CG Prime News@दुर्ग. Trader robbed in Durg district, six accused arrested दुर्ग जिले के बोरी थाना अंतर्गत ग्राम टेकापार में लूट की वारदात को अंजाम देने वाले 6 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मंगलवार को बोरी थाना पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में दो महाराष्ट्र और चार आरोपी छत्तीसगढ़ के हैं। आरोपियों ने गांव-गांव फेरी लगाकर आभूषण बेचने वाले व्यापारी के आंखों में मिर्च पाउडर डालकर उसे लूट लिया था। आरोपियों ने युवक से 96 हजार से ज्यादा रुपयों के गहने की लूट की थी। जिसकी शिकायत पीडि़त ने 22 फरवरी 2025 को बोरी थाने में दर्ज कराई थी।
फेरी लगाकर लौट रहे थे तभी लूटा
लूट के शिकार पीडि़त महेन्द्र सोनी ने बोरी थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया था। जिसमें उसमें बताया कि वह गांव-गांव जाकर फेरी लगाकर सोने चांदी के आभूषण बेचता है। घटना के दिन भी अपने भतीजे राहुल सोनी के साथ ग्राम रूही फेरी लगाने सुबह 7 बजे गये हुए थे। फेरी लगाकर वापस आते समय ग्राम टेकापार खिलौरा के कच्ची सड़क पर बरगद पेड़ के नीचे तीन अज्ञात आरोपियों ने मोटर सायकल चालक भतीजे राहुल सोनी के आंखों में मिर्ची पावडर डाल दिया।
इन आभूषणों को लूट लिया
पीडि़त के पास रखे काले रंग के रैग्जीन बैग जिसमें सोने चांदी के आभूषण, सोने के पत्ती, डोरला बेलपत्ती, मंगल सूत्र, पिटवामनी बाली, फुल्ली, ओम लाकेट, चांदी के गुब्बा पायल, फैंसी पायल, बच्चों का पायल, फेंसी सामान आदि आभूषण कीमती करीबन 96000 को लूट कर फरार हो गए। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना बोरी में अपराध क्रमांक 17/25 धारा 309(4), 317(4) 317 (5) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया।
गहने बेचने से खुला राज
विवेचना के दौरान पता चला कि ग्राम टेकापार खार, टेकापार से खिलौरा रास्ते मे प्रार्थी महेन्द्र सोनी से लूटे गये आभूषण को आरोपीगण परपोड़ी क्षेत्र के कुछ लोगों को बिक्री किए हैं। पुलिस ने सूचना पर संदेही कपिल साहू निवासी खालेपारा परपोड़ी, आकाश श्रवण निवासी परपोड़ी को हिरासत में लेकर पूछताछ किया। पूछताछ पर आरोपियों ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर लूट की वारदात को अंजाम देना बताया।
छत्तीसगढ़ की जगह नागपुर में बेचा गहना
आरोपियों ने बताया कि उनके साथ आकाश श्रवण, कपील साहू और तीसरा आरोपी गणेश धनकर उर्फ चिंटू निवासी नागपुर का रहने है। घटना दिनांक को आरोपियों द्वारा लूटे गये सामान को बराबर-बराबर बांट लिए। नागपुर निवासी चिंटू ने सामान छत्तीसगढ़ में बेचने से पकड़े जाने के डर से सामान को महाराष्ट्र में बेच दिया। पुलिस टीम नागपुर भेज कर गणेश उर्फ चिन्टू को हिरासत में लेकर पूछताक्ष करने पर लूटे गये सभी सामान को राजा साहू निवासी भगत नगर नागपुर को बिक्री करना बताया। जिस पर दोनों को घेराबंदी करके पकड़ा गया। आरोपियों से सब्जी काटने का चाकू और घटना में प्रयुक्त बाइक जब्त किया गया है।
इन आरोपियों को किया गिरफ्तार
1. आकाश श्रवण उम्र 23 वर्ष निवासी इंदिरा नगर थाना परपोडी़ जिला बेमेतरा
2. कपील साहू उम्र 28 वर्ष निवासी खालेपारा परपोडी़ थाना परपोडी जिला बेमेतरा
3. गणेश धनकर उर्फ चिंटू उम्र 21 वर्ष निवासी शिवनगर पार्टी नागपुर महाराष्ट्र
4. राजा साहू उम्र 24 वर्ष निवासी भगत नगर कलमना नागपुर महाराष्ट्र
5. रोहित यादव उम्र 38 वर्ष निवासी धौराभाठा परपोड़ी थाना परपोड़ी जिला बेमेतरा
6. रामजी लोधी उम्र 55 वर्ष निवासी सुराडबरी थाना छुईखदान जिला गण्डई छुईखदान
