CG Prime News@दुर्ग. A tractor trolley crushed a mother and daughter riding a scooter in Durgदुर्ग के वार्ड नंबर 5 में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां मंगलवार को मिट्टी से भरी टै्रक्टर ट्रॉली ने मां-बेटी को कुचल दिया। जिससे दोनों की मौत हो गई। घटना के दोपहर 12 बजे सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की है। मिली जानकारी के अनुसार मां और 2 साल की बेटी की मौत इस दुर्घटना में हुई है। एक सप्ताह पहले ही बच्ची का बर्थडे मनाया गया था।

ट्रैक्टर को देखकर मारा स्कूटी का ब्रेक
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार स्कूटी सवार विकास साहू (30) पत्नी और बेटी के साथ किसी काम से बाहर निकला था। इस दौरान भारतीय दयानंद आर्य स्कूल के पास ट्रैक्टर को देख उसने ब्रेक मारी। ब्रेक मारते ही पीछे बैठी पत्नी और बेटी नीचे गिर गई। दोनों ट्रॉली के पिछले पहिए की चपेट में आ गईं।

दुर्ग में स्कूटी सवार मां-बेटी को ट्रैक्टर ट्रॉली की कुचला, पिता के सामने दोनों की मौत, हिरासत में ड्राइवर
रौंदते हुए आगे बढ़ गई ट्रैक्टर
ट्रैक्टर-ट्रॉली दोनों को रौंदते हुए आगे बढ़ गई। जिससे गंभीर रूप से घायल मां-बेटी को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। कुछ ही देर में दोनों की मौत हो गई। अपनी आंखों के सामने पत्नी और मासूम बेटी को कुचलता हुआ देखकर पिता सदमे में चला गया है।
ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त कर ड्राइवर को लिया हिरासत में
घटना के बाद लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर के ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है। ट्रैक्टर मालिक की भी जानकारी निकाली जा रही है। दोनों शवों का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भी भिजवा दिया गया है। घटना के बाद लोगों का गुस्सा भी फूट पड़ा है। पुलिस ने ट्रैक्टर (सीजी 07 डी 3977) और ट्रॉली (सीजी 07 एन 4992) को जब्त कर लिया है।

