Home » chhattisgarh cm vishnu dev sai » Page 2
Tag:

chhattisgarh cm vishnu dev sai

CG PRIME NEWS

CG Prime News@रायपुर.Chief Minister Vishnu Dev Sai interacted with farmers at the tractor showroom during the GST Savings Festival मुख्यमंत्री विष्णु देव साय शुक्रवार को GST बचत उत्सव के बीच औचक निरीक्षण पर देवपुरी स्थित ट्रैक्टर शोरूम पहुंचे। सीएम साय (CM Sai) ने यहां किसानों से आत्मीय संवाद कर जीएसटी कटौती पर उनकी प्रतिक्रिया और खरीदी में हुई बचत की जानकारी ली। वहीं शोरूम में ट्रैक्टर और हार्वेस्टर खरीदने आए किसानों को चाबी सौंपकर शुभकामनाएं दीं।

CG PRIME NEWS

सौंपी हार्वेस्टर की चाबी

मुख्यमंत्री साय ने अभनपुर के बिरोदा निवासी रवि कुमार साहू को उनके नए हार्वेस्टर की चाबी सौंपी। इस अवसर पर खुशी व्यक्त करते हुए रवि साहू ने कहा, “मैंने सपने में भी नहीं सोच था कि मैं नया हार्वेस्टर खरीदूंगा। मैं सेकेंड हैंड हार्वेस्टर खरीदने के बारे में सोच रहा था। जीएसटी उत्सव में नए हार्वेस्टर खरीद पर मुझे पूरे 2 लाख रुपए की बचत हुई है।

किसानों की चिंता का समाधान हमारे संवेदनशील प्रधानमंत्री मोदी और किसान हितैषी मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी ही कर सकते हैं। मुख्यमंत्री ने स्वयं मुझे मेरे नए हार्वेस्टर की चाबी सौंपी और मुझसे बेहद आत्मीयता से संवाद किया। मैंने उन्हें बताया कि मेरे पास दो एकड़ खेत है और अब हार्वेस्टर आने से मैं गांव में साझेदारी से और अधिक खेती कर पाऊंगा। रवि ने जीएसटी में कटौती के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार जताया।

60 हजार रुपए की बचत हुई

मुख्यमंत्री साय ने अभनपुर कोलर से आए वरिष्ठ किसान ज्ञानिक राम साहू को उनके नए ट्रैक्टर की चाबी सौंपी। मुख्यमंत्री से संवाद करते हुए साहू ने बताया कि जीएसटी में कटौती के बाद नए ट्रैक्टर की खरीदी पर उन्हें पूरे 60 हजार रुपए की बचत हुई है। उन्होंने कहा कि इस बचत से उनका परिवार त्योहार को और अच्छे से मना सकेगा।

सीएम ने किया लोगों से संवाद

ट्रैक्टर शो रूम के प्रोप्राइटर अशोक अग्रवाल ने मुख्यमंत्री से संवाद में बताया कि जीएसटी में कटौती के कारण बिक्री में इजाफा हो रहा है। ग्राहकों का उत्साह बढ़ा है। उन्होंने कहा पहले जो ट्रैक्टर 10.25 लाख रुपए का आता था, वह अब 9.75 लाख रुपए में उपलब्ध है। जिससे किसानों को 50 हजार रुपए की बचत हो रही है। इसी तरह 7.62 लाख का ट्रैक्टर अब 7.21 लाख और 6.51 लाख का ट्रैक्टर अब 6.11 लाख रुपए में मिल रहा है। कीमतों में कटौती और फेस्टिवल डिस्काउंट से किसानों की बड़ी बचत हो रही है। जीएसटी दर घटने के बाद हार्वेस्टर भी सस्ते हो गए हैं।

जीएसटी कटौती से बाइक खरीदी में 7 हजार की बचत

इसके बाद मुख्यमंत्री साय देवपुरी के बजाज बाइक शोरूम पहुंचे और यहां मौजूद ग्राहकों से GST कटौती पर आत्मीय चर्चा की। उन्होंने बाइक खरीदने आए संतोषी नगर निवासी एमडी गुलाब को उनकी नई बाइक की चाबी सौंपी। गुलाब ने बताया कि जीएसटी में कटौती के बाद बाइक खरीदने पर उन्हें 7 हजार रुपए की बचत हुई है। उन्होंने कहा मैंने बजाज प्लेटिना 110 सीसी बाइक खरीदी है, जिसकी पहले कीमत 89,000 रुपए थी, जो अब मुझे 82,000 रुपए में मिली।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में लागू जीएसटी 2.0 ने आम जनता, किसानों और उपभोक्ताओं को वास्तविक राहत दी है। ट्रैक्टर, हार्वेस्टर और अन्य कृषि यंत्रों की कीमतों में आई कमी से किसानों को सीधा लाभ हो रहा है। जिससे उनकी खेती-किसानी और जीवनयापन और सुगम होगा। उन्होंने कहा कि इस जीएसटी बचत उत्सव से उपभोक्ताओं की जेब पर बोझ कम हुआ है और त्यौहारी सीजन में परिवारों की खुशियां बढ़ी हैं। यह सुधार न केवल आर्थिक गतिविधियों को गति दे रहा है बल्कि ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में उत्साह और समृद्धि का नया वातावरण भी बना रहा है।

CG PRIME NEWS

CG Prime News@रायपुर.CM Sai inaugurated the cleanliness fortnight on PM Modi’s birthday छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (pradhan mantri narendra modi birthday) के जन्मदिवस के अवसर पर राजधानी रायपुर स्थित पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज परिसर में स्वच्छता ही सेवा 2025 पखवाड़ा का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने रायपुर नगर निगम और अन्य नगरीय निकायों की स्वच्छता को समर्पित डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

CG PRIME NEWS

PM मोदी के जन्मदिन पर CM साय ने लगाया झाड़ू, स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा का किया शुभारंभ

सीएम ने लगाया झाड़ू

मुख्यमंत्री साय ने हाथ में झाड़ू लेकर परिसर की सफाई की और स्वच्छता का संदेश आमजन तक पहुंचाया। उन्होंने कहा कि अपने आसपास का वातावरण स्वच्छ रखना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के दौरान प्रदेशभर में विविध कार्यक्रम आयोजित होंगे और इसमें सभी नागरिकों की सक्रिय भागीदारी आवश्यक है। मुख्यमंत्री ने विशेष रूप से युवाओं को इस अभियान से जुडऩे का आह्वान करते हुए कहा कि स्वच्छता के प्रति जागरूकता और स्वप्रेरणा से जुड़ाव समाज में सकारात्मक बदलाव लाएगा।

देश को स्वच्छ बनाना बड़ा लक्ष्य

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प को याद करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री सदैव स्वच्छता की बात करते हैं। उन्होंने देश को स्वच्छ बनाने का बड़ा लक्ष्य रखा है। हमें इसे आगे बढ़ाने के लिए अपनी जिम्मेदारी प्राथमिकता से निभानी चाहिए।
मुख्यमंत्री साय ने नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा लगाए गए विभिन्न स्टालों का अवलोकन किया।

सीएम ने स्व-सहायता समूह की महिलाओं से चर्चा कर उनके आजीविका मूलक कार्यों और गतिविधियों की जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0, सीएसपीडीसीएल, क्रेडा की पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना, कचरा संग्रहण एवं उसके प्रबंधन की प्रक्रिया संबंधी मॉडल तथा स्व-सहायता समूह द्वारा निर्मित उत्पादों के स्टालों का भी अवलोकन किया।

महिला वेंडर्स को किया प्रोत्साहित

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने खुशियों का ठेला के अंतर्गत महिला वेंडर्स को भी प्रोत्साहित किया और उन्हें ऑनलाइन लेन-देन की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए यूपीआई साउंड बॉक्स डिवाइस प्रदान किया। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री अरुण साव, सांसद बृजमोहन अग्रवाल, विधायक राजेश मूणत, विधायक सुनील सोनी, महापौर मीनल चौबे सहित बड़ी संख्या में अन्य लोग उपस्थित थे।

CG PRIME NEWS

CG Prime News@दुर्ग. Durg Police diverted traffic on September 19 for VVIP movement दुर्ग में 19 सितंबर को सीएम विष्णु देव साय (CM SAI) की अध्यक्षता में छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण की बैठक होगी। ऐसे में वीवीआईपी मूवमेंट को देखते हुए पुलिस ने दुर्ग शहर में यातायात व्यवस्था सुचारू रखने के लिए वैकल्पिक मार्ग और पार्किंग स्थल के लिए एडवाइजरी जारी कर दिया है। 19 सितंबर को दुर्ग शहर के अंदर भारी वाहनों का प्रवेश पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा। भारी वाहनों, यात्री बसों और अन्य वाहनों के लिए रूट मैप जारी किया गया है।

पुलिस ने बताया कि विभिन्न जिलों से आने वाले बसों के लिए निर्धारित स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है, ताकि शहर के भीतर अनावश्यक जाम की स्थिति न बने और नागरिकों को यातायात में किसी प्रकार की असुविधा न हो।

दुर्ग जिले से लगी सीमाओं से आने वाले बसों और यात्री वाहनों की पार्किंग यहां होगी

जिला बालोद, अर्जुंदा, डोंगरगढ़, दल्लीराजहरा, धमतरी, राजनांदगांव एवं खैरागढ़ से आने वाली बसों हेतु रक्षित केन्द्र दुर्ग में पार्किंग व्यवस्था एवं बस नंबर के दौरान जीवन प्लाजा के सामने खड़ी होंगी।

धमधा नाका, बायपास मार्ग से ग्रीन चौक की ओर आने वाले मार्ग से पहुँचने वाली रायपुर, राजनांदगांव, धमधा, कवर्धा एवं बेमेतरा की ओर से आने वाली बसों हेतु ग्रीन चौक (बायपास मार्ग) पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है।

पाटन की ओर से आने वाली बसों हेतु समृद्धि बाजार के सामने, हॉकी मैदान में पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।

जिले की सीमाओं पर तैनात रहेगी पुलिस

इसके अतिरिक्त इस अवधि में भारी वाहनों का शहर के भीतर प्रवेश पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा। इसके लिए शहर की सीमाओं पर आवश्यक अवरोध एवं पुलिस बल की तैनाती की गई है। इस दौरान किसी भी प्रकार की इमरजेंसी होने पर ई-रिक्शा एवं ऑटो की व्यवस्था की गई है। यातायात पुलिस ने नागरिकों से ट्रैफिक प्लान का पालन करने का अनुरोध किया है।

cg prime news

CG Prime News@रायपुर. मोदी सरकार (PM MODI) के 11 साल पूरे होने पर भारतीय जनता पार्टी ने रायपुर के सिविल लाइंस स्थित सर्किट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। यहां सीएम विष्णु देव साय ने मोदी सरकार और मौजूदा भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनवाईं। सीएम साय ने कहा कि 2014 में तक भारत इकोनामिक क्षेत्र में दसवें स्थान पर था लेकिन 10 साल के अथक परिश्रम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उसको पांचवें स्थान पर लाकर खड़ा किया और अब एक और पायदान आगे बढ़कर चौथे स्थान पर खड़ा कर दिया है। यह सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कारण ही हो सका है।

ऑपरेशन सिंदूर गौरव की बात

मुख्यमंत्री ने कहा- हमारा देश किसी को छेड़ता नहीं है, लेकिन कोई छेड़ता है तो हम उसे छोड़ते भी नहीं है। सर्जिकल स्ट्राइक हो चाहे ऑपरेशन सिंदूर हो यह सब हम लोगों के लिए गौरव की बात है। आज अगर हम लोग छत्तीसगढ़ के अंदर जो बस्तर का क्षेत्र है वहां नक्सलवाद के साथ मजबूती से लड़ाई लड़ पा रहे हैं और वहां शांति व्यवस्था कायम करने में सफल हो रहे हैं तो इसमें भी प्रधानमंत्री का आशीर्वाद है ।

मोदी को भगवान हनुमान का दर्जा दिया

मुख्यमंत्री ने कोविड काल को याद करते हुए कहा- हमारा तो वसुधैव कुटुंभकम का नारा है। कोविड के समय, प्रधानमंत्री के कारण पहली बार ऐसा हुआ कि हम लोग अपने देश में ही वैक्सीन इजाद करके अपने देश के लोगों को भी कोरोना से बचाए, इतना ही नहीं अन्य 100 से ज्यादा देशों को वैक्सीन भेजकर उनका भी सहयोग किया। कई देशों ने प्रधानमंत्री को हनुमान जी की संज्ञा दी है, जिस तरह से लक्ष्मण मूर्छित हुए तो संजीवनी पहाड़ लाकर हनुमान जी ने लक्ष्मण जी की रक्षा की, उसी तरह से कुछ देशों ने हनुमान जी का दर्जा प्रधानमंत्री को दिया है। यह भी 140 करोड़ भारतवासियों का सम्मान है।

गरीबों के लिए बन रहा पीएम आवास

सीएम ने कहा- प्रधानमंत्री का छत्तीसगढ़ से वादा था कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी तो मुख्यमंत्री का पहला काम होगा गरीबों का आवास स्वीकृत करना । पहली कैबिनेट की बैठक में 18 लाख प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति दी गई।

आज पूरे प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास का निर्माण का काम चल रहा है। और इतने स्वीकृत हो गए हैं अभी हम सुशासन तिहार के दरमियान में गए लोगों के बीच में और जब देखा कि मकान बनने में विलंब का कारण क्या है तो पता चला कि इतने मकान बन रहे हैं कि राजमिस्त्रियों की कमी हो गई है।

नक्सलियों से अंतिम दौर की लड़ाई

CM ने कहा कि छत्तीसगढ़ में 425 माओवादियों को न्यूट्रलाइज किया गया है। 1388 माओवादी आत्मसमर्पण किए हैं और 1443 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है। यह सब प्रधानमंत्री के कारण ही संभव हुआ है। जो बड़े-बड़े नक्सली थे बसवा राजू और सुधाकर जैसे प्रधानमंत्री के आशीर्वाद से हमारे जवान उनको न्यूट्रलाइज करने में सफल हुए हैं।

11 सालों के काम पर डाला नजर

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने नरेंद्र मोदी कार्यकाल के 11 सालों को लेकर को उपलब्धियां गिनवाईं उनमें मोटे तौर पर ये बातें शामिल रहीं-

जम्मू कश्मीर से धारा धारा 370 हटी, मुस्लिम महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए तीन तलाक बिल लाया गया।
पीएम मोदी के ही कारण छत्तीसगढ़ के किसानों को 3100 रुपए धान की कीमत मिली। 13 लाख किसानों का 3716 करोड़ रूपए दिए गए हैं।
आज 70 लाख से ज्यादा महिलाओं को हर महीने महतारी वंदन योजना के 1000 रुपए भेजे जा रहे हैं।
22000 से ज्यादा राम भक्त, राम लला दर्शन योजना का लाभ ले चुके हैं।
धरती आबा ग्राम उत्कर्ष योजना में 80 हजार करोड रुपए का बजट है और इसमें जो ट्राइबल बाहुल गांव है ऐसे 6691 गांव छत्तीसगढ़ के इस योजना में शामिल है, वहां विकास हो रहा है।
किसान सम्मन निधि के 6000 रुपए किसानों को मिल रहे हैं, इससे वो खाद बीज खरीद रहे हैं। छत्तीसगढ़ में 26 लाख किसान भाइयों को इसका लाभ मिल रहा है।
5 लाख 60 हजार से ज्यादा भूमिहीन कृषि मजदूरों को 10 हजार रुपए सलाना मिल रहे हैं।

CG Prime News @ रायपुर. छत्तीसगढ़ सीएम (CM Vishnu dev sai) विष्णुदेव साय शनिवार को दिल्ली दौरे से वापस लौट आए हैं। सीएम साय ने दिल्ली से लौटने के बाद एयरपोर्ट पर मीडिया से बात की। इस दौरान सीएम ने बताया कि दिल्ली में पीएम मोदी (PM Modi) से मुलाकात के दौरान प्रदेश की स्थिति को लेकर चर्चा हुई है।

कई परियोजनाओं पर हुई चर्चा

CM ने कहा कि छत्तीसगढ़ की बदली हुई तस्वीर को साझा करने का अवसर मिला यह सौभाग्य की बात है। इस दौरान बोध घाट परियोजना, रिवर इंटरलिंकिंग पर भी चर्चा हुई। उन्होंने बताया कि बोध घाट परियोजना के बनने से 125 मेगावर्ट बिजली पैदा होगी। इन दोनों परियोजनाओं से कई हेक्टेयर में सिंचाई संभव होगी।

PM ने दी बधाई

सीएम साय ने आगे बताया कि हमारे जवान मजबूती के साथ नक्सलवाद से लड़ रहे हैं। इस पर पीएम मोदी को अवगत कराया। PM मोदी के हमें नक्सलवाद पर लड़ाई को लेकर बधाई दी है। ऑपरेशन सिंदूर को लेकर हमने भी बधाई दी है। सीएम साय ने फिलहाल इस बात का खुलासा नहीं किया है कि मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर पीएम मोदी से क्या चर्चा हुई है। उन्होंने कैबिनेट विस्तार को लेकर कहा कि समय आने पर वो भी हो जाएगा।

कैबिनेट विस्तार की अटकलों पर विराम

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के दौरान सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कैबिनेट मंत्री और विधायक के पद से इस्तीफा दे दिया था। सांसद अग्रवाल के पद छोड़ने के बाद से साय कैबिनेट में दो मंत्रियों का पद खाली है। साय कैबिनेट में बृजमोहन अग्रवाल को शिक्षा महकमे की जिम्मेदारी दी गई थी, लेकिन उनके इस्तीफे के बाद से खुद सीएम साय इस विभाग की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं।

सीएम साय के दिल्ली दौरे पर रवाना होते ही मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलें तेज हो गई थी। वहीं, पीएम मोदी से मुलाकात के बाद दिल्ली से लौटते ही सीएम साय ने कैबिनेट विस्तार की अटकलों पर विराम लगाते हुए स्पष्ट कर दिया कि फिलहाल साय कैबिनेट का विस्तार नहीं होगा।

CG PRIME NEWS

CG Prime News@दुर्ग. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय रविवार को दुर्ग जिले के ग्राम कोलिहापुरी में आयोजित चन्द्रनाहू कुर्मी क्षत्रीय समाज के केन्द्रीय महाधिवेशन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस दौरान समाज के लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि चन्द्रनाहू कुर्मी क्षत्रीय समाज का अतीत गौरवशाली रहा है। समाज में छत्रपति शिवाजी महाराज जैसे प्रतापी शासक हुए। वहीं सरदार वल्लभभाई पटेल जैसी महान विभूतियाँ हुईं, जिन्होंने देशी रियासतों के एकीकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

सीएम ने कहा कि छत्तीसगढ़ का चन्द्रनाहू कुर्मी क्षत्रीय समाज न केवल परिश्रम और स्वाभिमान का प्रतीक है, बल्कि यह समाज छत्तीसगढ़ के विकास का आधार स्तंभ भी है। छत्तीसगढ़ को नई दिशा और विकसित राज्य बनाने में इस समाज का महत्वपूर्ण योगदान है। कार्यक्रम में राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा, विधायक अजय चन्द्राकर, गजेन्द्र यादव, ललित चन्द्राकर, मेयर अलका बाघमार विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए।

मुख्यमंत्री साय ने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ में चन्द्रनाहू कुर्मी क्षत्रीय समाज के अधिकांश लोग मूल रूप से किसान हैं और व्यापक स्तर पर कृषि कार्य से जुड़े हैं। प्रदेश सरकार किसान भाइयों के चेहरों पर हमेशा खुशी देखना चाहती है। सरकार लगातार किसान भाइयों की बेहतरी के लिए कार्य कर रही है। इस समय ‘विकसित कृषि संकल्प अभियानÓ छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश में 29 मई से 12 जून 2025 तक चल रहा है।

इस अभियान का मुख्य उद्देश्य वैज्ञानिकों को किसानों से सीधे जोडऩा और नई कृषि तकनीकों, सरकारी योजनाओं तथा सफल कृषि मॉडलों की जानकारी देना है। कृषि वैज्ञानिकों के 100 समूह छत्तीसगढ़ के विभिन्न इलाकों में किसानों से संवाद कर रहे हैं। ये वैज्ञानिक किसानों को ऑर्गेनिक खेती, खाद और ‘सॉयल हेल्थ कार्डÓ के सही उपयोग के बारे में जागरूक कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि छत्तीसगढ़ का हर किसान तकनीकी रूप से सक्षम हो और उनकी आय में वृद्धि हो।

मोदी की गारंटी को किया पूरा

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि प्रदेश में खेती-किसानी तभी मजबूत होगी जब किसान भाइयों को उनकी उपज की सही कीमत मिलेगी। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विधानसभा चुनाव के समय गारंटी दी थी कि प्रदेश में सरकार बनने पर किसानों को दो साल का बकाया बोनस दिया जाएगा। इसे पूरा करते हुए हमने किसानों के खातों में सरकार बनते ही राशि अंतरित की। मोदी जी की गारंटी के अनुरूप छत्तीसगढ़ में किसानों से 3,100 रुपये प्रति क्विंटल की दर से 21 क्विंटल प्रति एकड़ के मान से धान खरीदी की जा रही है। बीते खरीफ सीजन में राज्य में 149 लाख मीट्रिक टन से अधिक धान खरीदी का नया रिकॉर्ड बना है।

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि हमने नई औद्योगिक नीति बनाई है। जिसमें प्रदेश की जरूरत के हिसाब से उद्योग की स्थापना के लिए अनेक प्रावधान किए गए हैं। हमारी सरकार का संकल्प है – सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास। इसी भावना से हम समाज के हर वर्ग के लिए योजनाएँ बना रहे हैं और उन्हें कार्यरूप में परिणत कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने बताया कि छत्तीसगढ़ में किसानों, महिलाओं, बुजुर्गों और समाज के सभी वर्गों के कल्याण के लिए अनेक योजनाएँ लागू की गई हैं। महतारी वंदना योजना के तहत 70 लाख से अधिक महिलाओं को प्रति माह 1,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जा रही है। इससे महिलाएँ आत्मनिर्भर बन रही हैं और सिलाई, कढ़ाई, सब्ज़ी उत्पादन जैसे कार्यों से अपनी आमदनी बढ़ा रही हैं। मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना को एक बार फिर शुरू किया गया है।
्र
मुख्यमंत्री ने कहा कि रामलला दर्शन योजना के तहत अब तक 22,000 से अधिक श्रद्धालु लाभान्वित हो चुके हैं। उन्होंने अवगत कराया कि सुशासन तिहार में छत्तीसगढ़ के सभी 33 जिलों का दौरा किया। योजनाओं की जमीनी स्तर पर मॉनिटरिंग की और जनता जनार्दन से फीडबैक लिया। तीन चरणों में संपन्न सुशासन तिहार में 40 लाख से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनका निराकरण किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि सरकार प्रशासनिक पारदर्शिता और डिजिटल व्यवस्था की दिशा में भी तेजी से आगे बढ़ रही है। अब जमीन की रजिस्ट्री के तुरंत बाद नामांतरण की सुविधा उपलब्ध कराई गई है, जिससे आम जनता को राहत मिली है। भ्रष्टाचार को रोकने के लिए अधिकांश कार्य ऑनलाइन किए जा रहे हैं। शिक्षा के क्षेत्र में सरकार ने विशेष ध्यान दिया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षा केवल नौकरी पाने का माध्यम नहीं, बल्कि जीवन और समाज को बेहतर बनाने का जरिया है। प्रदेश में आईआईटी, आईआईआईटी, लॉ यूनिवर्सिटी और मेडिकल कॉलेज जैसे प्रमुख संस्थान स्थापित किए गए हैं। नई शिक्षा नीति के अंतर्गत सरकार बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने और उन्हें समाज के लिए उपयोगी नागरिक बनाने का कार्य कर रही है।

CG Prime News@रायपुर. छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेश के स्कूलों में शिक्षकों और संसाधनों का समान और न्यायसंगत वितरण सुनिश्चित करने के मकसद से स्कूलों के युक्तियुक्तकरण (Rationalization) की प्रक्रिया शुरू करने के लिए आदेश जारी कर दिया है। इस आदेश के साथ ही इसका विरोध भी शुरू हो गया है। एक तरफ कांग्रेस तो दूसरी तरफ शिक्षक संघ ने इस फैसले का विरोध किया है।

जारी आदेश के मुताबिक प्रदेश के 10 हजार 463 स्कूलों के युक्तियुक्तकरण किया जाएगा। CM विष्णुदेव साय युक्तियुक्तकरण को छात्रों के हित में बता रहे हैं।

45 हजार शिक्षकों का पद खत्म किया

इसके साथ ही सरकार के इस आदेश का विरोध भी शुरू हो गया है। शिक्षक संघ ने सरकार के फैसले के खिलाफ मंत्रालय घेराव का ऐलान किया है। शिक्षक संघ का आरोप है कि युक्तियुक्तकरण के नाम पर चार हजार से ज्यादा स्कूल बंद हो जाएंगे और 45 हजार शिक्षकों के पद को भी खत्म कर दिया जाएगा। हालांकि, सरकार इसे छात्रों के हित में बता रही है।

यह है युक्तियुक्तकरण

युक्तियुक्तकरण के तहत जिन स्कूलों में ज्यादा शिक्षक है, उन्हें शिक्षक विहीन या कम शिक्षक वाले स्कूल में भेजा जाएगा। जिन स्कूलों में छात्राओं की संख्या कम है, उन छात्रों को नजदीक के स्कूल में मर्ज किया जाएगा। प्रक्रिया शुरू होते ही सरकार के इस फैसले का शिक्षक संघ ने विरोध शुरू कर दिया है।

सरकार के फैसले के विरोध में कांग्रेस

इस पूरे मामले में कांग्रेस भी सरकार के फैसले के विरोध में आ गई है। कांग्रेस का कहना है सरकार शिक्षा व्यवस्था को चौपट करने में लगी है। छत्तीसगढ़ कांग्रेस के मीडिया चेयरमैन सुशील आनंद शुक्ला का कहना है कि प्रदेश सरकार ने माना था कि 45 हजार शिक्षकों के पद खाली हैं, लेकिन शिक्षकों की भर्ती से बचने के लिए शिक्षा व्यवस्था को चौपट करने वाले फैसले के तहत यह सरकार स्कूलों का युक्तियुक्तकरण कर रही है।

7 हजार 127 स्कूलों में है सिर्फ एक शिक्षक

छत्तीसगढ़ के 54185 स्कूल में से 297 स्कूल शिक्षकविहीन है और 7 हजार 127 स्कूलों में सिर्फ एक ही शिक्षक है। इसी असमानता को दूर करने के लिए सरकार ने युक्तियुक्तकरण करने का फैसला लिया है। इसके लिए 10 हजार 463 स्कूल शामिल किए गए हैं।

cg prime news

CG Prime News@दुर्ग. राज्य सरकार द्वारा सुशासन को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से चलाए जा रहे सुशासन तिहार के अंतर्गत मंगलवार को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (chhattisgarh cm vishnu dev sai) ने दुर्ग जिले के धमधा विकासखंड अंतर्गत ग्राम अछोटी का औचक दौरा किया। ग्राम अछोटी में मुख्यमंत्री साय हेलीकॉप्टर से अचानक पहुंचे और डायट कॉलेज परिसर में 29 लाख 20 हजार रुपए की लागत से निर्माणाधीन महतारी सदन का निरीक्षण किया।

सीएम ने अपने हाथों से की तराई

सीएम साय ने निर्माण कार्य की गुणवत्ता का मुआयना किया और स्वयं अपने हाथों से भवन के कॉलम की तराई कर कार्य की मजबूती और पारदर्शिता का संदेश दिया। महतारी सदन, ग्रामीण महिलाओं के सशक्तिकरण और सामुदायिक संवाद का केंद्र बनेगा।

cg prime news

दुर्ग जिले में CM साय का दिखा जुदा अंदाज, भीषण गर्मी में खुद की निर्माणाधीन परिसर की तराई

अटल आवास की सौंपी चाबी

अछोटी के बाद मुख्यमंत्री दुर्ग जिले के मुरमुंदा पहुंचे। जहां उन्होंने अटल आवास योजना के अंतर्गत निर्मित 226 आवासों का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री ने अटल आवास क्रमांक 226 के हितग्राही तुषार को अपने हाथों से चाबी सौंपी और उन्हें गृह प्रवेश कराया। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर अन्य हितग्राहियों को भी उनके मकान की चाबी सौंपते हुए उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण भी उपस्थित रहे।

अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री साय का प्रदेश के गांव-गांव में आकस्मिक दौरा समाधान शिविर में उनकी स्वयं की मौजूदगी और जनसमस्याओं का निदान सुशासन को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण आयाम है। जिससे आमजनता में सरकार के प्रति विश्वास और सहभागिता की भावना और अधिक प्रबल होगी।

लगाए जा रहे शिविर

सुशासन तिहार का उद्देश्य शासन की योजनाओं और सेवाओं को जमीनी स्तर तक प्रभावी रूप से पहुंचाना, जनभागीदारी को प्रोत्साहित करना तथा प्रशासन की जवाबदेही सुनिश्चित करना है। इस अभियान के तहत प्रदेशभर में समाधान शिविर, निरीक्षण दौरे, विकास कार्यों की समीक्षा और योजनाओं के त्वरित क्रियान्वयन जैसे विविध कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं।

Older Posts