Home » durg police » Page 4
Tag:

durg police

cg prime news

CG Prime News@दुर्ग. dushara celebration 2025: Ravana will be burnt at 98 places in Durg district दुर्ग जिले में 2 अक्टूबर को 98 स्थलों पर धूमधाम से दशहरा त्योहार मनाया जाएगा। रावण दहन और दशहरा पर होने वाले कार्यक्रमों को लेकर पुलिस ने अपनी तैयारी पुख्ता कर ली है। पुलिस ने जिले की सुरक्षा और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए 600 जवानों को चप्पे-चप्पे पर तैनात करने का निर्णय लिया है। वहीं मां दुर्गा के विसर्जन के लिए भी पुलिस ने घाटों पर सुरक्षा के विशेष इंतेजाम किए हैं। दुर्ग पुलिस ने आयोजन समितियों और आम नागरिकों से शांति, सौहार्दपूर्वक दशहरा उत्सव मनाने की अपील की है।

यहां होगा बड़ा आयोजन

दुर्ग पुलिस की प्रवक्ता ने बताया कि 3 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, 10 उप पुलिस अधीक्षकों को दशहरा कार्यक्रम में व्यवस्था हेतु प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। जिले में लगभग 98 स्थलों पर दशहरा कार्यक्रम (रावण दहन) का आयोजन किया जाएगा। जिसमें दुर्ग अनुविभाग में बैगापारा, मिनी स्टेडियम, रविशंकर स्टेडियम, मिनी स्टेडियम, पद्मनाभपुर, भिलाई नगर अनुविभाग में शाही दशहरा भिलाई होटल के सामने, सेक्टर-7 हाई स्कूल मैदान, सेक्टर-7 मार्केट के सामने, सेक्टर-02, दशहरा मैदान रिसाली, शांति नगर मैदान शामिल है।

छावनी अनुविभाग में बैकुण्ठथाम मंदिर, हाउसिंग बोर्ड जामुल, श्रीराम चौक खुर्सीपार मैदान, मंगल भवन प्रांगण न्यू खुर्सीपार, राजीव पारा बिजली कालोनी, पु. भिलाई, चरोदा रावण भाठा रेल्वे कालोनी, महामाया मंदिर परिसर मैदान कुम्हारी एवं पाटन अनुविभाग में दशहरा मैदान अखराभाठा, कुथरेल, धमथा अनुविभाग में नंदिनी टाउनशीप मार्केट काजेल ग्राउण्ड, बाजार मैदान धमधा कुल 21 स्थलों पर बड़े दशहरा कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। उपरोक्त के अतिरिक्त जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में लगभग 77 स्थलों पर दशहरा कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा ।

कार्यक्रम समय पर समाप्त करने की अपील

पुलिस ने बताया कि नवरात्रि के नवमीं से ही दुर्गोत्सव समितियों द्वारा मूर्ति विसर्जन करना शुरू हो गया है। जिसमें पुलिस व्यवस्था की गई है। एसडीआरएफ की टीम, स्थानीय गोताखोर भी तैनात किए गए हैं। पुलिस ने दशहरा को लेकर कार्यक्रम समय पर समाप्त किए जाने की अपील की है। वहीं ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग हेतु उच्च न्यायालय एवं राज्य सरकार व्दारा दिए गए निर्देशों का पालन करने की अपील की है।

cg prime news

CG Prime News@दुर्ग.Two people arrested for online betting on the Asia Cup India-Pakistan final match  एशिया कप में भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच के फाइनल में आनलाईन सट्टेबाजी करने वाले गिरोह का दुर्ग पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने दो सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से जब्त मोबाइल में 5 से 6 लाख रुपए की सट्टेबाजी का हिसाब मिला है। स्मृति नगर और वैशाली थाना क्षेत्र की पुलिस ऑनलाइन सट्टेबाजों पर नजर रख रही थी। तभी इस गिरोह को दबोचा गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपीगण आनलाईन सट्टेबाजी एप BRTBHAI9 एवं classic exch99 नामक आनलाईन एप्प उपयोग सट्टा खिलाने के लिए कर रहे थे। सट्टेबाजी गिरोह में शामिल फरार आरोपीगणों की तलाश की जा रही है।

cg prime news

एशिया कप भारत-पाकिस्तान फाइनल मैच में ऑनलाइन सट्टेबाजी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, लाखों रुपए में खरीदा था एप

घेराबंदी करके आरोपियों को पकड़ा

थाना वैशालीनगर और चौकी स्मृतिनगर पुलिस की संयुक्त टीम ने 29 सितंबर को घेराबंदी कर मौके से आनलाईन सट्टेबाजी करते हुए 2 आरोपीगण को पकड़ा। जिन्होंने पूछताछ पर अपना नाम गजेन्द्र साहू उर्फ दादू बताया। आरोपी एशिया कप क्रिकेट मैच के फाईनल मैच भारत पाकिस्तान के मैच पर आनलाईन एप BRTBHAI9 एवं classic exch99 नामक आनलाईन प्लेटफार्म के माध्यम से सट्टेबाजी कर रहा था। यह आनलाईन सट्टा एप्लीकेशन प्लेटफार्म अभिजीत सिंह उर्फ विराट से एक लाख रूपये में खरीदा था। आरोपी गजेन्द्र साहू के कब्जे से एक विवो मोबाईल, एक होण्डा एक्टिवा क्रमांक-सीजी-07 वी.क्यु 2141 तथा 5-6 लाख रु के सट्टेबाजी के लेन-देन का वाट्सएप स्क्रीन शॉट प्राप्त हुआ है।

फाइनल मैच में लगाया था दाव

आरोपी के विरूद्ध थाना वैशाली नगर में अपराध क्र0-323/2025 धारा छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 7 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया। आरोपी गजेन्द्र साहू उर्फ दादू को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। इसी प्रकार आरोपी नमन गुप्ता को स्मृतिनगर चौकी पुलिस ने एशिया कप के भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे क्रिकेट फाइनल मैच में ऑनलाईन बेटिंग एप का आईडी RBC66 न नामक ऑनलाईन प्लेटफार्म के माध्यम से सट्टेबाजी कर रहा था।

10 लाख में खरीदा था एप

यह ऑनलाईन सट्टा एप्लीकेशन प्लेटफार्म अपने साथी आयुष कुमार यादव से 10 लाख रूपये में रुपए में खरीदा था। आरोपी नमन गुप्ता के कब्जे से दो मोबाइल, लगभग 4 लाख रु का सट्टेबाजी से संबंधित स्क्रीन शॉट एवं कैश रकम 8500रू. प्राप्त हुए है। आरोपी के विरूद्ध चौकी स्मृतिनगर थाना सुपेला में अपराध क्र. 1160/2025 धारा छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 7 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया। उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। दोनों प्रकरणों के अन्य फरार आरोपीगणों की पता तलाश की जा रही है।

इन आरोपियों को किया गिरफ्तार

1. गजेन्द्र साहू उर्फ दादू उम्र 31 वर्ष निवासी वैशाली नगर
2. नमन गुप्ता उम्र 26 वर्ष निवासी स्मृतिनगर भिलाई

हाइवा के चालक को लोगों ने पकड़ा, की जमकर तोड़फोड़

भिलाई. सुपेला थाना क्षेत्र के फरीद नगर लाल मैदान में रविवार की रात दुर्गा पंडाल के सामने आरती के दौरान बड़ा हादसा (Major accident) हो गया। तेज रफ्तार हाइवा ने 12 वर्षीय सूर्या धुर्वे को अपनी चपेट में ले लिया। हादसा इतना भयानक था कि बच्चा वाहन के साथ दूर तक घिसटता चला गया और उसका एक हाथ शरीर से अलग हो गया। (Major accidentaccident during Aarti in Durga pandal: 12-year-old boy hit by a Hiva)

रती के बीच गूंज उठी चीखें

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार शाम 6 से 7 बजे के बीच डेरा बस्ती व आसपास के लोग आरती में शामिल थे। तभी अचानक हाइवा वहां से तेज गति से गुजरा और मासूम को कुचल दिया। घटना से माहौल गमगीन हो गया और लोगों में आक्रोश फैल गया।

भीड़ का गुस्सा, चालक की पिटाई

हादसे के बाद गुस्साई भीड़ ने मौके पर हाइवा को रोक लिया। चालक को नीचे उतारकर जमकर पिटाई की और वाहन के शीशे सहित अन्य हिस्सों को तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया।

पुलिस ने बचाया चालक

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। भीड़ के बीच से किसी तरह चालक को सुरक्षित निकालकर सुपेला अस्पताल भिजवाया गया। वहीं घायल सूर्या धुर्वे को स्पर्श अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

स्थानीयों की मांग

भिलाईनगर सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और स्थिति नियंत्रण में है। वहीं लोगों ने पंडालों के पास भारी वाहनों की आवाजाही रोकने की मांग की है। उनका कहना है कि प्रशासन की लापरवाही से ही यह दर्दनाक हादसा हुआ है।

cg prime news

CG Prime News@दुर्ग. Four members of a heroin gang arrested in Bhilai नशे के विरूद्ध दुर्ग पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने रविवार को चिट्टा बेचने वाले गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। मोहन नगर पुलिस और एसीसीयू टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए चिट्टा बेचने वाले तस्कर गिरोह के सप्लाई चेन को ध्वस्त कर दिया है। आरोपियों के तार पंजाब से जुड़े हुए हैं। पुलिस ने बताया कि अभी तक इस गिरोह के 19 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपी संगठित होकर नशे की बिक्री और सेवन करते थे।

पुराने मामले में गिरफ्तार आरोपियों से मिला क्लू

मोहन नगर थाना पुलिस ने बताया कि पूर्व में विवेचनाक्रम में एक मामले में गिरफतार सभी आरोपीगण एक दूसरे के सम्पर्क में रहकर योजनाबद्ध तरीके से संगठित होकर नशा करने के लिए अवैध रूप से चिट्टा हेरोईन लाकर खरीदी बिक्री करते थे। वाट्सअप कॉल के माध्यम से सम्पर्क कर आपस में नशे की लेन देन की रकम सुविधानुसार कैश व ऑनलाईन के माध्यम से अदान प्रदान कर एक चैनल बनाकर नशे का अवैध कारोबार कर रहे थे। यह अवैध कारोबार पंजाब से लेकर दुर्ग भिलाई तक फैला था।

जिन लोगों का पतासाजी कर दुर्ग पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई करते हुए थाना मोहन नगर के अपराध में संलिप्त संदेहियों की पतासाजी कर उनके विरूद्ध कार्रवाई की जा रही है। इस मामले में रविवार को 4 आरोपियों को भिलाई क्षेत्र से गिरफतार किया गया है। मामले में गिरफतार आरोपीगण से घटना में प्रयुक्त 3 मोबाईल फोन जब्त किया गया है। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है।

इन आरोपियों को किया गिरफ्तार

1. गगन कुमार दिवाकर जामुल
2. राहुल रामटेके कैम्प 01 छावनी
3. राजवीर सिंह उर्फ यश खुर्सीपार
4. भुपेन्द्र सिंह खुर्सीपार

CG PRIME NEWS

CG Prime News@दुर्ग. The body of a missing rice mill businessman from Durg was found in the Shivnath river दुर्ग जिले में लापता राइस मिल कारोबारी की गुरुवार शाम को शिवनाथ नदी से शव बरामद कर लिया गया। राइस मिल कारोबारी दुर्ग कादंबरी नगर निवासी अनिल बंसल बुधवार सुबह से लापता थे। कारोबारी की सफेद वैगनआर कार नंदनी थाना क्षेत्र के डूमा पथरिया के पास नदी किनारे मिली थी। इसके बाद से पुलिस और परिजन उनकी तलाश में जुटे थे। लगातार सर्चिंग के बाद गुरुवार शाम करीब 7 बजे देवकर के पास नदी से उनका शव बरामद किया गया।

CG PRIME NEWS

दुर्ग के लापता राइस मिल कारोबारी की शिवनाथ नदी में मिली लाश, कार एनीकट के पास छोड़कर किया था सुसाइड

कार एनीकट के पास छोड़कर नदी में कूद

मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह नंदनी थाना क्षेत्र के डूमा पथरिया गांव के पास शिवनाथ नदी किनारे एक सफेद रंग की वैगनआर कार संदिग्ध हालत में खड़ी मिली। जांच में पुष्टि हुई कि यह कार अनिल बंसल की ही है। स्थानीय लोगों से सूचना मिलने के बाद पुलिस और एसडीआरएफ (SDRF) की टीम मौके पर पहुंची और नदी में सर्च ऑपरेशन शुरू किया। पुलिस ने आशंका जताई कि कार को एनीकट के पास छोड़कर वे नदी में कूदे होंगे।

एसडीआरएफ टीम गोताखोरों और नाव की मदद से लगातार सर्चिंग अभियान चलाया। वहीं, मोहन नगर और नंदनी थाना पुलिस संयुक्त रूप से मामले की जांच में जुटी रही। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला। इसी बीच गुरुवार दोपहर करीब 3 बजे कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि एक व्यक्ति ने नदी में छलांग लगाई है।

सूचना मिलते ही एसडीआरएफ टीम ने सर्च ऑपरेशन आगे बढ़ाया। नदी में तेज बहाव के कारण शव लगभग 20 किलोमीटर दूर बह गया था। लगातार सर्चिंग के बाद शाम करीब 7 बजे देवकर के पास नदी से शव बरामद किया गया। एसडीआरएफ कमांडेंट नागेंद्र सिंह ने बताया कि शव को बाहर निकालकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

21 हजार रुपए इनाम की थी घोषणा

अनिल बंसल के लापता होने से परिजन बेहद चिंतित थे। उन्होंने बताया था कि अनिल जाते समय क्रीमिश वाइट टी-शर्ट और ब्लू पैंट पहने हुए थे और बिना किसी को बताए घर से निकले थे। उन्होंने अनिल की जानकारी देने वाले को 21,000 रुपए का इनाम देने की घोषणा भी की थी।

फोन हो गया था स्वीच ऑफ

यह मामला मोहन नगर थाना क्षेत्र का है। कादंबरी नगर निवासी अनिल बंसल राइस मिल ठेकेदारी का काम करते थे। अनिल बुधवार शाम से लापता थे। परिजनों के अनुसार, बुधवार सुबह करीब 9:45 बजे अनिल बंसल ने रायपुर जाने की बात कहकर घर से निकले थे। दोपहर 12:40 बजे उनकी आखिरी बातचीत एक दोस्त से हुई, इसके बाद से उनका फोन स्विच ऑफ हो गया और वे घर नहीं लौटे।

जब देर रात तक उनका कुछ पता नहीं चला तो परिजनों ने मोहन नगर थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। अनिल बंसल के परिवार में उनकी पत्नी और दो बेटियां हैं। वे दो भाइयों में से एक हैं। उनके अचानक लापता होने से पूरा परिवार सदमे में था।

cg prime news

CG Prime News@दुर्ग. Six accused arrested for murdering a woman in Temri, Durg दुर्ग जिला के पुलगांव थाना क्षेत्र के ग्राम टेमरी में एक महिला की सिर कुचलकर हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। गुरुवार को एएसपी सुखनंदन राठौर ने बताया की महिला की हत्या एक लाख रुपए सुपारी देकर कराई गई थी। मृत महिला की पहचान पोटिया चौक निवासी गंगोत्री ऊर्फ गंगा जांगड़े के रूप में हुई थी।

लोगों को नौकरी लगाने के लिए देती थी पैसा

पुलिस ने बताया कि मृत महिला दो व्यक्तियों के संपर्क में थी। उन दोनों व्यक्तियों को नौकरी लगाने के नाम पर विगत 7-8 माह से गंगोत्री रकम देती थी। जब काफी दिनों तक लोगों की नौकरी नहीं लगी तो गंगोत्री पर दबाव बनाना शुरू किये। गंगोत्री ने आरोपी को कहा कि आपने नौकरी लगाने के नाम पर पैसा लिया और नौकरी नहीं लगा रहे हो। तब आरोपी ने कहा सभी को बता दो कि दिनांक 20/09/2025 को सभी का साक्षात्कार हो जायेगा।

ऐसे की हत्या की प्लानिंग

मृतिका गंगोत्री ने लोगों को कहा कि कहा कि अगर 20/09/2025 को साक्षात्कार नहीं हुआ तो आरोपी की शिकायत करेगी। इससे आरोपी डर गया और अपने साथी निर्भय जांगड़े निवासी जालबांधा को गंगोत्री की हत्या के लिए एक लाख की रकम देकर तैयार किया। रकम निर्भय के छ.ग. राज्य ग्रामीण बैंक शाखा कातुलबोर्ड के एकाउन्ट में ट्रांसफर किया। गंगोत्री की हत्या की योजना में हेमलता बंजारे भी शामिल हुई तीनों ने वीडियो कान्फ्रेंस में बात कर हत्या की योजना बनाई। आरोपी ने कई बार हेमलता के खाते में बड़ी रकम ट्रासंफर किया था।

गला घोंटकर की हत्या

पुलिस ने बताया कि योजना के मुताबिक 19 सितंबर को आरोपी ने मृत महिला को रात 9 बजे खाना खाने ढाबा चलने के लिये राजी किया। निर्भय और एक अन्य आरोपी बाईक में ले उसे ढाबा ले गये। टेमरी ले जाकर निर्भय ने अपना बेल्ट निकाला और एक आरोपी ने गंगोत्री को पटक दिया और बेल्ट, चुनरी से गंगोत्री का गला घोट कर हत्या कर दिया। मृतिका की पहचान छुपाने उसके चेहरे को पत्थर से पटक कर विकृत कर दिया। मृतिका का जेवर एक आरोपी ने उतारा। मृतिका का मोबाईल निर्भय ने रखा। दोनों आरोपी बाईक से बाफना टोल प्लाजा आए। ढाबा में खाना खाए फिर कातुल बोर्ड आ गए।

मोबाइल और बाइक छुपाकर हो गए फरार

आरोपियों ने मृतिका का जेवर आर्टिफिशियल होने पर पर्स सहित फेंक दिया। एक आरोपी ने अपनी बाईक हीरो एच एफ डीलक्स सीजी 07 डी वाय 4975 को मित्र विधि से संघर्षरत बालक और जयदीप को घटना बताकर छुपाने दे दिया। आरोपी निर्भय ने मृतिका के मोबाईल को मनीष बंजारे, पवन सिंह को घटना बताकर छुपाने दे दिया और फरार हो गए।

मामले में आरोपी निर्भय, मनीष बंजारे, जयदीप साहू, पवन कुमार, हेमलता बंजारे और एक विधि से संघर्षरत बालक को गुरुवार को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि अन्य आरोपी प्रकरण में आपराधिक षडयंत्र, साक्ष्य छिपाना जेवर लूटना व अपराधी को संरक्षण देना पाये जाने पर विधिवत धाराओं का समावेश किया जा रहा है। फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पार्टी संभावित स्थल पर रवाना हुई है।

ये आरोपी हुए गिरफ्तार

1. निर्भय जांगडे उम्र 19 साल पता जालबांधा खैरागढ़्र
2. जयदीप साहू उम्र 19 साल पता कातुल बोर्ड दुर्ग
3. मनीष बंजारे 19 साल पता आशा नगर दुर्ग
4. पवन कुमार सिंह पता कातुल बोर्ड भिलाई
5. हेमलता बंजारे कातुल बोर्ड भिलाई
6. विधि से संघर्षरत बालक

cg prime news

CG Prime News@दुर्ग. Durg district’s gutkha king Gurmukh Jumnani arrested छत्तीसगढ़ के दुर्ग के गुटखा किंग के नाम से मशहूर गुटखा कारोबारी गुरमुख जुमनानी को राज्य जीएसटी (GST) की टीम ने बुधवार को रायपुर से गिरफ्तार कर लिया है। दुर्ग जिले की दो अवैध गुटखा फैक्ट्रियों में छापे के बाद से गुरमुख फरार था। लगभग एक महीने की कोशिश के बाद आखिरकार जीएसटी की टीम ने उसे रायपुर से पकड़ लिया है।

दूसरे राज्यों में भी करता था सप्लाई

गुटखा किंग जुमनानी पर करोड़ों रुपए की टैक्स चोरी का आरोप है। आरोपी दुर्ग जिले के गनियारी और कोनारी गांव में अवैध गुटखा फैक्ट्री का संचालन करता था। गनियारी गांव में एक महीने पहले जब जीएसटी की टीम ने दबिश दी थी तो वह मौके से फरार हो गया था। यहां तेल फैक्ट्री की आड़ में अवैध गुटखा निर्माण करता था। जिसकी सप्लाई छत्तीसगढ़ के अलावा दूसरे राज्यों में भी की जाती थी।

करोड़ों रुपए का कच्चा माल किया था जब्त

दुर्ग जिले के कोनारी वार्ड में एक तेल फैक्ट्री की आड़ में अवैध गुटखा निर्माण का खुलासा हुआ। खाद्य एवं औषधि विभाग की टीम ने दबिश देकर करोड़ों रुपए की सुपारी और एसेंस बरामद किया था। इस कार्रवाई के बाद जीएसटी ने भी अपनी जांच तेज की और गुरमुख जुमनानी के नेटवर्क पर निगाहें टिका दीं।

खाद्य विभाग की कार्रवाई के लगभग एक महीने बाद राज्य जीएसटी ने गनियारी स्थित सितार गुटखा फैक्ट्री और राजनांदगांव के ठिकानों पर एक साथ छापा मारा। बताया जाता है कि गनियारी फैक्ट्री में जीएसटी टीम ने फिल्मी स्टाइल में दीवार फांदकर एंट्री ली थी। उस समय लाखों रुपए का अवैध स्टॉक मिला था। इसी दौरान टैक्स चोरी का बड़ा राज खुला।

10 करोड़ से ज्यादा की टैक्स चोरी का आरोप

जीएसटी और खाद्य विभाग की जांच में सामने आया कि, जुमनानी ने व्यवस्थित तरीके से टैक्स चोरी की थी। बिना बिल के कच्चा माल मंगाया जाता था। बिना इनवाइस के गुटखा की सप्लाई की जा रही थी। शुरुआती अनुमान में 10 करोड़ रुपए से ज्यादा की जीएसटी चोरी का पता चला है। अधिकारियों का कहना है कि, यह आंकड़ा पूछताछ और आगे की जांच में और बढ़ सकता है।

cg prime news

CG Prime News@दुर्ग. Four youths arrested in Bhilai for betting worth lakhs through UNCLE BetG app एशिया कप में भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच में ऑनलाइन सट्टेबाजी करने वाले गिरोह का दुर्ग पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। सट्टा खिलाने वाले 4 युवकों को भिलाई नगर पुलिस ने रंगे हाथ पकड़ा है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 4 मोबाइल और 32,500 कैश सहित कुल 1.32 लाख रुपए का माल जब्त किया है। मामला भिलाई नगर थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने बताया कि जिस एप पर आरोपी सट्टा खिला रहे थे, वह 10 हजार रुपए उधार पर खरीदा था।

जयंती स्टेडियम मैदान के पास लगा रहे थे दाव

पुलिस ने बताया कि 22 सितंबर को पुलिस को से सूचना मिली कि जयंती स्टेडियम मैदान, सिविक सेंटर भिलाई में युवक मोबाइल पर क्रिकेट सट्टा खेल रहे हैं। सूचना पर थाना भिलाई नगर की टीम मौके पर पहुंची तो 4 युवक मोबाइल के जरिए हिसाब-किताब करते हुए पकड़े गए। इस मामले में पुलिस ने अनिल सिंह साही उर्फ झूमरू (32 वर्ष), निवासी रुआबांधा बस्ती, मयंक गावंडे (32 वर्ष), निवासी सेक्टर-5, सड़क 26, क्वार्टर-5्र, भिलाई नगर, सत्यम साहू (24 वर्ष), निवासी रिसाली सेक्टर और निखिल साहू (22 वर्ष), निवासी रुआबांधा यादव चौक को गिरफ्तार किया है।

लाखों का कारोबार

मुख्य आरोपी ने सट्टा एप उधार में खरीदा था। उसने अपने मोबाइल में क्रिकेट लाइन गुरु एप डाउनलोड किया था। साथ ही 10 हजार रुपए में UNCLE BetG एप उधार में लिया। इसी एप को उसने साथी को इस्तेमाल के लिए दिया और फिर सट्टेबाजी का खेल शुरू हुआ। एप के जरिए मैच के हर ओवर-बॉल पर रेट तय कर दांव लगाया जा रहा था।

चल रहा था पैसे का लेन-देन

आरोपी उधार के एप पर लाइव रेट आते ही हिसाब लगाकर रुपए का लेन-देन कर रहे थे। मास्टरमाइंड अनिल सिंह ने बताया कि 21 सितंबर को उसने हर्ष देवांगन, रवि सोनकर और भूनेश्वर चंद्राकर से UNCLE BetG एप 10,000 में उधार लिया और साथी मयंक को दिया। जो कि मैच में हार-जीत का दांव लगा रहा था।

एप पर लाइव रेट और फटाफट हिसाब

पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी क्रिकेट लाइन गुरु एप पर हर बॉल का लाइव रेट देख रहे थे और वहीं से तय होता था कि किस टीम पर कितना दांव लगेगा। इसके अलावा UNCLE BetG एप पर यूजर आईडी बनाकर दांव लगाने और खिलाने का सिलसिला चल रहा था। यानी मैच के रोमांच को बेटिंग में बदलकर मिनट-मिनट का हिसाब हो रहा था।

पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 6, 7 और बीएनएस की धारा 112 के तहत केस दर्ज किया गया। इसके अलावा उसके पास से आईफोन 13 प्रो, सैमसंग फोल्ड 4, सैमसंग स्24, मोटोरोला मोबाइल, 7,500 रुपए सहित 1.32 लाख रुपए का सामान जब्त किया है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

cg prime news

CG Prime News@दुर्ग. Durg: Young woman murdered by crushing her head with a stone दुर्ग जिले के नगपुरा-दमोदा-टेमरी गांव के पास एक युवती की अर्धनग्न सिर कुचली हुई लाश मिलने से हड़कंप मच गया है। घटना पुलगांव थाना क्षेत्र की है। मिली जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह खेत किनारे अज्ञात युवती की लाश मिली है।सुबह ग्रामीणों ने युवती का शव देखा तो थाने में सूचना दी। पुलिस और एफएसएल की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की। शव को मरच्र्युरी में रखवा दिया गया है।

संदिग्ध गतिविधि नहीं दिखी

एएसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि यह हत्या का मामला है। युवती की पहले गला घोंटकर हत्या की गई। फिर उसकी पहचान छिपाने के लिए चेहरे को पत्थर से कुचल दिया गया। फिलहाल टीम जांच कर रही है। आस-पास के थानों में दर्ज गुम इंसानों की फाइल खंगाली जा रही है। आसपास के लोगों ने बताया कि रात में कोई संदिग्ध गतिविधि नहीं दिखी। पुलिस का मानना है कि वारदात रात के अंधेरे में की गई।

गुमशुदगी शाखा से किया संपर्क

मामले की जांच के लिए क्राइम ब्रांच और पुलगांव थाना की संयुक्त टीम बनाई गई है। मृतका की पहचान के लिए आसपास के थानों और गुमशुदगी शाखा से संपर्क किया गया है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट से मौत के सटीक कारणों का पता चलेगा। नगपुर चौकी प्रभारी के अनुसार मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी कैमरे नहीं मिले हैं। पुलिस मुख्य मार्गों के फुटेज खंगाल रही है।

तीन दिन में हत्या के तीन मामले दर्ज

दुर्ग में तीन दिनों में तीन लोगों की हत्या की गई है। भिलाई के खुर्सीपार में विवाद में जहां पड़ोसी ने ही अपने ही दोस्त को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। वहीं पाटन थाना क्षेत्र के ग्राम पंदर में शराबी पत्नी को उसके ही पति ने मौत के घाट उतार दिया। पुलगांव थाना क्षेत्र में युवती की हत्या की गुत्थी फिलहाल सुलझी नहीं है।

cg prime news

CG Prime News@भिलाई.Husband arrested for killing his wife in Patan पत्नी फोन पर किसी और से बातचीत करती थी। शराब पीकर आए दिन अपने पति को मारती-पीटती रहती थी। इससे परेशान होकर पति ने शराब के नशे में चूर पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। घटना पाटन थाना क्षेत्र के ग्राम पंदर की है। आरोपी पति ने पुलिस को गुमराह करने के लिए मृत पत्नी को चक्कर आकर गिरना बताया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पति का गुनाह पकड़ा गया। जब पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो आरोपी पति होरी लाल वर्मा उम्र 30 साल ने पत्नी की हत्या का सच स्वीकार कर लिया। जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।

पांच साल बड़ी महिला से की थी शादी

आरोपी पति होरी लाल ने बताया कि उसने पत्नी प्रीति से 6 साल पहले चूड़ी पहनाकर शादी की थी। प्रीति अपने पहले पति को छोड़कर पिछले कई सालों से मायके में रहती थी। गांव में जसगीत कार्यक्रम के दौरान उससे मुलाकात हुई। धीरे-धीरे एक दूसरे को पसंद करने लगे। चूड़ी प्रथा के तहत शादी कर लिया। प्रीति का पहले पति से एक बेटा और एक बेटी है। जब शादी करके उसे अपने घर लाया तो बेटी साथ रहने आई। शादी के दो-तीन महीने बाद ही बात-बात में झगड़ा करती थी। घर वालों से अलग रहने की जिद्द करने लगी। जिस पर गांव के बाहर घर बनाकर हम लोग रहते थे। वो आए दिन शराब पीकर मुझसे मारपीट करती थी।

घटना वाले दिन 10 सितंबर भी पत्नी ने शराब पी रखी थी। शाम के समय तुम यहां सो रहे हो बोलकर झगड़ा करने लगी। इसी बीच बेटी स्कूल से आ गई। थोड़ी देर के लिए झगड़ा शांत हो गया। जब बेटी ट्यूशन गई तो फिर शराब के नशे में पत्नी झगड़ा करने लगी। मारपीट करने लगी। जिससे मुझे गुस्सा आ गया और मैंने उसे जमीन पर गिराकर उसका गला दबा दिया। कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई। जिसके बाद मैंने अपने घर वालों को बताया कि वह चक्कर खाकर गिरी तो उठ नहीं रही। जिसके बाद परिवार वाले उसे अस्पताल लेकर गए। वहां पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या का खुलासा हो गया। पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।

cg prime news

CG Prime News@दुर्ग. Youth arrested for selling narcotic tablets in Durg छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में पुलिस ने नशे के सबसे बड़े सौदागर को गिरफ्तार किया है। आरोपी बोरसी निवासी वैभव खंडेलवाल फर्जी फार्मा लाइसेंस बनाकर सीधे दवा बनाने वाली कंपनी से ट्रेड करता था। जिसके बाद नशीली दवाओं, टेबलेट और इंजेक्शन को ऑनलाइन प्लेटफार्म इंडिया. मार्ट के जरिए बेचता था। आरोपी नशे का पूरा कारोबार ऑनलाइन चला रहा था। पेमेंट भी ऑनलाइन मोड में ही रिसीव करता था।

पूछताछ में कबूल किया जुर्म

पुलिस ने बुधवार को बताया कि सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर प्रदीप्ती नगर बंशी बिहार बोरसी में एनडीपीएस एक्ट नशीली सिरप व गाोलियों सहित पूर्व में गिरफ्तार हुए आरोपी वैभव खंडेलवाल पिता गोपाल खंडेलवाल उम्र 30 साल को चेक कर पूछताछ किया गया। तब आरोपी वैभव ने नशीली प्रतिबंधित गोली व सिरप जो बिना पंजीकृत चिकित्सक के पर्ची के बिना नहीं दी जा सकती, का सेवन व व्यापार करना बताया।

ऑनलाइन प्लेटफार्म पर कर रहा था नशे का कारोबार

आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह वैभव फर्मा सिटिकल के नाम से फर्जी लाइसेंस बनाया। जीएसटी नो.22 फैक्सपीके2749काज़ा लेकर दवाओं के मैनुफैक्चर (निर्माता) से सीधे तथा बिजनेस टू बिजेनेस प्लेटफार्म इंडिया.मार्ट से नशे में उपयोग किए जाने वाली प्रतिबंधित दवा, गोली व दवा ऑनलाईन मंगा कर बेचता है। पेमेन्ट ई-एकाउन्ट से ऑनलाईन करता है। गोलियों और सिरप का सेवन स्वयं करता है। अन्य लोगों को बेचकर व्यापार करता हैं।

नशीली टेबलेट का जखीरा बरामद

आरोपी वैभव खंडेलवाल के कब्जे से सिरप जेबिस्कन, टेबलेट पिएंकोप्लस, अल्प्राजोलम, नाइट्रोटें, निक्टर, नाइट्रेज़पम कुल 17,208 रुपए का टेबलेट। 12 सिरप 12 और एक मोबाइल जब्त किया गया है। आरोपी के खिलाफ अपराध क्रं. 326/2025 धारा 8 22 (ग) 27 (कै) एनडीपीएस एक्ट कायम किया गया है।
आरोपी वैभव पिता गोपाल खंडेलवाल उम्र 30 साल निवासी मकान नंबर 35 सड़क नं 4 बंशी बिहार बोरसी प्रदीप्ती नगर पदमनाभपुर दुर्ग को गिरफ्तार कर सीजेएम दुर्ग न्यायालय में पेश किया गय। आरोपी वैभव खंडेलवाल पर पूर्व में वर्ष 2022 एवं 2023 में मोहन नगर थाना से एनडीपीएस के प्रकरण में चालान हो चुका है। आरोपी के पूरे नेक्सस की विवेचना वरिष्ठ अधिकारियों के मार्ग दर्शन में की जा रही है।

आरोपी का ऐसा है आपराधिक रिकॉर्ड

1. वैभव खंडेलवाल, पिता गोपाल खंडेलवाल उम्र 30 साल निवासी बंशी बिहार बोरसी प्रदीप्ती नगर पदमनाभपुर दुर्ग (छ0ग0)
पूर्व अपराधिक रिकाडर्: 1. थाना मोहन नगर के अपराध क्रं. 30/2017 धारा 294, 506, 323, 34 भादवि
2. थाना मोहन नगर के अपराध क्रं 241 / 2022 धारा 22, 27 (क) एनडीपीएस एक्ट
3. थाना मोहन नगर के अपराध क्रं. 520/2023 धारा 6/22 (ग) / 27 (ए) एनडीपीएस एक्ट
4. थाना दुर्ग के अपराध क्रं. 699/2019 धारा 429 भादवि

cg prime news

CG Prime News@दुर्ग.There was a huge uproar in Durg over conversion दुर्ग शहर में धर्मांतरण को लेकर रविवार सुबह जमकर बवाल हो गया। यहां पद्मनाभपुर थाना क्षेत्र के एक घर में बनाए सिलोह एजी चर्च में कुछ लोग प्रार्थना के लिए जुटे थे। इसी दौरान बजरंग दल के कार्यकर्ता वहां आ गए। हनुमान चालीस का पाठ करते हुए जय श्री राम के जयकारे लगाने लगे।

गाली-गलौज के बाद शुरू हो गई मारपीट

इसी बीच जब चर्च का प्रमुख वहां आया तो उसने बजरंगियों से गाली-गलौज करते हुए उन्हें चर्च के गेट से हटने के लिए कहा। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई। स्थिति बिगड़ते देख तुरंत पुलिस ने मोर्चा संभाला और चर्च के प्रमुख को अपने साथ हिरासत में लेकर पुलगांव थाना पहुंच गई।

दोनों पक्षों की भिड़ंत के दौरान पुलिस ने स्थिति संभालने के लिए बल का भी प्रयोग किया। हंगामा इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों के बीच जमकर झूमाझटकी देखते ही देखते झड़प में तब्दील हो गई। एक ओर धार्मिक गतिविधियों पर सवाल उठाए जा रहे थे। वहीं दूसरी ओर चर्च से जुड़े लोग इसका विरोध कर रहे थे।

महिलाओं और भीम आर्मी ने किया पुलगांव थाने का घेराव

चर्च के बाहर दोनों पक्षों में मारपीट के दौरान झूमाझटकी में कई महिलाओं के कपड़े फट गए। जिसके बाद आक्रोशित महिलाएं और भीम आर्मी के सदस्य पुलगांव थाने का घेराव करने के लिए पहुंच गए। यहां पर महिलाओं ने पुलिस, प्रशासन और बजरंगियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। स्थिति बिगड़ता देख एएसपी सुखनंदन राठौर, मोहन नगर थाना प्रभारी और आस-पास के सभी थानों से बड़ी संख्या में बल बुलाया गया। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है। इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है। भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस का कहना है कि किसी भी कीमत पर कानून हाथ में लेने की इजाजत किसी को नहीं दी जाएगी।