Home » tourist place in chhattisgarh
Tag:

tourist place in chhattisgarh

cg prime news

CG Prime News@जशपुर. Jashpur has become a new tourism hub in Chhattisgarh, attracting tourists from all corners of the country for the Jashpur Jamboree छत्तीसगढ़ में जशपुर अब पर्यटन का नया केंद्र बन गया है। देश के कोने-कोने से पर्यटक जशपुर की सुंदरता देखने पहुंच रहे हैं। जशपुर के हरे-भरे जंगलों और सुरम्य वादियों में आयोजित जशपुर जम्बूरी 2025 पर्यटन (Jashpur Jamboree 2025) का ऐसा महाकुंभ है, जो प्रकृति प्रेमियों और रोमांच तलाशने वालों के लिए यादगार अनुभव लेकर आया है।

cg prime news

छत्तीसगढ़ में पर्यटन का नया हब बना जशपुर, देश के कोने-कोने से आए टूरिस्ट पहुंचे जशपुर जम्बूरी में

जशपुर जम्बूरी में पहुंचे पर्यटक

6 से 9 नवंबर तक चलने वाले इस भव्य आयोजन में देशभर से आए 120 से अधिक प्रतिभागियों ने नीमगांव में पक्षी दर्शन से अपनी यात्रा की शुरुआत की, जहां शांत वातावरण ने सभी को प्रकृति के करीब ला दिया। दो समूहों में बंटे पर्यटकों ने मयाली में कयाकिंग, एटीवी राइड, एक्वा साइकिलिंग और पेंटबॉल जैसे साहसिक खेलों का आनंद लिया, जबकि दूसरे समूह ने देशदेखा में बोल्डरिंग, रॉक क्लाइंबिंग, जुमारिंग और जि़पलाइनिंग जैसी चुनौतीपूर्ण गतिविधियों में भाग लिया।

cg prime news

छत्तीसगढ़ में पर्यटन का नया हब बना जशपुर, देश के कोने-कोने से आए टूरिस्ट पहुंचे जशपुर जम्बूरी में

मधेश्वर पहाड़ की दिव्यता का अनुभव किया

मधेश्वर पहाड़ के प्राकृतिक शिवलिंग की दिव्यता के बीच आयोजित इस उत्सव में स्थानीय व्यंजनों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने भी प्रतिभागियों के बीच अपनी छाप छोड़ी। शाम को सरना एथनिक रिजॉर्ट में पारंपरिक नृत्य और लोकगीतों ने जशपुर की जीवंत जनजातीय संस्कृति को मंच पर जीवंत कर दिया।

cg prime news

छत्तीसगढ़ में पर्यटन का नया हब बना जशपुर, देश के कोने-कोने से आए टूरिस्ट पहुंचे जशपुर जम्बूरी में

चमकीले तारों के बीच हुआ कैंप फायर

आखिरी सत्र में पर्यटक चमकीले तारों के नीचे कैम्पफायर के इर्द-गिर्द एकजुट हुए, जहां हंसी-मज़ाक और अनुभवों के आदान-प्रदान से यह दिन प्रतिभागियों के लिए एक यादगार बन गया। यह आयोजन न केवल पर्यटन को बढ़ावा दे रहा है, बल्कि स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार और आत्मनिर्भरता के नए अवसर भी प्रस्तुत कर रहा है, जिससे जशपुर राज्य के पर्यटन मानचित्र पर अपनी खास पहचान बना रहा है। जशपुर जम्बूरी 2025 ने छत्तीसगढ़ के ग्रामीण पर्यटन को नई उड़ान दी है, जहां प्रकृति, संस्कृति और एडवेंचर का प्रभावशाली समागम देखने को मिल रहा है। जशपुर की जनजातीय संस्कृति को लेकर टूरिस्टों में विशेष उत्साह देखने को मिल रहा है।