Home » durg accidevt
Tag:

durg accidevt

तेज रफ्तार स्कोडा पलटी, तीन युवक घायल

भिलाई। भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष (District President of BJP Mahila Morcha) स्वीटी कौशिक की पुत्री रिचा कौशिक (24 वर्ष) सड़क दुर्घटना (road accident) में गंभीर रूप से घायल हो गई। यह हादसा दुर्ग बायपास रोड लक्ष्मी पेट्रोल पंप के पास हुआ, जब वह अपने तीन दोस्तों के साथ अंजोरा ढाबे से घर लौट रही थी। दुर्घटना इतनी भयावह थी कि कार कई गुलाटी मारते हुए पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। रिचा को तत्काल गंभीर अवस्था में रायपुर रामकृष्ण केयर अस्पताल रेफर किया गया, जानकारी के मुताबिक वह ICU में वेंटिलेटर पर है। दुर्ग कोतवाली पुलिस ने सड़क हादसे के प्रकरण में मामला दर्ज कर लिया है और दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।

कार से सामान निकाल रहा युवक

कैसे हुआ हादसा?

शुक्रवार को दोपहर में रिचा कौशिक अपने परिजनों को बोलकर निकली थी कि वह बुआ के घर होली खेलने जा रही है, लेकिन वह बुआ के घर न जाकर अपने तीन दोस्तों के साथ राजनांदगांव बायपास रोड पर अर्जुन ढाबा भोजन करने चली गई। वहां से लौटते समय उनकी तेज रफ्तार लाल रंग की स्कोडा कार (CG 07 CP 7214) दुर्ग बायपास रोड पर लक्ष्मी पेट्रोल पंप के पास अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर से टकरा गई। इस दुर्घटना में रिचा कार से फेका गई। जिससे उसके सिर पर गंभीर चोट आई।

भयावह हादसा कई मीटर तक गुलाटी खाई कार

दुर्ग कोतवाली टीआई विजय यादव ने बताया कि इस हादसे में रिचा कौशिक के साथ कार में सवार मयंक यादव (25 वर्ष), आयुष यादव (25 वर्ष) और हर्ष यादव (24 वर्ष) घायल हो गए, तीनों को चोटे आई। सूचना पर तत्काल नजदीकी अस्पताल भेजा गया। रिचा की स्थिति गंभीर होने की वजह से उसे हायर सेंटर रायपुर रेफर कर दिया गया। इस पूरे हादसे का वीडियो वायरल हुआ, जिसमें एक युवक कार से शराब की बोतल निकाल कर फेकते नजर आया। पूरे वीडियो को देखे…!

यह भी पढ़ें: Murder in holi : शराब पीने के दौरान हुई कहासुनी, होली के दिन हो गई नाबालिग की हत्या, परिवार हुआ बेरंग