Home » कबीरधाम पुलिस
Tag:

कबीरधाम पुलिस

सरोदा रोड पर अवैध वसूली करने वाले छह आरोपी गिरफ्तारी के बाद पुलिस हिरासत में।

कबीरधाम। पुलिस ने सरोदा रोड पर राहगीरों और यात्रियों को रोककर अवैध वसूली करने वाले असामाजिक तत्वों के विरुद्ध त्वरित कार्रवाई की है। पुलिस अधीक्षक कबीरधाम धमेन्द्र सिंह  को क्षेत्र से लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि कुछ युवक राहगीरों को डराकर रकम वसूल रहे हैं। मामले को गंभीर मानते हुए उन्होंने तत्काल संबंधित थाना प्रभारी को कार्रवाई का निर्देश दिया। निर्देशों के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र बघेल एवं  पंकज पटेल के मार्गदर्शन में विशेष टीम बनाई गई। पुलिस टीम सरोदा रोड पहुंची और संदिग्ध व्यक्तियों को गिरफ्तार कर थाना लायी। पूछताछ में आरोपियों ने यात्रियों को धमकाकर वसूली करने की बात स्वीकार की। सभी के खिलाफ धारा 170 BNSS के तहत अपराध दर्ज कर उन्हें एसडीएम न्यायालय में पेश किया गया। (Illegal recovery on Saroda Road, 6 accused arrested)

नागरिकों से अपील

कबीरधाम पुलिस ने जिलेवासियों से अपील की कि कहीं भी जबरन वसूली, धमकी या संदिग्ध गतिविधि दिखे तो तुरंत निकटतम थाना या डायल-112 पर सूचना दें। सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी। एसपी धमेन्द्र सिंह ने स्पष्ट किया कि जिले में किसी भी प्रकार की गुंडागर्दी, डराने-धमकाने या अवैध वसूली को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को ऐसे मामलों में तत्काल प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए।

गिरफ्तार आरोपी

  • निपलेश पटेल, 26 वर्ष, निवासी खैरबना

  • गीतेश साहू, 27 वर्ष, निवासी खैरबना

  • लक्ष्मण साहू, 18 वर्ष, निवासी तारो

  • राम साहू, 18 वर्ष, निवासी तारो

  • दीपेश पाली, 20 वर्ष, निवासी तारो

  • तुलेश्वर साहू, 24 वर्ष, निवासी तारो

बाल सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम के दौरान छात्रों को जागरूक करती कबीरधाम पुलिस टीम

कबीरधाम।पुलिस द्वारा पुलिस मुख्यालय रायपुर से प्राप्त निर्देशानुसार जिले के सभी थाना क्षेत्रों में 14 नवंबर से 20 नवंबर तक बाल सुरक्षा सप्ताह का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन पुलिस अधीक्षक कबीरधाम धर्मेंद्र सिंह (भापुसे) के नेतृत्व में किया गया। इसके साथ ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  पुष्पेंद्र बघेल,  पंकज पटेल एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी  भूपत सिंह ने संपूर्ण अभियान में मार्गदर्शन प्रदान किया। (Kabirdham Police successfully organised Child Safety Week)

स्कूलों में पहुंचकर दी सुरक्षा जानकारी

थाना कुकदूर की टीम ने निरीक्षक संग्राम सिंह के नेतृत्व में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पोलमी सहित विभिन्न विद्यालयों में पहुंचकर छात्र-छात्राओं को समाज में बढ़ते अपराधों, उनसे बचाव के उपायों तथा सुरक्षित व्यवहार की जानकारी दी। बच्चों को समझाया गया कि किस प्रकार छोटी-छोटी सावधानियां उन्हें अपराधों से सुरक्षित रख सकती हैं।

बाल सुरक्षा सप्ताह के तहत बच्चों को अनेक महत्वपूर्ण विषयों पर शिक्षित किया गया,

  • स्वास्थ्य और स्वच्छता

  • पौष्टिक आहार का महत्व

  • गुड टच-बैड टच एवं पॉक्सो एक्ट की जानकारी

  • साइबर सुरक्षा और सोशल मीडिया सावधानियां

  • मानव तस्करी और बाल श्रम

  • नशा उन्मूलन जागरूकता

  • बाल विवाह के दुष्परिणाम

  • नाबालिग वाहन संचालन के जोखिम