Home » Copper wire theft in Durg Rasmada Industrial Area
Tag:

Copper wire theft in Durg Rasmada Industrial Area

cg prime news

CG Prime News@दुर्ग. Copper wire theft in Durg Rasmada Industrial Area, seven accused arrested दुर्ग जिले के रसमड़ा इंडस्ट्रियल एरिया में चोरी करने वाले गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने सब स्टेशन कल्याणी कंपनी में रखे 6 लाख रुपए के कॉपर तार चुराने वाले 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। शनिवार को पुलगांव थाना पुलिस ने चोरी के सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया।

सुपरवाइजर ने थाने पहुंचकर किया शिकायत

पुलिस ने बताया कि 7 नवंबर को वसीम अली ने थाना पुलगांव आकर बताया कि वह बीवी इंफ्राप्राइवेट लिमिटेड ऑफिस में सुपरवाइजर का काम करता है। इंडस्ट्रियल एरिया में सब स्टेशन कल्याणी कंपनी में निर्माण के लिए एशियन केबल कॉपर केइसी का बंडल साइड के गोदाम पर रखा था। तार के ड्रम से किसी अज्ञात चोर द्वारा करीब 100 मीटर तार कीमती 6 लाख रुपए को चोरी कर ले गया।

बाइक सवार कर रहे थे पायलटिंग

शिकायत के आधार पर पुलगांव व चौकी अंजोरा का स्टाफ सक्रियता से पतासाजी में लगा था। चेकिंग के दौरान पुलगांव चौक में टाटा-एस सीजी-7 सी एक्स 5138 में तिरपाल से ढका संदिग्ध सामान ले जाते मिला। टाटा एस की पायलटिंग दो मोटरसाइकिल सवार कर रहे थे। उनकी गतिविधियां संदिग्ध पाए जाने पर वाहनों को रोक कर चेक किया गया। टाटा एस के चालक ने अपना नाम हेमराज ढीमर बताया । गाड़ी में तांबे का केबल तार पाया गया।

पुलिस की पूछताछ में बाइक सवार ने अपना नाम केवेन्द्र, छोटा पटेल, किशन कुमार ठाकुर बताया। वहां में बैठे लोगों ने अपना नाम रहमान लाल श्रीवास, देवेंद्र उर्फ नन्नी निर्मलकर, ओम प्रकाश यादव, निखिल साहू बताया। पुलिस ने सभी आरोपियों को हिरासत में ले लिया।

1 नवंबर को दिया था वारदात को अंजाम

आरोपियों ने बताया कि 1 नवंबर की रात यह सभी अपने अन्य दो साथियों के साथ गिरोह के सरगना के कहने पर बडा कैंचा लेकर टाटा एस वाहन और दो बाइक के साथ रसमड़ा जोड़ा तराई मार्ग में निर्माणाधीन सब स्टेशन के पास गए। वहां मैदान में रखे केबल ड्रम से एशियाई कॉपर केबल केइसी करीब 100 मीटर कैची से काटकर चोरी कर ले गए। केवेंद्र पटेल के यहां वाहन सहित खड़ा कर दिए। थाना पुलगांव में धारा 303(2)बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर टाटा एस वाहन और दो बाइक समेत करीब 300 किलो केबल तार जब्त किया गया है। आरोपियों को गिरफ्तार का न्यायिक डिमांड पर भेजा गया है।

इन आरोपियों को किया गिरफ्तार

1. हेमराज ढीमर, 24 साल बंजारी पारा उतई
2. रहमान लाल श्रीवास, 26 साल शंकर नगर ढूंढेरा
3. देवेंद्र निर्मलकर, 22 साल धोबीपारा नेवई
4. किशन कुमार ठाकुर, 21 साल बजरंग चौक जोरा तराई
5. ओम प्रकाश यादव, 28 साल धोबी मोहल्ला नेवई
6. केवेंद्र पटेल, 27 साल गायत्री नगर ढूंढेरा
7. निखिल कुमार साहू, 20 साल बजरंग चौक जोरा तराई