Home » summer season in bhilai
Tag:

summer season in bhilai

cg prime news

CG Prime News@भिलाई. गर्मी अब तेवर दिखाने लगी है। मार्च महीने में ही पारा 40 डिग्री सेल्सियस को छूने लगा है। ऐसे में भिलाई नगर निगम ने आखिकर शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में लगे वाटर एटीएम की सुध लेना शुरू कर दिया है। नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र के सभी जोन अंतर्गत वाटर एटीएम लगाया गया है। जो वाटर एटीएम चल रहे है, उसे और व्यवस्थित किया जायेगा। निगम के अधिकारियों ने बताया कि कुछ वाटर एटीएम में संधारण की आवश्यकता है। उसे एजेंसी के माध्यम से संधारित करवाया जा रहा है। गर्मी को देखते हुए निगम का यह प्रयास होगा कि सभी को पीने के लिए साफ पानी मिले।

20 लीटर मिल रहा पानी

आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय ने स्वयं जाकर नगर निगम भिलाई क्षेत्र में संचालित हो रहे वाटर एटीएम का निरीक्षण किया। जोन क्रं. 5 में कुल 26 वाटर एटीएम संचालित है, जिसमें से 19 में पानी का सप्लाई चालू है। 7 वाटर एटीएम खराब है। आयुक्त ने स्वयं पानी पीकर सेक्टर 4 पोस्ट ऑफिस के पास वाटर एटीएम के पानी की शुद्धता की जांच की। बीएसएनएल से रिटायर्ड रमेश सोनी ने बताया कि इस वाटर एटीएम का पानी बहुत मीठा है। इसलिए मैं यहीं से पानी ले जाता हूं। निगम भिलाई का यह बहुत अच्छा प्रयास है, कि सबको पीने का शुद्ध मिनरल वाटर 5 रूपये में 20 लीटर मिल रहा है।

असमाजिक तत्व करते हैं मशीन से खिलवाड़

वाटर एटीएम संधारणकर्ता एजेंसी जे कल्याण ने बताया कि कई बार लोग पानी नहीं रहने पर वाटर एटीएम चालू कर देते है। इससे एयर ले लेता है। एयर निकालने में 2 से 3 घंटा लग जाता है। कभी-कभी मोटर भी जल जाता है, इसी के कारण बहुत सारे वाटर एटीएम में पानी नहीं आ रहा है। कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा पानी का नल, पैनल एवं अन्य सामग्री भी चोरी कर लिया गया है। इसके कारण पानी की सप्लाई नहीं हो पा रहा है। नगर निगम भिलाई द्वारा सभी वाटर एटीएम का एजेंसी के माध्यम से सर्वे कराया जा रहा है। जिस एटीएम में कम खराबी है, उसे पहले चालू कर दिया जाएगा। जिसमें ज्यादा समस्या है उसको भी संधारित कर चालू कर किया जाएगा।