Home » ISIS
Tag:

ISIS

भिलाई में आईएसआईएस से जुड़े नाबालिगों की गिरफ्तारी के बाद जांच में जुटी एटीएस टीम।

CG Prime News@भिलाई. Raipur ATS arrested two minors linked to ISIS भिलाई के फरीदनगर निवासी एक नाबालिग के तार आतंकवादियों से जुड़े है। रायपुर में ATS थाना बनने के बाद रायपुर ATS ने पहली कार्रवाई करते हुए रायपुर और भिलाई से दो नाबालिगों को गिरफ्तार किया है। जो ISIS के पाक मॉड्यूल से जुड़े हुए थे। ये दोनों नाबालिग बड़े हमले की तैयारी में थे।

गोपनीय जानकारी लीक की

मिली जानकारी के अनुसार ATS की जांच में सामने आया है कि दोनों नाबालिग ने सोशल मीडिया के जरिए ISIS से संपर्क साधा था। वह ऑपरेशन सिंदूर से जुड़ी जानकारी, छत्तीसगढ़ के कई अहम इलाकों के नक्शे और लोकेशन पाकिस्तान मॉड्यूल को भेज चुके थे। मोबाइल से कई आपत्तिजनक कंटेंट बरामद हुए हैं। जिनमें त्यौहार के दौरान बड़ा धमाका करने के निर्देश भी मिले हैं।

ISIS का संदेश करते थे वायरल

दोनों नाबालिग तक पहुंचाने के लिए ATS ने इंस्टाग्राम, फेसबुक और X की 2000 से अधिक आईडी खंगाली। कई फर्जी ID बनाकर वे ISIS के वीडियो व संदेश वायरल करते थे। दोनों नाबालिग खुद भड़काऊ वीडियो और कंटेंट बनाते थे। उन्हें 14 से 18 साल के लड़के- लड़कियों को भेजते थे।

पाकिस्तान से भेजे जा रहे थे कंटेंट

पकड़े गए नाबालिगों के पास पाकिस्तान से सीधे भेजे गए जिहादी कंटेंट और वीडियो भी मिले हैं। यही नहीं पाकिस्तान में बैठे आतंकी नाबालिगों का ब्रेन वाश करने के लिए ऑनलाइन गेम का सहारा ले रहे हैं। दोनों नाबालिगों के मोबाइल में ऐसे गेम्स मिले हैं। इसी के जरिए आतंकी बच्चों को अपने संगठन में जोड़ने का प्रयास कर रहे थे।

सुसाइड बॉम्बर बनने को थे तैयार

मंगलवार को गिरफ्तारी के बाद दोनों को बाल न्यायालय में पेश किया गया। वहां से ATS रिमांड में लेकर पूछताछ कर रही है। एटीएस की जांच में यह भी सामने आया है कि दोनों नाबालिग सुसाइड बॉन्बर बनने तक को तैयार हो गए थे। ADG गुप्त वार्ता अमित कुमार ने बताया कि तकनीकी जांच के बाद देश विरोधी गतिविधियों में शामिल दो नाबालिगों को पकड़ा गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है

3 साल से देख रहे थे जिहादी वीडियो

भिलाई में पकड़े गए नाबालिग का पिता ऑटो चलाता है। वही नाबालिग अब तक 10 से 12 नाबालिगों को ट्रेनिंग भी दे चुका है। ऐसी जानकारी जांच में सामने आई है। एटीएस अफसर ने बताया कि रायपुर का 16 वर्षीय किशोर छात्र है। उसके पिता फोर्स में है। दोनों 3 साल से सोशल मीडिया के माध्यम से इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया से जुड़े हुए वीडियो देखते थे।