Home » knife attack in durg district
Tag:

knife attack in durg district

cg prime news

CG Prime News@दुर्ग. Durg police arrested 16 youths with knives असामाजिक तत्वों, चाकूबाजों पर दुर्ग पुलिस ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई की। धारदार हथियार के साथ 16 युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 22 असामाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है। पकड़े गए सभी आरोपियों के विरुद्ध आम्र्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

इन थाना क्षेत्रों से किया गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि पद्मनामपुर से 4 आरोपी, सुपेला से 3 आरोपी एक नाबालिग दुर्ग से 3 आरोपी, भिलाई नगर 2, वैशाली नगर से दो, थाना नंदिनी नगर से आरोपी प्रदीप को अरसनारा, रानीतराई से आरोपी पीयूष साहू को ग्राम असोगा गौठान के पास से धारदार हथियार सहित गिरफ्तार किया गया है।

cg prime news

Breaking: असामाजिक तत्वों, चाकूबाजों पर दुर्ग पुलिस की बड़ी कार्रवाई, धारदार हथियार के साथ 16 युवक गिरफ्तार

आम्र्स एक्ट के तहत भेजा जेल

इन सभी आरोपियों के विरुद्ध धारा 25-27 आम्र्स एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही कर इन्हें जेल दाखिल किया गया है। विदित हो कि जिले में चलाए जा रहे अभियान में विगत दिवस 6 आरोपियों को भी आम्र्स एक्ट में जेल भेजा गया है। अब तक 22 आरोपियों के विरूद्ध आम्र्स एक्ट की कार्यवाही कर जेल दाखिल किया गया है। इसी प्रकार 22 असामाजिक तत्वों के विरूद्ध भी प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई है।

जारी रहेगी कार्रवाई

पुलिस ने कहा कि दुर्ग जिले में सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए चाकूबाजी करने वालों, धारदार हथियार लेकर लोगों को डराने धमकाने वालों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही कर जेल बाधित किया जा रहा है।

आम्र्स एक्ट के तहत इन आरोपियों की हुई गिरफ्तारी

1. मोह. एजाज 29 वर्ष, डिपरापारा, दुर्ग
2. इम्तियाज आमद खान, 34 वर्ष, सुमाष नगर दुर्ग
3. मोहित धु्रव 26 वर्ष, सुभाष नगर दुर्ग
4. संजय साहू 23 वर्ष, पोटिया चीफ, दुर्ग
5. टुनटुन बौहान, 18 वर्ष, गौतम नगर सुपेला
6. श्याम ताण्डी 21 वर्ष, कृष्णा नगर सुपेला
7. एक नाबालिग सुपेला
8. निश्रित ताण्डी 18 वर्ष, गया नगर दुर्ग
9. विजय ढीमर 20 वर्ष, गया नगर दुर्ग
10. भूपेन्द्र साहू नयापारा, दुर्ग
11. सोहेब खान 20 वर्ष, रुआबांचा वरती, भिलाई नगर
12. नासिर कुरेशी 24 वर्ष, आबांबा बस्ती, मिलाई नगर
13. आकाश दीप विश्वास 19 वर्ष, केम्प 1 वैशाली नगर
14. शाहबाज खान, 23 वर्ष, घासीदास नगर, जामुल
15. प्रदीप 19 वर्ष, ग्राम अरसनारा, नंदिनी नगर
16. पीयूष साहू 24 वर्ष, ग्राम असोगा,