Home » pandit pradeep mishra
Tag:

pandit pradeep mishra

CG PRIME NEWS

CG Prime News@भिलाई. महादेव सट्टा ऐप केस (Mahadev book app) में सीबीआई (CBI) ने दूसरे दिन भी छत्तीसगढ़ में छापेमार कार्रवाई की है। सीबीआई की टीम गुरुवार को ASP अभिषेक माहेश्वरी के घर पहुंची है। मिली जानकारी के अनुसार सीबीआई की टीम ने एएसपी माहेश्वरी के राजनांदगांव और डोंगरगांव घर पर छापेमारी की है। 2 गाडिय़ों में टीम पहुंची थी। ASP पर बड़े अधिकारियों तक रकम पहुंचाने का आरोप है।

CG PRIME NEWS

ASP अभिषेक माहेश्वरी के घर CBI का छापा, पूर्व CM बोले-पं. प्रदीप मिश्रा से पूछो सौरभ चंद्राकर से क्या कनेक्शन

पूर्व सीएम भूपेश बोले- पं. प्रदीप मिश्रा से पूछो सौरभ से क्या कनेक्शन

सीबीआई की रेड के बाद पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी आने वाले हैं। उनके भाषण का कंटेंट बनाने के लिए छापेमारी की गई है। सीबीआई की टीम 3 मोबाइल फोन लेकर गई है। सीएम साय के क्षेत्र में प्रदीप मिश्रा (Pandit pradeep mishra) कथा कर रहे हैं। सीबीआई के अधिकारी पंडित प्रदीप मिश्रा से पूछे कि उनका सौरभ चंद्राकर से क्या कनेक्शन है।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा

भूपेश बघेल के घर से रेड के बाद सीबीआई की टीम 3 गाडिय़ों में निकली। साथ में डिजिटल और कागजी दस्तावेजों को लाल कपड़े में बांधकर ले गई। इस दौरान कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ताओं ने गाडिय़ों को रोकने की कोशिश की और जमकर हंगामा किया। विधायक देवेंद्र यादव के घर से भी प्रदर्शन के बीच सीबीआई की गाडिय़ां निकली।

पहली बार पुलिस पर कसा शिकंजा

महादेव सट्टा ऐप मामले में अब राजनेताओं के अलावा पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी जांच की जद में आ गए हैं। छत्तीसगढ़ में पहली बार एक साथ चार आईपीएस सहित छह पुलिस अधिकारियों के घर पर सीबीआई ने छापा मारा है। इससे पहले पुलिस अधिकारियों पर ऐसे छापेमार कार्रवाई छत्तीसगढ़ के इतिहास में कभी नहीं हुई है। जिसके चलते पुलिस महकमे में खलबली मच गई है। बुधवार को सीबीआई ने छत्तीसगढ़ के अलावा 4 राज्यों में 60 ठिकानों पर छापा मारा है। जहां सीबीआई के अधिकारियों ने जांच पड़ताल की थी। वहीं रायपुर, दुर्ग-भिलाई में सीबीआई की दस टीमों ने एक साथ छापा मारा था।

इन पुलिस अधिकारियों के घर पर पड़ा छापा

सीबीआई ने महादेव बुक ऐप मामले में छत्तीसगढ़ पुलिस के वरिष्ठ आईपीएस डॉ. आनंद छाबड़ा, आईपीएस आरिफ शेख, आईपीएस डॉ. अभिषेक पल्लव, आईपीएस प्रशांत अग्रवाल, एएसपी अभिषेक माहेश्वरी और एएसपी संजय धु्रव के घर में छापा मारा था। जिसमें सबसे ज्यादा चर्चा आईपीएस डॉ. अभिषेक पल्लव की हो रही है। दुर्ग एसपी रहते हुए उनके आरोपियों के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में इंट्रोगेशन सोशल मीडिया पर काफी वायरल रहता था। जिसके चलते पूर्व सीएम भूपेश बघेल भी उनकी तारीफ कर चुके थे। अधिकारियों के अलावा सीबीआई ने तीन कांस्टेबल, दो हेड कांस्टेबल के घर पर भी छापा मारा था।

 

cg prime news

CG Prime News@जशपुर. छत्तीसगढ़ में 21 मार्च से सिहोर वाले प्रसिद्ध पं. प्रदीप मिश्रा (pandit pradeep mishra) का शिव महापुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है। प्रदेश के जशपुर जिले कुनकुरी में 21 मार्च से 27 मार्च तक शिव महापुराण कथा होगी। ये अहम जानकारी छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने दी है। सीएम साय ने बताया कि बताया कि कुनकुरी विकासखंड में देश के सबसे बड़े प्राकृतिक शिवलिंग स्थल मधेश्वर पहाड़ के समीप महाशिवपुराण कथा का भव्य आयोजन किया जा रहा है। जिसमें पं. प्रदीप मिश्रा शिव महापुराण की महिमा बताएंगे।

सीएम ने किया भक्तों से आग्रह

छत्तीसगढ़ में पंडित प्रदीप मिश्रा की महाशिवपुराण कथा को सुनने लोग बड़े ही श्रद्धा से आते है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रदेशवासियों से इस दिव्य आयोजन में भाग लेने का आग्रह किया। जशपुर जिला सीएम साय का गृह जिला है। 21 मार्च से 27 मार्च तक होने वाले पंडित प्रदीप मिश्रा के महाशिवपुराण कथा की तैयारियां यहां जोर-शोर से चल रही है। प्रदेश के अलावा देशभर से शिव भक्त इस कथा को सुनने के लिए पहुंचते हैं। ऐसे में आयोजनकर्ता व्यापक स्तर पर कथा में आने वाले भक्तों के लिए पंडाल और बैठने की व्यवस्था में जुटे हुए हैं।

सीएम ने प्रदेशवासियों को होली की बधाई

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री साय ने प्रदेशवासियों को होली की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि होली केवल रंगों का नहीं, बल्कि प्रेम, सौहाद्र्र और भाईचारे का भी पर्व है। उन्होंने कहा कि टाटीडांड में सनातन समाज द्वारा आयोजित यह अनुष्ठान परंपराओं और सांस्कृतिक मूल्यों को संजोए रखने का माध्यम है, जिससे समाज में समरसता बनी रहती है।

बयान जो चर्चा का विषय बना हुआ

मुगल बादशाह औरंगजेब को लेकर देशभर में राजनीतिक विवाद छिड़ा हुआ है। इस मुद्दे पर बयानबाजी लगातार जारी है। अब इस बहस में कुबरेश्वर धाम के अंतरराष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा का बड़ा बयान सामने आया है, जो चर्चा का विषय बना हुआ है।

“औरंगजेब की कब्र हटाई जानी चाहिए” – पंडित प्रदीप मिश्रा
मीडिया से बातचीत में पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा कि औरंगजेब सनातन विरोधी था और उसका विरोध करना सनातन धर्म की मजबूती का प्रतीक है। उन्होंने कहा,
“औरंगजेब ने सनातन धर्म और राष्ट्र के लिए कुछ नहीं किया। इसलिए उसकी कब्र भारत से हटाई जानी चाहिए। उसकी जगह जो भी बनाना हो, बनाया जाए।”

MAHADEV APP

CG Prime News@दुर्ग. बहुचर्चित महादेव ऑनलाइन सट्टा एप (mahadev book app) के मुख्य प्रमोटर सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं। दोनों ने मिलकर दुबई में पंडित प्रदीप मिश्रा (pandit pradeep mishra) की कथा कराई है। सौरभ चंद्राकर का सपरिवार पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा सुनते हुए वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। कथा के दौरान पंडित मिश्रा ने सौरभ चंद्राकर को भाई कहा और आयोजन के लिए उनके परिवार का धन्यवाद भी किया। इस दौरान सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल ने कथावाचक मिश्रा पर फूल बरसाए।

दुबई में कथा
सिहोर वाले पंडित प्रदीप मिश्रा ने पहली बार भारत के बाहर जाकर कथा वाचन किया। दुबई के ली मेरिडियन होटल एंड कॉन्फ्रेंस सेंटर रोड गरहौद में 9 दिसंबर से 11 दिसंबर तक आयोजित इस कथा को महादेव सट्टा ऐप के मुख्य प्रमोटर सौरभ चंद्राकर और उसके परिवार ने आयोजित किया था।

पूर्व सीएम भूपेश ने ली चुटकी
दुबई में पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा सुनते सौरभ चंद्राकर का वीडियो वायरल होने पर पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने चुटकी ली है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर केंद्र और राज्य सरकार पर महादेव ऐप (mahadev online satta) को लेकर अफवाह फैलाने का आरोप लगाया। उनके मुताबिक जनता को बताना चाहिए कि सौरभ चंद्राकर गिरफ्तार नहीं हुआ है। झूठ बोलने के लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए।

video में पत्नी के साथ नजर आया सौरभ
कथा के दौरान लिया गया वीडियो दुबई के ले मेरेडियन होटल एंड कॉन्फ्रेंस सेंटर एयरपोर्ट रोड के गरहौद का बताया जा रहा है। वायरल वीडियो में सौरभ चंद्राकार अपने परिवार के साथ बैठे हुए नजर आया। वहीं रवि उप्पल कथावचक से मिलते दिखा। इस दौरान रवि उप्पल ने फूल बरसाने के बाद पंडित प्रदीप मिश्रा के पैर भी छुए। प्रदीप मिश्रा ने उसे उठाकर आशीर्वाद दिया।