Home » durg crime news » Page 4
Tag:

durg crime news

cg prime news

CG Prime News@भिलाई.Husband arrested for killing his wife in Patan पत्नी फोन पर किसी और से बातचीत करती थी। शराब पीकर आए दिन अपने पति को मारती-पीटती रहती थी। इससे परेशान होकर पति ने शराब के नशे में चूर पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। घटना पाटन थाना क्षेत्र के ग्राम पंदर की है। आरोपी पति ने पुलिस को गुमराह करने के लिए मृत पत्नी को चक्कर आकर गिरना बताया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पति का गुनाह पकड़ा गया। जब पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो आरोपी पति होरी लाल वर्मा उम्र 30 साल ने पत्नी की हत्या का सच स्वीकार कर लिया। जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।

पांच साल बड़ी महिला से की थी शादी

आरोपी पति होरी लाल ने बताया कि उसने पत्नी प्रीति से 6 साल पहले चूड़ी पहनाकर शादी की थी। प्रीति अपने पहले पति को छोड़कर पिछले कई सालों से मायके में रहती थी। गांव में जसगीत कार्यक्रम के दौरान उससे मुलाकात हुई। धीरे-धीरे एक दूसरे को पसंद करने लगे। चूड़ी प्रथा के तहत शादी कर लिया। प्रीति का पहले पति से एक बेटा और एक बेटी है। जब शादी करके उसे अपने घर लाया तो बेटी साथ रहने आई। शादी के दो-तीन महीने बाद ही बात-बात में झगड़ा करती थी। घर वालों से अलग रहने की जिद्द करने लगी। जिस पर गांव के बाहर घर बनाकर हम लोग रहते थे। वो आए दिन शराब पीकर मुझसे मारपीट करती थी।

घटना वाले दिन 10 सितंबर भी पत्नी ने शराब पी रखी थी। शाम के समय तुम यहां सो रहे हो बोलकर झगड़ा करने लगी। इसी बीच बेटी स्कूल से आ गई। थोड़ी देर के लिए झगड़ा शांत हो गया। जब बेटी ट्यूशन गई तो फिर शराब के नशे में पत्नी झगड़ा करने लगी। मारपीट करने लगी। जिससे मुझे गुस्सा आ गया और मैंने उसे जमीन पर गिराकर उसका गला दबा दिया। कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई। जिसके बाद मैंने अपने घर वालों को बताया कि वह चक्कर खाकर गिरी तो उठ नहीं रही। जिसके बाद परिवार वाले उसे अस्पताल लेकर गए। वहां पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या का खुलासा हो गया। पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।

CG Prime News@दुर्ग. दुर्ग पुलिस ने चेकिंग के दौरान नोटों की बड़ी खेप पकड़ने में कामयाबी पाई है। रायपुर से गुजरात जा रही महाराष्ट्र पासिंग गाड़ी से पुलिस ने 6 करोड़ 60 लाख रुपए कैश बरामद किए हैं। गाड़ी में सवार 4 लोगों से पूछताछ की जा रही है।

दुर्ग SSP विजय अग्रवाल से मिली जानकारी के अनुसार, कुम्हारी थाने के अंतर्गत पुलिस ने शनिवार सुबह जांच के दौरान महाराष्ट्र पासिंग गाड़ी की चेकिंग में बड़ी मात्रा में नोट मिले। इस संबंध में गाड़ी में सवार लोगों जानकारी मांगी गई तो वे कोई दस्तावेज नहीं दिखा पाए।

महाराष्ट्र पासिंग की स्कॉर्पियो में बाकायदा दो चैंबर बनाकर नोटों को रखा गया था। गाड़ी से नोट मिलने की सूचना मिलते ही मौके पर डीएसपी अलेक्जेंडर किरो के साथ कुम्हारी थाना प्रभारी योगेश्वर वर्मा पहुंचे। पुलिस पकड़े गए लोगों से कैश के संबंध में पूछताछ कर रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रायपुर से हवाला का पैसा गुजरात ले जाया जा रहा था। फिलहाल पुलिस इन सभी कड़ियों को जोड़कर जांच में जुट गई है।

cg prime news

CG Prime News@दुर्ग. Youth arrested for selling narcotic tablets in Durg छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में पुलिस ने नशे के सबसे बड़े सौदागर को गिरफ्तार किया है। आरोपी बोरसी निवासी वैभव खंडेलवाल फर्जी फार्मा लाइसेंस बनाकर सीधे दवा बनाने वाली कंपनी से ट्रेड करता था। जिसके बाद नशीली दवाओं, टेबलेट और इंजेक्शन को ऑनलाइन प्लेटफार्म इंडिया. मार्ट के जरिए बेचता था। आरोपी नशे का पूरा कारोबार ऑनलाइन चला रहा था। पेमेंट भी ऑनलाइन मोड में ही रिसीव करता था।

पूछताछ में कबूल किया जुर्म

पुलिस ने बुधवार को बताया कि सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर प्रदीप्ती नगर बंशी बिहार बोरसी में एनडीपीएस एक्ट नशीली सिरप व गाोलियों सहित पूर्व में गिरफ्तार हुए आरोपी वैभव खंडेलवाल पिता गोपाल खंडेलवाल उम्र 30 साल को चेक कर पूछताछ किया गया। तब आरोपी वैभव ने नशीली प्रतिबंधित गोली व सिरप जो बिना पंजीकृत चिकित्सक के पर्ची के बिना नहीं दी जा सकती, का सेवन व व्यापार करना बताया।

ऑनलाइन प्लेटफार्म पर कर रहा था नशे का कारोबार

आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह वैभव फर्मा सिटिकल के नाम से फर्जी लाइसेंस बनाया। जीएसटी नो.22 फैक्सपीके2749काज़ा लेकर दवाओं के मैनुफैक्चर (निर्माता) से सीधे तथा बिजनेस टू बिजेनेस प्लेटफार्म इंडिया.मार्ट से नशे में उपयोग किए जाने वाली प्रतिबंधित दवा, गोली व दवा ऑनलाईन मंगा कर बेचता है। पेमेन्ट ई-एकाउन्ट से ऑनलाईन करता है। गोलियों और सिरप का सेवन स्वयं करता है। अन्य लोगों को बेचकर व्यापार करता हैं।

नशीली टेबलेट का जखीरा बरामद

आरोपी वैभव खंडेलवाल के कब्जे से सिरप जेबिस्कन, टेबलेट पिएंकोप्लस, अल्प्राजोलम, नाइट्रोटें, निक्टर, नाइट्रेज़पम कुल 17,208 रुपए का टेबलेट। 12 सिरप 12 और एक मोबाइल जब्त किया गया है। आरोपी के खिलाफ अपराध क्रं. 326/2025 धारा 8 22 (ग) 27 (कै) एनडीपीएस एक्ट कायम किया गया है।
आरोपी वैभव पिता गोपाल खंडेलवाल उम्र 30 साल निवासी मकान नंबर 35 सड़क नं 4 बंशी बिहार बोरसी प्रदीप्ती नगर पदमनाभपुर दुर्ग को गिरफ्तार कर सीजेएम दुर्ग न्यायालय में पेश किया गय। आरोपी वैभव खंडेलवाल पर पूर्व में वर्ष 2022 एवं 2023 में मोहन नगर थाना से एनडीपीएस के प्रकरण में चालान हो चुका है। आरोपी के पूरे नेक्सस की विवेचना वरिष्ठ अधिकारियों के मार्ग दर्शन में की जा रही है।

आरोपी का ऐसा है आपराधिक रिकॉर्ड

1. वैभव खंडेलवाल, पिता गोपाल खंडेलवाल उम्र 30 साल निवासी बंशी बिहार बोरसी प्रदीप्ती नगर पदमनाभपुर दुर्ग (छ0ग0)
पूर्व अपराधिक रिकाडर्: 1. थाना मोहन नगर के अपराध क्रं. 30/2017 धारा 294, 506, 323, 34 भादवि
2. थाना मोहन नगर के अपराध क्रं 241 / 2022 धारा 22, 27 (क) एनडीपीएस एक्ट
3. थाना मोहन नगर के अपराध क्रं. 520/2023 धारा 6/22 (ग) / 27 (ए) एनडीपीएस एक्ट
4. थाना दुर्ग के अपराध क्रं. 699/2019 धारा 429 भादवि

cg prime news

CG Prime News@दुर्ग.There was a huge uproar in Durg over conversion दुर्ग शहर में धर्मांतरण को लेकर रविवार सुबह जमकर बवाल हो गया। यहां पद्मनाभपुर थाना क्षेत्र के एक घर में बनाए सिलोह एजी चर्च में कुछ लोग प्रार्थना के लिए जुटे थे। इसी दौरान बजरंग दल के कार्यकर्ता वहां आ गए। हनुमान चालीस का पाठ करते हुए जय श्री राम के जयकारे लगाने लगे।

गाली-गलौज के बाद शुरू हो गई मारपीट

इसी बीच जब चर्च का प्रमुख वहां आया तो उसने बजरंगियों से गाली-गलौज करते हुए उन्हें चर्च के गेट से हटने के लिए कहा। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई। स्थिति बिगड़ते देख तुरंत पुलिस ने मोर्चा संभाला और चर्च के प्रमुख को अपने साथ हिरासत में लेकर पुलगांव थाना पहुंच गई।

दोनों पक्षों की भिड़ंत के दौरान पुलिस ने स्थिति संभालने के लिए बल का भी प्रयोग किया। हंगामा इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों के बीच जमकर झूमाझटकी देखते ही देखते झड़प में तब्दील हो गई। एक ओर धार्मिक गतिविधियों पर सवाल उठाए जा रहे थे। वहीं दूसरी ओर चर्च से जुड़े लोग इसका विरोध कर रहे थे।

महिलाओं और भीम आर्मी ने किया पुलगांव थाने का घेराव

चर्च के बाहर दोनों पक्षों में मारपीट के दौरान झूमाझटकी में कई महिलाओं के कपड़े फट गए। जिसके बाद आक्रोशित महिलाएं और भीम आर्मी के सदस्य पुलगांव थाने का घेराव करने के लिए पहुंच गए। यहां पर महिलाओं ने पुलिस, प्रशासन और बजरंगियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। स्थिति बिगड़ता देख एएसपी सुखनंदन राठौर, मोहन नगर थाना प्रभारी और आस-पास के सभी थानों से बड़ी संख्या में बल बुलाया गया। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है। इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है। भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस का कहना है कि किसी भी कीमत पर कानून हाथ में लेने की इजाजत किसी को नहीं दी जाएगी।

 

 

cg prime news

CG Prime News@दुर्ग. Three accused arrested with 22 kg ganja in Durg दुर्ग जिले में अवैध नशा के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान विश्वास के तहत शुक्रवार को मोहन नगर थाना क्षेत्र में 22 किलोग्राम गांजा पुलिस ने जब्त किया है। अंतरराज्यीय गांजा तस्कर गिरोह के तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

पुलिस को देखकर लगे भागने

प्रेस वार्ता एएसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि मोहन नगर थाना स्टाफ द्वारा दुर्ग, धमधा रोड सूर्या होटल के पास संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान दुर्ग की ओर से दो व्यक्ति बड़े पि_ू बैग लटकाए आ रहे थे। नाम पता पुछने पर गोलमोल जवाब देने लगे और ट्रेन पकडऩा है कहकर तेजी से दौडऩे लगे।

जिस पर संदेहियों को पुलिस स्टाफ ने पकड़ा। पूछताछ करने पर गोलमोल जवाब देने लगे। बैगों की तलाशी लेने पर उसमें मादक पदार्थ गांजा मिला। मौके पर ही देहाती नालसी लेकर विधिवत कार्रवाई की गई। गवाहों के समक्ष अवैध मादक पदार्थ गांजा को तौल करने पर 22 किलोग्राम होना पाया गया। जिसे शीलबंद कर जब्त किया गया।

आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई

आरोपियों ने बताया कि वे ओडि़शा से गांजा लेकर मुम्बई जा रहे थे। दुर्ग निवासी राहुल तिवारी ओडि़शा के गांजा तस्कर से गांजा कम रेट में दिलवाना और दुर्ग से मुम्बई सुरक्षित भेजने में सहयोग करना बताया गया। गांजा दिलाने के एवज में कमीशन के तौर पर एक लाख रूपए अकांउट में ट्रांसफर करना बताया। राहुल तिवारी की संलिप्तता बताए जाने पर उसे भी गिरफ्तार किया गया है। थाना मोहन नगर में अपराध क्रमांक 468/2025 धारा 20 (ख) एनडीपीएस एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया है।

इन आरोपियों को किया गिरफ्तार

1. साजिद अली, उम्र 45 वर्ष, शिवाजी नगर गोवंडी, मुम्बई।
2. मोहम्मद शकील कुरैशी, उम्र 40 वर्ष शिवाजी नगर गोवंडी मुम्बई।
3. राहुल तिवारी उम्र 29 वर्ष बैजनाथ पारा दुर्ग।

cg prime news

CG Prime News@दुर्ग. In Durg district, a youth, saddened by broken engagement, committed suicide दुर्ग जिले में सगाई टूटने से निराश एक युवक ने ब्लेड से खुद का गला काटकर सुसाइड कर लिया। पूरा मामला शुक्रवार सुबह का है। घटना की सूचना मिलते ही नंदिनी थाना पुलिस मृतक के घर पहुंची और जांच में जुट गई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक का नाम भूपेंद्र कुमार सेन (30) है, जो कि वार्ड क्रमांक- 2 अहिवारा का रहने वाला था। युवक ने अपने ही घर के बाथरूम में ब्लेड से गला काटकर आत्महत्या की है। फिलहाल परिजनों से पूछताछ की जा रही है।

नहाने के लिए गया था बाथरूम

नंदिनी थाना प्रभारी पारस ठाकुर ने बताया कि जिस वक्त युवक ने आत्महत्या की उस समय में घर में सभी लोग थे। युवक नहाने के लिए बाथरूम में गया था। बाकी लोग अपने काम में लगे थे। जब एक घंटे तक वह बाथरूम से बाहर नहीं आया तो बाथरूम का दरवाजा तोड़कर परिजनों ने देखा युवक जमीन पर खून से लथपथ गिरा हुआ था। उसका गला कटा था। सांसें थम चुकी थी।

मृतक चलाता था किराना दुकान

इस मामले में परिजनों ने पुलिस को बताया कि वह अविवाहित था और घर में ही किराना दुकान चलाता था। उसकी सगाई टूट गई थी। जिसके बाद वह किसी से बातचीत ज्यादा नहीं रहता था। थोड़ा तनाव में रहता था। घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी पारस ठाकुर टीम के साथ मौके पर पहुंचे और पंचनामा कार्रवाई की। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस ने बताया कि घटना का सही कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस मृतक के मोबाइल और अन्य पहलुओं की भी जांच करेगी, ताकि आत्महत्या की असली वजह सामने आ सके।

कई दिनों से डिप्रेशन में था युवक

भूपेंद्र अपने माता-पिता और दो भाइयों के साथ रहता था। परिवार का कहना है कि वह पिछले कुछ दिनों से चुपचाप रहने लगा था। दुकान पर भी पहले जैसी रुचि नहीं ले रहा था। घरवालों ने कई बार उससे बात करने की कोशिश की, लेकिन उसने कभी खुलकर अपनी परेशानी साझा नहीं की।

cg prime news

CG Prime News@दुर्ग. दुर्ग जिले के मचांदूर गांव में सेना के एक जवान से घर में भगवा ध्वज फहराने का विवाद अब राजनीतिक तूल पकड़ता जा रहा है। सेना के जवान से पुलिस की बदसलूकी सामने आने के बाद सोमवार को भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष राहुल टिकरिया बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ ग्राम मंचादुर पहुंचे। उन्होंने सेना के जवान का समर्थन किया। पीडि़त के घर के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ भी किया।

भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने लहराया भगवा ध्वज

भाजयुमो के दर्जनों कार्यकर्ता सेना के जवान कौशल निषाद के घर पहुंचे और घर की छत पर कई भगवा ध्वज फहराकर पीडि़त परिवार के साथ खड़े होने का आश्वासन दिया। वहीं किसी भी तरह का तनावपूर्ण माहौल न बने इसके लिए गांव में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

जवान की मां बोली-पुलिस कर्मियों को करो बर्खास्त

पीडि़त पक्ष की ओर से जवान कौशल निषाद की मां, नेहा निषाद ने कहा कि उन्होंने अपने बेटे को भारत माता को समर्पित किया है जो बॉर्डर पर देश के दुश्मनों से लोहा ले रहा है। लेकिन दुख की बात है कि उसी के अपने गांव में पुलिसकर्मियों द्वारा उसके साथ बदसलूकी की जा रही है। उन्होंने कहा कि जब तक दोषी पुलिसकर्मियों को बर्खास्त नहीं किया जाएगा वे शांत नहीं बैठेंगी। साथ ही उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि गांव में मुस्लिम समुदाय द्वारा अवैध कब्जे किए गए हैं जिनकी जांच कर कार्यवाही की जानी चाहिए। उन्होंने अपनी जान को खतरे में बताया है।

cg prime news

दुर्ग जिले में सेना के जवान ने घर में लहराया भगवा ध्वज तो पुलिस आरक्षकों ने की बदसलूकी, मचा जमकर बवाल

यह है पूरा मामला

दरअसल 3 सितंबर को कौशल निषाद द्वारा अपने घर की छत पर भगवा झंडा फहराया जा रहा था। तभी मचांदूर चौकी के दो आरक्षकों ने उन्हें झंडा लगाने से मना किया और उनके साथ गाली-गलौज भी की। सेना के अग्निवीर जवान कौशल निषाद का आरोप है कि यह सब गांव के ही मुस्लिम समुदाय के दबाव में पुलिस द्वारा जानबूझकर कराया गया है। इस घटना की शिकायत उन्होंने बजरंग दल के कार्यकर्ताओं से की थी।

बजरंग दल द्वारा सूचना दिए जाने के बाद भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष राहुल टिकरिया के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मचांदूर गांव पहुंचे। उन्होंने कौशल निषाद और उनके परिवार को भरोसा दिलाया कि वे बिना किसी भय के अपने घर में झंडा फहरा सकते हैं और भाजयुमो उनके साथ खड़ा है। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कौशल निषाद के घर को भगवा ध्वजों से ढक दिया और घर के सामने हनुमान चालीसा का पाठ भी किया।

गृहमंत्री ने दिया भगवा ध्वज

भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष राहुल टिकरिया ने कहा कि स्वयं गृह मंत्री विजय शर्मा ने उन्हें यह भगवा ध्वज सौंपा है जिसे उन्होंने कौशल निषाद के घर पर फहराया है। उन्होंने मांग की कि इस मामले में जो भी दोषी हैं उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए, ताकि सनातन आस्था के साथ खिलवाड़ न हो सके। टिकरिया ने आरोप लगाया कि यह घटना मुस्लिम परिवारों के दबाव में पुलिस द्वारा की गई है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शासन में भगवा झंडे का अपमान हुआ था और कांग्रेस के नेता कभी ऐसे मौकों पर सामने नहीं आए। लेकिन भाजपा की सरकार में कार्यकर्ता पीडि़त के साथ खड़े हैं। उन्होंने यह भी कहा कि मचांदूर गांव मुस्लिम बहुल नहीं है लेकिन जिस स्थान पर पीडि़त का घर है वहां मुस्लिम परिवारों की संख्या अधिक है। गांव में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए दुर्ग पुलिस द्वारा कड़े सुरक्षा इंतज़ाम किए गए हैं।

लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए एक आरक्षक को लाइन अटैच किया गया

इस पूरे मामले पर ग्रामीण ASP अभिषेक झा ने बताया कि अभी तक किसी भी पक्ष की ओर से कोई लिखित शिकायत नहीं की गई है। पुलिसकर्मियों की लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए एक आरक्षक को लाइन अटैच किया गया है, जो वीडियो में बदसलूकी करते हुए दिखाई दे रहा है। उसके खिलाफ विभागीय जांच शुरू कर दी गई है। वहीं जिस मुस्लिम युवक असलम द्वारा धमकाने की बात सामने आई है वह निगरानीशुदा बदमाश है और उसके खिलाफ भी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।

रायपुर। Dog Attack: छत्तीसगढ़ में आवारा कुत्तों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। राजधानी रायपुर में एक बार फिर आवारा कुत्तों ने उत्पात मचाया। जिले के एक इलाके में आवारा कुत्तों के झुंड ने एक मासूम बच्ची पर हमला कर दिया। इस हमले में बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई है। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंचे और बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

मिली जानकारी के मुताबिक, यह घटना शनिवार को बीरगांव निगम गाजी नगर वार्ड क्रमांक 29 की है, जहां दो साल की मासूम बच्ची अनाया घर के बाहर गली में निकली थी। इसी दौरान आधा दर्जन कुत्तों ने उस पर हमला कर दिया।

2 साल की मासूम को कई जगह काटा

मासूम के सिर, हाथ और गले पर गंभीर रूप से काट लिया है। इस हमले में बच्ची के सिर से दो जगह मांस का हिस्सा निकल गया है। घटना के बाद आसपास के लोगों ने बच्ची को बचाया और उसे तुरंत डीकेएस अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

अस्पताल में सर्जरी की तैयारी

डॉक्टरों की टीम घायल बच्ची के इलाज में जुटी है, और सिर की दो जगह सर्जरी की तैयारी चल रही है। बच्ची के पिता गुलाम मुस्तफा, जो ऑटो चालक हैं, और उनका परिवार सदमे में है। स्थानीय लोग आवारा कुत्तों की बढ़ती संख्या को लेकर चिंता जताते हुए प्रशासन से तुरंत कदम उठाने की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने भी इलाके में निगरानी बढ़ा दी है और आवारा कुत्तों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की बात कही है।

cg prime news

CG Prime News@दुर्ग. Two people were swept away in a rain drain in Durg district दुर्ग जिले के करसा औरी नाले में नहाने गए दो व्यक्ति नाले की तेज धार में बह गए। घटना गुरुवार दोपहर लगभग 3 बजे की है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। फिलहाल, टीम दोनों के तलाश में रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है।

नहाते हुए बहा, उसे बचाने का कूदा था दूसरा

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार औरी गांव के 56 साल के भगवती ठाकुर और पड़ोसी गांव के 50 साल के एक व्यक्ति नाले में नहा रहे थे। अचानक पड़ोसी गांव का व्यक्ति तेज धार की चपेट में आ गया। उसे बचाने के लिए भगवती ठाकुर कूद पड़े। दोनों ही नाले के तेज भंवर में फंस गए और बह गए। जैसे ही ग्रामीणों को दोनों के बहने की सूचना मिली तुरंत पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद एसडीआरएफ (SDRF) को राहत और बचाव के लिए बुलाया गया है।

भारी बारिश के कारण उफान पर नाला

ग्रामीणों के अनुसार बारिश के मौसम में औरी नाले में तेज धार रहती है। पुलिस ने आसपास के गांवों को सूचित कर दिया है। आशंका है कि धार दोनों को काफी दूर तक बहा ले गई है। फिलहाल, पुलिस और एसडीआरएफ की टीम संयुक्त रूप से तलाश कर रही हैं।

गोताखोरों को उतारा

स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से खोजबीन शुरू की। दोपहर 3 बजे एसडीआरएफ को सूचना मिली। एसडीआरएफ कमांडेंट नागेंद्र सिंह के नेतृत्व में 12 सदस्यीय टीम शाम 4 बजे से रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गई।

cg prime news

CG Prime News@भिलाई. Witchcraft in a government school in Durg district, bird sacrificed दुर्ग में एक सरकारी स्कूल में पूजा-पाठ कर जादू टोना करने के बाद कोयल की बलि दी गई। पूरा मामला बोरसी के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का है। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालना रही है। फिलहाल, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इस कृत्य के पीछे किसका हाथ है और उसका मकसद क्या था।

दहशत में स्कूली बच्चे

मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह स्कूल खुलते ही स्कूल प्रबंधन और बच्चे खून से सना पंख और पूजा सामग्री देख दहशत में आ गए। प्रिंसिपल ऑफिस के ठीक सामने किसी शरारती तत्व ने यह करतूत की थी। जमीन पर अजीब सी रंगोली बनाई गई है। जिसमें एक पक्षी की बलि दी गई है।

शरातती तत्वों की हरकत

दुर्ग की ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राजेश्वरी ने कहा कि सुबह से ही शरारती तत्वों ने इस घटना को अंजाम दिया है। इसकी जानकारी स्कूल के शिक्षक ने उन्हें दी थी। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह सब अंधविश्वास फैलाने की कोशिश है, जिस पर ध्यान नहीं देना चाहिए। प्राचार्य कक्ष के बाहर ही इस तरह की स्थिति बनाई गई है।

उद्देश्य बच्चों और शिक्षकों को डराने का है, ताकि वे स्कूल न आएं। लेकिन हमें इसे तूल नहीं देना है। सभी को समझा दिया गया है। उन्होंने आगे कहा कि बच्चे बहुत जल्दी प्रभावित हो जाते हैं, इसलिए आवश्यक है कि उन्हें शांत रखा जाए और पढ़ाई का वातावरण बाधित न होने दिया जाए। साफ-सफाई करवाओ, झाड़ू लगवाओ और पढ़ाई का सुचारू संचालन करवाओ।

पुलिस कर रही जांच, बच्चे कमरे में जाने से डरे

इस घटना से स्कूल प्रबंधन और छात्र-छात्राएं सहम गए हैं। कई बच्चों ने तो इस डर से कक्षाओं में जाने से भी मना कर दिया। वहीं, पेरेंट्स भी अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंतित नजर आए। शिक्षकों का कहना है कि इस तरह की हरकतें अंधविश्वास फैलाने और माहौल खराब करने की कोशिश है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद आरोपी को जल्द ही चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी।

cg prime news

CG Prime News@भिलाई. Five thieves who stole bikes were arrested in Durg district दुर्ग जिले में घूम-घूमकर बाइक चुराने वाले गिरोह को पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। जामुल, नेवई थाना पुलिस और एसीसीयू ने गिरोह के 5 चोरों को गिरफ्तार किया है। वहीं आरोपियों के कब्जे से 6 लाख 90 हजार रुपए की चोरी की 17 बाइक जब्त किया है। बुधवार को पुलिस ने इस गैंग के पांच सदस्यों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।

cg prime news

दुर्ग जिले में घूम-घूमकर बाइक चुराने वाले 5 चोर गिरफ्तार, चोरी की 17 बाइक भी जब्त

मारपीट के मामले में हुआ था गिरफ्तार

नेवई थाना पुलिस ने बताया कि मई महीने में बीआईटी कॉलेज दुर्ग के मेन गेट के सामने से एक महाराष्ट्र पासिंग एक्टिवा चोरी हुई थी। जिसे कातुल बोर्ड निवासी मूल रूप से एमपी निवासी शुभम श्रीवास चोरी करके चला रहा था। मारपीट के मामले में वैशाली नगर पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया, तब उससे चोरी की गाड़ी जब्त की थी। जेल जाने से पहले उसने पैसों की जरूरत पूरा करने के लिए रिसाली के जलतरंग बार के पास से एक एक्टिवा चुराया। जिसे पेट्रोल खत्म होने तक चलाया। उसके बाद शराब भ_ी टंकी मरोदा के पास छोड़ दिया।

आरोपी ने डेढ़ माह पूर्व मरोदा सेक्टर के आई पॉकेट से एक घर के सामने से बाइक चुराया। पेट्रोल खत्म होने पर उसे भी सुने जगह पर छोड़ दिया। आरोपी युवक इसी तरह घूम-घूमकर अलग-अलग कंपनियों की बाइक चुराता रहा और पेट्रोल खत्म होने पर उसे सूने जगह पर छोड़ देता था। आरोपी ने चोरी की चार बाइक नेवई बैकुण्ठ धाम मंदिर के पीछे नर्सरी झाड़ी में छुपा कर रखा था। जिसे आरोपी की निशानदेही पर जब्त कर लिया गया। आरोपी से थाना पदमनाभपुर क्षेत्र से 1, थाना नेवई के 2, अन्य 4 बाइक सहित कुल 7 गाडिय़ां चोरी की जब्त की गई है।

संदेह के आधार पर पकड़ा निकले आरोपी

थाना जामुल में प्रार्थी नितेश वर्मा की बाइक को अज्ञात चोर ने चुरा लिया। जिसकी रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। इस दौरान विवेचना जामुल पुलिस एवं एसीसीयू की संयुक्त टीम द्वारा संदेही सोहन यादव उफऱ् हिन्दी, अविनाश गायकवाड, धनेश्वर साहू और कीर्तिचन्द चौहान को पकड़कर पूछताछ किया गया। चारों ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए अलग-अलग जगहों से दस से ज्यादा बाइक चोरी करना स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

ये आरोपी हुए गिरफ्तार

1. सोहन यादव उर्फ हिंदी निवासी तेलगूू मंदिर के पास रूआबांधा भिलाई (थाना जामुल)
2. अविनाश गायकवाड निवासी ग्राम झीट थाना अम्लेश्वर (थाना जामुल)
3. धनेश्वर साहू निवासी ग्राम महुदा थाना अम्लेश्वर (थाना जामुल)
4. कीर्तिचंद चैहान निवासी झुमरपाली थाना सराईपाली (थाना जामुल)
5. शुभम श्रीवास निवासी गडहा फाटक जगदीश मंदिर के पास थाना ओमती जिला जबलपुर म0प्र0 हाल कातुलबोड सतनाम भवन के पास लक्ष्मण सिंह के मकान मे किराये से थाना मोहन नगर जिला दुर्ग (थाना नेवई)

cg prime news

CG Prime News@दुर्ग. In Durg, wife committed suicide after being harassed, army man, mother-in-law, father-in-law and girlfriend arrested पति के अवैध संबंध और प्रताडऩा से तंग आकर तीज व्रत करने आई पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जिसकी सूचना पर जब मोहन नगर थाना पुलिस ने जांच किया तो पति और उसके ससुराल के लोगों की कतरतूत सामने आई। पुलिस ने मंगलवार को आरोपी फौजी पति, सास, ससुर और कथित प्रेमिका को गिरफ्तार कर लिया है।

आत्महत्या की सूचना दी

पुलिस ने बताया कि 28 अगस्त को आमेश्वर सिंह निवासी गेंदी डबरी वार्ड 13 दुर्ग ने थाना में उपस्थित होकर बताया कि प्रीति सिंह, पति मुकेश सिंह, उम्र 25 साल ने अपने घर पर फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। थाना मोहन नगर मे मर्ग कायम कर घटना को गंभीरता से लेते हुए टीम गठित किया।

आरोपियों ने जुर्म कुबूला

आरोपी की पता साजी के लिए टीम रवाना किया गया। जांच के दौरान मृतिका के पति मुकेश कुमार सिंह, ससुर अमेश्वर सिंह, सास गिरिजा देवी और प्रेमिका योगिता दुबे द्वारा लगातार प्रताडऩा से तंग आकर प्रीति सिंह द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने की बात सामने आई। जिस पर आरोपियों के विरूद्ध थाना मोहन नगर में अपराध क्रमांक 429/2025 धारा 108, 3(5) बीएनएस कायम कर आरोपीगण को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया गया। जिस पर उन्होंने अपराध का करना स्वीकार किया। चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

ये आरोपी गिरफ्तार

1. मुकेश कुमार सिंह निवासी दुर्ग
2. अमेश्वर सिंह निवासी दुर्ग
3. गिरिजा देवी निवासी दुर्ग
4. योगिता दुबे निवासी भिलाई