Home » loot in bhilai
Tag:

loot in bhilai

cg prime news

CG Prime News@भिलाई. भिलाई के मरोदा सेक्टर में महिला इंजीनियर से चाकू की नोक पर लूट (Loot in bhilai) करने वाले शातिर युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। नेवई थाना पुलिस ने लूट के आरोपी 26 वर्षीय अर्पित साहू, पिता हदयाराम साहू रिसाली निवासी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि पीडि़त महिला ने 18 मार्च को लूट की शिकायत दर्ज कराई थी। आरोपी युवक ने पुलिस को बताया कि उसे ऑनलाइन सट्टे की लत है। सट्टा खेलने के लिए लूट की वारदात को अंजाम दिया था।

चाकू दिखाकर रोका डीपीएस स्कूल के पास

पीडि़त महिला सुमन साहू ने बताया कि वह अपनी बेटियों को लेकर मरोदा सेक्टर के आत्मानंद पार्क गई थी। वहां से लौटते वक्त लगभग 9 बजे डीपीएस स्कूल (DPS bhilai) के पास एक नकाबपोश एक्टिवा चालक रास्ता रोक लिया7 चाकू दिखाकर सोने की चेन, अंगूठी और कान का टॉप्स लूटकर भाग गया। आरोपी युवक ने उसकी छोटी बेटी के गले पर चाकू टिका दिया। बेटी को मारने की भय दिखाकर इस लूट की पूरी वारदात को अंजाम दिया।

ऐसे पकड़ा गया आरोपी

नेवई थाना पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी में दिख रहे संदेही के हुलिए के आधार पर मुखबिर द्वारा एक संदेही के पास मिलती-जुलती एक्टिवा होने की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर संदेही अर्पित साहू को पकड़ा। उसने पूछताछ के दौरान अपना अपराध घटित करना स्वीकार किया। बताया कि ऑनलाईन सट्टा खेलने की बुरी लत लग गई है। पैसे की जरूरत पूरा करने अपनी एक्टिवा क्रमांक- सीजी 07 ए. डब्ल्यू. 3555 का नंबर प्लेट हटाकर चेहरे पर स्कॉर्फ बांधकर चाकू लेकर रात्रि करीब 9 बजे मरोदा सेक्टर के पास आत्मानंद पार्क में पहुंच गया। वहां बहुत सी महिलाएं घूम रही थी। जिसमें एक महिला पार्क से सोने का आभूषण पहनकर बच्चों के साथ निकली। जिसका पीछा कर मरोदा सेक्टर डीपीएस स्कूल के पास एक्टिवा गाड़ी को महिला के आगे रोका। एक चाकू को बच्ची के गर्दन में टिकाकर मार देने का भय दिखाकर महिला से उसके सोने का चैन, अंगूठी और 1 जोड़ी सोने की बाली निकलवाकर भाग गया।

गोल्ड कंपनी में रख दिया सोना गिरवी

आरोपी ने पुलिस को बताया कि लूट के अगले दिन सोने के आभूषण रिसाली मुथूटगोल्ड कंपनी में गिरवी रखकर 85,334 प्राप्त किया। आरोपी के निषानदेही पर पुलिस टीम द्वारा मुथूट फाइनेंस रिसाली से लूट की सोने की ज्वेलरी, घटना में प्रयुक्त एक्टिवा बरामद कर लिया है। चाकू को आरोपी के गाड़ी के डिक्की से बरामद किया गया। इस कार्रवाई में एसीसीयू से आर. उपेन्द्र यादव, शाहबाज खान, अनूप शर्मा, थाना नेवई के सउनि निगम पात्रे, प्रआर सूरज पाण्डेय, आर. रवि बिसाई, आर. चंदन भास्कर, आर. समीम खान की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

cg prime news

CG prime News@भिलाई. रिसाली नगर निगम के मरोदा सेक्टर में एक महिला इंजीनियर से चाकू की नोक पर लूट की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। स्कूटी सवार नकाबपोश लुटेरों ने महिला इंजीनियर की बेटी के गले पर चाकू टिका दिया। महिला से सोने की अंगूठी, चेन और कान के टॉप्स निकालकर देने कहा नहीं तो बेटी का गला काटने की धमकी देने लगे। महिला इंजीनियर ने बेटी की जान बचाने के लिए सोने की ज्वेलरी निकालकर लुटेरों को दे दिया। जिसके बाद लुटेरे वहां से फरार हो गए।

आत्मानंद पार्क में टहलने गई थी महिला

पूरा मामला नेवई थाना क्षेत्र की है। पीडि़त महिला इंजीनियर के पति मुकेश साहू भिलाई स्टील प्लांट में जूनियर इंजीनियर हैं। उनकी दो बेटियां है। पीडि़त के पति ने पुलिस को बताया कि वह लोग मरोदा सेक्टर में ए पॉकेट में रहते हैं। उसकी पत्नी 18 मार्च की रात 8.20 बजे अपनी दोनों बेटियों के साथ आत्मानंद पार्क में टहलने गई थी।

9.30 बजे कुछ सामान लेने के लिए राना इलेक्ट्रिकल शॉप पहुंचे। सामान लेकर मां-बेटी आगे बढ़ी, तो स्कूटी सवार एक लड़के ने छोटी बेटी के गले पर चाकू टिका दिया। इससे महिला इंजीनियर काफी डर गई। आरोपी लाल रंग की स्कार्फ से अपना चेहरा ढका हुआ था।

उसने महिला से कहा कि, वो जल्दी हाथ की अंगूठी, चेन और कान के टॉप्स निकालकर दे, वरना उसकी बेटी का गला काट देगा। डर की वजह से महिला ने उसे अंगूठी, चेन और टॉप्स दे दिए। इसके बाद आरोपी स्कूटी लेकर उतई रोड की तरफ भाग गया।

निगम सभापति भी पहुंचे थाने

इस मामले को लेकर रिसाली नगर निगम के सभापति केशव बंछोल खुद नेवई थाने पहुंचे। उन्होंने थाना प्रभारी से कहा कि, मरोदा सेक्टर में गार्डन के पास पेट्रोलिंग नहीं होती है। इसी का फायदा उठाकर इस तरह की घटनाएं हो रही हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस इस क्षेत्र में पेट्रोलिंग को बढ़ाए, जिससे ऐसी घटनाओं पर लगाम लग सके।

पुलिस कर रही आरोपी की तलाश

भिलाई नगर सीएसपी सत्य प्रकाश तिवारी का कहना है कि, उन्हें शिकायत मिली है। पीडि़त पक्ष को थाने बुलाया गया है। एफआईआर दर्ज की जा रही है। इससे पहले ही पुलिस की एक टीम आरोपी की तलाश में लगा दी गई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है।

cg prime news

दो फरार आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

CG Prime News@भिलाई. भिलाई तीन थाना क्षेत्र के हथखोज इंजीनियरिंग निर्माणाधीन प्लाट में आधी रात कार सवार से लूट (Loot in bhilai) करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वहीं इस मामले में दो आरोपी अभी भी फरार है। बुधवार को प्रेस वार्ता में एएसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि 21 दिसंबर की आधी रात कार में सो रहे हाउसिंग बोर्ड उमदा निवासी एजाज आलम के साथ चाकू की नोक पर लूटपाट किया था। पीडि़त ने इसकी शिकायत पुरानी भिलाई थाना में दर्ज कराई थी। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी महाराजा देवार और निकेत देवार को गिरफ्तार कर लिया है। घटना में प्रयुक्त चाकू को भी जब्त किया है।

Read More: हत्या का 20 से फरार आरोपी गिरफ्तार, उधारी का पैसा नहीं देने पर दोस्त का पत्थर से कुचल दिया सिर….

चाकू से किया वार

पीडि़त एजाज आलम पिता स्व. मोहम्मद लतिफ अंसारी उम्र 44 अपनी शिकायत में बताया कि वह दुर्ग का इंजीनियरिंग पार्क हथखोज में निमार्णाधीन फाउंडेशन, बाउंड्रीवाल का देख रेख करता है। रात्रि में भी वहीं काम वाले मिस्त्री हेमंत भारती के साथ देख रेख करता है। 21 दिसंबर को रात में इंजीनियरिंग पार्क हथखोज अपने कार से गया था। हेमंत भारती भी आया था। लगभग रात्रि 11 बजे हेमंत भारती फाउंडेशन के अंदर बने झोपड़ी में सोने चला गया। मैं अपने कार में सो रहा था। इसी बीच रात करीब 2.05 बजे एक अज्ञात व्यक्ति कार के पास आया और कार के दरवाजा जोर-जोर से पीटने लगा।

चाकू दिखाकर 4 हजार 400 रुपए लूटे

एएसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि जब प्रार्थी कार का दरवाजा खो बाहर आया तो एक व्यक्ति चाकूृ दिखाकर प्रार्थी को उसके पास जो भी है उसे मांगने लगा। जब प्रार्थी ने कुछ भी नहीं है बोला तो उसके उपर चाकू से वार कर दिया। जिससे किसी तरह प्रार्थी ने अपने आप को बचाया। इसी बीच अन्य दो व्यक्ति भी अपने हाथ में चाकू लेकर प्रार्थी के पास आये और उसके चाकू दिखाकर जबदरस्ती प्रार्थी के पैंट में रखे नगद 4400 रूपये को लूट कर भागे। अपने एक और अन्य साथी जो मोटर सायकल लेकर खड़ा था उसमें चारो लोग बैठकर वहां से भाग गए।

सीसीटीवी कैमरे की मदद से पकड़ाए आरोपी

एएसपी ने बताया कि इस घटना को अत्यंत ही गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी पुरानी भिलाई निरीक्षक महेश कुमार ध्रुव के नेतृत्व में एक टीम कार्यवाही के लिए लगाया था। टीम ने प्रार्थी और शिवालिक कंपनी के गार्ड से पूछताछ किया। दोनों ने आरोपियों के हुलिया के बारे में बताया। सघन पूछताछ कर इंजीनियरिंग पार्क हथखोज एवं आप पास लगे सीसीटीव्ही कैमरे को चेक किया गया। संदेही महाराजा देवार और निकेत देवार को अभिरक्षा में लेकर दोनों का कार्यपालिक मजिस्ट्रेट से पहचान (शिनाख्तगी) कार्यवाही करायी गई। दोनों आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि घटना दिनांक को अपने अन्य साथी शेखर और कजरी जो घटना दिनांक से फरार है, जिनके साथ मिलकर इंजीनियरिंग पार्क हथखोज निर्माणाधीन प्लाट में योजनाबद्ध तरीके से रात्रि में लूट की घटना को अंजाम दिया।

लूट के पैसे को किया खर्च

भिलाई तीन टीआई ने बताया कि आरोपी महाराजा देवार और निकेत देवार के द्वारा घटना में प्रयुक्त चाकू को उनके निशानदेही पर बरामद कर जब्त किया गया है। लूट की रकम में से अपने-अपने बंटवारा में मिले पैसों में कुछ पैसे खर्च देना बताए। बाकी बचे पैसे 500-500 रूपये को दोनों आरोपियों द्वारा पेश करने पर जब्त किया। बाद दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया।

cg prime news

CG Prime News@भिलाई. भिलाई तीन के मुक्ता आर्ट 2 सिनेमाघर (Mukta A2 Cinemas bhilai 3 loot) से पुष्पा 2 (Pushpa 2) मूवी की पूरी कमाई लुटेरे लूट ले गए। यहां सोमवार तड़के सुबह 4 बजे लाखों रुपए की लूट हो गई है। साथ में डीवीडी को भी लेकर चले गए। सोमवार तड़के सुबह लगभग 4 बजे दो युवक सिनेमाघर के अंदर घुस गए। यहां मौजूद सिक्योरिटी गार्ड से मारपीट करके उसे एक कमरे में बंद कर दिया। लॉकर की चाबी लेकर लॉकर से 1 लाख 34 हजार रुपए लूटकर फरार हो गए। सुबह जब टॉकिज खुला तो वहां काम करने वाले स्टाफ ने लूट की घटना की सूचना मैनेजर और मालिक को दी। जिसके बाद सिनेमाघर क मालिक ने पुरानी भिलाई तीन थाना में लूट की शिकायत दर्ज कराई है।

यह भी पढ़ेः पुलिस ने नकली नोट छापने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश, 2 लाख 32 हजार 400 रुपए जाली नोट बरामद

मामले की चल रही जांच

पुरानी भिलाई थाना प्रभारी महेश धु्रव ने बताया कि मुक्ता ए 2 सिनेमाघर में लूट की शिकायत मिली है। टॉकिज के मैनेजर दीपक कुमार ने वहां लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज उपलब्ध कराई है। जिसमें दो युवक नजर आ रहे हैं। सिक्योरिटी गार्ड नोहर देवांगन से भी पूछताछ की गई है। मामले की फिलहाल जांच चल रही है।

चल रही पुष्पा 2 मूवी हाउसफुल

भिलाई तीन थाना क्षेत्र में मुक्ता ए 2 सिनेमा एक मात्र सिनेमाघर है। जहां फिलहाल पुष्पा 2 मूवी लगी हुई है। जिसके चलते सिनेमाघर के सभी शो हाउसफुल चल रहे हैं। बड़ी संख्या में दर्शक इस फिल्म को देखने के लिए पहुंच रहे हैं। इसी दौरान लुटेरों ने भी रेकी करके पूरे घटनाक्रम को अंजाम दिया है। मैनेजर ने बताया कि पुष्पा 2 के टिकट से हुए कलेक्शन पर लुटेरों ने हाथ साफ किया है।

cg prime news

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@भिलाई. भिलाई के सुपेला क्षेत्र में रात में चाकू की नोक पर युवती से लूटपाट करने वाले आरोपी को सुपेला पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी आकाश चैहान उर्फ झटका, पिता मनोज चैहान, उम्र 28 साल, निवासी मछली मार्केट के पीछे सुपेला ने पहले तो पुलिस को बहुत गुमराह किया। कड़ाई से पूछताछ करने पर अपना ज़ुर्म स्वीकार कर लिया। पुलिस ने आरोपी युवक के कब्जे से लूट का मोबाईल और 500 रुपए कैश जब्त किया है।

मुंह में कपड़ा बांधकर आया था आरोपी
सुपेला पुलिस ने बताया कि 24 मई को लावन्य बाघ रात 10.30 बजे होटल में काम करने के लिए जा रही थी। इसी दौरान फरीद नगर मैदान के पास आरोपी मुंह में कपड़ा बंाधकर आया। चाकू की नोकप रयुवती से बैग लूटकर भाग गया था। युवती ने घटना की शिकायत थाने आकर की थी। जिसके बाद पुलिस ने संदेह के आधार पर आरोपी युवक से पूछताछ की तो उसने लूट की बात स्वीकार कर ली। आरोपी के खिलाफ विधिवत कार्रवाई करके उसे जेल भेज दिया गया है।

इस टीम ने पकड़ा आरोपी को

इस महत्वपूर्ण कार्रवाई में निरीक्षक राजेश मिश्रा, उप निरीक्षक मनीष बाजपेयी, सउनि नरेन्द्र सोनी, आरक्षक जुनेद सिद्धीकी, सूर्य प्रताप सिंह, रवि साव का विशेष योगदान रहा है।