Home » रायपुर पुलिस
Tag:

रायपुर पुलिस

उरला थाना पुलिस द्वारा गायत्री इंडस्ट्रीज फैक्ट्री चोरी मामले में गिरफ्तार आरोपी।

रायपुर। उरला थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित गायत्री इंडस्ट्रीज फैक्ट्री उरला में हुई चोरी की वारदात का पुलिस ने प्रभावी और तेज जांच करते हुए खुलासा कर दिया है। पुलिस ने अछोली इलाके से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि घटना में शामिल अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मार्गदर्शन में विशेष टीम गठित की गई, जिसने तकनीकी और मैदानी पड़ताल के आधार पर आरोपियों तक पहुंच बनाई। (Urla factory theft case solved, Raipur police arrested three accused)

घटना का विवरण

दिनांक 18 अक्टूबर की रात लगभग 02 से 03 बजे के बीच अज्ञात चोरों ने गायत्री इंडस्ट्रीज फैक्ट्री में घुसकर मशीन के पुर्जे, केबल, तांबा और अन्य सामान चोरी कर लिया था। चोरी गए सामान की कुल कीमत लगभग 1,45,000 आंकी गई। फैक्ट्री प्रबंधन की रिपोर्ट पर थाना उरला में अपराध क्रमांक 431/25, धारा 331(4), 305 (BNS) के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया। जांच के दौरान पुलिस टीम ने आसपास के CCTV फुटेज का विश्लेषण, संदिग्धों की गतिविधियों की निगरानी और पुराने अपराधियों की लोकेशन पर विशेष ध्यान दिया। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर अछोली क्षेत्र के तीन युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिसमें उन्होंने चोरी करना स्वीकार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों से चोरी गए सामान की बिक्री से प्राप्त 2200 नकद जब्त किए हैं। वहीं, फरार अन्य आरोपियों और चोरी की गई संपत्ति को बरामद करने के प्रयास जारी हैं।

गिरफ्तार आरोपी

  • किशोर चतुर्वेदी, पिता शत्रुहन चतुर्वेदी, उम्र 26 वर्ष, पता – अछोली सतनामी बस्ती, हीरानगर उरला
  • चंदन टंडन , पिता संतलाल टंडन, उम्र 20 वर्ष, पता – अछोली सतनामी बस्ती, हीरानगर उरला
  • अजय रात्रें, पिता कुलदीप रात्रें, उम्र 19 वर्ष, पता – सतनामी बस्ती, अछोली थाना उरला
साइंस सिटी सेंटर, रायपुर के पास मारपीट और तोड़फोड़ की वारदात—पंडरी पुलिस की कार्रवाई

रायपुर। के थाना पंडरी क्षेत्र में साइंस सिटी सेंटर के पास चाय ठेला के पास सोमवार शाम 17 नवंबर को एक गंभीर मारपीट और तोड़फोड़ की वारदात सामने आई। घटना शाम 5:00 से 5:15 बजे के बीच हुई, जब प्रार्थी रानिल विजय सिंह अपने दोस्त रोहन पैंकरा के साथ एक्टिवा CG 24 R-3059 से चाय पीने जा रहा था। उसी समय लाल रंग की कार (CG 04 PY 6100) के चालक ने तेज और लापरवाही से वाहन चलाते हुए एक्टिवा को ठोकर मार दी, जिससे दोनों युवक घायल हो गए और वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। (Deadly attack on Activa rider near Science City Centre)

मारपीट गाली-गलौज और धमकी

एक्सीडेंट का विरोध करने पर
आरोपी अनीष वर्मा, शैलेन्द्र सिंह और दो अपचारी बालकों ने
प्रार्थी को “बड़ा दादा बनता है…” जैसे अपशब्द कहे।
इसके बाद आरोपियों ने लोहे की रॉड और लकड़ी के डंडे से ताबड़तोड़ हमला किया ,  जान से मारने की धमकी दी , प्रार्थी का iPhone 15 Plus तोड़ दिया , एक्टिवा को बुरी तरह क्षतिग्रस्त भी कर दिया

 पुलिस की कार्रवाई

प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 321/2025 दर्ज कर पंडरी पुलिस ने तत्काल जांच शुरू की।
CCTV फुटेज और वाहन नंबर के आधार पर आरोपियों की पहचान की गई।

  •  घटना में प्रयुक्त स्टील पाइप, लकड़ी का डंडा बरामद
  • कार CG 04 PY 6100, एक स्कूटी और क्षतिग्रस्त एक्टिवा के पार्ट्स जब्त किए
  • चारों आरोपियों को 18 नवंबर 2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा
रायपुर पुलिस द्वारा मोटरसाइकिल चोरी के दो आरोपी गिरफ्तार, बरामद स्प्लेंडर प्लस बाइक के साथ पुलिस टीम

रायपुर। खमतराई पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी के एक मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 95,000 रुपये मूल्य की नई हीरो होंडा स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल बरामद की गई है। दोनों आरोपी बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल रावांभाठा स्थित ट्रांसपोर्ट नगर से चोरी कर लाए थे। (Raipur: New motorcycle stolen from Transport Nagar found)

 शिकायत पर दर्ज हुआ केस

17 नवंबर 2025 को देवरी अकोली निवासी तेजराम वर्मा ने थाना खमतराई में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 16 नवंबर की दोपहर करीब 2 बजे उन्होंने अपनी नई स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल (इंजन नंबर HA11E8RC07081, चेसिस नंबर MBLHAW234R9C05861, मॉडल 2025, काला-नीला रंग) स्वास्थ्य केंद्र के पास खड़ी की थी। लौटने पर वाहन गायब मिला। आसपास तलाश करने के बाद भी मोटरसाइकिल नहीं मिली, जिसके आधार पर थाना खमतराई में अपराध क्रमांक 1187/2025 धारा 303(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया।

मूखबिर की सूचना पर दबोचे गए आरोपी

विवेचना के दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि बिना नंबर की मोटरसाइकिल पर दो युवक भनपुरी तिराहा के पास पान ठेले के पास खड़े हैं। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ा। पूछताछ में वे मोटरसाइकिल के दस्तावेज नहीं दिखा सके और जवाब भी संदिग्ध पाए गए। कड़ाई से पूछने पर एक युवक ने अपना नाम हिमांशु वर्मा बताया और स्वीकार किया कि उसने अपने साथी बलराम यादव के साथ मिलकर मोटरसाइकिल चोरी की है।

आरोपियों के नाम व पता

  • हिमांशु वर्मा, पिता गोविंद वर्मा, उम्र 18 वर्ष 4 माह, निवासी बुधवारी बाजार, जागृति नगर, थाना उरला, रायपुर
  • बलराम यादव, पिता ओमप्रकाश यादव, उम्र 18 वर्ष 8 माह, निवासी बुधवारी बाजार, बीरगांव, थाना उरला, रायपुर

दोनों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है ।