भिलाई। बहन से बातचीत करना युवक को इतना भारी पड़ गया कि उस पर ब्लेड से जानलेवा हमला कर दिया गया। यह सनसनीखेज घटना शुक्रवार सुबह 10 बजे के करीब नेवई थाना क्षेत्र में हुई। पुलिस ने आरोपी रोशन ठाकुर के खिलाफ धारा 109, 115, 296, 351(3) के तहत मामला दर्ज कर लिया है।(Talking to sister became unpleasant, young man attacked with blade)
नेवई थाना पुलिस के अनुसार, शिवपारा निवासी इंद्रावती राजभर ने शिकायत दर्ज कराई कि उसका बेटा अमित कुमार उमरपोटी में काम करता है। शुक्रवार शाम करीब 5:40 बजे उसकी परिचित इंदु और रीना अमित को लहूलुहान हालत में घर लेकर आईं। परिजनों ने जब अमित को देखा तो उसके गले पर धारदार वस्तु से हमला किया गया था।
स्टेशन मरोदा माही स्टेशन के पास हुई घटना
पूछताछ में अमित ने बताया कि वह उमरपोटी में काम खत्म कर घर लौट रहा था। शाम 5:30 बजे के करीब जब वह मरोदा स्टेशन के पास माही किराना स्टोर्स पहुंचा, तभी अचानक रोशन ठाकुर ने उसे रोक लिया। रोशन ने गुस्से में पूछा, “तू मेरी बहन से क्यों बात करता है?” इतना कहते ही उसने अचानक ब्लेड निकालकर अमित के गले पर वार कर दिया। हमले के बाद रोशन मौके से फरार हो गया।
परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण
घटना के बाद राहगीरों ने गंभीर रूप से घायल अमित को देखा और उसकी मदद की। इंदु और रीना ने उसे संभाला और घर तक पहुंचाया। परिजनों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी और शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने जांच शुरू कर दी और आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने बताया कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।
