Home » Gold worth Rs 35 lakh stolen from brother's jewellery shop in Bhilai
Tag:

Gold worth Rs 35 lakh stolen from brother’s jewellery shop in Bhilai

cg prime news

CG Prime News@भिलाई. Gold worth Rs 35 lakh stolen from brother’s jewellery shop in Bhilai दुर्ग जिले में एकबड़े भाई ने अपने ही छोटे भाई के ज्वेलरी शॉप से एक दो नहीं बल्कि 35 लाख के सोने का जेवर चुरा लिए। पीडि़त छोटे भाई की शिकायत पर स्मृति नगर चौकी पुलिस ने आरोपी बड़े भाई को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि मुख्य आरोपी राजकुमार सोनी ने अपने फुफेरे भाई सुरेंद्र सोनी के सहयोग से चोरी के मंगल सूत्र को गलाकर बिस्किट बनाकर बेचने की साजिश रची थी।

चोरी के 29 मंगलसूत्र और दो बिस्किट बरामद

दोनों आरोपी के कब्जे से 29 सोने के मंगलसूत्र, दो सोने के बिस्किट सहित 35 लाख का सोना जब्त किया गया है। पुलिस ने बताया कि पीडि़त रवि सोनी ने 14 अक्टूबर को रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसका बड़ा भाई राजकुमार सोनी जो कि करीबन 9 माह से कान्ती ज्वेलर्स कोहका में सेल्समेन का काम करता था। 13 अक्टूब को शाम को दुकान में भीड़-भाड़ होने का फयादा उठाकर दुकान के लाकर में रखे 40 विभिन्न प्रकार के सोने के मगंलसूत्र जिसकी कीमत 35,00,000 रू को चोरी कर ले गया है। थाना सुपेला चौकी स्मृतिनगर में अपराध क्रमांक 1231/2025 धारा 316(4) बी.एन.एस. कायम कर विवेचना में लिया गया।

ऐसे पकड़ा गया आरोपी

आरोपी की पतासाजी और विवेचना में त्रिनयन एप के मदद से आरोपी राजकुमार सोनी का विभिन्न स्थान का सीसीटीव्ही फुटेज प्राप्त किया गया। जिसमें आरोपी राजकुमार सोनी को रायपुर तरफ जाना पाया गया। पुलिस ने देखा कि आरोपी राजकुमार सोनी अपने बुआ के लड़के सुरेन्द्र सोनी के एक साथ कहीं जाते हुए दिखा रहा है।

गलाकर बेचने की फिराक में थे आरोपी

जिस पर सुरेंद्र सोनी के रायपुर में ज्वेलरी गलाने का कम करने की सूचना प्राप्त हुई । जिसके आधार पर राजकुमार सोनी के दुर्ग ब्राह्मणपारा स्थित किराए के मकान में दबिश दिया गया। जहां आरोपी राजकुमार सोनी और उसके फुफेरे भाई सुरेन्द्र सोनी के कब्जे से चोरी के 29 सोने के मगंलसूत्र और 11 मंगल सूत्र को गलाकर बनाया गया दो सोने का बिस्किट मिला। चोरी के जेवरात के बिक्री के लिए एडवांस रकम 2,00,000 कैश को जब्त किया गया।

इस टीम ने पकड़ा आरोपियों को

आरोपी राजकुमार सोनी पिता जवाहर सोनी उम्र 50 साल निवासी ब्राम्हण पारा दुर्ग और सुरेन्द्र सोनी पिता स्व. मनहरण लाल सोनी उम्र 45 साल निवासी चांदनी चौक पण्डरिया थाना गण्डई को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। इस कार्रवाई में निरीक्षक प्रमोद रूसिया, उप निरीक्षक गुरूविन्दर सिंग संधु, प्रआर जितेन्द्र कुशवाहा, अशीष सिंह, प्रेम सिंह, आरक्षक अनिकेत चंद्राकर, हर्षित शुक्ला, कमल नारायण, जुगनु सिंह की भूमिका सराहनीय रही।