Home » Surya mall bhilai news
Tag:

Surya mall bhilai news

भिलाई। बेसहारा और अनाथ इंडी पप्पी को एक नया जीवन देने के उद्देश्य से पपी एडॉप्शन कैम्प का आयोजन 7 और 8 फरवरी को सूर्या टीआई मॉल, जुनवानी रोड में किया गया। यह आयोजन पीपुल्स फॉर एनिमल्स (PFA) भिलाई द्वारा किया गया, जिसमें कई पशु प्रेमियों ने भाग लिया और अपने नए परिवार के सदस्य के रूप में एक बेसहारा पिल्ले को अपनाने के लिए हाथ बढ़ाया। आधा दर्जन से अधिक पिल्लों को मिला नया घर।

मगर इंसानियत ने थामा हाथ

कई पिल्ले जो अपनी माँ की खो चुके थे या जिन्हें लावारिस छोड़ दिया गया था, इस शिविर में एक नये घर की आस में शामिल हुए। इन छोटे-छोटे मासूम जीवों के लिए लोगों का प्यार उमड़ पड़ा और बड़ी संख्या में पपी एडॉप्शन के लिए आवेदन भरे गए। यह देखकर आयोजकों को भी संतुष्टि मिली।

रैंप पर उतरे नन्हे कदम

कार्यक्रम की विशेषता थी ‘डॉग रैंप वॉक’, जिसमें प्यारे पिल्लों और डॉग्स ने अपनी मासूमियत से लोगों का दिल जीत लिया। उनके छोटे-छोटे कदमों से पूरे माहौल में एक सकारात्मक ऊर्जा फैल गई। इसके अलावा, बच्चों के लिए ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया, जिसमें नन्हे कलाकारों ने अपने रंगों से ‘अडॉप्शन’ का संदेश दिया।

अडॉप्ट, डोंट शॉप’ – एक सोच, एक बदलाव

PFA भिलाई की टीम ने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए अथक प्रयास किया और ‘गर्व से देसी’ के तहत भारतीय नस्ल के कुत्तों को अपनाने की मुहिम को आगे बढ़ाया। टीम का मानना है कि यदि लोग महंगे विदेशी नस्लों के बजाय अपने देशी कुत्तों को अपनाएँ, तो हर बेसहारा पिल्ला एक प्यार भरा घर पा सकता है।

आप भी बने किसी के जीवन की रोशनी

यदि आप भी किसी बेसहारा पिल्ले को अपनाना चाहते हैं और उसे प्यार भरा जीवन देना चाहते हैं, तो PFA भिलाई के इंस्टाग्राम पेज से संपर्क करें। आपका एक कदम किसी की पूरी दुनिया बदल सकता है!