Home » chhattisagrh breaking news
Tag:

chhattisagrh breaking news

cg prime news

CG Prime News@भिलाई.Husband and wife arrested for stealing laptops and mobile phones from homes in the name of begging  दुर्ग जिले में घूम-घूमकर भीख मांगने के नाम पर चोरी करने वाले दंपती को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से चोरी कर जमीन पर गाड़ कर रखे आठ मोबाइल फोन और एक लैपटॉप बरामद किया गया है। भट्टी थाना पुलिस ने बताया कि 6 अक्टूबर को थाना भिलाई भट्टी में में पीडि़त ने शिकायत दर्ज कराई।

लैपटॉप चोरी किया

शिकायत में उसने बताया कि रात्रि के समय वह अपने लैपटॉप में काम करने के बाद सो गया। सुबह लैपटॉप को पास में रखकर नहाने चला गया। घर में प्रार्थी की माताजी दूसरे कमरे में सो रही थी कि रूम के खुले दरवाजे से घर अंदर किसी अज्ञात चोर ने प्रवेश कर रूम में रखे एचपी कंपनी का लैपटॉप चोरी कर ले गया।

रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मुखबिर से सूचना मिली कि घूम-घूमकर भीख मांगने वाले एक पुरूष और एक महिला के द्वारा रेलवे स्टेशन दुर्ग क्षेत्र में लैपटाप और मोबाईल खरीदने के लिए लोगों से पूछ रहे है। सूचना पर संदेही हेमंत सोबर और नागमणी सोबर को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया।

ओवर ब्रिज के नीचे छिपाया था चोरी का सामान

आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे अपने निवास बिलासपुर से दुर्ग, भिलाई, शहर के विभिन्न क्षेत्रों में घूम-घूमकर खुले मकान से मोबाईल और प्रकरण के घटनास्थल से लैपटाप की चोरी करना स्वीकार किया। चोरी किए गए मोबाईल और लैपटाप को दुर्ग रेलवे स्टेशन के ओव्हर ब्रिज के नीचे जमीन के नीचे गड्ढा कर उसके उपर मिट्टी डालकर छिपा देना बताया। आरोपी हेमंत सोबर के निशानदेही पर रेलवे स्टेशन दुर्ग ओव्हर ब्रिज के नीचे जमीन में गाड़कर छिपाये गये कुल 8 विभिन्न कंपनियों के मोबाईल और एचपी कंपनी का लैपटॉप बरामद किया गया। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेजा गया है।

गिरफ्तार आरोपी

1. हेमंत सोबर, पिता शंकर सोबर, उम्र 30 साल गजरा चौक के पास थाना सिरगिटटी जिला बिलासपुर
2. नागमणि, पति हेमंत सोबर, उम्र 25 साल गजरा चौक के पास सिरगिटटी

CG PRIME NEWS

CG Prime News@रायपुर.Chief Minister Vishnu Dev Sai interacted with farmers at the tractor showroom during the GST Savings Festival मुख्यमंत्री विष्णु देव साय शुक्रवार को GST बचत उत्सव के बीच औचक निरीक्षण पर देवपुरी स्थित ट्रैक्टर शोरूम पहुंचे। सीएम साय (CM Sai) ने यहां किसानों से आत्मीय संवाद कर जीएसटी कटौती पर उनकी प्रतिक्रिया और खरीदी में हुई बचत की जानकारी ली। वहीं शोरूम में ट्रैक्टर और हार्वेस्टर खरीदने आए किसानों को चाबी सौंपकर शुभकामनाएं दीं।

CG PRIME NEWS

सौंपी हार्वेस्टर की चाबी

मुख्यमंत्री साय ने अभनपुर के बिरोदा निवासी रवि कुमार साहू को उनके नए हार्वेस्टर की चाबी सौंपी। इस अवसर पर खुशी व्यक्त करते हुए रवि साहू ने कहा, “मैंने सपने में भी नहीं सोच था कि मैं नया हार्वेस्टर खरीदूंगा। मैं सेकेंड हैंड हार्वेस्टर खरीदने के बारे में सोच रहा था। जीएसटी उत्सव में नए हार्वेस्टर खरीद पर मुझे पूरे 2 लाख रुपए की बचत हुई है।

किसानों की चिंता का समाधान हमारे संवेदनशील प्रधानमंत्री मोदी और किसान हितैषी मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी ही कर सकते हैं। मुख्यमंत्री ने स्वयं मुझे मेरे नए हार्वेस्टर की चाबी सौंपी और मुझसे बेहद आत्मीयता से संवाद किया। मैंने उन्हें बताया कि मेरे पास दो एकड़ खेत है और अब हार्वेस्टर आने से मैं गांव में साझेदारी से और अधिक खेती कर पाऊंगा। रवि ने जीएसटी में कटौती के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार जताया।

60 हजार रुपए की बचत हुई

मुख्यमंत्री साय ने अभनपुर कोलर से आए वरिष्ठ किसान ज्ञानिक राम साहू को उनके नए ट्रैक्टर की चाबी सौंपी। मुख्यमंत्री से संवाद करते हुए साहू ने बताया कि जीएसटी में कटौती के बाद नए ट्रैक्टर की खरीदी पर उन्हें पूरे 60 हजार रुपए की बचत हुई है। उन्होंने कहा कि इस बचत से उनका परिवार त्योहार को और अच्छे से मना सकेगा।

सीएम ने किया लोगों से संवाद

ट्रैक्टर शो रूम के प्रोप्राइटर अशोक अग्रवाल ने मुख्यमंत्री से संवाद में बताया कि जीएसटी में कटौती के कारण बिक्री में इजाफा हो रहा है। ग्राहकों का उत्साह बढ़ा है। उन्होंने कहा पहले जो ट्रैक्टर 10.25 लाख रुपए का आता था, वह अब 9.75 लाख रुपए में उपलब्ध है। जिससे किसानों को 50 हजार रुपए की बचत हो रही है। इसी तरह 7.62 लाख का ट्रैक्टर अब 7.21 लाख और 6.51 लाख का ट्रैक्टर अब 6.11 लाख रुपए में मिल रहा है। कीमतों में कटौती और फेस्टिवल डिस्काउंट से किसानों की बड़ी बचत हो रही है। जीएसटी दर घटने के बाद हार्वेस्टर भी सस्ते हो गए हैं।

जीएसटी कटौती से बाइक खरीदी में 7 हजार की बचत

इसके बाद मुख्यमंत्री साय देवपुरी के बजाज बाइक शोरूम पहुंचे और यहां मौजूद ग्राहकों से GST कटौती पर आत्मीय चर्चा की। उन्होंने बाइक खरीदने आए संतोषी नगर निवासी एमडी गुलाब को उनकी नई बाइक की चाबी सौंपी। गुलाब ने बताया कि जीएसटी में कटौती के बाद बाइक खरीदने पर उन्हें 7 हजार रुपए की बचत हुई है। उन्होंने कहा मैंने बजाज प्लेटिना 110 सीसी बाइक खरीदी है, जिसकी पहले कीमत 89,000 रुपए थी, जो अब मुझे 82,000 रुपए में मिली।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में लागू जीएसटी 2.0 ने आम जनता, किसानों और उपभोक्ताओं को वास्तविक राहत दी है। ट्रैक्टर, हार्वेस्टर और अन्य कृषि यंत्रों की कीमतों में आई कमी से किसानों को सीधा लाभ हो रहा है। जिससे उनकी खेती-किसानी और जीवनयापन और सुगम होगा। उन्होंने कहा कि इस जीएसटी बचत उत्सव से उपभोक्ताओं की जेब पर बोझ कम हुआ है और त्यौहारी सीजन में परिवारों की खुशियां बढ़ी हैं। यह सुधार न केवल आर्थिक गतिविधियों को गति दे रहा है बल्कि ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में उत्साह और समृद्धि का नया वातावरण भी बना रहा है।

cg prime news

CG Prime News@दुर्ग. Four youths arrested in Bhilai for betting worth lakhs through UNCLE BetG app एशिया कप में भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच में ऑनलाइन सट्टेबाजी करने वाले गिरोह का दुर्ग पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। सट्टा खिलाने वाले 4 युवकों को भिलाई नगर पुलिस ने रंगे हाथ पकड़ा है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 4 मोबाइल और 32,500 कैश सहित कुल 1.32 लाख रुपए का माल जब्त किया है। मामला भिलाई नगर थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने बताया कि जिस एप पर आरोपी सट्टा खिला रहे थे, वह 10 हजार रुपए उधार पर खरीदा था।

जयंती स्टेडियम मैदान के पास लगा रहे थे दाव

पुलिस ने बताया कि 22 सितंबर को पुलिस को से सूचना मिली कि जयंती स्टेडियम मैदान, सिविक सेंटर भिलाई में युवक मोबाइल पर क्रिकेट सट्टा खेल रहे हैं। सूचना पर थाना भिलाई नगर की टीम मौके पर पहुंची तो 4 युवक मोबाइल के जरिए हिसाब-किताब करते हुए पकड़े गए। इस मामले में पुलिस ने अनिल सिंह साही उर्फ झूमरू (32 वर्ष), निवासी रुआबांधा बस्ती, मयंक गावंडे (32 वर्ष), निवासी सेक्टर-5, सड़क 26, क्वार्टर-5्र, भिलाई नगर, सत्यम साहू (24 वर्ष), निवासी रिसाली सेक्टर और निखिल साहू (22 वर्ष), निवासी रुआबांधा यादव चौक को गिरफ्तार किया है।

लाखों का कारोबार

मुख्य आरोपी ने सट्टा एप उधार में खरीदा था। उसने अपने मोबाइल में क्रिकेट लाइन गुरु एप डाउनलोड किया था। साथ ही 10 हजार रुपए में UNCLE BetG एप उधार में लिया। इसी एप को उसने साथी को इस्तेमाल के लिए दिया और फिर सट्टेबाजी का खेल शुरू हुआ। एप के जरिए मैच के हर ओवर-बॉल पर रेट तय कर दांव लगाया जा रहा था।

चल रहा था पैसे का लेन-देन

आरोपी उधार के एप पर लाइव रेट आते ही हिसाब लगाकर रुपए का लेन-देन कर रहे थे। मास्टरमाइंड अनिल सिंह ने बताया कि 21 सितंबर को उसने हर्ष देवांगन, रवि सोनकर और भूनेश्वर चंद्राकर से UNCLE BetG एप 10,000 में उधार लिया और साथी मयंक को दिया। जो कि मैच में हार-जीत का दांव लगा रहा था।

एप पर लाइव रेट और फटाफट हिसाब

पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी क्रिकेट लाइन गुरु एप पर हर बॉल का लाइव रेट देख रहे थे और वहीं से तय होता था कि किस टीम पर कितना दांव लगेगा। इसके अलावा UNCLE BetG एप पर यूजर आईडी बनाकर दांव लगाने और खिलाने का सिलसिला चल रहा था। यानी मैच के रोमांच को बेटिंग में बदलकर मिनट-मिनट का हिसाब हो रहा था।

पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 6, 7 और बीएनएस की धारा 112 के तहत केस दर्ज किया गया। इसके अलावा उसके पास से आईफोन 13 प्रो, सैमसंग फोल्ड 4, सैमसंग स्24, मोटोरोला मोबाइल, 7,500 रुपए सहित 1.32 लाख रुपए का सामान जब्त किया है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

cg prime news

CG Prime News@दुर्ग. CM Vishnu Dev Sai inaugurated two Mahatari Sadan buildings in Durg district मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने मंगलवार को वर्चुअल माध्यम से छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में निर्मित 51 महतारी सदनों का लोकार्पण किया। इस राज्य स्तरीय कार्यक्रम के माध्यम से दुर्ग जिले को विकास की एक बड़ी सौगात मिली है। जिले में स्वीकृत 9 महतारी सदनों में से नगपुरा और निकुम स्थित भवनों का आज वर्चुअल शुभारंभ किया गया।

cg prime news

नवरात्रि में CM विष्णु देव साय ने दुर्ग जिले को दी बड़ी सौगात, दो महतारी सदन भवन का किया वर्चुअल लोकार्पण

सांसद ने काटा प्रतीकात्मक फीता

नगपुरा में निर्मित महतारी सदन का कुल क्षेत्रफल 2507 वर्गफुट है। जिसमें कार्यालय, दुकान, किचन, स्टोर रूम और शौचालय जैसी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। इस अवसर पर सांसद विजय बघेल ने प्रतीकात्मक रूप से फीता काटकर भवन का उद्घाटन किया।

महिला स्व-सहायता समूहों से सीएम ने की चर्चा

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने स्व-सहायता समूहों की महिलाओं से संवाद कर उनके अनुभव साझा किए। दुर्ग जिले के जय बजरंग महिला स्व-सहायता समूह की सदस्य हेमलता साहू से टू-वे कम्युनिकेशन के माध्यम से चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने उनकी आजीविका गतिविधियों की जानकारी ली। हेमलता ने बताया कि समूह गाय, बकरी पालन और वर्मी कम्पोस्ट निर्माण जैसे कार्यों में संलग्न है। उन्होंने महतारी सदन मिलने पर आभार व्यक्त करते हुए बताया कि पहले उन्हें बैठक और प्रशिक्षण के लिए पेड़ की छांव में बैठना पड़ता था, लेकिन अब यह सभी कार्य भवन के भीतर आसानी से हो सकेंगे।

मुख्यमंत्री साय ने सभी महिला समूहों को बधाई देते हुए कहा कि यह महतारी सदन ग्रामीण महिलाओं को स्वावलंबी और आत्मनिर्भर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। इस अवसर पर विधायक ललित चंद्राकर ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि नवरात्रि जैसे पावन पर्व पर दुर्गवासियों को महतारी सदन के रूप में एक बहुमूल्य उपहार प्राप्त हुआ है, जो मुख्यमंत्री की संवेदनशीलता को दर्शाता है।

पौध रोपण किया

कार्यक्रम के दौरान सांसद विजय बघेल, विधायक डोमनलाल कोर्सेवाड़ा एवं ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने महतारी सदन परिसर में आम का पौधा रोपित कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया। साथ ही, उत्कृष्ट कार्य करने वाली पांच श्लखपति दीदीयों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में कलेक्टर अभिजीत सिंह, जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी बजरंग दुबे, उप संचालक पंचायत आकाश सोनी, जनपद अध्यक्ष कुलेश्वरी देवांगन, जनपद सीईओ रूपेश पाण्डेय, कार्यपालन अभियंता ग्रामीण यांत्रिकी सेवा जे.के.मेश्राम, जिला पंचायत सदस्य प्रिया साहू, बिहान से सुनिल शर्मा, अमर सिंह, बड़ी संख्या में उपस्थित महिला स्व सहायता समूह और लखपति दीदी सहित जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

cg prime news

CG Prime News@भिलाई. Fraud of Rs 12 crore in the name of investment in share market शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर लोगों से 10 से 12 करोड़ रुपए की ठगी करने वाले गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। स्मृति नगर पुलिस ने गिरोह के मुख्य आरोपी स्नेहांशु, उसकी पत्नी सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। शनिवार को ASP सुखनंदन राठौर ने बताया कि आरोपियों ने दो फर्जी फर्म निशा बिजनेस कन्सलटेंट प्रायवेट लिमिटेड कार्यालय सूर्या मॉल और यूनिक इन्वेस्टमेंट साल्यूशन कार्यालय सुपेला चौक बनाकर उसके माध्यम से रकम निवेश कराकर धोखाधड़ी को अंजाम देते थे।

10 से 12 करोड़ फर्जीवाड़े का दस्तावेज बरामद

आरोपी गिरोह शेयर मार्केट में निवेश और एक वर्ष में रकम दोगुना करने का लालच देकर मोटी रकम निवेश कराकर धोखाधड़ी करते थे। निवेश के लिए नियुक्त कन्सलटेंट को भी 10-15 प्रतिशत कमीशन देकर उनके माध्यम से निवेश कराते थे। शेयर बाजार में निवेश न कर आरोपीगण द्वारा केवल मनी रोलिंग कर धोखाधड़ी किया जा रहा था। आरोपीगण निवेशकों को विश्वास दिलाने स्कैम में निवेश संबंधी फर्जी दस्तावेज, मिरर इमेज कम्यूटर के माध्यम से तैयार कर ग्राहकों को फर्जी दस्तावेज देते थे। अब तक लगभग 10-12 करोड़ के रकम फर्जीवाड़ा संबंधी साक्ष्य एवं दस्तावेज बरामद किया गया है।

पुलिस ने बताया कि मुख्य आरोपी स्नेहांशु नामदेव, उसकी पत्नी डाली नामदेव सेल्स एक्जीक्यूटिव निशा मानिकपुरी, धातरी कोसरे और शुभम गुप्ता को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के कब्जे से धोखाधड़ी से प्राप्त रकम से खरीदे गए हार्ले डेविडसन मो0सा0, टाटा कर्व कार सहित अन्य वाहन, जेवरात, चल अचल संपत्ति संबंधी दस्तावेज, नगदी रकम सहित बड़ी मात्रा में बैंक दस्तावेज और संधारित लेन देने संबंधी रजिस्टर, कम्यूटर, लैपटाप, विदेशी कंपनी वरटू सहित अन्य मंहगे मोबाइल कीमती लगभग 1 करोड़ रुपए जब्त किया गया है।

पुलिस ने बताया कि पीडि़त करण शर्मा ने स्मृति नगर चौकी, थाना सुपेला में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। पीडि़त ने बताया था कि स्नेहांशु नामदेव, उसकी पत्नी डाली नामदेव, निशा मानिकपुरी, धातरी कोसरे, सूर्या माल जुनवानी में निशा बिजनेस कन्सलटेंट प्रायवेट लिमिटेड एवं यूनिक इन्वेस्टमेंट साल्यूशन कार्यालय सुपेला चौक नामक कंपनी खोले हैं।

शेयर मार्केट में निवेश के नाम से 20 से 40 प्रतिशत का लाभ होने का लालच देकर उससे एवं उसके अन्य साथियों से लगभग 66 लाख 47 हजार की धोखाधड़ी की गई है। पीडि़त की रिपोर्ट पर आरोपीगण के विरूद्ध धारा 318(4), 61(2) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर पुलिस ने जांच शुरू की। जिसके बाद सभी आरोपी पकड़े गए हैं।

ये आरोपी हुए गिरफ्तार

स्नेहांशु नामदेव उम्र 37 वर्ष निवासी साईविला जंजगिरी थाना कुम्हारी
डाली नामदेव पति स्नेहांशु नामदेव उम्र 35 वर्ष
निशा मानिकपुरी उम्र 26 वर्ष निवासी विजय नगर दुर्ग
धातरी कोसरे उम्र 24 वर्ष निवासी डीपाकेट मरोदा भिलाई
शुभम गुप्ता उम्र 25 वर्ष निवासी कृपाल नगर कोहका

cg prime news

CG Prime News@रायपुर. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 75वें जन्मदिवस पर छत्तीसगढ़ ने सामाजिक सुधार की दिशा में एक ऐतिहासिक उपलब्धि दर्ज की है। सूरजपुर जिले की 75 ग्राम पंचायतों को बाल विवाह मुक्त ग्राम पंचायत घोषित किया गया है। विगत दो वर्षों में इन पंचायतों में बाल विवाह का एक भी प्रकरण दर्ज न होने के आधार पर यह मान्यता प्रदान की गई।

cg prime news

CG के सूरजपुर जिले के 75 ग्राम पंचायत हुए बाल विवाह मुक्त, PM मोदी के जन्मदिन पर बनाया अनोखा रिकॉर्ड

चलाया गया अभियान

इस उपलब्धि के पीछे राज्य की महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े की सतत पहल, सक्रिय मार्गदर्शन और नेतृत्व को निर्णायक माना जा रहा है। उनके नेतृत्व में विभाग ने गाँव-गाँव तक जागरूकता अभियान चलाया गया। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और पंचायत प्रतिनिधियों को सक्रिय किया गया। समुदाय की भागीदारी सुनिश्चित की गई।

मंत्री राजवाड़े ने कहा, कि सूरजपुर जिले की यह पहल केवल छत्तीसगढ़ ही नहीं बल्कि पूरे देश के लिए प्रेरणा का कार्य करेगी। प्रधानमंत्री के अमृत महोत्सव वर्ष में यह उपलब्धि समाज में सकारात्मक बदलाव की दिशा में एक सशक्त संदेश है।

सामुदायिक भागीदारी की सराहना

जिला प्रशासन ने इस पहल की सफलता में महिला एवं बाल विकास विभाग, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों और स्थानीय समुदाय की संयुक्त भूमिका की सराहना की। सभी के सामूहिक प्रयास से यह सुनिश्चित हुआ कि शिक्षा और जागरूकता को प्राथमिकता मिले और कोई भी बाल विवाह न हो।

सीएम के नेतृत्व में की थी अभियान की शुरुआत

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में 10 मार्च 2024 को बाल विवाह मुक्त छत्तीसगढ़ अभियान की शुरुआत हुई थी। यह अभियान यूनिसेफ के सहयोग से और मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के मार्गदर्शन में संचालित किया जा रहा है। राज्य सरकार ने बाल विवाह उन्मूलन को सर्वोच्च प्राथमिकताओं में रखा है और विभाग लगातार जनजागरूकता, निगरानी और सामाजिक सहभागिता को मजबूत कर रहा है।

सूरजपुर की इस सफलता से प्रेरित होकर अब छत्तीसगढ़ के अन्य जिलों में भी पंचायतों और नगरीय निकायों को बाल विवाह मुक्त घोषित करने की प्रक्रिया शुरू की गई है। जिन जिलों में विगत दो वर्षों में बाल विवाह का कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है, वहां शीघ्र ही प्रमाणपत्र प्रदान किए जाएंगे।

CG PRIME NEWS

CG Prime News@रायपुर. Raipur to Rajim MEMU train starts, CM Sai flags off मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने गुरुवार को राजिम में नई रेल सेवा का शुभारंभ किया। उन्होंने क्षेत्र के लोगों की आवागमन सुविधा में वृद्धि करते हुए राजिम से रायपुर के लिए नई मेमू ट्रेन सेवा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उन्होंने राजिम-रायपुर-राजिम मेमू नई ट्रेन सेवा तथा रायपुर-अभनपुर 2 मेमू रेल सेवा का राजिम तक विस्तार भी प्रारंभ किया। भारी संख्या में यात्री इस अवसर पर ट्रेन में सवार हुए और उत्साहपूर्वक रायपुर की ओर रवाना हुए। सस्ती एवं सुलभ नई रेल सुविधा मिलने से पूरे क्षेत्र में हर्ष और उल्लास का वातावरण रहा।

CG PRIME NEWS

रायपुर से राजिम तक मेमू ट्रेन शुरू, CM साय ने दिखाई हरी झंडी, लोगों को मिला सस्ती, किफायती यात्रा का विकल्प

किफायती यात्रा का मिला विकल्प

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि इस नई रेल सेवा से राजिम सहित गरियाबंद एवं देवभोग क्षेत्र के लोगों को भी राजधानी रायपुर तक सस्ती और किफायती यात्रा का विकल्प प्राप्त होगा। विद्यार्थी, नौकरीपेशा वर्ग और व्यापारी वर्ग सहित सभी के लिए यह ट्रेन अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगी। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ का प्रयाग, राजिम अब रेल नेटवर्क से जुड़ गया है। ग्रामीण अंचलों से राजधानी रायपुर का आवागमन अब और अधिक सुगम, सुविधाजनक और किफायती बन गया है।

नैरोगेज से ब्रॉडगेज ट्रेन की सुविधा मिली

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि हमारे छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आशीर्वाद से लगातार 19 महीनों से विकास की गति निरंतर अग्रसर है। मुख्यमंत्री ने कहा कि रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर में तेजी से हो रहा निवेश आने वाली पीढिय़ों के लिए नया भविष्य गढ़ेगा। उन्होंने बताया कि लगभग आठ वर्ष पूर्व धमतरी से रायपुर तक नैरोगेज ट्रेन चलती थी और अब आठ वर्षों के अंतराल के बाद यहां ब्रॉडगेज ट्रेन सुविधा उपलब्ध हुई है। इसके लिए उन्होंने पूरे छत्तीसगढ़ की जनता की ओर से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के प्रति आभार व्यक्त किया।

प्रदेश में रेल सेवाओं का हो रहा विस्तार

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि वर्तमान में छत्तीसगढ़ में रेलवे की लगभग 45,000 करोड़ रुपये की परियोजनाएं संचालित हो रही हैं। वित्त वर्ष 2025-26 के बजट में लगभग 7,000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है, जिससे प्रदेश में रेल सेवाओं का तीव्र विस्तार और विकास सुनिश्चित हो रहा है। इस अवसर पर वन मंत्री केदार कश्यप, खाद्य मंत्री दयालदास बघेल, लोकसभा सांसद रायपुर बृजमोहन अग्रवाल, महासमुंद सांसद रूपकुमारी चौधरी, अभनपुर विधायक इन्द्रकुमार साहू, राजिम विधायक रोहित साहू, छत्तीसगढ़ राज्य भंडार गृह निगम के अध्यक्ष चंदूलाल साहू, नगर पालिका गोबरा नवापारा अध्यक्ष ओमकुमारी संजय साहू, नगर पंचायत राजिम अध्यक्ष महेश यादव सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक तरुण प्रकाश, रेलवे अधिकारी-कर्मचारी एवं भारी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।

निर्मल भारत रेलवे स्टेशन योजना

वन मंत्री एवं रायपुर जिले के प्रभारी मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि इस नई सेवा से छत्तीसगढ़ के प्रयाग राजिम तक सीधी रेल पहुंच सुनिश्चित हो गई है। जिससे पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि 22 मई को ‘निर्मल भारत रेलवे स्टेशन के नाम से देश के 103 रेलवे स्टेशनों को मॉडिफाई करने के लिए चयनित किया गया, जिनमें से छत्तीसगढ़ के पाँच रेलवे स्टेशन शामिल हैं और 32 स्टेशन भी इस योजना में जोड़े गए हैं।

इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया और मुख्यमंत्री श्री साय के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि प्रदेश में लगभग 45,000 करोड़ रुपये की रेलवे परियोजनाएँ चालू हैं, जिनसे रेल कनेक्टिविटी में तेजी आएगी। बस्तर को भी इससे लाभ हो रहा है और रावघाट प्रोजेक्ट के अंतर्गत 140 किलोमीटर लंबी रेलवे लाइन का कार्य प्रगति पर है।

रायपुर लोकसभा सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ के प्रयागराज राजिम में बाहर से साधु-संत एवं पर्यटक भारी संख्या में आते हैं। अब उन्हें सीधे रायपुर से राजिम आने की सुविधा मिलेगी, जिससे पर्यटन एवं क्षेत्रीय विकास को नई दिशा मिलेगी और विश्व पटल पर राजिम का नाम और अधिक रोशन होगा।

 

CG PRIME NEWS

CG Prime News@भिलाई. Two people who went fishing in Bhilai were swept away in a drain, one body recovered दुर्ग जिले के भिलाई में एमजे कॉलेज के पास विनोबा नगर नाले में मछली पकडऩे गए 2 व्यक्ति बह गए। घटना स्मृति नगर चौकी क्षेत्र की है। जिसमें से एक शख्स का शव बुधवार दोपहर एसडीआरएफ (SDRF) ने रेस्क्यू कर लिया। एसडीआरएफ नगर सेनानी अग्निशमन अधिकारी नागेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि फिलहाल दूसरे शख्स की तलाश की जा रही है। जिसका शव बरामद किया गया है, उसकी पहचान पीलू निषाद, पिता फूल सिंह निषाद, उम्र 50 वर्ष निवासी विनोबा नगर जुनवानी के रूप में की गई है।

CG PRIME NEWS

भिलाई में मछली पकडऩे गए 2 लोग नाले में बहे, 1 शव बरामद, दूसरे के तलाश में जुटी SDRF

एक को बचाने कूदा दूसरा भी बहा

मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार रात करीब 10 बजे बारिश थमने के बाद तीन लोग मछली पकडऩे के लिए विनोबा नगर नाले पर पहुंचे थे। नरेंद्र वर्मा, पवन खुटेल और पीलू मछली पकडऩे के लिए गए थे। जाल बिछाते समय पवन का पैर फिसल गया। वह तेज बहाव में बहने लगा। उसको बचाने के लिए उनके साथी पीलू भी नाले में कूद पड़ा। दोनों नाले के तेज बहाव में बह गए।

लेकिन, तेज बहाव के कारण वह भी बह गया। तीसरे साथी नरेंद्र वर्मा ने तेज बहाव को देखते हुए पानी में उतरने की हिम्मत नहीं की। उन्होंने तुरंत मोहल्ले में जाकर घटना की सूचना दी। पवन के छोटे भाई कृष्णा ने आपातकालीन नंबर 112 पर कॉल कर मदद मांगी।

सुबह से एसडीआरएफ ने चलाया रेस्क्यू

घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। बुधवार को तड़के सुबह से टीम नाव लेकर नाले में उतरी। घटना स्थल से लेकर एक किमी. के बहाव क्षेत्र में रेस्क्यू अभियान चलाया। दोपहर को एक व्यक्ति का शव झाडिय़ों में फंसा हुआ मिला। जिसे नाले से निकालकर शव पुलिस को सौंपा गया। फिलहाल पवन का अभी तक पता नहीं चला है।

 

cg prime news

CG Prime News@कवर्धा. 5 tourists drowned in Ranidhara waterfall of Kawardha छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मानसून सक्रिय हो गया है। जिसके चलते तेज बारिश से कई जिलों में नदी-नाले उफान पर हैं। कवर्धा जिले में बारिश के बाद उफान पर चल रहे रानीदहरा जलप्रपात में देखने आए 5 पर्यटक बह गए। जिसमें से एक की मौत हो गई। वहीं पर्यटक अभी भी लापता है। पर्यटकों के बहने की सूचना के बाद पहुंची रेस्क्यू टीम ने तीन पर्यटकों को बचा लिया है। मिली जानकारी के अनुसार अभी भी रेस्क्यू अभियान जारी है।

मुंगेली का रहने वाला है मृतक

मिली जानकारी के अनुसार कवर्धा के रानीदहरा जलप्रपात में बहने वाले मृतक की पहचान मुंगेली के दाऊपारा के नरेंद्र सिंह पाल (45) के रूप में की गई है। वहीं मुंगेली के ही सृजल पाठक अभी लापता है। यह पूरा हादसा रानीदहरा जलप्रपात पर बने पुलिया पार करते वक्त हुआ है।

प्रदेश के 17 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग ने बस्तर, रायपुर और दुर्ग संभाग के जिलों में रविवार को तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस तरह राजनांदगांव, महासमुंद, गरियाबंद, कोंडागांव, कांकेर समेत 17 जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट है।

कई जगहों पर बाढ़ जैसे हालात

प्रदेश के दक्षिणी और उत्तरी हिस्से में मानसून ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ी है। इन हिस्सों के कई स्थानों पर शनिवार दोपहर बाद मौसम बदला, और इसके बाद से ही अच्छी बारिश हो रही है। राजधानी रायपुर का में यही हाल रहा। रविवार सुबह से कई इलाकों में जमकर बारिश हुई। रविवार को हुई भारी बारिश से दल्ली राजहरा में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। नाले के तेज बहाव में एक गाय बह गई।

बिजली के चपेट में आने से युवक की मौत

रायपुर में शनिवार को बिजली गिरने से एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो घायल हैं। तीनों युवक छत पर गेम खेलने बैठे थे। इसी दौरान अचानक बिजली गिरी। घायलों का इलाज जारी है। घटना खम्हारडीह के भावना नगर की है।

cg prime news

CG Prime News@रायपुर. केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नवा रायपुर में सुकमा में आईईडी विस्फोट (IED Blast) में शहीद एएसपी (ASP) कोंटा आकाश राव गिरिपुंजे (martyr ASP Akash Rao Giripunje) के परिजनों से भेंट की। उन्होंने शोकाकुल परिवार से मुलाकात कर गहरी संवेदना व्यक्त की और उन्हें सांत्वना प्रदान किया।

कहा बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शहीद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव गिरिपुंजे की वीरता और बलिदान की सराहना करते हुए कहा कि उनकी शहादत देश के लिए अविस्मरणीय है। उन्होंने जोर देकर कहा कि देश हमेशा उनके बलिदान का ऋणी रहेगा और उनकी शहादत को कभी व्यर्थ नहीं जाने दिया जाएगा। शाह ने शहीद के साहस को प्रेरणादायी बताते हुए उनके योगदान को राष्ट्र के लिए अमूल्य करार दिया।

परिजनों को दिया हर मदद का आश्वासन

इस अवसर पर गृहमंत्री शाह ने शहीद के परिजनों को आश्वासन दिया कि सरकार उनके साथ हर कदम पर खड़ी है। उन्होंने कहा कि सरकार शहीदों के परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। इस दौरान शहीद की पत्नी, उनके दोनों बच्चे और उनके माता-पिता मौजूद थे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और राज्य के गृह मंत्री विजय शर्मा भी उपस्थित थे।

नक्सलियों के लगाए आईइडी (IED) की चपेट में आए थे एएसपी (ASP)

शहीद एएसपी आकाश राव गिरिपुंजे सुकमा जिले के कोंटा में पदस्थ थे। वह अपनी टीम के साथ 8 जून को नक्सल विरोधी अभियान में निकले थे। नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी की चपेट में आने से वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इलाज के दौरान उनका निधन हो गया। 9 जून को गार्ड ऑफ ऑनर देकर शहीद का अंतिम संस्कार किया गया था।

cg prime news

CG Prime News@भिलाई. नगर पालिक निगम रिसाली की महापौर शशि सिन्हा ने सोमवार को विजिट के दौरान ठेकेदारों को दो टूक कहा है कि खराब गुणवत्ता वाले कार्य पर निगम भुगतान नहीं करेगा। दरअसल वे निगम क्षेत्र में निर्माणधीन कार्य का निरीक्षण लगातार कर रही है। इस दौरान उन्होंने निगम क्षेत्र में बनने वाले रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम को भी देखा।

अधिकारियों को दिए स्पष्ट निर्देश

महापौर शशि सिन्हा ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए है कि खराब गुणवत्ता वाले कार्यों की फाइल को आगे न बढ़ाए। जांच में प्रथम, द्वितीय किस्त जारी करने पर सीधे अधिकारी के खिलाफ गुणदोष के आधार पर कार्यवाही करने उच्च अधिकारियों को पत्र प्रेषित किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम निर्माण कार्य कई जगह पर चल रहा है

इस कार्य को अधिकारी सूक्ष्मता से देखे। महापौर शशि ने स्थल चयन को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दी। उन्होंने महापौर परिषद के सद्स्य जहीर अब्बास, संजू नेताम, अनिल देशमुख के साथ वार्ड 17 शिव पारा, वार्ड 19 विजय चौक, वार्ड 20 शंकर पारा, वार्ड 26 अवधपुरी में निर्माणधीन रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम का निरीक्षण की।

300 चयनित स्थानों में 85 पर काम आरंभ

निगम क्षेत्र में भूमिगत जल स्त्रोत को बढ़ाने और बारिश के पानी को सहेजने लगभग 300 स्थानों का चयन रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम बनाने किया गया है। उक्त कार्य अनुराग शर्मा और मेसर्स रविन्द्र भगत द्वारा किया जा रहा है। दोनों ही एजेंसी अलग-अलग क्षेत्रों में कुल 85 चिन्हित स्थानों पर कार्य आरंभ किया है।

Newer Posts