Home » chhattisgarh news » Page 11
Tag:

chhattisgarh news

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मनरेगा मजदूर के लिए गुड न्यूज है। केंद्र सरकार ने 2025-26 के लिए महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत रोजगार करने वाले ग्रामीण मजदूरी की राशि का निर्धारण किया है। मनरेगा श्रमिकों को अब 261 रुपये हर दिन के हिसाब से भुगतान किया जाएगा।

बता दें कि 1 अप्रैल 2025 से महात्मा गांधी नरेगा योजना से के मजदूरों को 261 रुपए मिलेंगे जो खाते में आएगी। अर्थात् मजदूरी की राशि सीधे आधार लिंक के माध्यम से बैंक खाते में आएगी जिसे प्राप्त करने श्रमिकों को आसानी होगी।

नई मजदूरी दर 261 रुपए तय

धमतरी जिला पंचायत की सीईओ रोमा श्रीवास्तव ने बताया कि छत्तीसगढ़ में मनरेगा के अकुशल श्रमिकों के लिए नई मजदूरी दर 261 रुपए तय की गई है। महिला और पुरुष दोनों को समान मजदूरी मिलेगी। वित्तीय वर्ष 2025-26 में जो भी काम होंगे, उनका तकनीकी प्राक्कलन इसी नई दर के अनुसार बनेगा।

वहीं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत गोकुल रावटे ने बताया कि श्रमिकों को वित्तीय वर्ष 2025- 26 में 243 की बजाय अब 261 रुपये मिलेंगे। यह राशि वह ग्राहक सेवा केंद्र, बैंक में जाकर तत्काल प्राप्त कर सकते है। इसके साथ ही बैंक सखी के माध्यम से गांव में लगाए जाने वाले शिविर के माध्यम से भी ले सकेंगे।

बढ़ी हुई मजदूरी सीधे बैंक खाते में

मनरेगा श्रमिकों की मजदूरी की यह राशि सीधे उनके आधार लिंक बैंक खाते में जमा की जाएगी, जिससे भुगतान में पारदर्शिता बनी रहेगी। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गोकुल रावटे ने बताया कि श्रमिक अपने पैसे ग्राहक सेवा केंद्र (CSP), बैंक शाखा या बैंक सखी द्वारा आयोजित शिविरों के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं।

ऐसा रहा मनरेगा मजदूरी

बता दें कि साल 2006 में मनरेगा मजदूरी दर 62.63 रुपए थी। 19 साल में यह 199 रुपए बढ़कर 261 रुपए हो गई है। 2007 में मजदूरी 66.70 रुपए थी। 2010 में यह 100 रुपए हुई। 2022 में 204 रुपए और 2024 में 243 रुपए दी जा रही थी। अब 2025 में यह 261 रुपए हो गई है। इधर सीईओ ने अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं कि मजदूरों को नई मजदूरी दर की जानकारी दी जाए।

रायगढ़ जिले में प्रेम संबंध के विवाद को लेकर हुई युवक की हत्या का मामला अब सुलझ गया है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि इस मामले को सुलझाने में पुलिस को भी थोड़े समय लग गए। दरअसल मामला धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम तराईमार है।

जानें पूरा मामला…

प्रेम प्रसंग को लेकर हुए विवाद में युवक की हत्या करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। (CG Crime News) दरअसल, धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम तराईमार निवासी मृतक दयानंद साहू का गांव की ही युवती महिमा सिदार से प्रेम संबंध था। जो पिछले पांच वर्षों से चल रहा था। 31 मार्च 2025 की रात महिमा सिदार ने दयानंद को दवाई लेकर घर आने को कहा।

Raigarh Crime News

जब वह दवाई लेकर पहुंचा, तो रात करीब 12 बजे महिमा के दोनों भाई निरंजन सिदार 31 वर्ष एवं राजू सिदार 18 वर्ष वहां आ गए। गवाह महिमा सिदार के अनुसार, निरंजन सिदार ने दयानंद के चेहरे पर लोहे की रॉड से वार किया, जिससे वह जमीन पर गिर गया। इसके बाद राजू सिदार ने उसके सिर और पीठ पर दो-तीन बार किए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

बिलासपुर। Gang Rape: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से गैंगरेप का मामला सामने आया है। प्रेमी ने अपनी ही प्रेमिका को मिलने बुलाकर गैंगरेप (Gang Rape) की वारदात को अंजाम दिया है। इतना ही नहीं इस घटना में उसके चाचा की भी भूमिका रही। फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। यह पूरा मामला तोरवा थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के मुताबिक, तोरवा क्षेत्र में रहने वाली 23 वर्षीय युवती और देवरीखुर्द के सतबहनिया मंदिर के पास रहने वाले राजऋषि सिंह (32) के बीच दोस्ती थी। दोनों आपस में बातचीत करते थे। फिर युवक ने उससे प्यार का इजहार किया। युवती भी उसकी बातों में आ गई। इस बीच युवक ने उसके साथ शादी करने का वादा भी किया था।

मिलने बुलाकर चाचा के साथ मिलकर किया रेप

प्यार में दीवानी युवती अपने प्रेमी राजऋषि के भरोसे में आ गई। इसी बीच एक दिन आरोपी ने अपनी प्रेमिका को मिलने बुलाया और शादी करने का झांसा दिया। युवक की बातों में आकर युवती उसके साथ चली गई। इसके बाद 1 अप्रैल को युवक उसे अपने चाचा सुरेंद्र कुमार सिंह (56) के घर नहरपारा सफेद खदान लेकर गया। जहां पहले युवक ने शारीरिक संबंध (Gang Rape) बनाए। यह सब देख उसके चाचा की नियत खराब हो गई और उसने भी जबरदस्ती युवती से शारीरिक संबंध बनाए।

Gang Rape: बॉयफ्रेंड ने चाचा के साथ मिलकर प्रेमिका से किया गैंगरेप, बंधक बनाकर बारी-बारी से बुझाई हवस की प्यास, फिर...

युवती को बंधक बनाकर किया रेप

बता दें कि दोनों ने युवती को बंधक बना लिया। डराया-धमकाया और जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद चाचा-भतीजे ने युवती से गैंगरेप किया लेकिन किसी तरह उनके चंगुल से छूटकर युवती ने 2 अप्रैल को पुलिस से शिकायत की, जिसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।

अंबिकापुर। ट्रांसपोर्टर संजय सिंह की बेरहमी (Transporter beaten case) से पिटाई कर सिर फोड़ने वाले आरोपियों में से एक को शहर की विशेष पुलिस और साइबर सेल की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का नाम अनुराग राजवाड़े है, वह शिवधारी कॉलोनी का रहने वाला है। वहीं मामले का मुख्य आरोपी वसीम कुरैशी, उसके डॉक्टर भाई वसीम फिरोज और उन्हें शहर से भगाने में कार देकर मदद करने वाला नौशाद शमशाद मलिक फरार हैं। पुलिस उनकी सरगर्मी से तलाश कर रही है।

बताया जा रहा है कि वारदात (Transporter beaten case) के बाद मुख्य आरोपी वसीम कुरैशी और उसका भाई डॉ वसीम फिरोज अंबिकापुर से बिलासपुर फरार हो गए थे। बिलासपुर के शुभम विहार कॉलोनी स्थित अपनी बहन शाजली के घर रुके थे।

फरार होने दोस्त ने की मदद

वारदात के बाद मुख्य आरोपियों को भगाने में शहर के ब्रम्ह रोड निवासी खास दोस्त नौशाद शमशाद ने मदद की है। उसने अपनी कार वसीम भाइयों को दी थी। उक्त कार से ही दोनों बिलासपुर गए थे।

पुलिस अब नौशाद शमशाद की भी तलाश (Transporter beaten case) कर रही है। उसके घर और खरसिया रोड स्थित दुकान में ताला बंद है।

Transporter beaten case: ये था मामला

28 मार्च की रात करीब 10 बजे थार सवार ट्रांसपोर्टर संजय सिंह ने कार सवारों को शहर के रिंग रोड स्थित शिवधारी कॉलोनी के पास टक्कर मार दी थी। टक्कर के बाद कार सवार डॉ. वसीम कुरैशी ने अपने भाई फ़िरोज़ वसीम व साथियों के साथ मिलकर संजय सिंह की बेरहमी से पिटाई की थी।

उसका सिर खंभे से टकराकर फोड़ (Transporter brutally beaten case) दिया था। वहीं गर्दन उतारने की धमकी दी थी। बाद में पुलिस व ट्रांसपोर्टर के परिचितों ने उसे बचाया और अस्पताल में भर्ती कराया। इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर उनकी खोजबीन शुरु कर दी है।

बिलासपुर। भारत माता स्कूल में छात्रों के बीच चाकू बाजी का मामला सामने आया है। सीबीएसई बोर्ड का एग्जाम के बाद छात्रों में गाली गलौज हुई और चाकू से हमला कर दिया। जिसकी शिकायत पुलिस थाने में की गई, बावजूद इसके पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है। दरअसल, तोरवा थाना क्षेत्र स्थित भारत माता स्कूल के बाहर मंगलवार को 8 वीं के छात्र पर दूसरे छात्र ने चाकू से हमला कर दिया, जिससे छात्र घायल हो गया।

कैसे हुई घटना?

Crime News: भारत माता स्कूल में CBSE बोर्ड की परीक्षाएं चल रही हैं। मंगलवार को 10वीं कक्षा का छात्र यश थामॅस (पिता राजा थामॅस) परीक्षा देकर बाहर निकला और अपने दोस्तों के साथ नाश्ता करने चला गया। (Student AttackO) इसी दौरान हेमूनगर के रहने वाले एक अन्य छात्र ने उससे गाली-गलौज शुरू कर दी। यश ने विरोध किया तो गुस्साए छात्र ने चाकू निकालकर उस पर हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गया।

इस हमले में घायल छात्र को लेकर परिजन शिकायत दर्ज कराने थाने पहुंच गए। इसकी जानकारी मिलते ही आरोपी बच्चे के परिजन भी थाने पहुंचे। बच्चों का मामला होने पर समझौता हो गया। तारबाहर थाना प्रभारी के अनुसार पीड़ित पक्ष ने इस घटना को लेकर शिकायत दर्ज नहीं कराई है। लिहाजा आगे की कार्रवाई नहीं की गई है।

परिजनों ने पुलिस की कार्रवाई पर उठाए सवाल

Student Attack: वहीं परिजनों का कहना है कि पुलिस मामले को हल्के में ले रही है और उचित कार्रवाई नहीं कर रही। जबकि, इस घटना ने स्कूल की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। परिजनों की मांग है कि हमलावर छात्र पर कड़ी कार्रवाई की जाए ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।

रायपुर में शातिर चोर ने फिल्मी स्टाइल में बड़ी चोरी को अंजाम देकर फरार हो गया। इस घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग हक्के बक्के रह गए। शोरूम मैनेजमेंट की शिकायत के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। दरअसल, रायपुर के श्री शिवम कपड़ा शोरूम में 30 लाख की चोरी हुई है।

Crime News: जानें पूरा मामला

चोरी ऐसे फिल्मी अंदाज में हुई, जिसमें चोर चोरी की वारदात को अंजाम देने शोरूम के भीतर बुर्का पहनकर घुसा। वहां के कर्मचारियों से बातचीत की। फिर अचानक चोर लोगों की नजरों से गायब हो गया। (thief News) अगले दिन सुबह शोरूम के काउंटर का लॉकर टूटा मिला। चोर ने करीब 30 लाख रुपए चोरी कर लिए थे। इसके बाद आरोपी 5वें माले की छत से रस्सी के सहारे शोरूम से बाहर निकला और भाग गया।

पुलिस के अनुसार उतरते समय रस्सी भी टूट गई। चोर तीसरे माले तक पहुंचा था। तभी धड़ाम से जमीन पर गिर गया। जिससे चोर के पैर टूटने की आशंका है। वहीं बताते चलें कि यह पूरा मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र के पंडरी का है।

Crime News

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, चोरी की पूरी घटना 31 मार्च और 1 अप्रैल की देर रात हुई है। चोर शोरूम के भीतर रात करीब 9:30 बजे दाखिल हुआ था। (thief News) कर्मचारियों ने पुलिस को बताया कि उसने बुर्का पहना हुआ था। उस पर शक भी हुआ लेकिन वह अचानक गायब हो गया। कुछ देर उसे खोजने के बाद सभी कर्मचारी शोरूम बंद करके घर चले गए।

कैश काउंटर का ताला टूटा और पैसे गायब

Crime News: अगले दिन कर्मचारी शोरूम में वापस पहुंचे तो काउंटर का लॉक टूटा हुआ था। उसमें रखे हुए करीब 30 लाख रुपए गायब थे। शोरूम में हड़कंप मच गया, पुलिस को सूचना दी गई। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कर्मचारियों से बारीकी से पूछताछ की।

बैकुंठपुर (कोरिया)। कोरिया जिले के बैकुंठपुर से एक सनसनीखेज मामला (Murder news) सामने आया है। यहां एक युवक ने सो रहे अपने चाचा की चाकू मारकर हत्या कर दी। इसके बाद वह भागने लगा। अंधेरे की वजह से घर के बाहर स्थित कुआं उसे नहीं दिखा और उसमें गिर गया। हादसे में उसकी भी मौत हो गई। एक ही घर में 2 लोगों की मौत से परिजनों का जहां रो-रोकर बुरा हाल था। वहीं कुछ लोग यह कहते नजर आए कि भगवान ने तुरंत न्याय कर दिया। जैसी करनी-वैसी भरनी वाली कहावत यहां चरितार्थ होती नजर आई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों का पीएम कराने के बाद उनके परिवार वालों को सौंप दिया।

Murder video

कोरिया जिले के बैकुंठपुर कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम बंजारीडांड़ निवासी राय सिंह का विवाद (Murder news) अपने भतीजे बबलू सिंह से काफी दिनों से चल रहा था। विवाद किस बात को लेकर था, यह फिलहाल पता नहीं चल सका है। भतीजे ने मन ही मन चाचा से इतनी दुश्मनी कर ली थी कि वह उसकी जान लेने पर उतारू हो गया।

इसी बीच प्लान बनाकर वह गुरुवार की रात करीब 3 बजे चाकू लेकर चाचा के कमरे में घुस गया। चाचा को सोते देख उसने पहले तो उसका दोनों हाथों से गला दबा दिया, जब चाचा छटपटाने लगा तो चाकू से गले व सीने में कई वार (Murder news) कर दिया। इससे चाचा की मौके पर ही मौत हो गई।

Murder news: कुएं में गिरकर भतीजे की भी मौत

चाचा की हत्या (Murder news) करने के बाद खून से सना भतीजा चाकू लेकर भाग रहा था। अंधेरा के कारण उसे हड़बड़ी में कुएं नजर नहीं आया और वह कुएं में जा गिरा। चोट लगने व कुएं में पानी भरे होने से डूबकर उसकी भी मौत हो गई। यह बात जब घरवालों को पता चली तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस शुक्रवार की सुबह घटनास्थल पहुंची।

Murder news
Spot

पीएम के बाद परिजनों को सौंपा शव

पुलिस ने चाचा का शव घर के भीतर से जबकि भतीजे का शव (Murder news) कुएं से बरामद किया। इसके बाद दोनों शवों को पीएम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। पीएम पश्चात पुलिस ने शवों को परिजन को सौंप दिया। घटना की सूचना पर एडिशनल एसपी पंकज पटेल भी मौके पर पहुंचे और जांच की।

कांकेर। Eid holiday: छत्तीसगढ़ में छुट्टी का इंतजार कर रहे लोगों के लिए बड़ी खबर है। अब ईद पर छुट्टी नहीं मिलेगी। छत्तीसगढ़ के रजिस्ट्रार पंजीयन ने 31 मार्च यानी ईद वाले दिन तक पूरे प्रदेश के रजिस्ट्री ऑफिस एक भी दिन बंद नहीं रखने का फैसला लिया है। इस संबंध में सभी कलेक्टरों को निर्देश जारी कर दिया गया है। चूंकि रजिस्ट्री के लिए बैंक ट्रांजेक्शन ज़रूरी है, इसलिए कलेक्टरों से निवेदन किया गया है कि बैंकों को भी छुट्टी वाले दिनों में लेनदेन चालू रखने की हिदायत दी जाए।

बैंक में होंगे कामकाज

ईद की छुट्‌टी रद्द करने पर सरकार ने कहा कि यह छुट्‌टी विकल्प के तौर पर ही मिलेगी। सरकार की मंशा है कि साल के आखिरी दिन सभी कामकाज सुचारू तरीके से चलें। इसको ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है। रिवर्ज बैंक ऑफ इंडिया ने भी ईद की छुट्‌टी जरूरी सेवाओं को ध्यान में रखते हुए रद्द किया है। रिजर्व बैंक ने 31 मार्च को काम करने और सभी सरकारी लेनदेन पूरे करने के निर्देश दिए हैं। यानी की इस दिन बैंकिंग सेवाएं जारी रहेंगी।

जानिए छुट्टी क्यों हुई रद्द

मार्च खत्म होने में अब केवल 4 दिन बचे हैं। इस दौरान तीन छुट्टियां पड़ रही हैं, इसलिए निर्देश पहले ही जारी कर दिए गए। मिली जानकारी के मुताबिक 29 और 30 मार्च को सैटरडे, संडे है। ईद की सरकारी छुट्टी 31 मार्च, सोमवार को घोषित है। इन तीनों ही छुट्टियों में भी रजिस्ट्री दफ्तर खुले रहेंगे और रजिस्ट्री होगी। इस वजह से बैंकों को भी ट्रांजेक्शन चालू रखने के लिए कहा गया है।

कलेक्टर ने जारी किया आदेश

इस संबंध में कांकेर के कलेक्टर निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के समापन के मद्देनजर सभी सरकारी बैंकों को 31 मार्च की रात 12 बजे तक खोले रखने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने लीड बैंक मैनेजर को यह सुनिश्चित करने का कहा है कि जिले के सभी शासकीय व्यावसायिक लेनदेन वाली बैंक शाखाओं को खोले रखें, ताकि सभी सरकारी लेन-देन, प्राप्तियां और भुगतान सुचारू रूप से हों।

बिलासपुर। Suicide or murder सरकंडा के सुभाष चौक स्थित सीपत रोड पर रहने वाले 60 वर्षीय वृद्ध की फांसी पर लटकती लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतक कृष्ण कुमार खेत्रपाल घर में अकेले थे, उनकी पत्नी कुछ दिन पहले मायके गई थी और उनका बेटा ऑस्ट्रेलिया में रहता है।जानकारी के अनुसार, दोपहर जब उनके कमरे का दरवाजा नहीं खुला, तो आसपास के रिश्तेदारों को शक हुआ। दरवाजे से झांककर देखने पर वे स्तब्ध रह गए, क्योंकि अंदर वृद्ध का शव फांसी के फंदे से लटक रहा था।

Suicide or murder आखिर कैसे हुई घटना

घटना की सूचना तुरंत सरकंडा पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर चीरघर भिजवा दिया। पुलिस ने बताया कि स्वजन के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा, जिससे मौत के सही कारणों का पता लगाया जा सके। Suicide or murder फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और आत्महत्या या अन्य किसी वजह की संभावना को लेकर पड़ताल कर रही है।

बिलासपुर। पत्नी का वर्जिनिटी टेस्ट (कौमार्य परीक्षण) कराने की मांग करने वाली याचिका को छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट (High court order) ने खारिज कर दिया है। कोर्ट ने इसपर सख्त टिप्पणी करते हुए कहा कि यह महिला की गरिमा के मौलिक अधिकारों का उल्लंघन है। दरअसल शादी के बाद दंपति के रिश्तों में खटास आने के बाद मामला परिवार न्यायालय में पहुंचा था। पत्नी ने पति पर नपुंसक होने का आरोप लगाया था तो पति ने पत्नी के उसके बहनोई के साथ अवैध संबंध होने का आरोप लगाया था।

मामला रायगढ़ का है। यहां एक युवक युवती की शादी 30 अप्रैल 2023 को हुई थी। शादी के एक साल में ही दोनों के रिश्तों में दरार आ गई थी। इसपर पत्नी ने जुलाई 2024 में पति पर नपुंसक होने का आरोप लगाते हुए परिवार न्यायालय में मामला (High court order) दर्ज कराया था।

उसने 20 हजार रुपए भरण पोषण की मांग की थी। इसपर पति ने पत्नी के उसके बहनोई साथ अवैध संबंध होने का आरोप लगाते हुए उसका वर्जिनिटी टेस्ट कराने की मांग की, जिसे परिवार न्यायालय ने खारिज कर दिया था। इस फैसले के खिलाफ पति ने हाइकोर्ट (High court order) में याचिका दायर की थी।

High court order: हाइकोर्ट ने सुनाया अहम फैसला

इस मामले में न्यायमूर्ति अरविंद कुमार वर्मा की बेंच ने क्रिमिनल रिवीजन की सुनवाई के दौरान इस पर गंभीर टिप्पणी (High court order) की। कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि कौमार्य परीक्षण असंवैधानिक है और महिला की गरिमा के अधिकार का उल्लंघन करता है।

यह संविधान के अनुच्छेद 21 (जीवन और व्यक्तिगत स्वतंत्रता का अधिकार) का उल्लंघन है, अगर पति खुद पर लगे आरोपों को गलत साबित करना चाहता है तो वह खुद का मेडिकल परीक्षण करा सकता है, लेकिन पत्नी पर ऐसा आरोप थोपना अवैध है।

डेस्क। Amarnath Yatra अमरनाथ यात्रा की तैयारी कर रहे श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी है। इस साल की धार्मिक यात्रा के लिए अग्रिम पंजीकरण 14 अप्रैल से शुरू हो रहे हैं। पवित्र गुफा का प्रबंधन करने वाले श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड (SASB) ने बताया कि यात्रा परमिट का पंजीकरण और जारीकरण पहले आओ पहले पाओ के आधार पर किया जाएगा। यात्रा के लिए 13 वर्ष से कम, 75 वर्ष से अधिक आयु और 6 सप्ताह से अधिक की गर्भवती महिला का पंजीकरण नहीं होगा।

Amarnath Yatra 3 जुलाई से शुरू होगी यात्रा

श्राइन बोर्ड के मुताबिक, इस साल दक्षिण कश्मीर में श्री अमरनाथ की पवित्र गुफा के लिए वार्षिक तीर्थयात्रा 3 जुलाई, 2025 को पहलगाम और बालटाल से एक साथ शुरू होगी।कुल 38 दिनों तक चलने वाली यात्रा 9 अगस्त, 2025 को समाप्त होगी। Amarnath Yatra पंजीकरण अधिकारी बालटाल मार्ग के लिए बालटाल तथा पहलगाम मार्ग के लिए पहलगाम अंकित यात्रा परमिट जारी करेंगे। प्रत्येक श्रद्धालु का पंजीयन शुल्क 150 रुपये है। यात्रा से पहले रेडियो फ्रिक्वेंसी आईडी (RFID) कार्ड लेना जरूरी होगा।

श्रद्धालुओं के लिए रहेंगे खास इंतजाम

बोर्ड और सरकार की ओर से यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए ठहरने की व्यवस्था होगी और दोनों मार्गों पर सामुदायिक लंगर चलाया जाएगा। Amarnath Yatra दक्षिण कश्मीर हिमालय में स्थित 3,880 मीटर ऊंचे अमरनाथ गुफा की यात्रा के दौरान सुरक्षा की व्यवस्था जम्मू-कश्मीर पुलिस और भारतीय सेना संभालेगी। यह यात्रा हर साल 45-60 दिनों तक चलती है, जिसमें लाखों श्रद्धालु शामिल होते हैं। यात्रा पहलगाम मार्ग से 48 किलोमीटर और बालटाल से 14 किलोमीटर की होती है।

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में बुधवार को डीजल से भरा टैंकर पलट गया। इसकी जानकारी लगते ही तेल लूटने लोगों की भीड़ उमड़ गई। लोगों के हाथों में जो भी आया लेकर पहुंच गए। अपनी जान की परवाह किए बगैर लोगों ने गैलन, बाल्टी, बोतल आदि में डीजल भरने लगे। इस जोखिम भरा कार्य का वीडियो भी सामने आया है। जिसे देख आप भी दंग रह जाएंगे। मामला धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार, रायगढ़ जिले के पत्थलगांव रोड के मोड़ पर डीजल और पेट्रोल से भरा वाहन बिजली के खंभे से टकरा कर पलट गया। हादसे के बाद तुरंत बिजली सप्लाई बंद कर दी गई। टक्कर के बाद वाहन सड़क किनारे पलट गया, जिससे डीजल और पेट्रोल जमीन पर बहने लगा। इसके बाद तेल लूटने वहां पर लोगों की भीड़ उमड़ी। लोग बाल्टी, बोतल और बर्तन लेकर तेल लूटने पहुंचे।

तेल लूटने बाल्टियां लेकर पहुंचे लोग

टैंकर पलटंने की खबर जैसे ही आसपास के लोगों को लगी, तो वहां बड़े-बुजुर्ग और बच्चे तक बाल्टियां, बोतलें और अन्य बर्तन लेकर पहुंचे और डीजल-पेट्रोल इकट्ठा करने लगे। कुछ ही देर में वहां भीड़ जमा हो गई। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक हर कोई मौके का फायदा उठाने पहुंच गया। चंद मिनटों में घटनास्थल पर भीड़ जमा हो गई और लोग अपनी जान की परवाह किए बिना रिसते ईंधन को इकट्ठा करने लगे। तेल के रिसाव और लोगों की भीड़ के बीच स्थिति बेहद खतरनाक बन गई थी। वाहन पलटने से जमीन पर फैले डीजल-पेट्रोल ने पूरे इलाके को विस्फोट के खतरे में डाल दिया था। थोड़ी सी भी चिंगारी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती थी।

पुलिस ने लोगों को खदेड़ा

गनीमत रही की मामले की जानकारी पुलिस को लग चुकी थी। ऐसे में तत्काल धरमजयगढ़ और रैरूमा चौकी से पुलिस के जवान भी मौके पर पहुंचे। इस दौरान बाल्टियां लेकर पेट्रोल-डीजल जमा करने पहुंचे लोगों को हटाया गया और भीड़ को नियंत्रित किया गया। इस हादसे में ड्राइवर को किसी भी तरह की चोट नहीं आई।