Home » Durg ACB raid
Tag:

Durg ACB raid

CG Prime News @दुर्ग. छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में तहसील ऑफिस का एक बाबू रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार हुआ है। गुरुवार को ACB ने बोरी तहसील के बाबू को 17,500 की रिश्वत लेते दबोच लिया।

आरोपी बाबू वीरेंद्र तूरकाने ने किसान धनेन्द्र निवासी टेकापार से जमीन का नामांतरण करने के एवज़ में रिश्वत की मांग की थी। किसान ने इसकी शिकायत एसीबी से की। जिसके बाद एसीबी ने कार्रवाई कर बाबू को रिश्वत लेते समय गिरफ्तार कर लिया।