Home » Jashpur SSP
Tag:

Jashpur SSP

जशपुर पुलिस द्वारा उड़ीसा से नाबालिक बरामद और आरोपियों की गिरफ्तारी की कार्रवाई।

जशपुर। थाना दुलदुला क्षेत्र के एक ग्रामीण ने 19 सितंबर 2025 को अपनी 14 वर्षीय नाबालिक बेटी के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। प्रार्थी के मुताबिक 17 सितंबर को बच्ची सुबह घर से निकली लेकिन दोपहर तक वापस नहीं लौटी। परिजनों ने रिश्तेदारों व आसपास तलाश की, किंतु कोई पता नहीं चला। मामले की संवेदनशीलता देखते हुए पुलिस ने बीएनएस की धारा 137(2) के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू की।पुलिस की तकनीकी टीम, मुखबिर की सूचना और परिजनों की सहायता से 20 सितंबर को नाबालिक को उड़ीसा के सुंदरगढ़ जिले से सुरक्षित बरामद कर लिया गया। वहीं आरोपी 16 वर्षीय विधि से संघर्षरत बालक मौके से फरार हो गया। (Jashpur police rescued a minor from Odisha, the accused boy was arrested)

शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोप

पूछताछ में नाबालिक ने बताया कि उसकी मुलाकात रामरेखा मेले में आरोपी से हुई थी। मोबाइल पर बातचीत बढ़ने के बाद फरवरी 2025 और मई 2025 में आरोपी ने शादी का झांसा देकर नाबालिक के साथ दुष्कर्म किया। इस दौरान वह गर्भवती भी हुई। आरोपी ने उसे गर्भपात की दवाई खिला कर गर्भपात करवाया।17 सितंबर को आरोपी नाबालिक को उड़ीसा स्थित अपने जीजा के घर लेकर गया, जहां उसे तीन दिन रखा और लगातार दुष्कर्म करता रहा।

मुखबिर की सूचना पर दोनों आरोपी गिरफ्तार

टेक्निकल टीम की मदद से पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी बालक और उसका जीजा विकास मिरी (25 वर्ष) उड़ीसा स्थित अपने गांव पहुंचे हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के निर्देश पर टीम ने वहां जाकर दोनों को गिरफ्तार किया।
बालक को बाल संप्रेषण गृह, जबकि जीजा को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।

दोनों के खिलाफ बीएनएस की धारा 81, 64(2)(5), 65(1), 89 सहित पॉक्सो एक्ट की धारा 4, 6, 17 के तहत अपराध पंजीबद्ध है।

 

जशपुर पुलिस ने ‘ऑपरेशन अंकुश’ के तहत दुष्कर्म केस के फरार स्थाई वारंटी रामेश्वर उर्फ रमेश सिंह को तपकरा क्षेत्र से पकड़कर जेल भेजा।

जशपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के नेतृत्व में चलाए जा रहे विशेष अभियान ‘ऑपरेशन अंकुश’ के तहत जशपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। वर्ष 2022 के दुष्कर्म मामले में फरार चल रहे स्थाई वारंटी रामेश्वर उर्फ रमेश सिंह (28 वर्ष) को पुलिस ने तपकरा क्षेत्र से दबोच लिया। आरोपी को न्यायिक प्रक्रिया के तहत जेल भेज दिया गया है।(Jashpur Police action: Absconding permanent warrantee in rape case sent to jail)

➤ मामला क्या था?

थाना तुमला क्षेत्र में रहने वाली 27 वर्षीय युवती ने वर्ष 2022 में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि आरोपी रामेश्वर ने उससे प्रेम और विवाह का झांसा देकर दुष्कर्म किया। युवती गर्भवती हुई तो आरोपी शादी से मुकर गया। मामले में पुलिस ने धारा 366, 376(2)(N) एवं एससी/एसटी एक्ट की धारा 3(2)(v) के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी को उसी वर्ष गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।

न्यायालय से जमानत मिलने के बाद वह फरार हो गया। कई बार नोटिस जारी होने के बावजूद अदालत में उपस्थित नहीं होने पर उसके खिलाफ स्थाई वारंट जारी किया गया।

➤ कैसे पकड़ा गया आरोपी?

फरार आरोपी की तलाश में पुलिस टीम लगातार जुटी हुई थी। इस दौरान मुखबिर सूचना और तकनीकी जांच से पता चला कि आरोपी तपकरा क्षेत्र में घूम रहा है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस टीम ने घेराबंदी की और उसे हिरासत में ले लिया। बाद में आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।

➤ पुलिस टीम की भूमिका

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी तुमला निरीक्षक कोमल सिंह नेताम, प्रधान आरक्षक फ्रांसिस बेक, आरक्षक सोनू सिंह तथा साइबर सेल की टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

➤ “ऐसे अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा” – एसपी जशपुर

एसएसपी शशि मोहन सिंह ने कहा कि दुष्कर्म जैसे जघन्य अपराध के मामले में फरार स्थाई वारंटी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि ऐसे अपराधों में संलिप्त किसी भी आरोपी को किसी भी स्थिति में छोड़ा नहीं जाएगा। यह कार्रवाई जशपुर पुलिस की सतर्कता, सक्रियता और अपराधियों पर लगातार हो रही कड़ी निगरानी का प्रमाण है।