Home » gold stolen in bhilai
Tag:

gold stolen in bhilai

cg prime news

CG Prime News@भिलाई. Gold worth Rs 35 lakh stolen from brother’s jewellery shop in Bhilai दुर्ग जिले में एकबड़े भाई ने अपने ही छोटे भाई के ज्वेलरी शॉप से एक दो नहीं बल्कि 35 लाख के सोने का जेवर चुरा लिए। पीडि़त छोटे भाई की शिकायत पर स्मृति नगर चौकी पुलिस ने आरोपी बड़े भाई को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि मुख्य आरोपी राजकुमार सोनी ने अपने फुफेरे भाई सुरेंद्र सोनी के सहयोग से चोरी के मंगल सूत्र को गलाकर बिस्किट बनाकर बेचने की साजिश रची थी।

चोरी के 29 मंगलसूत्र और दो बिस्किट बरामद

दोनों आरोपी के कब्जे से 29 सोने के मंगलसूत्र, दो सोने के बिस्किट सहित 35 लाख का सोना जब्त किया गया है। पुलिस ने बताया कि पीडि़त रवि सोनी ने 14 अक्टूबर को रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसका बड़ा भाई राजकुमार सोनी जो कि करीबन 9 माह से कान्ती ज्वेलर्स कोहका में सेल्समेन का काम करता था। 13 अक्टूब को शाम को दुकान में भीड़-भाड़ होने का फयादा उठाकर दुकान के लाकर में रखे 40 विभिन्न प्रकार के सोने के मगंलसूत्र जिसकी कीमत 35,00,000 रू को चोरी कर ले गया है। थाना सुपेला चौकी स्मृतिनगर में अपराध क्रमांक 1231/2025 धारा 316(4) बी.एन.एस. कायम कर विवेचना में लिया गया।

ऐसे पकड़ा गया आरोपी

आरोपी की पतासाजी और विवेचना में त्रिनयन एप के मदद से आरोपी राजकुमार सोनी का विभिन्न स्थान का सीसीटीव्ही फुटेज प्राप्त किया गया। जिसमें आरोपी राजकुमार सोनी को रायपुर तरफ जाना पाया गया। पुलिस ने देखा कि आरोपी राजकुमार सोनी अपने बुआ के लड़के सुरेन्द्र सोनी के एक साथ कहीं जाते हुए दिखा रहा है।

गलाकर बेचने की फिराक में थे आरोपी

जिस पर सुरेंद्र सोनी के रायपुर में ज्वेलरी गलाने का कम करने की सूचना प्राप्त हुई । जिसके आधार पर राजकुमार सोनी के दुर्ग ब्राह्मणपारा स्थित किराए के मकान में दबिश दिया गया। जहां आरोपी राजकुमार सोनी और उसके फुफेरे भाई सुरेन्द्र सोनी के कब्जे से चोरी के 29 सोने के मगंलसूत्र और 11 मंगल सूत्र को गलाकर बनाया गया दो सोने का बिस्किट मिला। चोरी के जेवरात के बिक्री के लिए एडवांस रकम 2,00,000 कैश को जब्त किया गया।

इस टीम ने पकड़ा आरोपियों को

आरोपी राजकुमार सोनी पिता जवाहर सोनी उम्र 50 साल निवासी ब्राम्हण पारा दुर्ग और सुरेन्द्र सोनी पिता स्व. मनहरण लाल सोनी उम्र 45 साल निवासी चांदनी चौक पण्डरिया थाना गण्डई को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। इस कार्रवाई में निरीक्षक प्रमोद रूसिया, उप निरीक्षक गुरूविन्दर सिंग संधु, प्रआर जितेन्द्र कुशवाहा, अशीष सिंह, प्रेम सिंह, आरक्षक अनिकेत चंद्राकर, हर्षित शुक्ला, कमल नारायण, जुगनु सिंह की भूमिका सराहनीय रही।

cg prime news

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@भिलाई. भिलाई में बिरयानी खाने गए सराफा व्यापारी की गाड़ी की डिक्की से सोने के बिस्किट चुराने वाले चोरों को पुलिस ने पकड़ लिया है। शनिवार को दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूरी वारदात और आरोपियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आरोपियों ने अपने ही परिचित की रेकी कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। इस केस में दो आरोपियों को दुर्ग से गिरफ्तार किया गया है। चोरी करने वाले आरोपी नरेश सोनी और आनंद सोनी के कब्जे से सोने के आठ बिस्किट कुल 740 ग्राम सोना, चोरी की स्कूटी और घटना में प्रयुक्त बाइक जब्त किया गया है।

सुपेला थाना प्रभारी मनीष वाजपेयी ने बताया कि सागर हिम्मत जरे, निवासी वैशाली नगर अपने दुर्ग स्थित जेबीआर रिफाईनरी दुकान में सोना गलाने का काम करता है। प्रार्थी ने थाना सुपेला में रिपोर्ट दर्ज कराई की 25 जुलाई को अपनी दुकान से सोना अपनी स्कूटी की डिक्की में रखकर रात 9 बजे खाना खाने अंसारी बिरयानी सुपेला आया था। अंसारी बिरयानी की दुकान के बाहर स्कूटी खड़ी कर अंदर खाना खाने गया। 10 मिनट में खाना खाकर वापस आकर देखा की स्कूटी उस स्थान में नहीं है।

सोने के बंटवारे के दौरान पहुंची पुलिस
पुलिस टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण कर आने-जाने वाले रास्तों में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज प्राप्त कर उसका अवलोकन किया। घटना स्थल पर 1 मोटर सायकल में सवार होकर आए 2 रेन कोट पहने व्यक्तियों के द्वारा चोरी की घटना को अंजाम देना दिखाई दिया। जिसके आधार पर आरोपियों की पतासाजी करने हेतु विशेष सूत्र लगाए गए थे। तभी विशेष सूत्रों से पता चला कि वायशेप ओव्हर ब्रीज के नीचे नर्सरी के पास 2 व्यक्ति आपस में सोने के बटवारे की बात कर रहे है। सूचना पर टीम मौके पर पहुंची घेराबंदी कर दोनों को पकड़ लिया।

आरोपियों ने पूछताछ करने पर अपना नाम नरेश सोनी और आनंद सोनी बताया। उन्होंने पुलिस को बताया कि सागर हिम्मत जरे के पास रखे सोने को चोरी करने की नियत से उसका पीछा किया। सुपेला अंसारी बिरयानी के सामने स्कूटी एवं डिक्की में रखा सोना चोरी करने की बात स्वीकार किया। सोने को आपस में बांट लेना बताया। आरोपियों के कब्जे से कुल 50 लाख का सामान जब्त किया गया है।

पुलिस ने इन आरोपियों को किया गिरफ्तार

  1. नरेश सोनी, पिता श्यामलाल सोनी, उम्र 45 वर्ष, निवासी- सिकोलाभाठा जिला दुर्ग
  2. आनंद सोनी, पिता स्व. मल्लूराम सोनी, उम्र 38, निवासी- राजीव नगर सिन्हा भवन के पास जिला दुर्ग