Home » road accident in national highway 53
Tag:

road accident in national highway 53

cg prime news

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@भिलाई. भिलाई के सुपेला थाने के सामने जीई रोड में मंगलवार शाम एक डीजल टैंकर सामने चल रही ट्रक में घुस गई। जिससे डीजल टैंकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। नेशनल हाइवे 53 में हुए इस हादसे की सूचना मिलते ही आस-पास के लोग डीजल लूटने के लिए बाल्टी लेकर दौड़ पड़े। वो तो गनीमत रही कि सुपेला पुलिस ने दुर्घटना के तुरंत बाद मोर्चा संभाल लिया और डीजल टैंकर के आस-पास से लोगों को हटा दिया। वहीं फायर ब्रिगेड को सूचना देकर तत्काल मौके पर बुलाया। निकट ही पेट्रोल पंप और सड़क के गर्म होने के कारण आगजनी की आशंका को देखते हुए डीजल टैंकर के चारों ओर फोम का छिड़काव किया गया।

एक घंटे तक लगा नेशनल हाइवे पर लंबा जाम
सुपेला थाना के सामने डीजल टैंकर के दुर्घटनाग्रस्त होने से नेशनल हाइवे 53 में लगभग एक घंटे तक लंबा जाम लगा रहा। रायपुर की ओर जाने वाली गाडिय़ां जाम में फंसी रही। सुपेला थाना टीआई राजेश मिश्रा ने बताया कि डीजल टैंकर मुंबई से डीजल लोडकर ओडिशा के संबलपुर जा रही थी। इसी बीच सुपेला थाने के सामने यह दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस दुर्घटना में ड्राइवर और कंडक्टर को मामूली चोट आई है। ट्रैफिक व्यवस्था को बहाल करने के लिए जवानों को तैनात किया गया है।