Home » Jashpur SSP Shashi Mohan Singh
Tag:

Jashpur SSP Shashi Mohan Singh

जशपुर पुलिस द्वारा दुष्कर्म आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

जशपुर। कुनकुरी थाना क्षेत्र की एक 22 वर्षीय युवती ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 22 जनवरी 2025 को वह अपने मामा के घर से लौट रही थी। उसी दौरान आरोपी दशरथ यादव (29 वर्ष) जो युवती का पूर्व-परिचित था, बाइक से पहुंचा और लिफ्ट देने के नाम पर उसे सुनसान स्थान पर ले गया। वहां आरोपी ने जान से मारने की धमकी देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद आरोपी ने घटना किसी को न बताने की धमकी देते हुए शादी का झांसा देकर वहां से चला गया। (Raping a girl proved costly, accused arrested, action taken by Jashpur Police)

दूसरी बार भी धमकाकर किया दुष्कर्म

24 जनवरी 2025 को युवती गांव के बाजार में खड़ी थी, तभी आरोपी फिर पहुंचा और जबरन मोटरसाइकिल में बैठाकर उसे दोबारा एक एकांत स्थान ले गया। आरोपी ने इस बार भी धमकाते हुए युवती के साथ जबरन दुष्कर्म किया, जिसके बाद पीड़िता गर्भवती हो गई। सामाजिक भय के कारण युवती ने घटना किसी को नहीं बताई और बाद में उसकी शादी किसी अन्य युवक से कर दी गई। शादी के छह माह बाद जब उसने एक बच्ची को जन्म दिया, तब परिजनों को घटना के बारे में पता चला।

पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई, आरोपी गिरफ्तार

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए  बीएनएस की धारा 64(1), 69 और 351(2)के तहत अपराध दर्ज किया और आरोपी को कांसाबेल क्षेत्र से गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार किया। पर्याप्त सबूत मिलने पर उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।