Home » Ganiari double murder case
Tag:

Ganiari double murder case

cg prime news

CG Prime News@भिलाई. Ganiari double murder case: accused arrested दुर्ग जिले के ग्राम गनियारी में दादी-पोती के दोहरे हत्याकांड की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। आरोपी मृत नाबालिग बालिका का प्रेमी ही निकला। आरोपी ने अपनी सगाई होने और परिवार वालों के समक्ष अवैध संबंध उजागर होने के डर से साजिश के तहत नाबालिग प्रेमिका की हत्या की। बेटी के चीखने की आवाज सुनकर दादी जैसे ही घर से निकली तो उसे भी चाकू से गोदकर मार डाला। पुलिस दोहरे हत्याकांड के मुख्य आरोपी चुमेन्द्र निषाद उसके दोस्त पंकज निषाद और एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

धारदार हथियार से की थी हत्या

शनिवार को एएसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि 6 मार्च 2024 को पुलगांव थाना क्षेत्र के ग्राम गनियारी में दादी और पोती की हत्या कर दी गई थी। वृद्धा और नाबालिग पोती के शरीर में धारदार और भोथरे हथियार से वार कर हत्या की गई थी। शरीर पर अनेक चोटों के निशान थे। घटना की सूचना पर एफएसएल, फिंगर प्रिंट, डॉग स्कॉट और वरिष्ठ अधिकारियों की पूरी टीम मौके पर पहुंची थी।

62 संदेहियों से किया गया पूछताछ

मृतिकों के शव का पोस्टमार्टम कराया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए विवेचना के लिए विशेष टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा घटना स्थल पर केम्प कर 62 सन्देहियों से पूछताछ की गई। सन्देहियों का पूर्व आपराधिक रिकार्ड भी खंगाला गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरांत अहमदाबाद एवं रायपुर में सन्देहियों का ब्रेन मेपिंग, पॉलीग्राफ और नार्को टेस्ट कराया गया।

बालिका से संबंध की बात स्वीकारी

प्राप्त रिपोर्ट से जो साक्ष्य प्राप्त हुए उनके आधार पर प्रमुख सन्देहियों से सख्ती से पूछताछ की गई। जिसमें चुमेन्द्र निषाद द्वारा अवैध संबंध की स्वीकारोक्ति की गई । सगाई के उपरांत अवैध संबंधों का खुलासा होने के भय सेशराब तस्कर के एक सहयोगी पंकज निषाद और एक अन्य फरार आरोपी के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया गया।

ऐसी रची हत्या की साजिश

पुलिस ने बताया कि मृतिका (बालिका) को यह पता चल गया था कि आरोपी चुर्मेद्र की सगाई 19.02.2024 को हो चुकी है। अपने सहेलियों के माध्यम से मृतिका, चुर्मेंद्र और उसके परिवार को बरबाद करने की बात बोली थी। इन बातों के पता चलने पर आरोपी ने अपने शराब तस्कर साथियों के साथ मिलकर मृतिका (बालिका) को मार डालने की योजना बनाई। घटना के दिन आरोपी चुमेंद्र लोगों को गुमराह करने के लिए अपने दोस्तों के साथ चौथिया खाने उतई के पास घुघसीडीह गया था।

वहां से रात्रि करीबन 1:00 से 1:30 बजे के मध्य वापस गांव आया। अपने भाई को फोन करके दरवाजा खुलवाया। अपने भाई के सोने के बाद बाहर निकल कर योजना के तहत पंकज और एक अन्य साथी को व्हाट्सएप कॉल कर बुलाया तो उसके साथी पंकज निषाद और अन्य स्कॉर्पियों गाडी़ क. सीजी 06, ई 6666 में आकर मृतिका के घर के बाहर सड़क में खड़े हुए।

लड़की से कहा चलो शादी करेंगे

आरोपी चुमेंद्र मृतिका (बालिका) को आवाज देकर दरवाजा खुलवाकर अंदर गया । योजनाबद्ध तरीके से झूठ बोलकर चलो शादी करेंगे कहकर भाग चलने को कहा । मृतिका ने तुम्हारी सगाई हो गई है, मैं नहीं जाउंगी कहकर मना कर दी थी। आरोपी को यह भी शंका थी कि मृतिका (बालिका) तीन महीने से गर्भ से है। मना करने पर आरोपी चुमेंद्र ने गुस्से में आकर वहीं पड़े टंगीया से बालिका के सिर में कई बार प्राण घातक हमला किया। चिल्लाने पर उसके मुंह में कपड़ा ठूंस दिया था।

बेटी की आवाज सुनकर उसकी दादी के उठने पर उसे भी चाकू से गर्दन में मारा तो वह बचने के लिए बाहर भागी। उसे पकड़ कर उसके गर्दन में कई बार चाकू से हमला कर दिया। जिससे वह गिर गई तो उसे घसीट कर अंदर लाया। हत्या करने के बाद आरोपी ने घटना में प्रयुक्त चाकू व हाथ तालाब में धोकर अपने दोनों साथियों को बताया कि काम हो गया है। फिर वे अपने अपने घर चले गए।

पहले से अपराधिक रिकॉर्ड आरोपी का

पुलिस ने बताया कि आरोपी चुनेंद्र निषाद अपराधिक प्रवृत्ति का है। इसके विरूद्ध पूर्व में थाना पुलगांव में अपराध कमांक 489/2019 धारा 294, 323, 506, 34 भादवि, अप.क. 300/2023 धारा 34(2) 59 (क) आबकारी एक्ट एवं अप.क. 330/2025 घारा 74,296,115 (2) 351(2) बीएनएस के तहत् तथा आरोपी पंकज निषाद के विरूद्ध अपराध क. 69/2021 धारा 294, 323, 506, 34 भादवि, अप. क. 454/2021 धारा 34 (2) 59 (क) आबकारी एक्ट एवं अप. क. 48/2025 धारा 34 (2) 36, आबकारी एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध है।

आरोपी चुमेन्द्र निषाद की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त धारदार चाकू एवं आरोपी पंकज निषाद से मोबाईल, स्कार्पियों वाहन को जब्त किया गया है। घटना में एक अन्य आरोपी की भूमिका की भी पतासाजी की जा रही है। प्रकरण में वरि. पुलिस अधीक्षक दुर्ग द्वारा गठित विशेष टीम, थाना पुलगांव, एसीसीयू के अधिकारी कर्मचारियों की संयुक्त टीम के द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी में महत्वपूर्ण भूमिका रही।

गिरफ्तार आरोपी

1. चुमेन्द्र उर्फ लल्ला निषाद उम्र 23 वर्ष
2. पंकज उर्फ पवित्र निषाद उम्र 30 वर्ष।