Home » Congress MLA Sandeep got angry with the first welcome of MP representative
Tag:

Congress MLA Sandeep got angry with the first welcome of MP representative

cg prime news

CG Prime News@बलौदाबाजार. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के विधायक प्रोटोकॉल फॉलो नहीं होने से भड़क गए और कार्यक्रम बीच में ही छोड़कर चले गए। पूरा मामला बलौदाबाजार जिले का है। जहां कसडोल विकासखंड में शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि का पहले स्वागत करने पर कसडोल से कांग्रेस विधायक संदीप साहू भड़क गए और प्रोटोकॉल तोडऩे के विरोध में कार्यक्रम छोड़ कर चले गए। उन्होंने कार्यक्रम के आयोजकों को कहा कि तुम्हें प्रोटोकॉल नहीं पता क्या। कौन बड़ा होता है। सांसद प्रतिनिधि या फिर विधायक। फिलहाल इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।

cg prime news

सांसद प्रतिनिधि के पहले स्वागत से भड़के कांग्रेस विधायक संदीप, टीचर्स को डांटते हुए पूछा प्रोटोकॉल नहीं पता क्या ?

टीचर्स को कार्यक्रम में ही डांटा

विधायक संदीप साहू का कहना है कि शिक्षा विभाग ने सांसद प्रतिनिधि संतोष वैष्णव का पहले स्वागत किया, जबकि प्रोटोकॉल के मुताबिक विधायक का स्वागत पहले होना चाहिए था। टीचर ने माइक से सांसद प्रतिनिधि का जैसे ही नाम अनाउंस किया तभी विधायक भड़क गए और कार्यक्रम बीच में ही रुकवा दिया। विधायक ने शिक्षकों को डांटते हुए कहा कि ‘जब प्रोटोकॉल नहीं मालूम है तो कार्यक्रम में बुलाया मत करो, पढ़ा रहे हो टीचर बन गए हो और इतना भी नहीं पता कि कौन बड़ा होता है। अब मेरा विधायक प्रतिनिधि इस कार्यक्रम में रहेगा, उसी से प्रोटोकॉल मेंटेन करना।

अधिकारियों को लगाई फटकार

विधायक संदीप साहू ने इसे शिक्षा विभाग की लापरवाही बताया है। उन्होंने कहा कि प्रोटोकॉल का पालन जरूरी है। भविष्य में ऐसी गलतियां न हों, इसकी चेतावनी भी दी। उन्होंने अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि शिक्षक होकर शिष्टाचार भूल गए हैं। कार्यक्रम में पामगढ़ विधायक शेषराज हरिवंश भी मौजूद थे।

घंटों देरी से शुरू हुआ कार्यक्रम

विधायक ने यह भी कहा कि अधिकारियों ने कार्यक्रम का समय सुबह 11 बजे बताया था। कार्यक्रम में कई घंटे की देरी हुई। एक और विवाद यह रहा कि आमंत्रण पत्रों पर जिन जनप्रतिनिधियों के नाम थे, उन्हें कार्यक्रम की जानकारी तक नहीं थी।