Home » mahakumbh mela 2025
Tag:

mahakumbh mela 2025

cg prime news

CG Prime News@दुर्ग. 144 साल बाद हो रहे महाकुंभ (Mahakumbh 2025) स्नान का पुण्य छत्तीसगढ़ के जेलों में बंद कैदी भी ले रहे हैं। छत्तीसगढ़ सरकार की अनूठी पहल से राज्य के सभी जेलों में बंद कैदियों के लिए पुण्य अर्जन का अवसर दिया गया। छत्तीसगढ़ सरकार ने उन बंदियों के लिए विशेष इंतजाम किया, जो महाकुंभ में शामिल नहीं हो सकते। केंद्रीय जेल दुर्ग में अस्थायी घाट बनाकर त्रिवेणी संगम का जल लाया गया और कैदियों ने आस्था के साथ इस जल में स्नान करके मां गंगा, यमुना और सरस्वती की अराधना की।

cg prime news

दुर्ग जेल में बंद कैदियों ने किया महाकुंभ स्नान, त्रिवेणी संगम से मंगाए जल में लगाई आस्था की डुबकी

त्रिवेणी संगम से मंगाया जल
प्रदेश के गृह मंत्री विजय शर्मा के निर्देश पर प्रयागराज के त्रिवेणी संगम से पवित्र गंगा जल मंगवाया गया है। मंगलवार को बंदियों ने श्रद्धा के साथ इस आयोजन में भाग लिया और जेल प्रशासन और राज्य सरकार का आभार जताया। जेल अधीक्षक मनीष संभाकर ने बताया कि जो बंदी महाकुंभ में नहीं जा सकते, उनके लिए जेल परिसर के अंदर ही यह धार्मिक आयोजन किया गया। इस अनूठी पहल से जेल का माहौल पूरी तरह भक्तिमय हो गया है।

 

cg prime news

एक ही परिवार के 6 लोग घायल

CG Prime News@भिलाई. महाकुंभ से लौट रहे छत्तीसगढ़ के भिलाई का रहने वाला परिवार मध्यप्रदेश में सड़क हादसे का शिकार हो गया। भिलाई निवासी परिवार की कार गहरे खाई में गिर गई। जिसमें एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। वहीं 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिन्हें इलाज के लिए जबलपुर रेफर किया गया है।

3 की हालत गंभीर

बजाग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जांच के बाद 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला राखी सिकदार को मृत घोषित कर दिया गया है। बाकी सभी घायलों को जबलपुर रेफर किया गया है। इसमें तीन महिला और तीन पुरुष शामिल हैं। तीन लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।

भिलाई लौटते वक्त हुआ हादसा

मिली जानकारी के मुताबिक, भिलाई के रिसाली निवासी सिकदार परिवार 19 फरवरी को अर्टिगा कार सीजी 07 बीएस 3173 से महाकुंभ स्नान करने प्रयागराज गया था। 20 फरवरी को सभी लोग महाकुंभ स्नान कर शहडोल-पंडरिया मार्ग से होते हुए भिलाई लौट रहे थे।

बेकाबू कार पेड़ से टकराई फिर खाई में गिरी

इसी तरह तरच गांव के पास उनकी कार बेकाबू होकर पेड़ से टकराई, फिर खाई में जा गिरी। कार में ड्राइवर समेत 7 लोग सवार थे। हादसे की सूचना पर मध्य प्रदेश की बजाग पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने एंबुलेंस 108 और डायल 100 की टीम की मदद से सभी घायलों को पास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बजाग भेजा गया।

cg prime news

CG Prime News@कांकेर. छत्तीसगढ़ में प्रयागराज महाकुंभ से लौट रही एक यात्री बस हादसे की शिकार हो गई। इस दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई वहीं सात लोग घायल हो गए हैं। घटना कांकेर जिले के एनएच 30 पर तारसगांव कटिंग लखनपुरी के पास गुरुवार रात की है। मिली जानकारी के अनुसार प्रयागराज महाकुंभ से लौट रही टूरिस्ट बस की एक स्कॉर्पियो से आमने-सामने की टक्कर हो गई। जिसमें एक व्यक्ति की जान चली गई।

स्कॉर्पियों सवार की मौके पर मौत
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घटना के वक्त टूरिस्ट बस में सवार 15 यात्रियों में से 7 लोग घायल हुए हैं। जिन्हें चारामा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। स्कॉर्पियो में सवार प्रेम लाल मरकाम (55 साल) की मौके पर ही मौत हो गई। वह सुकमा के छीनगढ़ का रहने वाला था।
यात्री बस और स्कॉर्पियों में टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टूरिस्ट बस के परखच्चे
उड़ गए और स्कॉर्पियो का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। स्कॉर्पियो में सवार अन्य दो लोगों को भी मामूली चोटें आई हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

आंध्रा लौट रहे थे यात्री
एएसआई भाकेश पटेल के मुताबिक, टूरिस्ट बस में सवार यात्री प्रयागराज महाकुंभ में शामिल होकर आंध्र प्रदेश लौट रहे थे। दूसरी ओर, स्कॉर्पियो में सवार लोग जगदलपुर से रायपुर जा रहे थे, जहां उनके परिवार में किसी हादसे की खबर मिलने पर वे रवाना हुए थे।

 

 

CG PRIME NEWS

CG Prime News@रायपुर. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने गुरुवार को अपने सभी मंत्रियों, सांसदों और विधायकों के साथ महाकुंभ (Mahakumbh 2025) के त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाई। CM के साथ राज्यपाल रमेन डेका और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, डिप्टी सीएम अरुण साव, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरणदेव भी थे। मंत्रिमंडल के सदस्य, सांसद, विधायक और उनके परिवारजनों ने भी महाकुंभ पहुंचकर त्रिवेणी संगम में स्नान किया।

CG PRIME NEWS

CM विष्णुदेव साय ने मंत्रियों, सांसदों और विधायकों के साथ महाकुंभ में लगाई डुबकी, राज्यपाल और विधानसभा स्पीकर भी रहे साथ

जाने से पहले किया पोस्ट
सीएम विष्णुदेव साय ने सोशल मीडिया साइट X पर तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा चलत बिमान कोलाहल होई। जय रघुबीर कहइ सबु कोई। तीर्थराज प्रयाग के त्रिवेणी संगम में पुण्य स्नान करने और समस्त प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना के लिए महाकुंभ की ओर प्रस्थान। इससे पहले एयरपोर्ट पर रवाना होने से पहले सीएम ने बताया कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ में शामिल होने का न्योता दिया था। वहां छत्तीसगढ़ के लिए एक विशेष पवेलियन स्थापित किया गया है, जहां राज्य के लोगों के लिए खाने और रहने की उचित व्यवस्था की गई है।

CG PRIME NEWS

CM विष्णुदेव साय ने मंत्रियों, सांसदों और विधायकों के साथ महाकुंभ में लगाई डुबकी, राज्यपाल और विधानसभा स्पीकर भी रहे साथ

महाकुंभ जाने का दिया था न्योता
स्पीकर डॉ. रमन सिंह ने सीएम विष्णुदेव साय सहित समस्त मंत्रिमंडल के सदस्यों, नेता प्रतिपक्ष, सभी विधायकों और सांसदों को 13 फरवरी को प्रयागराज में महाकुंभ में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया था। विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने पत्र लिखकर कहा था कि गंगा, यमुना और सरस्वती के पावन त्रिवेणी संगम पर आयोजित धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सहभागिता करते हुए सनातन लोकतांत्रिक परंपराओं का सजीव अनुभव करने का अवसर प्राप्त होगा।

कांग्रेस के 7 विधायकों ने भी किया संगम में स्नान
महाकुंभ में भाजपा सांसदों और विधायकों के अलावा प्रदेश के कांग्रेस के 7 विधायक भी सीएम के साथ महाकुंभ आए हैं। इनमें राघवेंद्र सिंह ,बालेश्वर साहू, व्यास कश्यप, संदीप साहू, विद्यावती सिदार, इंद्र साहू और राजकुमार यादव भी शामिल हैं। प्रयागराज एयरपोर्ट पहुंचने के बाद बस के जरिए संगम स्थल के लिए रवाना हुए। इस दौरान रास्तेभर भाजपा के मंत्री विधायक और सांसद भजन गाते रहे।

नेता प्रतिपक्ष ने बनाई दूरी
बता दें कि नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत समेत बाकी कांग्रेस विधायकों ने निकाय और पंचायत चुनाव का हवाला देकर मंत्रियों के साथ कुंभ यात्रा से दूरी बना ली थी। पीसीसी चीफ दीपक बैज का कहना है कि कांग्रेस के ज्यादातर विधायक पहले ही कुंभ स्नान कर लौट चुके हैं।