Home » mother daughter suicide in kanker
Tag:

mother daughter suicide in kanker

cg prime news

CG Prime News@जगदलपुर. छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में एक मां ने अपनी डेढ़ साल की बच्ची के साथ जहर पीकर सुसाइड कर लिया। पूरा मामला जिले के कोडेकुर्से थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम दुर्गुकोंदल की रहने वाली जयंती बाई कुंजाम अपने पति गणेश कुंजाम के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर से परेशान थी। जिसके बाद उसने खुद जहर पीया और अपनी बच्ची को दूध में मिलाकर जहर पिला दिया। जिससे दोनों की मौत हो गई।

कोडेकुर्से थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 6 मई को जयंती अपनी बच्ची को लेकर पति की प्रेमिका सुनीता उइके से बात करने उसके घर गईं। तभी दोनों के बीच विवाद हो गया और उसने खेत में डालने वाला कीटनाशक पी लिया। उसी रात दोनों की मौत हो गई। जहर पीने के बाद जयंती ने अपनी बड़ी बेटी रूद्राक्षी को फोन कर बताया। परिजनों ने तुरंत एम्बुलेंस बुलाई, लेकिन वह समय पर नहीं पहुंच पाई। थाना प्रभारी केआर रावत ने प्राइवेट गाड़ी भेजी, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही दोनों ने दम तोड़ दिया था।

मामले की जांच में जुटी पुलिस

कोडेकुर्से थाना प्रभारी केआर रावत ने बताया कि मृतिका की बहन की सूचना पर मर्ग कायम किया गया है। दोनों शव का पोस्टमार्टम किया गया है। मृतिका का 25 किमी. दूर जाकर आत्महत्या करने की घटना गम्भीर है। मामले को गम्भीरता से लेते हुए कथन लिया जा रहा है। विधिवत कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर कोर्ट में चालान पेश किया जाएगा।

प्रेमिका पर प्रताडऩा का आरोप

मृतका की बहन गीता वड्डे ने बताया कि जयंती दुर्गुकोंदल से 25 किलोमीटर दूर उइकाटोला में सुनीता के घर गई थीं। उन्होंने आरोप लगाया कि सुनीता की प्रताडऩा के कारण जयंती ने यह कदम उठाया। गीता ने कहा कि कोई मां अपनी बच्ची को जहर नहीं दे सकती, उनकी बहन को आत्महत्या के लिए मजबूर किया गया। परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।