। इनकार करने पर उसके परिवार को खत्म करने की धमकी भी दी थी। यही नहीं, पीड़िता के भाई को चाकू लहराते हुए कहा कि वह उसकी बहन से शादी करेगा।
हथियार के साथ आरोपी पकड़ाए
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तीन अपराध 363/25, 364/25 और 365/25 दर्ज किए हैं, जिनमें बीएनएस की विभिन्न धाराओं के साथ-साथ आर्म्स एक्ट की धारा 25, 27 भी जोड़ी गई है। विवेचना के दौरान आरोपी से 3 चाकू, 1 गुप्ती, 1 लोहे का स्टिक और 1 मोबाइल बरामद किया गया।
खैरागढ़ से चाकू लगाए थे आरोपी
पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह चाकू खैरागढ़ से लाया था। पुलिस अब आरोपी को हथियार उपलब्ध कराने वाले स्रोतों की भी तलाश कर रही है। ग्रामीणों में आरोपी की गुंडागर्दी और दहशत को लेकर लंबे समय से आक्रोश था, जिसकी शिकायतों पर पुलिस की त्वरित कार्रवाई ने राहत पहुंचाई है।

