बालोद जिले में बर्ड फ्लू का कहर, दस हजार मुर्गियों और कबूतरों को किया जाएगा नष्ट

बालोदCGPrimeNews. दुर्ग संभाग के बालोद जिले में बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद जिले के गिधाली स्थित पोल्ट्री फार्म के 10 हजार से ज्यादा मुर्गियों को आज नष्ट किया जाएगा। पशु चिकित्सा विभाग ने बर्ड फ्लू की पुष्टि करते हुए पहले सर्वे किया है। फिर यह फैसला लिया है। इससे पहले संक्रमित पोल्ट्री फार्म में गुरुवार की रात बची हुई 250 मुर्गियों को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पांच फीट गहरे गड्ढे में दफना दिया।

बर्ड की पुष्टि के लिए सैंपल भेजा था जांच के लिए
बता दें कि 9 जनवरी को गिधाली के इस पोल्ट्री फार्म में एक साथ 210 मुर्गियों की मौत हो गई थी। जिसके बाद दस मृत मुर्गियों का सैंपल जाचं के लिए भेजा गया जिनमें से पांच मुर्गियों के सैंपल में बर्ड फ्लू की पुष्टि की गई है। वहीं पोल्ट्री फार्म को आगामी आदेश तक के लिए सील कर दिया गया है।


Leave a Reply