शटर का ताला तोड़कर की चोरी, आरोपी गिरफ्तार

cg prime news

पुलिस से बचने दुकान का डीबीआर भी साथ ले गया था

भिलाई. दुर्ग कोतवाली अंतर्गत नयापारा बर्तन की दुकान में चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी ने कासा बर्तन समेत अन्य सामान चोरी किया। चौकाने वाली बात यह है कि पुलिस की गिरफ्त से बचने के लिए उसने दुकान मे लगे डीबीआर को भी उखाड़ कर ले गया था। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी के सामान को बरामद किया। आरोपी के खिलाफ चोरी के प्रकरण में कार्रवाई की।

दुर्ग कोतवाली थाना टीआई विजय शर्मा ने बताया कि दुर्ग नयापारा निवासी दुर्गेश कुमार गुप्ता ने शिकायत की। 23 जुलाई को शटर में ताला लगाकर वह रोज की तरह घर चला गया। 24 जुलाई सुबह जब दुकान पहुंचा तो उसे शटर का ताला टूटा मिला। दुकान के अंदर जाकर देखा को सामान बिखरा बड़ा था। कासा के बर्तन, नकदी समेत सीसीटीवी कैमरे का डीबीआर चोरी हो गया था। प्रकरण दर्ज कर मामले में जांच शुरु की।

नाली में फेक दिया था डीबीआर

पुलिस की पूछताछ में आरोपी बिरेन्द्र साहू पिता ईश्वर साहू (19 वर्ष) को मुखिबर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने दुकान में चोरी करना स्वीकार किया। यह भी बताया कि पुलिस से बचने के लिए उसने डीबीआर को उखाड़ा और नाली में फेक दिया था। पुलिस ने आरोपी के निशानदेही पर डीबीआर को बरामद किया।