Home » durg crime news » Page 2
Tag:

durg crime news

cg prime news

CG Prime News@दुर्ग. Dead body of a youth found near Durg railway station दुर्ग रेलवे स्टेशन के पास मंगलवार सुबह एक अज्ञात युवक की खून से लथपथ लाश मिलने से हड़कंप मच गया है। जीआरपी पुलिस ने जब इस मामले से पल्ला झाड़ लिया तो मोहन नगर थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर युवक के लाश को कब्जे में लिया और जांच में जुट गई। मोहन नगर थाना प्रभारी केशव कोसले ने बताया कि मृतक के गले और पीठ पर धारदार हथियार से वार के गहरे निशान मिले हैं। पुलिस और एफएसएल टीम की जांच में जुटी है।

हत्या की आशंका

एडिशनल एसपी पद्मश्री तंवर ने बताया कि सुबह लोगों ने रेलवे स्टेशन के पहले गेट परिसर के भीतर एक युवक को खून से लथपथ हालत में पड़ा देखा था। इसकी जानकारी मिलने पर मोहन नगर पुलिस मौके पर पहुंची। जांच के दौरान मृतक के शरीर में गले और पीठ पर धारदार हथियार से वार के निशान पाए गए।

इन निशानों को देखकर हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट होगा कि मौत कैसे हुई और किस हथियार से वार किया गया। इसके साथ ही पुलिस मृतक की पहचान और हत्या की वजह जानने की दिशा में काम कर रही है।

युवक की नहीं हो पाई पहचान

पुलिस ने बताया कि मृतक युवक की उम्र लगभग 25 से 30 वर्ष के बीच है। उसके पास से किसी भी प्रकार का पहचान पत्र या मोबाइल नहीं मिला है, जिससे अब तक उसकी पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है। फिलहाल, मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है।

सीसीटीवी फुटेज की भी जांच

मोहन नगर पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि युवक स्टेशन परिसर में कब और किन परिस्थितियों में पहुंचा था। पुलिस को शक है कि घटना सोमवार देर रात या मंगलवार तड़के सुबह की हो सकती है। फिलहाल, मोहन नगर पुलिस अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या की आशंका के आधार पर जांच कर रही है।

cg prime news

कुम्हारी में दर्दनाक हादसा

CG Prime News@भिलाई। दुर्ग जिले के कुम्हारी चौक के पास रविवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। नेशनल हाईवे-53 (NH-53) पर तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क किनारे ऑटो का इंतजार कर रहे व्यक्ति को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में मदन यादव (55 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार मृतक वार्ड-18, कुम्हारी निवासी था और रायपुर स्थित एमएन इंफोटेक कंपनी में सेल्समैन के पद पर कार्यरत था। रविवार सुबह वह रोज की तरह काम पर जाने के लिए घर से निकला था। इसी दौरान अहिवारा रोड की ओर से आ रहे ट्रक ने उसे पीछे से टक्कर मार दी।

तेज रफ्तार और लापरवाही बनी जानलेवा

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रक चालक काफी तेज रफ्तार में था। वाहन का नियंत्रण खोते ही उसने मदन यादव को कुचल दिया। ट्रक के पिछले पहियों के नीचे आने से उसकी कमर के नीचे का हिस्सा पूरी तरह दब गया, जिससे मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस ने शव को भेजा पोस्टमॉर्टम के लिए

सूचना मिलते ही कुम्हारी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ लापरवाही से मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

दुर्ग-भिलाई में बढ़ रहे सड़क हादसे

हाल ही में शुक्रवार को भी भिलाई में एक और हादसा हुआ था। तेज रफ्तार थार चालक ने 82 वर्षीय बी. ईश्वर राव को टक्कर मार दी थी, जिससे उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई। उस मामले में पुलिस ने चालक के खिलाफ धारा 106 बीएनएस और धारा 184 मोटर वाहन अधिनियम (MV Act) के तहत केस दर्ज किया है।

स्थानीय लोगों में आक्रोश

लगातार बढ़ते सड़क हादसों को लेकर स्थानीय लोग प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि मुख्य सड़कों पर स्पीड लिमिट और ट्रक संचालन पर निगरानी जरूरी है।

cg prime news

CG Prime News@दुर्ग.Daughter-in-law kills grandmother-in-law with hammer in Durg  दुर्ग जिले के नंदिनी थाना क्षेत्र में एक बहू ने घर में रखे लोहे के हथौड़े से मारकर अपनी ही दादी सास की हत्या कर दी। पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी बहू रोशनी वर्मा उम्र 21 साल को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी बहू से जब पुलिस ने संदेह के आधार पर पूछताछ किया तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

बेटे ने की थी पुलिस में शिकायत

दरअसल 16 अक्टूबर को मृतक के बेटे सुरेन्द्र वर्मा निवासी ग्राम गोढ़ी ने थाना नंदिनी नगर में आकर शिकायत दर्ज कराया था। जिसमें उसने बताया कि उसकी मां उर्मिला वर्मा और उसकी बहू रोशनी वर्मा घर पर थे। बाकी सदस्य काम पर गए हुए थे। इसी बीच पड़ोसी ने फोन से घटना की सूचना दी। घर आकर देखा तो बूढ़ी मां बेडरूम में लहुलुहान पड़ी थी। उसके सिर में गंभीर चोट था। खून निकला हुआ था, उसकी मृत्यु हो चुकी थी।

खाना को लेकर हुआ था विवाद

बेटे की रिपोर्ट पर थाना नंदिनी नगर में अप.क.-261/2025 बारा 103 (1) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया। पुलिस ने सन्देही बहू रोशनी वर्मा से पूछताछ करने पर घटना घटित करना स्वीकार किया। आरोपी बहू ने बताया कि उसकी दादी सास, उसे खाना बनाने के नाम पर ताना मारती थी। उसके हाथ का खाना नहीं खाने को लेकर घटना वाले दिन दोनों के मध्य विवाद हुआ।

बेडरूम से हथौड़ा लेकर आई बहू

दादी सास के साथ झगड़ा इस कदर बढ़ गया कि आक्रोश में आकर बहू बेडरूम में रखे लोहे के हथौड़े से दादी सास(उर्मिला वर्मा) के सिर में वार कर दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। आरोपी बहू की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त लोहे का हथौड़ा को पुलिस ने जब्त कर लिया। आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

CG PRIME NEWS

CG Prime News@भिलाई. Police raided a scrap dealer’s warehouse in Durg district, arresting four scrap dealers दुर्ग जिले में तीन थानों की पुलिस और एसीसीयू टीम ने कबाडिय़ों के दुकानों में बड़ी दबिश दी। जामुल, सुपेला, पुरानी भिलाई क्षेत्र में की गई कार्रवाई के दौरान कबाडिय़ों के गोदाम में संदिग्ध सामान देखकर पुलिस भी हैरान रह गई। पुलिस ने दबिश के दौरान दो कबाडिय़ों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कबाड़ी सुरेश सिंह, ललित साहू, पुत्र प्रेम कुमार साहू, मोहम्मद इमरान उर्फ सितारे के विरुद्ध कार्रवाई की है। वहीं ललित कबाड़ी के पुत्र प्रेम कुमार साहू को जीआरपी के प्रकरण में गिरफ्तार किया गया है

CG PRIME NEWS

502 किलो लोहे का सामान जब्त

पुलिस ने बताया कि कबाडिय़ों के गोदाम में दबिश में कबाड़ से 502 किलो ग्राम लोहे का सामान, इलेक्ट्रॉनिक तराजू, लोहे का एंगल, स्क्रेप, छड़, ट्रक का इंजन केबिन बॉक्स सहित, 1109 गाड़ी का इंजन, डीजल टंकी, साइलेंसर, ट्रक का एक्सल, हाईबिम्ब, साफ्ट, गाडिय़ों के अन्य पार्टस, रेलवे की सम्पत्ति जब्त की। पुलिस ने कुल 5,10,000 रुपए का सामान जब्त किया है।

चोरी का लोहा मिला

पुलिस ने बताया कि कबाडिय़ों के विरुद्ध प्राप्त हो रही सूचनाओं को देखते हुए 15 अक्टूबर को जामुल क्षेत्र के नेपाली मोहल्ला शंकर नगर छावनी में स्थित सुरेश कबाड़ी की दुकान में दबिश दी गई। यहां दुकान में लोहे का एंगल, लोहे का छड़, स्क्रेप वजनी 1080 किलो ग्राम कीमती 40,000 रूपये धारा 106 बीएनएसएस के तहत जब्त किया गया।

एटीएम मशीन कबाड़ में मिला

ललित कबाड़ी गोकुल नगर कुरूद जामुल में दबिश देकर दुकान से लोहे का प्लेट, लोहे का एंगल, दो वाहनों का इंजन, वाहनों के अन्य पाट्र्स, एटीएम मशीन इत्यादि कीमती लगभग 2,50,000 रुपए जब्त किया गया है। थाना जामुल से आरोपी सुरेश सिंह एवं ललित कबाड़ी के विरुद्ध धारा 106 बीएनएसएस के तहत कार्रवाई की गई है।

सुपेला क्षेत्र के दक्षिण गंगोत्री में मोहम्मद इमरान उर्फ सितारे की कबाड़ी दुकान में दबिश देकर 502 किलो चोरी का लोहे का सामान, इलेक्ट्रॉनिक तराजू जब्त किया गया है। थाना सुपेला ने आरोपी मोहम्मद इमरान उर्फ सितारे के विरुद्ध अपराध दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है।

GRP प्रकरण में पुलिस ने किया गिरफ्तार

इसी प्रकार पुरानी भिलाई क्षेत्र के रिंगरी ग्राम में ललित कबाड़ी के पुत्र प्रेम कुमार साहू द्वारा संचालित की जा रही कबाड़ दुकान में रेड कर ट्रकों के पाट्र्स, रेलवे की संपत्ति कीमती लगभग 2 लाख रू. बरामद किया गया। आरोपी प्रेम कुमार साहू के विरुद्ध थाना पुरानी भिलाई में धारा 106 बीएनएसएस के तहत कार्यवाही की गई। आरोपी के कबाड़ से रेलवे की संपत्ति मिलने पर जीआरपी में आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक-18/2025,धारा 3 रेलवे संपत्ति अवैध कब्जा अधिनियम के तहत कार्रवाई कर आरोपी प्रेम कुमार साहू को गिरफ्तार किया गया। कबाडिय़ों के विरुद्ध कार्रवाई में थाना जामुल, सुपेला, पुरानी भिलाई एवं एसीसीयू पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका रही ।

ये आरोपी हुए गिरफ्तार

1. मोहम्मद इमरान उर्फ सितारे 40 वर्ष दक्षिण गंगोत्री सुपेला
2. प्रेम कुमार साहू आर्य नगर कोहका सुपेला(जीआरपी के प्रकरण में गिरफ्तार)

cg prime news

CG Prime News@दुर्ग. Youth dies after being hit by a train in Durg कानों में इयरफोन लगाकर रेलवे ट्रैक पार कर रहे एक युवक की ट्रेन की चपेट में आकर मौत हो गई। घटना गुरुवार सुबह पद्मनाभपुर थाना क्षेत्र की है। दुर्ग के ठगड़ा बांध रेलवे क्रॉसिंग की है। पुलिस ने मृतक की पहचान विष्णु यादव (22 साल) के रूप में की है। वह मजदूरी करने घर से निकला था। ट्रेन की रफ्तार इतनी तेज थी कि टक्कर लगने के बाद युवक करीब 50 मीटर तक घसीटता चला गया। शव के कई हिस्से रेलवे लाइन पर बिखर गए थे।

स्थानीय लोगों ने तुरंत रेलवे प्रशासन और पुलिस को घटना की सूचना दी। डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और पंचनामा की कार्रवाई की। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। मृतक विष्णु यादव अपने माता-पिता के तीन बेटों में सबसे छोटा था। उसका परिवार मजदूरी करके अपना जीवन यापन करता है। इस आकस्मिक घटना से परिवार सदमे में है।

अंतागढ़ से रायपुर जा रही थी ट्रेन

मिली जानकारी के अनुसार घटना के वक्त युवक रेलवे ट्रैक पार करते समय मोबाइल पर गाना सुन रहा था। उसके कानों में इयरफोन लगे थे, जिसके कारण उसे ट्रेन के आने का आभास नहीं हुआ और वह चपेट में आ गया। यह घटना बालोद-दुर्ग रेलमार्ग पर एम-869 नंबर खंभे के पास हुई। ट्रेन अंतागढ़ से रायपुर जा रही थी। मृतक विष्णु यादव विद्युत नगर के पास जोगी नगर का रहने वाला था। वह मजदूरी के करने टिफिन लेकर घर से निकला था।

चार्जर-केबल मिला रेलवे ट्रैक पर

हादसे के बाद युवक का टिफिन और मोबाइल चार्जर केबल रेलवे ट्रैक के पास पड़ा हुआ मिला। ट्रेन अंतागढ़ से रायपुर जा रही थी, ट्रेन की रफ्तार इतनी तेज थी कि टक्कर लगने के बाद युवक करीब 50 मीटर तक घसीटता चला गया। शव के कई हिस्से रेलवे लाइन पर बिखर गए थे। इस दर्दनाक घटना को देखकर लोगों की रूह कांप गई थी।

CG Prime News@भिलाई. Illegal liquor selling in patan दुर्ग जिले के पाटन थाना क्षेत्र में ढाबा, होटल में अवैध रूप से शराब परोसने की सूचना मिलने पर पुलिस ने छापे मार कार्रवाई की। इस दौरान अवैध रूप से शराब परोसने वाले ढाबा, होटल संचालकों के विरुद्ध पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की है। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।

लगातार मिल रही थी शिकायत

पाटन थाना से मिली जानकारी के अनुसार लंबे समय से क्षेत्र के होटल और ढाबों में अवैध रूप से शराब बेचने और ग्राहकों के को पिलाने की सूचना मिल रही थी। जिसके बाद टीम बनाकर 14 अक्टूबर को इन ढाबा और होटलों में दबिश दी गई। जहां पर अवैध रूप से शराब बेचने और पिलाते हुए ढाबा संचालक मिले। जिससे उनके खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

इन आरोपियों के खिलाफ हुई कार्रवाई

1. दिनेश मण्डेश 34 वर्ष, वार्ड-09 पाटन
2. रोहित कुमार पेण्डरिया, महामाया पारा, पाटन
3. देवेन्द्र यादव, 21 वर्ष, इंदिरा नगर पाटन
4. ईश्वरी पटेल 42 वर्ष, महावीर चौक, पाटन
5. करन पटेल 26 वर्ष, महावीर चौक, पाटन
6. मोहन साहू 36 वर्ष, महादेव घाट, अमलेश्वर
7. शेख जाहिद 42 वर्ष, इंदिरा नगर पाटन

CG PRIME NEWS

CG Prime News@भिलाई. Police held a meeting with firecracker shopkeepers in Durg district दुर्ग पुलिस ने सोमवार को पटाखा दुकानदारों और कारोबारियों की मीटिंग की। पुलिस नियंत्रण सभाकक्ष में आयोजित इस मीटिंग में पटाखा दुकानदारों को निर्देशित किया गया कि सभी पटाखा लाइसेंसियों के पास वैध लाइसेंस होना चाहिए। अनुज्ञप्ति शर्तों का अक्षरश: पालन करेंगे। समस्त पटाखा विक्रेता निर्धारित मानक के पटाखे ही विक्रय करेंगे।

सीसीटीवी कैमरा किया अनिवार्य

मीटिंग में एएसपी सुखनंदन राठौर ने कहा कि मानक के अनुरूप ही निधारित मात्रा में स्टाक रखेगें। दुकान में अग्निशामक यंत्र की व्यवस्था अनिवार्य रूप से रखे। दुकानों में पानी, रेत की व्यवस्था रखना सुनिश्चित करेंगे। वहीं छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए ग्रीन पटाखों के संबध में दिए गए निर्देश का पालन करेंगे। दुकानो में सीसीटीव्ही कैमरा अनिवार्य रूप से लगाएंगे।

ट्रांसफार्मर का रखेंगे ध्यान

दुकानों के आस-पास ट्रांसफार्मर ना हो। इसका विशेष ध्यान रखे। बिजली के तार खुले न हों, प्रॉपर टेपिंग की गई हो। संबधित थाने एवं पुलिस नियंत्रण कक्ष का संपर्क नंबर रखेंगे। आपातकानीन स्थिति में हेल्प लाईन नंबर 112 में सूचना देगें।

cg prime news

CG Prime News@दुर्ग. Youth murdered for alcohol and cigarettes in Durg दुर्ग पुलिस ने चंद घंटों में अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझा लिया है। पुलिस ने अनिल यादव के हत्या के आरोप में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। शनिवार को पुलिस ने बताया कि शराब और सिगरेट को लेकर पूरा विवाद हुआ था। जिसके बाद आरोपियों ने बल्ली से सिर में मारकर और पत्थर को सिर में पटक कर उसकी हत्या कर दी। आरोपियों में एक अपचारी बालक भी शामिल है।

पीडि़त के भाई ने दर्ज कराई थी शिकायत

दुर्ग सिटी कोतवाली पुलिस ने बताया कि मृतक के भाई भरत यादव ने दुर्ग थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि उसका भाई अनिल यादव 10 अक्टूबर को रात करीब 11 बजे अपनी बिना नंबर प्लेट की काले रंग की एक्टीवा स्कूटी में घर से बिना बताए निकला था। जो रात्रि घर नहीं आया। 11 अक्टूबर की सुबह पता चला कि पंचशील नगर परस सेन के मकान के बगल में बिजली ऑफिस के सामने एक अज्ञात व्यक्ति का शव का पड़ा है। काले कलर की एक्टीवा खड़ी है।

सिर पर लगी थी गहरी चोट

जानकारी मिलने पर जाकर देखा तो शव बड़े भाई अनिल यादव का था। नाली में खड़ी काले रंग की एक्टीवा इसके भाई की थी। भाई के सिर पर गहरी चोट थी। रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली दुर्ग में अपराध क्रमांक 490/2025 धारा 103(1) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया।

पुलिस को मुखबिर से संदेहियों के संबंध में सूचना मिली। 3 संदेहियों को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पृथक-पृथक पूछताछ किया गया। आरोपियों ने बताया कि शराब और सिगरेट पीने की बात को लेकर आवेश में आकर तीनों ने मृतक से वाद-विवाद कर उसकी हत्या कर दी।

आरोपियों ने पत्थर और बल्ली से मारा

आरोपियों ने पास में पड़़े पत्थर और बल्ली से मारकर मृतक को गंभीर रूप से घायल कर दिया। उसी हाल में उसे छोड़कर भाग गए। खून अत्याधिक बह जाने के कारण
उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी साहिल टंडन उर्फ भोको, भुवन साहू और एक अपचारी बालक को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेज दिया है। इस कार्रवाई में निरीक्षक तापेश्वर सिंह नेताम, उनि प्रताप सिंह ठाकुर, सउनि रामकृष्ण तिवारी, प्र.आर. आबिद खान, अजय विश्वकर्मा, आरक्षक केशव कुमार, विकास तिवारी, प्रशांत पाटनकर, कमलकांत अंगूरे, सुरेश जायसवाल की सराहनीय भूमिका रही।

इन आरोपियों को किया गिरफ्तार

1. साहिल टंडन उर्फ भोको निवासी पंचशील नगर दुर्ग
2. भुवन साहू, निवासी पंचशील नगर दुर्ग
3. विधि से संघर्षरत् एक बालक

cg prime news

CG Prime News@दुर्ग. A woman died in a road accident outside a rice mill in Durg district दुर्ग जिले के चंदखुरी गांव में एक महिला को ट्रक कुचलकर भाग गया। घटना में महिला की मौत के बाद ग्रामीणों ने शव को रखकर चक्का जाम कर दिया। घटना शनिवार शाम की है। स्टेट हाइवे में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने इक_ा होकर देर रात तक प्रदर्शन किया और मृतका के परिजनों के लिए मुआवजे की मांग की।

लोगों का गुस्सा देखते हुए पुलिस ने मोर्चा संभाला। पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझाइश दी, जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने जाम खोला। मृतका के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस प्रशासन ने घटना की जांच का आश्वासन दिया है।

cg prime news

राइस मिल का कचरा फेंकने निकली महिला को ट्रक ने कुचला, शव रखकर ग्रामीणों ने किया स्टेट हाइवे जाम

घटना के बाद ट्रक छोड़कर भागा आरोपी ड्राइवर

घटना के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच गए। उन्होंने मृतका का शव सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि राइस मिल के बाहर भारी वाहनों की लगातार आवाजाही से दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है।

कचरा फेंकने राइस मिल से निकली थी महिला

सीएसपी सत्य प्रकाश तिवारी के अनुसार, मृतका चंदखुरी स्थित एक राइस मिल में कार्यरत थी। शनिवार शाम करीब 6 बजे वह राइस मिल परिसर से बाहर कचरा फेंकने निकली थी। इसी दौरान धान से भरे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। ट्रक के पिछले पहिए के नीचे आने से महिला की मौके पर ही मौत हो गई।

मुआवजे की मांग की

प्रशासन ने इस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है। उन्होंने मृतका के परिजनों के लिए उचित मुआवजे और दोषी ट्रक चालक की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था।

CG PRIME NEWS

CG Prime News@दुर्ग.Durg police busted the drug supply chain  दुर्ग पुलिस ने ऑपरेशन विश्वास के तहत 1 सितंबर से 9 अक्टूबर 2025 तक नशा तस्करों पर लगातार कार्रवाई करते हुए 30 से जयादा नशे के सौदागरों को गिरफ्तार किया है। वहीं लगभग 84.77 लाख रुपए के नशीली दवाएं, टैबलेट्स, गांजा और चिट्टा पकड़ा है। एएसपी सुखनंदन राठौर ने गुरुवार को प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि 22 मामलों में अभी तक 438.748 किलोग्राम गांजा पकड़ा गया है। वहीं गांजे के तस्करी और विक्रेता के 22 आरोपी पकड़े गए। इनमें 6 आरोपी दूसरे राज्यों के हैं।

CG PRIME NEWS

दुर्ग पुलिस ने नशे की सप्लाई चेन को किया ध्वस्त, एक महीने में 84.77 लाख का मादक पदार्थ जब्त

पंजाब से जुड़ा नशे का तार

एएसपी ने बताया कि हेरोईन के 3 प्रकरण में 33 आरोपी पकड़े गए। इनमें थाना मोहन नगर के प्रकरण में 246 ग्राम चिट्टा के साथ अभी तक कुल 30 आरोपी पकड़े जा चुके है। इस साल जिले में पहली बार अफीम के 3 आरोपी भी पकड़े गए। जिसमें 2 आरोपी पंजाब के रहने वाले है। नशीली दवाओं की बड़ी खेप पकड़ी गई है। आरोपियों से कुल 28,436 टैबलेट्स और कैप्सूल जब्त किए गए हैं। पुलिस ने 16 सितम्बर को एनडीपीएस के 17 प्रकरणों में 19 आरोपियों को पकड़ा है। वहीं एनडीपीएस के तस्करी में प्रयुक्त 72 वाहनों के राजसात कर नीलामी की कार्रवाई की जा रही है।

239 मामलों के मादक पदार्थ किए गए नष्ट

ASP ने बताया कि 1 सितम्बर को 239 मामलों में लगभग 1620.490 किलो गांजा, हेराईन 277.29 ग्राम, ब्राउन शुगर 214.398 ग्राम, 2,73,776 नशीली दवाईयों को नष्ट किया गया है। थाना कुम्हारी में एक कंटेनर में तस्करी करते हुए 388 किलोग्राम गांजा पकड़ा गया था। उनके साथ महाराष्ट्र के दो अंतर्राज्यीय तस्कर और ड्राइवर पकड़े गए। इसी तरह पंजाब के चार तस्करों के साथ 246 ग्राम चिट्टा थाना मोहन नगर क्षेत्र में पकड़ा गया और उसके गैंग में शामिल छोटे बड़े सभी विक्रेताओं को 30 की संख्या में पकड़ा गया है। इस प्रकरण में आगे भी गिरफ्तारी होना संभावित है।

कुख्यात नशा तस्कर गिरफ्तार

16.09.2025 को विशेष अभियान चला कर एक ही दिन में एनडीपीएस के 17 प्रकरण में 19.531 किलोग्राम गांजा, 106 टैबलेट्स/सीरप पकड़ा गया। साथ ही नशीली दवाओं और सिरींज के लिए भी पुलिस की टीम लगातार लगी रही। कुख्यात तस्कर वैभव खंडेलवाल से हजारों की संख्या में अल्प्राजोरम के टैबलेट बरामद किया गया। थाना दुर्ग कोतवाली में 10000 से ज्यादा नशीले दवाओं के टैबलेट एक साथ बरामद किए गए। इस कार्रवाई में एएसीसीयू के स्टाफ और अलग-अलग थाना की टीमों द्वारा मिलकर काम किया गया है।

cg prime news

CG Prime News@भिलाई. Five youths arrested for selling narcotic capsules near Durg District Hospital दुर्ग जिले में नशीली दवाईयां बेचने वाले गिरोह के पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 10 हजार प्रतिबंधित नशीली कैप्सूल जब्त किया है। बुधवार को एएसपी (ASP) सुखनंदन राठौर ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट (NDPS ACT) के तहत कार्रवाई कर गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया है। दुर्ग पुलिस नशे के विरूद्ध पूरे जिले में ऑपरेशन विश्वास चला रहा है। जिसके चलते नशे का अवैध कारोबार करने वालों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है।

घेराबंदी करके दबोचा

दुर्ग कोतवाली पुलिस ने बताया कि जिला अस्पताल दुर्ग के मर्चुरी के पास तीन व्यक्ति प्रतिबंधित नशीली दवाईयां (कैप्सूल) रखकर बिक्री के लिए ग्राहक तलाश कर रहे हैं। मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर तीनों व्यक्तियों को पकड़ा। कड़ाई से पूछताछ करने पर अपना नाम प्रेम सिंह, रवि कुमार शर्मा, उमेश कुमार कश्यप बताया। आरोपियों के पास से ट्रामाडोल कैप्सूल कुल 160 पत्ता, प्रत्येक पत्ता में 24 कैप्सूल कुल 3840, दो स्मार्ट फोन को जब्त किया।

9840 ट्रामाडोल कैप्सूल और 4 स्मार्ट फोन जब्त किया

गिरफ्तार आरोपियों के निशानदेही पर दो अन्य आरोपी आसिफ मोहम्मद और शाहिद कुरैशी को जामुल सब्जी बाजार के पास से पकड़कर पूछताछ किया गया। जिन्होंने अपने कब्जे में रखे 250 पत्ता नशीली कैप्सूल, प्रत्येक पत्ता में 24 कैप्सूल, कुल 6,000 कैप्सूल और दो स्मार्ट फोन को जब्त किया। इस प्रकार प्रकरण में कुल पांच आरोपियों से कुल 9840 नग ट्रामाडोल कैप्सूल और 4 स्मार्ट फोन जब्त किया गया।
इस कार्रवाई में उनि प्रताप सिंह ठाकुर, उनि उदय शंकर झा, सउनि चंद्रशेखर सोनी, आरक्षक गजेन्द्र यादव, हिमांशु जंघेल, खिलेश कुर्रे की सराहनीय भूमिका रही।

इन आरोपियों को किया गिरफ्तार

1. आसिफ मोहम्मद उम्र 33 साल निवासी जोन 01 खुर्सीपार
2. प्रेम सिंह उम्र 36 साल निवासी कैम्प 01 थाना छावनी
3. शाहिद कुरैशी उम्र 36 साल निवासी दुर्गापारा न्यू खुर्सीपार
4. रवि कुमार शर्मा उम्र 3 साल निवासी न्यू खुर्सीपार
5. उमेश कुमार कश्यप उम्र 38 साल निवासी कैम्प 02 भिलाई

cg prime news

CG Prime News@दुर्ग. Durg: 6 members of drug selling gang arrested दुर्ग जिले में पंजाब से लाकर हिरोईन (चिट्टा) बेचने वाले गिरोह के 6 सदस्यों को मंगलवार को मोहन नगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पूर्व में इस गिरोह के 24 आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। नशे के विरूद्ध ऑपरेशन विश्वास चलाकर दुर्ग पुलिस लगातार गिरोह के चेन को ध्वस्त करने में जुटी है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के तार पंजाब से जुड़े हुए हैं। आरोपियों के कब्जे से चार मोबाइल फोन भी जब्त किया गया है।

संगठित होकर करते हैं नशे का कारोबार

मोहन नगर थाना पुलिस के अपराध धारा 20 ख, 27 क, 27 एनडीपीएस एक्ट एवं 111(2) ख बीएनएस 2023 के मामले की विवेचनाक्रम में गिरफ्तार सभी आरोपीगण एक दुसरे के सम्पर्क में रहकर नशे का अवैध कारोबार कर रहे थे। आरोपी योजनाबद्ध तरीके से संगठित होकर नशा करने के लिए अवैध रूप से चिट्टा/हेरोईन लाकर इसकी खरीदी-बिक्री करते है।

ऑनलाइन करते हैं लेन-देन

आरोपीगण वाट्सअप कॉल के माध्यम से सम्पर्क कर आपस में नशे की लेन देन की रकम सुविधानुसार कैश व ऑनलाईन के माध्यम से अदान प्रदान करते हैं। आरोपीगण एक चैनल बनाकर नशे का अवैध कारोबार का कार्य पंजाब से लेकर दुर्ग भिलाई तक करते है। इस कार्रवाई में एसीसीयू टीम की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही।

इन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

1. जयदीप साहू उम्र 29 वर्ष संतोषी चौक जामुल
2. दीपक गुप्ता उम्र 35 साल न्यू खुर्सीपार
3. सागर जायसवाल उम्र 27 साल हाउसिंग बोर्ड थाना जामुल
4. अजय शर्मा उम्र 31 साल कुरूद थाना जामुल
5. आकाश चौधरी उम्र 26 सालकुरूद थाना जामुल
6. अंकित वर्मा उम्र 28 साल कुरूद थाना जामुल