Home » latest news cg » Page 2
Tag:

latest news cg

कवर्धा जिले से पुलिस चौकी को घेरकर विरोध प्रदर्शन का मामला समाने आया है। जानकारी मुताबिक बड़ी संख्या में पहुंचे ग्रामीणों ने पुलिस चौकी को घेरकर आधी रात तक विरोध-प्रदर्शन करते रहे। बताया जा रहा है कि ग्रामीणों ने एएसआई पर दो लाख रुपए रिश्वत लेने के बाद भी आरोपियों को नहीं छोड़ने का आरोप लगाया है। मामला बढ़ते ही प्रशासनिक को हस्ताक्षेप करना पड़ा, जिसके बाद ग्रामीण शांत हुए। बता दें कि यह मामला कवर्धा जिले के पोड़ी चौकी का है।

IPL Satta Case: जानें पूरा मामला…

जानकारी अनुसार ग्रामीणों ने जब एएसआई से पैसे वापस मांगे गए, तो विवाद और बढ़ गया। इस पर ग्रामीणों ने चौकी पहुंचकर जोरदार विरोध किया और एएसआई दिनेश झरिया के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। (IPL Satta Case) ग्रामीणों ने इस पूरे मामले की जांच और दोषी पर कार्रवाई की मांग को लेकर ज्ञापन भी सौंपा है।

वहीं ग्रामीणों का कहना था कि आईपीएल सट्टा के मामले में पकड़े गए चार आरोपियों को छोड़ने के एवज में पुलिस ने 4 लाख रुपए की मांग की थी, लेकिन लेन-देन के बाद 2 लाख में मामला ‘सेट’ हुआ. आरोप है कि रिश्वत लेने के बावजूद आरोपियों को जेल भेज दिया गया, जिससे ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया।

पोड़ी चौकी में पदस्थ दिनेश झरिया ने बताया कि मेरे ऊपर लगाए गए आरोप पूरी तरह से निराधार है। पहले तो कार्रवाई नहीं करने और चारों आरोपियों को हथकड़ी नहीं लगाने के लिए पैसे देने की बात बात कर रहे थे। लेकिन हमने मामले की जानकारी अपने उच्च अधिकारियों दे दी थी, किसी से कोई पैसा नहीं लिया गया है। वहीं अब मामला शांत हो गया है।

बिलासपुर। Murder Case: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में घरेलू विवाद के चलते एक हंसता-खेलता परिवार तबाह हो गया। यहां एक सनकी पति ने पहले अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी। हत्या करने के बाद फिर खुद भी फांसी लगाकर जान दे दी। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। सूचना मिलने पर बेलगहना पुलिस, FSL टीम और डॉग स्क्वायड मौके पर पहुंची।

जानकारी के मुताबिक, यह घटना कोटा थाना इलाके के बेलगहना चौकी क्षेत्र की है। मृतक पति सुखलाल बैगा ने अपनी पत्नी कुंवारिया बाई से पैसे की मांग की। पैसा नहीं देने पर दोनों के बीच विवाद हुआ और विवाद इतना बढ़ गया कि सुखलाल ने कुल्हाड़ी से उमरिया बाई पर हमला कर हत्या कर दी और खुद फांसी लगाकर जान दे दी। सूचना मिलने पर पहुंची बेलगहना पुलिस ने दोनों के शव का पोस्टमार्टम कराया है। प्राथमिक पूछताछ में पता चला है कि रविवार रात पति-पत्नी के बीच विवाद हो रहा था। पुलिस को आशंका है कि पति ने हत्या के बाद आत्महत्या कर ली है। पीएम रिपोर्ट से मामला स्पष्ट होगा।

Murder Case: रोजी-मजदूरी करता था मृतक

बताया जा रहा है कि ग्राम उमरिया निवासी सुखसिंह बैगा (55) रोजी-मजदूरी करता था। वो अपनी पत्नी कुंवारिया बाई (50) और बेटे दिलेश (11) के साथ रहता था। उसका बड़ा बेटा चुन्नी लाल बैगा दूसरे गांव में रहकर मजदूरी करता है।

मां की पिटाई देख बेटा भाग गया मामा के यहां

प्राथमिक पूछताछ में दिलेश ने बताया कि रविवार की रात उसके पिता सुखसिंह मां कुंवरिया बाई से रुपए मांग रहे थे। मना करने पर उसने कुंवरिया बाई की पिटाई शुरू कर दी। इसे देख दिलेश डर गया और वह भागकर पास में ही रहने वाले अपने मामा के घर चला गया था। पति-पत्नी के बीच आए दिन विवाद होने के कारण परिवार के अन्य सदस्यों ने ध्यान नहीं दिया।

इधर दिलेश अपने मामा के घर पर ही सो गया। सुबह जब वह घर पहुंचा तो मां की लाश खून से लथपथ पड़ी मिली। कमरे में पिता का शव फांसी के फंदे पर लटक रहा था। वह दौड़कर बाहर निकला और पड़ोसियों को घटना की जानकारी दी। गांव के लोगों ने घटना की जानकारी बेलगहना पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर दोनों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और आगे की जांच में जुटी हुई है।

अंबिकापुर। शहर के गांधीनगर निवासी आरक्षक के सूने मकान से एके-47 रायफल के अलावा 90 जिंदा कारतूस और जेवर चोरी करने वाले 2 आरोपियों को पुलिस ने गांधीनगर से ही गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से चोरी की राइफल, कारतूस समेत अन्य सामान बरामद किए गए हैं। पुलिस दोनों को गांधीनगर थाने ले गई है, उनसे पूछताछ जारी है।

शहर के गांधीनगर वार्ड क्रमांक 3 डेयरी फॉर्म मोड़ निवासी आशीष तिर्की आरक्षक है। उसकी पदस्थापना फिलहाल बलरामपुर जिला पंचायत सीईओ के गनमैन की रूप में है। मंगलवार को वह बलरामपुर से घर आया था।

इस दौरान उसने उसे आवंटित एके-47 रायफल व 90 जिंदा कारतूस (AK-47 stolen case) घर में छोड़ रखा था। मंगलवार को ही वह अपने परिजनों के साथ अपने गृहग्राम जशपुर जिला चला गया था। वहां से बुधवार की रात लौटा तो देखा कि घर का ताला खुला हुआ है।

AK-47 stolen case

भीतर जाकर देखा तो एके-47 रायफल व 90 कारतूस, कैश तथा सोने-चांदी के जेवर (AK-47 rifle theft) गायब हैं। रात में ही आरक्षक ने मामले की सूचना गांधीनगर थाने में दी। सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हडक़ंच मच गया। पुलिस अज्ञात आरोपियों की खोजबीन में जुटी थी।

AK-47 stolen case: 2 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने आरक्षक के घर से एके-47 रायफल व 90 कारतूस, कैश तथा सोने-चांदी के जेवर चुराने वाले आरोपियों की तलाश में जुटी थी। इसी बीच पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों गांधीनगर के ही निवासी है। दोनों नशेड़ी प्रवृति के बताए जा रहे हैं तथा पूर्व में चोरियां कर चुके हैं।

SP और एएसपी पहुंचे गांधीनगर थाना

आरोपियों के पकड़े जाने के बाद शुक्रवार की सुबह एसपी योगेश पटेल और एएसपी अमोलक सिंह ढिल्लो गांधीनगर थाने पहुंचे। आरोपियों से पूछताछ जारी है।

बलौदाबाजार से अवैध संबंध के चलते एक खौफनाक साजिश का मामला सामने आया है। जहां एक जेठ और बहू के अवैध संबंध के चलते 14 साल के बच्चे को मौत के घाट उतार दिया गया। बताया जा रहा है कि इस मामले में 6 लोगों की गिरफ्तारी हुई है।

जानें पूरा मामला…

1 अप्रैल को ग्राम डोंगरीडीह महानदी किनारे लवन पुलिस को मिले एक 14 साल के बच्चे के शव के मामले का पुलिस ने सनसनी खेज खुलासा किया है। पुलिस के मुताबिक बच्चे की हत्या का मुख्य कारण अवैध संबंध है, जिसके कारण ऑनर्स सुपारी किलिंग की गई थी।  मामले में पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिसमें तीन नाबालिग भी शामिल हैं।

पूछताछ में इन्होंने बताया कि घटना वाली रात बच्चे को बहला-फुसलाकर महानदी की ओर ले गए थे। (baloda bazar news) यहां पहले बेल्ट से गला घोंटकर हत्या की। फिर लाश को रेत में गाड़कर फरार हो गए। मिली जानकारी के मुताबिक, डोंगरीडीह गांव में रहने वाले बच्चे के पिता ने 2 शादी की थी। पहली पत्नी दुर्गा धृतलहरे और दूसरी पत्नी मीना धृतलहरे (31 वर्ष) के बीच अक्सर अनबन होती थी। हालांकि, पति के साथ दोनों रोज साथ में काम पर जाती थीं। तब बच्चा अपनी चाची मोंगरा धृतलहरे (25 वर्ष) के साथ रहता था।

14 साल के मासूूम के रची खौफनाक साजिश

बताते हैं कि दुर्गा अक्सर मीना को ये कहकर ताना मारती कि उसने सौतेले बच्चे को अपने पास रखा है। उसका ठीक से याल नहीं रखती। इसी तरह बच्चे के पिता का उसकी चाची से भी अवैध संबंध (illicit relationship) होने को लेकर लगातार बवाल होने की बातें सामने आ रहीं हैं। दुर्गा और मोंगरा के मुताबिक इन्हीं तानों से तंग आकर उन्होंने बच्चे की हत्या की साजिश रची। उन्हें लगा कि इससे मीना दुखी होगी। मतलब सिर्फ तानों का बदला लेने के लिए उन्होंने 14 साल के मासूूम को मरवा दिया।

सुपारी के लिए वॉट्सऐप पर भेजी थी तस्वीर

पुलिस की जांच में पता चला कि मीना और मोंगरा ने बच्चे को मरवाने के लिए सरखोर गांव के गोविंदा कोसले को 50 हजार रुपए की सुपारी दी थी। उसे बच्चे की तस्वीर वॉट्सऐप पर भेजी गई थी। गोविंदा ने इस योजना में तीन नाबालिगों को शामिल किया। ये ही लोग 30 मार्च की रात करीब 8 बजे बच्चे को झूठ बोलकर महानदी की ओर ले गए। यहां गुप्पे अंधेरे के बीच मौका पाकर तीनों ने बेल्ट से गला दबाकर बच्चे को मार दिया। फिर लाश छिपाने के इरादे से उसे वहीं रेत में दफन कर दिया और मौके से भाग निकले। Lo

ऐसे हुआ मामले का खुलासा

दरअसल 1 अप्रैल को महानदी के किनारे एक बच्चे का शव रेत में दबा हुआ मिला था। शव मिलने के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी थी। संदिग्धों, परिजनों और ग्रामीणों से पूछताछ और पूरी जांच के बाद बच्चे के मर्डर का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने बताया कि घटना में शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

बैकुंठपुर (कोरिया)। एक महिला ने अपने पति की 1 लाख रुपए की सुपारी देकर हत्या (Supari killing) कराई और दरी में शव लपेटकर फेंकवा दिया। 29 मार्च को मृतक का शव कोरिया जिले के बडग़ांव पुलिया के नीचे मिला था। पुलिस ने मामले में मृतक की पत्नी, उसकी बेटी व 3 अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपी महिला का कहना था कि उसका पति आए दिन शराब पीकर उससे मारपीट करता था तथा उसकी 21 वर्षीय बेटी के साथ गंदी हरकत करता था। पति की इन हरकतों से वह तंग आ चुकी थी। इस वजह से उसने परिचितों से मिलकर उसकी हत्या करा दी।

मामले का खुलासा करते हुए कोरिया एसपी रवि कुमार कुर्रे व एएसपी पंकज पटेल ने बताया कि खुटरापारा निवासी अशोक कुर्रे 42 वर्ष एसईसीएल में ठेका कर्मी था। उसकी पत्नी शांता कुर्रे ने 29 मार्च को कोतवाली में रिपोर्ट (Supari killing) दर्ज कराई थी कि उसके पति की बेरहमी से हत्या कर ग्राम बडग़ांव कसाईदर्रा में लाश फेंकी गई है। उसने बताया था कि 21 मार्च की रात 10 बजे ऑफिस जाने की बात कहकर पति घर से निकले थे।

Supari killing
Dead body found near bridge

उनका शव 11.30 बजे बडग़ांव कसाईदर्रा में लाश मिली है। इस पर पुलिस अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 103(1), 238 बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना कर रही थी। इसी बीच पुलिस को पता चला कि पत्नी ने ही पति की हत्या कराई है। हिरासत में लेकर पुलिस ने जब उससे पूछताछ की तो उसने 1 लाख रुपए की सुपारी देकर पति की हत्या (Supari killing) कराने की बात स्वीकार की।

इस पर पुलिस ने आरोपी पत्नी शांता कुर्रे उसकी बेटी सरिता कुर्रे, शहनाज खान, तौसिफ खान व अरबाज अंसारी को गिरफ्तार कर लिया। जबकि छठवां आरोपी अमानुल खान उर्फ बाबा फरार है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।

Supari killing: पत्नी ने दी थी 1 लाख की सुपारी

जांच में पुलिस के सामने यह बात आई कि मृतक की पत्नी शांता कुर्रे व बेटी सरिता कुर्रे 21 वर्ष ने मृतक की हत्या कराने साजिश रची थी। इसके लिए उन्होंने 1 लाख रुपए की सुपारी (Supari killing) दी थी। घटना तिथि की रात 19 मार्च को मृतक खाना खाने के बाद सो गया।

इस बीच बेटी सरिता ने आरोपी तौसिफ व अमानुल को बुलाकर घर में छिपा रखा था। फिर पत्नी शांता, बेटी सरिता ने मृतक का पैर और तौसिफ-अमानुल ने धारदार हथियार से गर्दन पर वार कर मौत के घाट उतार दिया। हत्या करने के बाद शव को बोरी और रस्सी से लपेटकर बाइक से बडग़वां पुलिया के नीचे फेंक दिया था।

दर्ज कराई थी गलत रिपोर्ट

एसपी ने बताया कि मृतक की पत्नी ने 26 मार्च को थाने में अपने पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाई थी। इसमें तारीख गलत बताई गई थी। मामले में पुलिस को शक हुआ और मृतक के घर की तलाशी लेने पर खून के धब्बे (Supari killing) मिले, जिसे छिपाने गोबर से लिपाई कराई गई थी।

Supari killing
Murder accused arrested

बेटी पर रखता था बुरी नजर

आरोपी मां-बेटी ने बताया कि मृतक शराब पीकर मारपीट (Supari killing) करता था। बेटी के साथ गंदी हरकत करता था। इससे परेशान होकर उसकी हत्या की योजना बनाई थी। बेटी सरिता के परिचित शहनाज खान और उसके बेटे तौसिफ खान उर्फ बाबू से संपर्क किया। जिसने हत्या करने के लिए १ लाख रुपए की डिमांड रखी। इसमें 40 हजार एडवांस दिए थे।

सूरजपुर। Tiger in Surajpur: जिले में एक बार फिर बाघ की एंट्री हो गई है। दरअसल कुदरगढ़ क्षेत्र में आज सुबह-सुबह एक बाघ घूमता हुआ दिखाई दिया। यह बाघ चांदनी बिहारपुर वन परिक्षेत्र के चंपाजोर जंगल में नजर आया। राहगीरों ने इसका वीडियो भी बनाया। जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं ग्रामीणों के मुताबिक, नवरात्रि पर यहां हर साल बाघ विचरण के लिए पहुंचता है।

आज से कुदरगढ़ धाम में चैत्र नवरात्र मेला शुरू हो रहा है, जिसमें लाखों श्रद्धालु माता के दर्शन के लिए पहुंचने वाले हैं। वहीँ स्थानीय लोगों की मानें तो चैत्र नवरात्र व शारदीय नवरात्र के अवसर पर हर साल यहां बाघ विचरण के लिए पहुंचता है। इसी बीच एक दिन पहले बाघ को देखा गया है।

देखें VIDEO

प्रशासन अलर्ट

बाघ के देखे जानें पर वन विभाग और प्रशासन दोनों ही अलर्ट मोड़ पर है। आपको बता दें कि कुदरगढ़ धाम में चैत्र नवरात्र मेला शुरू हो रहा है, जिसमें लाखों श्रद्धालु माता के दर्शन के लिए पहुंचने वाले हैं। ऐसे में वन विभाग और प्रशासन दोनों ही बाघ की गतिविधियों पर नजर बनाए हुए हैं। इसके साथ ही कोई अप्रिय घटना न हो इसके लिए वन विभाग बाघ की मूमेंट पर कड़ी निगाह रखे हुए है।

कुदरगढ़ की तरफ न जाने की सलाह

बताया जा रहा है कि यहां से कुदरगढ़ की दूरी लगभग 15 किमी है। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि कहीं बाघ कुदरगढ़ की ओर रुख न करें। बहरहाल बाघ के विचरण को लेकर लोगों में डर का माहौल है।

रायपुर। Looteri Dulhan: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक लुटेरी दुल्हन लड़कों को सामाजिक ग्रुप में बायोडाटा भेज कर अपने प्यार में फंसाती है। फिर शादी होने के बाद दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाकर पैसे ऐंठ लेती है। इस पूरे कांड में उसकी मां भी शामिल थी। फिलहाल पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है।

जानिए पूरा मामला

दरअसल, रायपुर में एक लुटेरी दुल्हन ने 3-4 बार शादी कर अपने पतियों को धोखा दिया और झूठे केस में फंसाने की धमकी दी। पति शुभम देवांगन ( बदला हुआ नाम) के मुताबिक पत्नी पूजा बैंक के लॉकर में रखे जेवरात निकालकर अपनी मां गायत्री को दे दिए। इसके बाद उसने पैसों की लगातार मांग शुरू कर दी और पैसे न देने पर झूठे केस में फंसाने की धमकी दी। युवक को शक हुआ तो उसने पुलिस और कोर्ट का सहारा लिया। तब जाकर दुल्हन (Looteri Dulhan) और उसकी मां के खिलाफ मुजगहन थाने में FIR दर्ज हुई।

शादी के कुछ महीनों बाद दूरियां बढ़ा ली

शुभम ने बताया कि उसकी शादी साल 2023 मई में पूजा देवांगन उर्फ गीतांजलि से हुई थी। पूजा मूल रूप से आरंग की रहने वाली है। एक सामाजिक ग्रुप में उसका बायोडाटा आया था। शुभम के परिवार वालों ने पूजा से (Looteri Dulhan) अप्रोच किया। धीरे-धीरे पूजा और शुभम के बीच बातचीत होने लगी। इस दौरान पूजा ने उसे अपने प्यार के जाल में फंसा लिया और जल्दी शादी की जिद करने लगी। इसके बाद दोनों की शादी हो गई, लेकिन कुछ दिन बाद ही पूजा ने शुभम से दूरियां बढ़ा ली।

Looteri Dulhan: बड़ी शातिर है ये लुटेरी दुल्हन, 4 शादियां कर पतियों को किया ब्लैकमेल, पैसे न देने पर कर बैठी ये बड़ा कांड!

ज्यादा मायके जाने पर हुआ शक

इतना ही नहीं वह घर में विवाद करने लगी और अलग रहने की जिद करने लगी। पूजा की इन हरकतों से तंग आकर दोनों रायपुर से अंबिकापुर शिफ्ट हो गए। पति एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करने लगा। लेकिन अलग होने बाद भी पूजा शुभम को परेशान करती थी। महिला वहां से अपने मायके जाने की जिद करने लगी। इसके बाद वह लंबे समय तक मायके में रही। इस दौरान पीड़ित को शक भी हुआ। जिसके बाद इस पूरे कांड का खुलासा हुआ। फिलहाल मुजगहन पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बिलासपुर। पत्नी का वर्जिनिटी टेस्ट (कौमार्य परीक्षण) कराने की मांग करने वाली याचिका को छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट (High court order) ने खारिज कर दिया है। कोर्ट ने इसपर सख्त टिप्पणी करते हुए कहा कि यह महिला की गरिमा के मौलिक अधिकारों का उल्लंघन है। दरअसल शादी के बाद दंपति के रिश्तों में खटास आने के बाद मामला परिवार न्यायालय में पहुंचा था। पत्नी ने पति पर नपुंसक होने का आरोप लगाया था तो पति ने पत्नी के उसके बहनोई के साथ अवैध संबंध होने का आरोप लगाया था।

मामला रायगढ़ का है। यहां एक युवक युवती की शादी 30 अप्रैल 2023 को हुई थी। शादी के एक साल में ही दोनों के रिश्तों में दरार आ गई थी। इसपर पत्नी ने जुलाई 2024 में पति पर नपुंसक होने का आरोप लगाते हुए परिवार न्यायालय में मामला (High court order) दर्ज कराया था।

उसने 20 हजार रुपए भरण पोषण की मांग की थी। इसपर पति ने पत्नी के उसके बहनोई साथ अवैध संबंध होने का आरोप लगाते हुए उसका वर्जिनिटी टेस्ट कराने की मांग की, जिसे परिवार न्यायालय ने खारिज कर दिया था। इस फैसले के खिलाफ पति ने हाइकोर्ट (High court order) में याचिका दायर की थी।

High court order: हाइकोर्ट ने सुनाया अहम फैसला

इस मामले में न्यायमूर्ति अरविंद कुमार वर्मा की बेंच ने क्रिमिनल रिवीजन की सुनवाई के दौरान इस पर गंभीर टिप्पणी (High court order) की। कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि कौमार्य परीक्षण असंवैधानिक है और महिला की गरिमा के अधिकार का उल्लंघन करता है।

यह संविधान के अनुच्छेद 21 (जीवन और व्यक्तिगत स्वतंत्रता का अधिकार) का उल्लंघन है, अगर पति खुद पर लगे आरोपों को गलत साबित करना चाहता है तो वह खुद का मेडिकल परीक्षण करा सकता है, लेकिन पत्नी पर ऐसा आरोप थोपना अवैध है।

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक शादीशुदा महिला की उसके नाबालिग बॉयफ्रेंड ने तीसरे अफेयर के शक में हत्या कर दी। इतना ही नहीं आरोपी इतना शातिर था कि हत्या के बाद पुलिस को गुमराह करने के लिए उसने रेप के बाद हत्या दिखाने के लिए पूरी तैयारी की। उसने महिला के गुप्तांग में वार किया। जिससे खून निकलने लगा।

यह पूरा मामला धरसींवा थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, नाबालिग प्रेमी को लगता था कि, महिला अपने पति और उसके अलावा किसी तीसरे व्यक्ति के साथ भी प्रेमजाल में फंसी हुई है। जब महिला ने बॉयफ्रेंड से बात करना बंद किया तो वह नाराज हो गया। इस शक के चलते आरोपी ने चम्मच से महिला के गले, प्राइवेट पार्ट और शरीर के कई जगहों पर हमला कर मार डाला। इस घटना के बाद लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। फिलहाल सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है।

खेत में मिली थी लाश

पुलिस के मुताबिक, धरसींवा थाना क्षेत्र के मोहदी-टाढ़ा सड़क मार्ग में खेत के किनारे मिली 28 वर्षीय महिला सरिता यादव की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। विवाह के बाद भी दो प्रेम संबंध रखना महिला की हत्या की वजह बनी। 28 साल की मृतिका विधानसभा क्षेत्र की रहने वाली थी। पुलिस को 23 मार्च को महिला की लाश धरसींवा इलाके के मोहदी गांव के खेत में मिली। बॉडी के गले, गुप्तांग, जांघ और शरीर के अन्य जगहों पर चोट के निशान थे। बता दें कि आरोपी ने महिला के प्राइवेट पार्ट में चम्मच घुसाया था।

पति ने दर्ज कराई थी गुमशुदगी की रिपोर्ट

जांच के बाद पता चला कि, विधानसभा थाना में 22 मार्च को ग्राम नरदहा निवासी सरिता यादव (28) के पति ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसने बताया कि 20 मार्च को रात 12 बजे वह घर से कहीं चली गई। पुलिस उसकी तलाश कर ही रही थी कि, रविवार शाम उसकी सड़ी-गली लाश मिली। महिला का एक नाबालिग से प्रेम प्रसंग था।

प्राइवेट पार्ट में चम्मच घुसाया

पुलिस की जांच में सामने आया कि, ममता का 17 साल के नाबालिग के साथ अफेयर था। महिला ने दूसरे युवक के चलते नाबालिग से बात करना बंद कर दिया। दूसरे प्रेमी के बारे में आरोपित को पता चला तो उसने सरिता को मिलने के लिए बुलाया। इसके बाद उसने दूसरे युवक के बारे में पूछा। इस बीच दोनों के बीच जमकर विवाद हुआ। जिसके बाद नाबालिग ने अपने दोस्त के साथ मिलकर महिला का गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया।

इतना ही नहीं उसने चम्मच से महिला के गले, प्राइवेट पार्ट और शरीर के कई जगहों पर हमला किया। इसके बाद शव को दो पहिया वाहन में रखकर ले आए और खेत में फेंक कर फरार हो गए। शव को कुत्तों ने नोच दिया था। कई जगह पर घाव थे।

पुलिस को गुमराह करने की थी तैयारी

बताया जा रहा है कि, आरोपी इतना शातिर था कि हत्या के बाद पुलिस को गुमराह करने के लिए उसने रेप के बाद हत्या दिखाने के लिए पूरी तैयारी की। उसने महिला के गुप्तांग में वार किया। जिससे खून निकलने लगा। इसके अलावा उसने महिला के अंडरवियर को भी उतार दिया। लाश के निचले हिस्से के कपड़े उतार कर उसे अर्धनग्न कर दिया। जिससे पुलिस को लगे की किसी ने महिला की रेप के बाद हत्या की है। बता दें कि महिला के दो बच्चे हैं। जो करीब 5 और 7 साल के हैं। फिलहाल इस मामले में पुलिस ने नाबालिग और उसके दोस्त समीर निषाद को हिरासत में ले लिया है। मामले में आगे की जांच जारी है।

कोरब। Korba Lightning Strike: छत्तीसगढ़ में बीते दो दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ है। बीते दिनों से कुछ जिलों में तेज आंधी-तूफान के साथ बारिश हो रही है। वहीं आकशीय बिजली गिरने से लगातार हादसे की खबरें सामने आ रही है। इस बीच कोरबा से भी एक दर्दनाक हादसे की खबर निकलकर सामने आई है। जहां आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत की हो गई। हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए है। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह बांगो थाना क्षेत्र के कोसगाई ग्राम की घटना है। बताया जा रहा सभी बकरा भात कार्यक्रम में शामिल होने गए थे, लौटते वक्त यह हादसा हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार्यक्रम खत्म होने के बाद अचानक तेज आंधी-तूफान और बारिश शुरू हो गई। तूफान और बिजली चमकने के दौरान सभी लोग गाड़ियों की तरफ भाग रहे थे। इसी दौरान यह हादसा हुआ।

बरसा कुदरत का कहर

दरअसल, करीब 40-50 लोग कोसगई मंदिर में बकरा चढ़ाने और पूजा करने के लिए जुटे थे। मौसम साफ था, लेकिन दोपहर के समय अचानक तेज आंधी और बारिश शुरू हो गई। बारिश से बचने के लिए परिवार के सदस्य एक पेड़ के नीचे शरण लेने लगे। दुर्भाग्यवश, उसी पेड़ पर आकाशीय बिजली गिर गई।

मौके पर ही 2 लोगों की मौत

इस हादसे में 2 लोगों की मौके पर मौत हो गई। मृतकों में नंदलाल यादव (35) की पहचान हुई है, जबकि दूसरे मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। हादसे में घायल तीन अन्य व्यक्तियों को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और डायल 112 की टीम घटनास्थल पर पहुंची। क्षेत्र के लोगों में इस हादसे के बाद भय और चिंता का माहौल है। पुलिस अधीक्षक ने बारिश और आंधी के दौरान लोगों को ऊंचे पेड़ों और खुले क्षेत्रों से दूर रहने की अपील की है। कोरबा के एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मुंगेली जिले के कुटुंब न्यायालय में पदस्थ पीठासीन अधिकारी पर अधिवक्ताओं के साथ दुर्व्यवहार के आरोप लगे हैं, जिससे अधिवक्ता संघ में भारी नाराजगी देखी गई। इसी कड़ी में जिला अधिवक्ता संघ मुंगेली ने इस संबंध में विरोध जताते हुए पीठासीन अधिकारी के स्थानांतरण की मांग की थी, जिसको लेकर अब न्यायाधीश और अधिवक्ताओं के बीच विवाद थम सा गया है।

CG News: जज का हुआ तबादला

बता दें शुक्रवार से न्यायाधीश के स्थानांतरण की मांग करते हुए मुंगेली जिला अधिवक्ता संघ के पदाधिकारी और सदस्यों ने प्रस्ताव पारित किया था। जिला न्यायालय के सभी कार्यो का बहिष्कार का निर्णय लिया गया था, जिसमें राजस्व न्यायालय भी शामिल था। विधि और विधायी कार्य विभाग के सचिव शहाबुद्दीन कुरैशी ने शनिवार को एक विभागीय आदेश जारी किया था। जारी आदेश मुताबिक मुंगेली के कुटुम्ब न्यायालय के जज कीर्ति लकड़ा का जगदलपुर स्थानांतरण कर दिया गया। साथ ही मुंगेली फैमिली कोर्ट की जिम्मेदारी न्यायाधीश राजीव कुमार को दी गई।

जानें पूरा मामला….

दरअसल, जिला अधिवक्ता संघ मुंगेली के सदस्यगण ने चीफ जस्टिस को पत्र लिखकर निवेदन किया था कि प्रधान न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय मुंगेली के पीठासीन अधिकारी कीर्ति लकड़ा द्वारा नियमानुसार अधिवक्ताओं को पक्षकारों की ओर से पैरवी की अनुमति मिलने के बाद प्रकरण की पैरवी के दौरान पक्षकारों के सामने साक्ष्य के दौरान वह लगातार हस्तक्षेप कर अधिवक्ताओं से दुर्व्यवहार करती हैं।

अधिवक्ताओं का अपमान…

CG News: वहीं उनके द्वारा यह कहा जाता है कि पक्षकार जो कटघरे में खड़े हैं वह दूसरे पक्षकार को घूर रहे हैं तथा अधिवक्ता द्वारा यह कहे जाने पर कि दोनों पक्षकार आपस में पति-पत्नि है और एक दूसरे को घूर रहे हैं तब पीठासीन अधिकारी कीर्ति लकड़ा द्वारा अधिवक्ताओं को यह कहा जाता है कि पक्षकार आपको देख रहा है इसलिए आप न्यायालय से बाहर जाए या सीट पर बैठ जाएं।

तथा अनुमति मिलने के बाद पक्षकारों के हित में अधिवक्ताओं द्वारा कहे जाने पर अनुमति निरस्त करने की धमकी दी जा रही थी जो कि अमानवीय दुर्व्यवहार और बेईज्जत करने की श्रेणी में आता है ऐसे न्यायालय में अधिवक्ताओं को कार्य कर पाना नामुंकिन हो गया है। फिलहाल अब इस मामले में जज के खिलाफ कदम उठाते हुए जज का स्थानांतरण कर दिया गया है।

रायपुर। Chhattisgarh Murder News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। नई बाइक पर थूका, तो युवक ने पड़ोसी का हंसिए से गला काट दिया। आरोपी का कहना है कि, मेरी ज्यादा तनख्वाह से वो चिढ़ता था। जब उसने नई बाइक खरीदी तो वह उस पर थूक रहा था। इसलिए गुस्से में उसने मर्डर कर दिया। मामला खरोरा थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, बुधवार को खरोरा के मुरा गांव में 20 साल के एक युवक ने 48 साल के शख्स की सिर्फ इसीलिए हत्या कर दी क्योंकि दोनों के बीच तनख्वाह को लेकर खुन्नस था। दोनों ड्राइवर थे। हत्या के आरोपी को ज्यादा पैसे मिलते थे। जबकि, मरने वाले को उसी काम के कम पैसे मिलते थे। ऐसे में वह चिढ़कर अक्सर उसे उल्टी-सीधी बातें कहता था।

पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने हंसिए से रंजीत के गले पर हमला किया। जिससे उसका गला कट गया। कंधे के पास भी हंसिए से वार किया। हमले के बाद वो बुरी तरह घायल होकर जमीन पर गिर गया। गले से खून का फव्वारा फूटा और देखते ही देखते रंजीत उसी जगह पर ढेर हो गया। इसके बाद मनोज वापस अपने घर के अंदर चला गया। इधर, बहुत ज्यादा खून बहने से रंजीत ने जमीन पर तड़पते हुए दम तोड़ा।

Chhattisgarh Murder News: आरोपी ने हंसिया से गले में किया वार

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया

खून से लथपथ रंजीत की लाश देख लोगों के होश उड़ गए। आसपास के लोगों को जब घटना के बारे में पता चला तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसकी सैलरी 17 हजार रुपये है। इसी बात से रंजीत चिढ़ता था। उसे कम पेमेंट मिलती थी जिस कारण अक्सर दोनों के बीच बहस होती थी। आरोपी मनोज (Chhattisgarh Murder News) ने कहा कि होली में उसने नई बाइक खरीदी थी। रंजीत को इस बात की चिढ़ थी जिससे वह थूक दिया था। इसी बात को लेकर वह गुस्से में था।

Chhattisgarh Murder News: मेरी सैलरी से चिढ़ता था, नई बाइक पर थूक दिया तो पड़ोसी ने हंसिए से काट डाला… इस हाल में मिली लाश

मृतक के 4 बच्चें है

ग्रामीणों ने बताया कि मृतक रंजीत के चार बच्चे हैं। घर में इकलौता कमाने वाला वही था। उसकी मृत्यु के बाद पूरा परिवार सड़कों पर आ गया है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को सलाखों के पीछे भेज दिया है। वहीं (Chhattisgarh Murder News) इस घटना से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है।