Home » rungta college news
Tag:

rungta college news

मामले में पुलिस कर रही जांच

CG Prime News@Bhilai. रुंगटा कॉलेज से ITI कर रहे छात्र निखिल वर्मा ने हॉस्टल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुसाइडनोट में जिक्र किया है कि मेरे द्वारा आप परेशान हो रहे है। सॉरी पापा-मम्मी मुझे माफ करना। अपनी स्वेच्छा से यह कदम उठा रहा हूं। टेबल पर सुसाइडलनोट रखा और फांसी के फंदे से झूल गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।

जामुल टीआई केशव राम कोशले ने बताया कि शुक्रवार शाम को सूचना मिली कि लिटिया ग्राम डोड़की निवासी निखिल वर्मा (19 साल) ने तीन मंजिला हॉस्टल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है। मौके पर पहुंचे। वह पंखे से झूल रहा था। टेबल पर एक पन्ने का सुसाइडनोट पड़ा था। जिसे जब्त किया गया। पंखे से शव उतारा गया और पोस्टमार्टम के लिए लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल सुपेला भेज गया।

हॉस्टल मालिक ने देखा कमरा

पुलिस ने बताया कि निखिल के पिता संतोष वर्मा उसे फोन कर रहे थे, लेकिन निखिल फोन को रिसिव नहीं कर रहा था। घंटी बज रही थी।तब संतोष ने हॉस्टल मालिक को फोन किया और उन्हें बताया कि निखिल फोन नहीं उठा रहा है। हॉस्टल मालिक तीसरे मंजिल निखिल के कमरे में गया। खिड़की से देखा तो वह पंखे से लटका था। मालिक ने पुलिस और परिजनों को इसकी जानकारी दी।

पिता ने पढ़ाई करने भेजा था शहर

निखिल के पिता संतोष वर्मा किसान है। एक बेटी और दो बेटे है। बेटी सबसे बड़ी और छोटा बेटा शाहिल वर्मा है। मझला बेटा निखिल को पढ़ाई करने के लिए शहर भेजा था। रुंगटा कॉलेज भिलाई से आईटीआई प्रथम वर्ष की पढ़ाई कर रहा था। सीएसपी आशीष बंछोर ने बताया कि आईआईटी की पढ़ाई कर रहे छात्र ने हॉस्टल में सुसाइड किया है। टेबल पर सुसाइडनोच मिला है। मामले में मर्ग कायम जांच की जा रही है।