राजनांदगांव. CG Prime News. राजनांदगांव के वयोवृद्ध 101 वर्षीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी कन्हैयालाल अग्रवाल का मंगलवार सुबह 8 बजे कोरोना संक्रमण से एम्स रायपुर में निधन हो गया। दो दिन पहले कोरोना संक्रमण होने पर उन्हें रायपुर एम्स में भर्ती किया गया था। स्व. अग्रवाल के पुत्र शरद अग्रवाल ने पत्रिका को बताया कि घर में ही संयमित रहने वाले बाबूजी की तबीयत खराब होने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जांच में उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकली। मंगलवार सुबह उनकी मृत्यु हो गई।
coronavirus death in chhattisgarh
भिलाई. CG Prime News. दुर्ग जिले में बुधवार को 2 पुलिस कर्मियों की कोरोना से मौत हो गई है। जिससे पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। मिली जानकारी के अनुसार भट्ठी थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक और अजाक में पदस्थ एसआई ने कोविड संक्रमण से दम तोड़ दिया।

प्रधान आरक्षक फूलचंद मेजर को अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद बीएमशाह अस्पताल ले जाया गया। जहां उनकी मौत हो गई। जांच में रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आया। डॉक्टर का कहना है कि रैपिड टेस्ट करने पर कोरोना पॉजिटिव आया है। वहीं अजाक में पदस्थ एसआई बीएमशाह अस्पताल में दो दिन से भर्ती था। एसआई आईआर साहू की उपचार के दौरान मौत हुई। रैपिड टेस्ट में वे भी कोविड पॉजिटिव निकले। एक दिन में दो की मौत से विभाग में शोक की लहर है।
रायपुर. CG Prime news. राजधानी रायपुर से कोरोना महामारी को लेकर बड़ी खबर है। रायपुर में पदस्थ इनकम टैक्स के इन्वेस्टिगेशन विंग के डायरेक्टर आलोक जौहरी की कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण मौत हो गई है। जौहरी की 25 अगस्त को कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके बाद वे इलाज के लिए रायपुर के ही एक निजी अस्पताल में भर्ती थे। गुरुवार की सुबह उनकी मौत की पुष्टि की गई है। वे 58 वर्ष के थे। पिछले डेढ़ साल में छत्तीसगढ़ में रायपुर विंग द्वारा इनकम टैक्स की सभी बड़ी कार्रवाई जौहरी के नेतृत्व में ही की गईं थी। रायपुर के आयकर दफ्तर में अब तक 8 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। इसके बाद भी दफ्तर अब भी खुला है। डायरेक्टर आलोक जौहरी की निधन की खबर के बाद से आयकर विभाग से जुड़े लोग सकते में हैं।
Big Breaking: कोरोना मरीज के शव को जलाने पर जमकर हंगामा, श्मशान घाट में सैकड़ों ग्रामीण बैठे धरने पर
राजनांदगांव. CG Prime News. जिले के चिखली थाना क्षेत्र के ग्राम गठुला में कोरोना मरीज के शव को जलाने को लेकर जमकर हंगामा हो गया। रविवार को सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण शव जलाने के विरोध में श्मशान घाट में ही धरने पर बैठ गए हैं। ग्रामीणों ने हंगामा करते हुए जिला प्रशासन से गांव के श्मशान घाट में कोविड मृतकों का शव नहीं जलाने की मांग की है। ग्रामीण लिखित आश्वासन की मांग पर धरने पर बैठे हुए हैं। जिसके चलते बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। वहीं जिला प्रशासन के कई अधिकारी ग्रामीणों को समझाने के लिए गांव पहुंच गए हैं। ग्रामीणों की कहना है कि कोरोना से मौत के बाद संक्रमण फैलने का डर रहता है। मृतकों का अंतिम संस्कार एहतिहात के साथ करना है। गांव के श्मशान घाट में खुलेआम शव जलाया जा रहा है। जिससे उनके गांव में संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया है।
राजनांदगांव. CG Prime news. कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी टोपेश्वर वर्मा ने नगर पालिक निगम राजनांदगांव क्षेत्र के सभी व्यवसायिक संस्थानों को आज 4 सितम्बर 2020 शाम 7 बजे से 12 सितम्बर 2020 सुबह 7 बजे तक बंद रखने के निर्देश दिए है।
आदेश में कहा गया है कि जिले में विशेषत: नगर पालिक निगम राजनांदगांव सीमाक्षेत्र में कोरोना (कोविड-19) के लगातार बढ़ते पॉजिटिव मामलों को दृष्टिगत रखते हुए एवं जनप्रतिनिधियों, सामाजिक व व्यापारिक संगठनों द्वारा की जा रही मांग पर सम्पूर्ण नगर पालिका निगम राजनांदगांव क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है।
इस प्रतिबंध से केवल अस्पताल, मेडिकल शॉप, शासकीय व अर्धशासकीय कार्यालय, बैंक, मीडिया (न्यूज पेपर वितरण), पेट्रोल पंप एवं गैस एजेन्सियों को मुक्त रखा गया है।
दूध डेयरी सुबह 6 बजे से सुबह 10 बजे तक खुले रहेगें, किन्तु डेयरी में दूध के अलावा अन्य सामग्री विक्रय करने की अनुमति नहीं होगी। इसके साथ ही शाम 5 बजे से रात्रि 8 बजे तक केवल होम डिलिवरी की अनुमति होगी। खाद्य प्रसंस्करण से संबंधित उद्योग जैसे राईस मिल, दाल मिल, पोहा मिल इत्यादि यथावत् संचालित रहेंगे।
सभी नागरिकों को अपने घर में ही रहने कहा गया है। बुनियादी आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए घर से बाहर जाने पर सामाजिक दूरी के दिशा-निर्देशों का अनुपालन करना होगा। साथ ही घर से बाहर जाने की स्थिति में प्रत्येक व्यक्ति को अनिवार्यत: अपना वैध पहचान पत्र साथ में रखना होगा।
नगर पालिक निगम राजनांदगांव क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले फैक्ट्री, निर्माण एवं श्रम कार्य संचालित करने वाली इकाईयां को आवश्यक शर्तों के साथ छूट दी गई है। जिसके अंतर्गत श्रमिकों के रहने की व्यवस्था फैक्ट्री या इकाईयों के अंदर करनी होगी।
आवश्यकता पडऩे पर कर्मचारियों के परिवहन की व्यवस्था फैक्ट्री या ईकाईयों को स्वयं करनी होगी। संक्रमण विस्तार को दृष्टिगत रखते हुए भारत सरकार, राज्य शासन तथा समय-समय पर अन्य संस्थानों द्वारा महामारी से सुरक्षा के लिए जारी सभी निर्देशों का अक्षरश: पालन सुनिश्चित करना होगा।
रायपुर. CG Prime news. राजनांदगांव की पूर्व महापौर और वर्तमान में नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष शोभा सोनी की कोरोना से मौत हो गई। एम्स रायपुर में बुधवार को उन्होंने अंतिम सांसें ली। पिछले करीब 10 दिन पहले उन्हें कोरोना संक्रमण के बाद राजनांदगांव के कोविड हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था। बाद में तबियत बिगडऩे पर उन्हें एम्स रायपुर रेफर किया गया था।
अगस्त महीने में पूर्व महापौर सोनी की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके बाद उनके पति और फिर बेटी भी पॉजिटिव पाए गए थे। राजनांदगांव में इलाज के दौरान पति और बेटी ठीक हो गए जबकि शोभा को रायपुर एम्स रेफर किया गया था। कुछ दिन पहले उन्होंने एम्स के कोरोना वार्ड से अपनी तस्वीर सोशल मीडिया में शेयर की थी।
राजनांदगांव. CG Prime news. जिले में एक पत्रकार और व्यापारी की कोरोना से सोमवार को मौत हो गई। दोनों संक्रमित जिले के पेंड्री स्थित कोविड हॉस्पिटल में भर्ती थे। मिली जानकारी के अनुसार दोनों की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें उपचार के लिए भर्ती कराया गया था। कोरोना के साथ अन्य गंभीर बीमारी की चलते दोनों की जान नहीं बचाई जा सकी। जिले में कोविड से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर अब 20 पहुंच गया है। मृतक पत्रकार पूरन साहू और व्यापारी के शव को परिजनों को सौंपा जाएगा, जिसके बाद कोविड गाइड लाइन के तहत उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। इस समय जिला प्रशासन के बड़े अधिकारियों की कलेक्टोरेट में एक अहम बैठक भी चल रही है।
रायपुर. CG prime news. छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमण का ग्राफ थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब तक 12 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। मंगलवार को प्रदेश में 313 नए मरीज मिलने की पुष्टि हुई है। वहीं 5 मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतकों में दो-दो मरीज राजनांदगांव और रायपुर के है। दुर्ग के एक मरीज की भी कोविड संक्रमण से मौत हो गई है। अब छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 3595 हो गई है।
आज 222 मरीज हुए डिस्चार्ज हुए
आज कुल नए 313 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है। जिला रायपुर से 73, दुर्ग से 92, रायगढ़ से 28, राजनांदगांव से 18, बिलासपुर से 17, कोण्डागांव से 15,दंतेवाड़ा से 14, कांकेर से 12, नारायणपुर, जांजगीर-चांपा व बेमेतरा से 11-11, कोरबा से 09, बलौदाबाजार से 08, बस्तर व सुकमा से 07-07, महासमुंद, सूरजपुर व बीजापुर से 05-05, धमतरी, बालोद, गरियाबंद व मुंगेली से 02-02, कोरिया व अन्य राज्य से 01-01 नए मरीज मिले हैं। आज पाए गए पॉजिटिव मरीजों को अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती किया जाएगा। 222 मरीज़ो को पूरी तरह स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज भी किया गया है।
रायपुर. CG prime news.छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमण का ग्राफ थमने का नाम नहीं ले रहा है।अब तक 11 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। शनिवार को 324 नए मरीज मिलने की पुष्टि हुई है। वहीं दो लोगों की मौत हो गई है। अब छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव मरीज 3072 हो गए हैं।
आज 263 मरीज डिस्चार्ज हुए है।
आज कुल 324 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है। जिला रायपुर से 109, राजनांदगांव से 58, रायगढ़ से 19, बलौदाबाजार व सुकमा से 18-18, दुर्ग से 39,कबीरधाम से 15, बस्तर से 14, बिलासपुर से 09, गरियाबंद व कांकेर से 07-07,नारायणपुर से 05, बीजापुर व जशपुर से 04-04 बालोद, बेमेतरा धमतरी, कोरबा,जांजगीर-चांपा, कोरिया, बलरामपुर व दंतेवाड़ा से 02-02, मुंगेली, सरगुजा, सूरजपुर व अन्य राज्य से 01-01 नए मरीज मिले हैं। मरीजों की अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती प्रक्रिया जारी है।
बैजनाथपारा, रायपुर निवासी 45 वर्षीय पुरूष जो कि गंभीर गैस्पिंग, एक्यूट रेस्पेरेटरी स्टार्स की दशा में एम्स उपचार हेतु दिनांक 07.08.2020 को लाये गये थे, आपात् चिकित्सकीय उपचार तत्काल उपलब्ध कराने के बावजूद इनकी मृत्यु दिनांक 07.08.2020 को हो गई। कालांतर में इनकी कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई।
ग्राम कोटलापार लोहांडीगुड़ा बस्तर निवासी 25 वर्षीय पुरूष जो कि शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय जगदलपुर में दिनांक 07.08.2020 को रात्रि में लाये गये थे, समुचित चिकित्सकीय देखभाल व उपचार के बावजूद उनका निधन दिनांक 08.08.2020 को प्रातः काल में हो गया।
छत्तीसगढ़ राज्य में अब तक कुल 11743 संक्रमित मिले है,जिसमें 8582 मरीज स्वस्थ्य हो चुके है। 89 की मृत्यु हो चुकी है। शेष 3072 मरीजों का उपचार जारी है।प्रदेश में लगातार बढ़ती संक्रमित मरीजों की संख्या चिंता जनक है।
रायपुर. CG Prime news. कोरोना वायरस को लेकर छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार का मेडिकल बुलेटिन जारी कर दिया है। बुलेटिन के अनुसार आज प्रदेश में कुल 298 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान की गई है। जिसमे रायपुर से 118, दुर्ग से 30, बिलासपुर से 28, कांकेर से 26, रायगढ़ से 17, राजनांदगांव से 16, बलौदाबाजार व नारायणपुर से 9, महासमुंद से 6, सूरजपुर-जशपुर-सुकमा से 5, जांजगीर व बस्तर से 4 नए मरीज मिले हैं। वहीं 221 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत आज डिस्चार्ज हुए। राज्य में कुल पॉजिटिव मरीज़ों की संख्या बढ़कर अब 11328 हो गई है।
7 लोगों की कोरोना से मौत
प्रदेश में आज कोरोना से 7 लोगों की मौत हुई है। स्वास्थ्य विभाग ने पुष्टि करते हुए बताया है कि मरने वालों में रायपुर, महासमुंद, रायगढ़ और बलौदाबाजार ज़िले के निवासी शामिल हैं। आज छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक भी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। उन्हें उपचार के लिए AIIMS रायपुर में भर्ती कराया गया है।
रायपुर.CG prime news. छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमण का ग्राफ थमने का नाम नहीं ले रहा है।अब तक 11 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। गुरुवार देर रात 483 नए मरीज मिलने की पुष्टि हुई है। वही 6 लोगों की मौत भी हुई है। प्रदेश में लगातार बढ़ती संक्रमित मरीजों की संख्या चिंता जनक है। अब छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव मरीज 2855 हो गए हैं।
गुरुवार शाम नए 483 कोरोना पॉजिटिवटिव मरीजों की पहचान की गई है जिला रायपुर से 174, दुर्ग से 53, बिलासपुर से 37,राजनांदगांव से 31, रायगढ़ से 19, नारायणपुर से 12,जांजगीर-चांपा से 09, कोरबा व बलरामपुर से 08-08,गरियाबंद से 07, बालोद,महासमुंद, कांकेर व अन्य राज्य से 06-06, जशपुर से 03, धमतरी, बलौदाबाजार, सरगुजा व कोरिया से 02-02, बेमेतरा व सूरजपुर से 01-01 आज पाए गए पॉजीटिव मरीजों की अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती प्रक्रिया जारी है।
फाफाडीह रायपुर निवासी 47 वर्षीय पुरूष को ब्रेथलेसनेस तथा कोविड पॉजीटिव होने की वजह से मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल रायपुर में दिनांक 31.07.2020 को उपचारार्थ भर्ती किया गया था, समुचित उपचार के बावजूद मरीज की मृत्यु 06.08.2020 को हो गई।
• मठपुरैना, टिकरापारा रायपुर निवासिनी 60 वर्षीय महिला जो कि अनियंत्रित डायबिटिज से पीड़ित थी, अर्धचेतना अवस्था व ब्रेथलेसनेस की दशा में डी.के.एस. अस्पताल में 31.07.2020 को उपचारार्थ भर्ती कराई गई थीं, इनकी दशा समुचित उपचार के बावजूद गंभीर होती गई, ब्रेन हेमरेज तथा फेफड़ों के निमोनिया से पीड़ित महिला को कोविड पॉजीटिव पाये जाने पर इन्हें मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल रायपुर में उपचार हेतु दिनांक 04.08.2020 को भेजा गया, वहां पहुंचते तक समुचित उपचार के बाद भी इनकी मृत्यु हो गई।
राजनांदगांव निवासी अ, वर्षीय पुरूष जो कि उपचार हेतु शासकीय चिकित्सा
महाविद्यालय, राजनांदगांव में भर्ती थे, अनियंत्रित डायबिटीज तथा एक्यूट रेस्पेरेटरी
डिस्ट्रेस की वजह से 04.08.2020 एम्स, रायपुर उपचार हेतु रिफर किये गये थे, समुचित उपचार के बावजूद दिनांक 05.08.2020 को 3:15 AM पर इनका निधन हो गया, कालांतर में इन्हें कोविड पॉजीटिव पाया गया था।
गुढ़ियारी रायपुर निवासी 63 वर्षीय पुरूष जिन्हें ब्रेन हेमरेज पक्षाघात, उच्च रक्तचाप,ब्रेथलेसनेस तथा बुखार की दशा में दिनांक 05.08.2020 को देर रात्रि 01:00 AM पर एम्स में भर्ती किया गया था, दिनांक 05.08.2020 को 03:40 AM को इनकी मृत्यु हो गई,कालांतर में इन्हें कोविड पॉजीटिव पाया गया।
ग्राम पोटापार पिथौरा, जिला महासमुंद निवासी 55 वर्षीय पुरूष 07 दिवसों से बुखार व खांसी से पीड़ित हो, दिनांक 02.08.2020 को एम्स, रायपुर में उपचारार्थ भर्ती किये गये थे, इन्हें कोविड पॉजीटिव भी पाया गया था, समुचित आवश्यक उपचार के बावजूद भी इनकी दशा गंभीर होती गई, इन्हें कार्डियक अरेस्ट भी उपचार के दौरान हुआ, एक से अधिक कार्डियक अरेस्ट होने पर इमरजेन्सी मेडिसिन व सुविधाओं को उपलब्ध कराये जाने के बावजूद इनकी मृत्यु 06.08.2020 प्रातः में हो गई।
ग्राम जमगहन, वि.ख. मालखरौदा जिला जांजगीर-चांपा के निवासी 40 पुरूष जो कि उपचार हेतु कोविड केयर केन्द्र- जांजगीर- चांपा में दिनांक 04.08.2020 से भर्ती रहे,दिनांक 06.08.2020 को प्रातः 07:30 बजे शौचालय में फांसी से लटके पाये गये।
छत्तीसगढ़ राज्य में अब तक कुल 11020 संक्रमित मिले है,जिसमें 8088 मरीज स्वस्थ्य हो चुके है।77 की मृत्यु हो चुकी है।शेष 2855 मरीजों का उपचार जारी है।प्रदेश में लगातार बढ़ती संक्रमित मरीजों की संख्या चिंता जनक है
रायपुर. Cg prime news. छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमण का ग्राफ थमने का नाम नहीं ले रहा है। प्रदेश में अब तक 9 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। शनिवार को छत्तीसगढ़ में 193 नए मरीज मिलने की पुष्टि हुई है। प्रदेश में लगातार बढ़ती संक्रमित मरीजों की संख्या चिंता जनक है। अब छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव मरीज 2720 हो गई है।
आज कुल नए 193 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है। जिला रायपुर से 81, दुर्ग से 53, बिलासपुर से 09, राजनांदगांव व जांजगीर-चांपा से 08-08, सरगुजा से 07, कोरिया से 05, रायगढ़, बलौदाबाजार व कबीरधाम से 04-04, मुंगेली से 03, बस्तर से 02, कोण्डागांव, नारायणपुर, महासमुंद, बेमेतरा व बालोद से 1-1 मरीज़ मिला है।
महिला की कोरोना से मौत– शदाणी दरबार, रायपुर निवासी 75 वर्षीय महिला जो कि उच्च रक्तचाप एवं डायबीटिज से विगत 3 वर्षों से पीड़ित थी, पिछले 10 दिनों से बुखार, कफ से ग्रसित हो 27.07.2020 को एम्स, रायपुर में उपचारार्थ भर्ती की गयीं, कोविड पॉजिटिव मरीज थीं, रेस्पिरेटरी स्ट्रेस तथा सेप्टिक शॉक की वजह से महिला की मृत्यु 31.07.2020 की रात्रि में हो गई।