Home » CG police » Page 2
Tag:

CG police

सिमगा में सिटी सर्विलांस सिस्टम लांच

सिमगा नगर अब हाई-टेक निगरानी व्यवस्था से लैस

बलौदाबाजार-भाटापारा। सिमगा नगर अब हाई-टेक निगरानी व्यवस्था से लैस हो गया है। जिले की पुलिस द्वारा नगर में सिटी सर्विलांस सिस्टम (city surveillance system) की स्थापना की गई है, जिसका उद्घाटन उप मुख्यमंत्री अरुण साव एवं कैबिनेट मंत्री टंकराम वर्मा ने शुक्रवार को किया। यह सिस्टम अपराध नियंत्रण, कानून व्यवस्था सुदृढ़ करने और आम नागरिकों की सुरक्षा के उद्देश्य से तैयार किया गया है।

(State-of-the-art city surveillance system launched in Simga, CCTV surveillance will be done)

पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के निर्देशन में थाना सिमगा परिसर में 40 उच्च क्वालिटी के सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इनमें 5 ANPR कैमरे (जो वाहनों की नंबर प्लेट की स्वतः पहचान करते हैं) और 35 फिक्स कैमरे शामिल हैं। तीन महीने के भीतर तैयार किए गए इस अत्याधुनिक सर्विलांस सिस्टम के माध्यम से पूरे सिमगा नगर, प्रमुख चौक-चौराहों और प्रवेश मार्गों पर 24×7 निगरानी रखी जाएगी।

सिटी सर्विलांस सिस्टम की स्थापना से मजबूत होगी कानून व्यवस्था

उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने अपने उद्बोधन में कहा कि सिटी सर्विलांस सिस्टम की स्थापना से कानून व्यवस्था और अधिक मजबूत होगी। इससे संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों पर लगातार नजर रखी जा सकेगी तथा अपराध की घटनाओं में त्वरित कार्रवाई संभव होगी। कैबिनेट मंत्री टंकराम वर्मा ने भी इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि सिमगा जैसे तेजी से विकसित हो रहे नगर के लिए यह व्यवस्था एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे जनसुरक्षा और ट्रैफिक प्रबंधन दोनों में सुधार होगा।

मॉनिटरिंग थाना सिमगा परिसर से होगी

संपूर्ण सिस्टम की मॉनिटरिंग थाना सिमगा परिसर से ही की जाएगी, जहां प्रशिक्षित पुलिस कर्मी 24 घंटे ड्यूटी में रहेंगे। इस व्यवस्था से शहर के सभी प्रवेश मार्गों, प्रमुख चौक और व्यावसायिक क्षेत्रों में होने वाली गतिविधियों पर सतत नजर रखी जा सकेगी। किसी अपराध की स्थिति में यह सिस्टम महत्वपूर्ण वीडियो फुटेज उपलब्ध कराएगा, जिससे जांच और अपराधियों की पहचान में काफी सहायता मिलेगी।

रात के समय भी स्पष्ट दृश्य मिलेगा

एसपी भावना गुप्ता ने बताया कि इस सर्विलांस सिस्टम का मुख्य उद्देश्य महिलाओं, बच्चों, आम नागरिकों और व्यापारी वर्ग की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। साथ ही ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने में भी यह सिस्टम कारगर सिद्ध होगा। नए नाइट विजन हाई-डेफिनिशन कैमरों के जरिए रात के समय भी स्पष्ट दृश्य प्राप्त होंगे। कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष दौलत पाल, जनपद पंचायत सभापति चंद्रप्रकाश टोंडे, अल्ट्राटेक सीमेंट संयंत्र के प्रमुख अधिकारी एवं सुरक्षा अधिकारी सहित अन्य नागरिक उपस्थित रहे।

देह व्यापार में नाबालिग बच्चियों को धकेला

दुर्ग पुलिस की बड़ी कार्यवाही

दुर्ग.(cg prime news) थाना मोहन नगर पुलिस ने नाबालिग को जबरन देह व्यापार में धकेलने के गंभीर मामले में दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है। पीड़िता मूलतः जिला अनुपपुर (मध्यप्रदेश) की रहने वाली है, नवरात्रि में मैंहर दर्शन के लिए घर से निकली थी। मेला समाप्त होने के बाद उसकी मुलाकात कटनी स्टेशन में एक महिला प्रीति बेसरा से हुई, जिसने नौकरी दिलाने के बहाने उसे दुर्ग बुलाया। (Two women arrested for pushing minor into prostitution)

एएसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि आरोपी प्रीति बेसरा ने  पीड़िता को उरला स्थित घर में बंधक बनाकर जबरन देह व्यापार के लिए दबाव डालती रही। उसकी आपत्तिजनक तस्वीरें खींचकर लोगों को भेजीं और उसका विरोध करने पर पीड़िता पर शारीरिक और मानसिक दबाव बनाया गया। किसी तरह मौका पाकर पीड़िता वहां से भागी और थाना मोहन नगर पहुंचकर पूरी घटना बताई।

उरला की रहने वाली महिलाएं घर से चलाती थी देह व्यापार

एसएसपी विजय अग्रवाल के निर्देश पर मोहन नगर टीआई केशव कोसले ने मामला दर्ज कर विशेष टीम गठित की। टीम ने पीड़िता की निशानदेही पर दोनों आरोपियां प्रीति बेसरा (22 वर्ष, निवासी दल्लीराजहरा, हाल उरला) और सीमा सोनी (47 वर्ष, निवासी उरला) को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया।

बहला-फुसला कर देह व्यापार में ठकेलती थी आरोपी महिवाएं

टीआई ने बताया कि आरोपियों पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 137(2), 98, 64(2), 115(2), 3(5) बीएनएस, पाक्सो एक्ट की धारा 4, 6 तथा अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम की धारा 3, 4, 5, 7 के तहत मामला दर्ज किया गया है। नाबालिगों को बहला-फुसलाकर देह व्यापार में धकेलने वालों पर कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।

cg prime news

CG Prime News@भिलाई.Husband and wife arrested for stealing laptops and mobile phones from homes in the name of begging  दुर्ग जिले में घूम-घूमकर भीख मांगने के नाम पर चोरी करने वाले दंपती को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से चोरी कर जमीन पर गाड़ कर रखे आठ मोबाइल फोन और एक लैपटॉप बरामद किया गया है। भट्टी थाना पुलिस ने बताया कि 6 अक्टूबर को थाना भिलाई भट्टी में में पीडि़त ने शिकायत दर्ज कराई।

लैपटॉप चोरी किया

शिकायत में उसने बताया कि रात्रि के समय वह अपने लैपटॉप में काम करने के बाद सो गया। सुबह लैपटॉप को पास में रखकर नहाने चला गया। घर में प्रार्थी की माताजी दूसरे कमरे में सो रही थी कि रूम के खुले दरवाजे से घर अंदर किसी अज्ञात चोर ने प्रवेश कर रूम में रखे एचपी कंपनी का लैपटॉप चोरी कर ले गया।

रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मुखबिर से सूचना मिली कि घूम-घूमकर भीख मांगने वाले एक पुरूष और एक महिला के द्वारा रेलवे स्टेशन दुर्ग क्षेत्र में लैपटाप और मोबाईल खरीदने के लिए लोगों से पूछ रहे है। सूचना पर संदेही हेमंत सोबर और नागमणी सोबर को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया।

ओवर ब्रिज के नीचे छिपाया था चोरी का सामान

आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे अपने निवास बिलासपुर से दुर्ग, भिलाई, शहर के विभिन्न क्षेत्रों में घूम-घूमकर खुले मकान से मोबाईल और प्रकरण के घटनास्थल से लैपटाप की चोरी करना स्वीकार किया। चोरी किए गए मोबाईल और लैपटाप को दुर्ग रेलवे स्टेशन के ओव्हर ब्रिज के नीचे जमीन के नीचे गड्ढा कर उसके उपर मिट्टी डालकर छिपा देना बताया। आरोपी हेमंत सोबर के निशानदेही पर रेलवे स्टेशन दुर्ग ओव्हर ब्रिज के नीचे जमीन में गाड़कर छिपाये गये कुल 8 विभिन्न कंपनियों के मोबाईल और एचपी कंपनी का लैपटॉप बरामद किया गया। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेजा गया है।

गिरफ्तार आरोपी

1. हेमंत सोबर, पिता शंकर सोबर, उम्र 30 साल गजरा चौक के पास थाना सिरगिटटी जिला बिलासपुर
2. नागमणि, पति हेमंत सोबर, उम्र 25 साल गजरा चौक के पास सिरगिटटी

cg prime news

CG Prime News@दुर्ग. A tractor trolley crushed a mother and daughter riding a scooter in Durgदुर्ग के वार्ड नंबर 5 में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां मंगलवार को मिट्टी से भरी टै्रक्टर ट्रॉली ने मां-बेटी को कुचल दिया। जिससे दोनों की मौत हो गई। घटना के दोपहर 12 बजे सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की है। मिली जानकारी के अनुसार मां और 2 साल की बेटी की मौत इस दुर्घटना में हुई है। एक सप्ताह पहले ही बच्ची का बर्थडे मनाया गया था।

ट्रैक्टर को देखकर मारा स्कूटी का ब्रेक

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार स्कूटी सवार विकास साहू (30) पत्नी और बेटी के साथ किसी काम से बाहर निकला था। इस दौरान भारतीय दयानंद आर्य स्कूल के पास ट्रैक्टर को देख उसने ब्रेक मारी। ब्रेक मारते ही पीछे बैठी पत्नी और बेटी नीचे गिर गई। दोनों ट्रॉली के पिछले पहिए की चपेट में आ गईं।

cg prime news

दुर्ग में स्कूटी सवार मां-बेटी को ट्रैक्टर ट्रॉली की कुचला, पिता के सामने दोनों की मौत, हिरासत में ड्राइवर

रौंदते हुए आगे बढ़ गई ट्रैक्टर

ट्रैक्टर-ट्रॉली दोनों को रौंदते हुए आगे बढ़ गई। जिससे गंभीर रूप से घायल मां-बेटी को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। कुछ ही देर में दोनों की मौत हो गई। अपनी आंखों के सामने पत्नी और मासूम बेटी को कुचलता हुआ देखकर पिता सदमे में चला गया है।

ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त कर ड्राइवर को लिया हिरासत में

घटना के बाद लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर के ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है। ट्रैक्टर मालिक की भी जानकारी निकाली जा रही है। दोनों शवों का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भी भिजवा दिया गया है। घटना के बाद लोगों का गुस्सा भी फूट पड़ा है। पुलिस ने ट्रैक्टर (सीजी 07 डी 3977) और ट्रॉली (सीजी 07 एन 4992) को जब्त कर लिया है।

cg prime news

CG Prime News@दुर्ग. Four members of a heroin gang arrested in Bhilai नशे के विरूद्ध दुर्ग पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने रविवार को चिट्टा बेचने वाले गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। मोहन नगर पुलिस और एसीसीयू टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए चिट्टा बेचने वाले तस्कर गिरोह के सप्लाई चेन को ध्वस्त कर दिया है। आरोपियों के तार पंजाब से जुड़े हुए हैं। पुलिस ने बताया कि अभी तक इस गिरोह के 19 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपी संगठित होकर नशे की बिक्री और सेवन करते थे।

पुराने मामले में गिरफ्तार आरोपियों से मिला क्लू

मोहन नगर थाना पुलिस ने बताया कि पूर्व में विवेचनाक्रम में एक मामले में गिरफतार सभी आरोपीगण एक दूसरे के सम्पर्क में रहकर योजनाबद्ध तरीके से संगठित होकर नशा करने के लिए अवैध रूप से चिट्टा हेरोईन लाकर खरीदी बिक्री करते थे। वाट्सअप कॉल के माध्यम से सम्पर्क कर आपस में नशे की लेन देन की रकम सुविधानुसार कैश व ऑनलाईन के माध्यम से अदान प्रदान कर एक चैनल बनाकर नशे का अवैध कारोबार कर रहे थे। यह अवैध कारोबार पंजाब से लेकर दुर्ग भिलाई तक फैला था।

जिन लोगों का पतासाजी कर दुर्ग पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई करते हुए थाना मोहन नगर के अपराध में संलिप्त संदेहियों की पतासाजी कर उनके विरूद्ध कार्रवाई की जा रही है। इस मामले में रविवार को 4 आरोपियों को भिलाई क्षेत्र से गिरफतार किया गया है। मामले में गिरफतार आरोपीगण से घटना में प्रयुक्त 3 मोबाईल फोन जब्त किया गया है। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है।

इन आरोपियों को किया गिरफ्तार

1. गगन कुमार दिवाकर जामुल
2. राहुल रामटेके कैम्प 01 छावनी
3. राजवीर सिंह उर्फ यश खुर्सीपार
4. भुपेन्द्र सिंह खुर्सीपार

cg prime news

CG Prime News@दुर्ग. Four youths arrested in Bhilai for betting worth lakhs through UNCLE BetG app एशिया कप में भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच में ऑनलाइन सट्टेबाजी करने वाले गिरोह का दुर्ग पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। सट्टा खिलाने वाले 4 युवकों को भिलाई नगर पुलिस ने रंगे हाथ पकड़ा है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 4 मोबाइल और 32,500 कैश सहित कुल 1.32 लाख रुपए का माल जब्त किया है। मामला भिलाई नगर थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने बताया कि जिस एप पर आरोपी सट्टा खिला रहे थे, वह 10 हजार रुपए उधार पर खरीदा था।

जयंती स्टेडियम मैदान के पास लगा रहे थे दाव

पुलिस ने बताया कि 22 सितंबर को पुलिस को से सूचना मिली कि जयंती स्टेडियम मैदान, सिविक सेंटर भिलाई में युवक मोबाइल पर क्रिकेट सट्टा खेल रहे हैं। सूचना पर थाना भिलाई नगर की टीम मौके पर पहुंची तो 4 युवक मोबाइल के जरिए हिसाब-किताब करते हुए पकड़े गए। इस मामले में पुलिस ने अनिल सिंह साही उर्फ झूमरू (32 वर्ष), निवासी रुआबांधा बस्ती, मयंक गावंडे (32 वर्ष), निवासी सेक्टर-5, सड़क 26, क्वार्टर-5्र, भिलाई नगर, सत्यम साहू (24 वर्ष), निवासी रिसाली सेक्टर और निखिल साहू (22 वर्ष), निवासी रुआबांधा यादव चौक को गिरफ्तार किया है।

लाखों का कारोबार

मुख्य आरोपी ने सट्टा एप उधार में खरीदा था। उसने अपने मोबाइल में क्रिकेट लाइन गुरु एप डाउनलोड किया था। साथ ही 10 हजार रुपए में UNCLE BetG एप उधार में लिया। इसी एप को उसने साथी को इस्तेमाल के लिए दिया और फिर सट्टेबाजी का खेल शुरू हुआ। एप के जरिए मैच के हर ओवर-बॉल पर रेट तय कर दांव लगाया जा रहा था।

चल रहा था पैसे का लेन-देन

आरोपी उधार के एप पर लाइव रेट आते ही हिसाब लगाकर रुपए का लेन-देन कर रहे थे। मास्टरमाइंड अनिल सिंह ने बताया कि 21 सितंबर को उसने हर्ष देवांगन, रवि सोनकर और भूनेश्वर चंद्राकर से UNCLE BetG एप 10,000 में उधार लिया और साथी मयंक को दिया। जो कि मैच में हार-जीत का दांव लगा रहा था।

एप पर लाइव रेट और फटाफट हिसाब

पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी क्रिकेट लाइन गुरु एप पर हर बॉल का लाइव रेट देख रहे थे और वहीं से तय होता था कि किस टीम पर कितना दांव लगेगा। इसके अलावा UNCLE BetG एप पर यूजर आईडी बनाकर दांव लगाने और खिलाने का सिलसिला चल रहा था। यानी मैच के रोमांच को बेटिंग में बदलकर मिनट-मिनट का हिसाब हो रहा था।

पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 6, 7 और बीएनएस की धारा 112 के तहत केस दर्ज किया गया। इसके अलावा उसके पास से आईफोन 13 प्रो, सैमसंग फोल्ड 4, सैमसंग स्24, मोटोरोला मोबाइल, 7,500 रुपए सहित 1.32 लाख रुपए का सामान जब्त किया है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

cg prime news

CG Prime News@दुर्ग. Durg: Young woman murdered by crushing her head with a stone दुर्ग जिले के नगपुरा-दमोदा-टेमरी गांव के पास एक युवती की अर्धनग्न सिर कुचली हुई लाश मिलने से हड़कंप मच गया है। घटना पुलगांव थाना क्षेत्र की है। मिली जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह खेत किनारे अज्ञात युवती की लाश मिली है।सुबह ग्रामीणों ने युवती का शव देखा तो थाने में सूचना दी। पुलिस और एफएसएल की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की। शव को मरच्र्युरी में रखवा दिया गया है।

संदिग्ध गतिविधि नहीं दिखी

एएसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि यह हत्या का मामला है। युवती की पहले गला घोंटकर हत्या की गई। फिर उसकी पहचान छिपाने के लिए चेहरे को पत्थर से कुचल दिया गया। फिलहाल टीम जांच कर रही है। आस-पास के थानों में दर्ज गुम इंसानों की फाइल खंगाली जा रही है। आसपास के लोगों ने बताया कि रात में कोई संदिग्ध गतिविधि नहीं दिखी। पुलिस का मानना है कि वारदात रात के अंधेरे में की गई।

गुमशुदगी शाखा से किया संपर्क

मामले की जांच के लिए क्राइम ब्रांच और पुलगांव थाना की संयुक्त टीम बनाई गई है। मृतका की पहचान के लिए आसपास के थानों और गुमशुदगी शाखा से संपर्क किया गया है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट से मौत के सटीक कारणों का पता चलेगा। नगपुर चौकी प्रभारी के अनुसार मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी कैमरे नहीं मिले हैं। पुलिस मुख्य मार्गों के फुटेज खंगाल रही है।

तीन दिन में हत्या के तीन मामले दर्ज

दुर्ग में तीन दिनों में तीन लोगों की हत्या की गई है। भिलाई के खुर्सीपार में विवाद में जहां पड़ोसी ने ही अपने ही दोस्त को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। वहीं पाटन थाना क्षेत्र के ग्राम पंदर में शराबी पत्नी को उसके ही पति ने मौत के घाट उतार दिया। पुलगांव थाना क्षेत्र में युवती की हत्या की गुत्थी फिलहाल सुलझी नहीं है।

cg prime news

CG Prime News@कोरबा. छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक प्रेमी जोड़े ने डैम में छलांग लगा दी। घर वालों ने शादी के लिए मना कर दिया तो युवक-युवती ने आत्मघाती कदम उठा लिया। घटना राताखार एनीकट डैम की है। डैम में डूबे युवक को पुलिस ने किसी तरह बाहर निकाल लिया, लेकिन युवती अभी भी लापता है। दोनों को बचाने के प्रयास में एक पुलिसकर्मी ने नदी की तेज धारा में छलांग लगा दी, वह भी डूबते-डूबते बचे।

डेम के ऊपर खड़ी दिखी बाइक

घटना गुरुवार 18 सितंबर की सुबह 10 बजे की है। बताया जा रहा है कि युवक ने लगभग 25 फीट ऊंचे डेम से छलांग लगाई थी। डेम के ऊपर उसकी बाइक खड़ी मिली, जिससे आशंका है कि वह अकेला आया था। सबसे पहले वहां मौजूद मछुआरों ने युवक को टापू पर फंसा देखा और तुरंत 112 डायल कर कोतवाली थाने में सूचना दी। युवक को 5 घंटे के रेस्क्यू के बाद बचा लिया गया है। जिसका नाम राहुल है। उसने बताया कि वह युवती से प्यार करता है, घर वालों ने शादी से मना किया तो दोनों कूद गए थे। युवती को बचाने रेस्क्यू जारी है।

घर वालों ने कर दिया था शादी से इनकार

पूछताछ में युवक ने बताया कि युवती से वह बेहद प्यार करता था और दोनों एक दूसरे को चाहते थे घर वालों ने शादी से इनकार किया जिसके चलते दोनों डेम के ऊपर से एक दूसरे का हाथ पकड़ कर छलांग लगा दिया। युवती का अब तक पता नहीं चल सका है । युवक ने खुद का नाम काशी नगर निवासी राहुल नामदेव पिता शांति लाल बताया है। वही लापता युवती एमपी नगर अटल आवास 22 वर्षीय शीलू त्रिपाठी बताया जा रहा है।

पुलिस कर्मी भी बाल-बाल बचे

जानकारी के मुताबिक, युवक को बचाने के लिए कोतवाली थाने में पदस्थ पुलिसकर्मी चंद्रकांत गुप्ता और उनके दो साथी नदी में कूद पड़े। बचाव अभियान के दौरान चंद्रकांत गुप्ता तेज धारा में बहने लगे और उनकी जान खतरे में पड़ गई।

हालांकि, मौके पर मौजूद दूसरे पुलिसकर्मी ने सूझबूझ दिखाते हुए उन्हें ट्यूब फेंककर सुरक्षित निकाला। फिलहाल, नगर सेना की रेस्क्यू टीम टापू पर फंसे युवक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

cgprimenews

CG Prime News@जगदलपुर. Naxalite encounter in Bijapur-Kanker, four Maoists killed छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के सरेंडर और शांति वार्ता की पहल की बीच एक बार फिर सुरक्षाबल के जवानों को बड़ी सफलता मिली है। जवानों ने मुठभेड़ में चार नक्सलियों को मारा गिराया है। इनमें बीजापुर में 2 नक्सली और गढ़चिरौली में 2 महिला नक्सली शामिल हैं। चारों नक्सलियों के शव बरामद कर लिए गए हैं। डीआईजी कमलोचन कश्यप ने मुठभेड़ की पुष्टि की है।

नक्सलियों सरेंडर का प्रेस नोट किया था जारी

एनकाउंटर के एक दिन पहले मंगलवार को नक्सली लीडर अभय ने प्रेस नोट जारी कर कहा था कि सरकार के सामने सरेंडर करने और हथियार डालने को तैयार हैं। प्रेस नोट में कहा था कि अगर सरकार वास्तव में वार्ता चाहती है, तो वह जेल में बंद माओवादी साथियों से भी विचार-विमर्श की अनुमति दे। इस दौरान संगठन पर पुलिस दबाव न डाले।

बढ़ सकती है मारे गए नक्सलियों की संख्या

डीआईजी ने बताया कि बीजापुर के गंगालूर इलाके में मारे गए नक्सलियों की पहचान की जा रही है। अभी ऑपरेशन रुका नहीं है। दोनों ओर से गोली-बारी जारी है। मारे गए नक्सलियों की संख्या बढ़ सकती है। जवानों से डिटेल मिलने पर अपडेट दे पाएंगे।

बीजापुर में दो शव बरामद

बीजापुर पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक गंगालूर इलाके के जंगलों में बड़ी संख्या में नक्सलियों की मौजदूगी का इनपुट मिला था। इसके बाद डीआरजी, एसटीएफ और कोबरा बटालियन के जवान सर्चिंग अभियान पर निकले थे। इस दौरान बुधवार दोपहर करीब 3 बजे घात लगाए बैठे नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में जवानों ने भी गोलियां चलाईं। सर्चिंग में 2 नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं। मौके से एक 303 राइफल, एक बीजीएल लॉन्चर और विस्फोटक सामग्री भी जब्त की गई है।

कांकेर-महाराष्ट्र सीमा पर मुठभेड़

बुधवार को कांकेर-महाराष्ट्र सीमा पर गढ़चिरौली जिले के गट्टा जाबिया में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। इसमें जवानों ने दो महिला नक्सलियों को मार गिराया। बताया जा रहा है कि सी60 और सीआरपीएफ के जवान नक्सल ऑपरेशन पर निकले थे।

इस दौरान मोडास्के के जंगलों में घात लगाए बैठे नक्सलियों ने गोलीबारी की। जवाबी गोलीबारी में सुरक्षा बलों ने दो महिला नक्सलियों को मार गिराया। सुरक्षा बलों ने मौके से एके47, राइफल और अन्य नक्सली सामग्री बरामद की है। महिला नक्सलियों की पहचान नहीं हो पाई है। सर्चिंग जारी है।

cg prime news

CG Prime News@दुर्ग. Youth arrested for selling narcotic tablets in Durg छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में पुलिस ने नशे के सबसे बड़े सौदागर को गिरफ्तार किया है। आरोपी बोरसी निवासी वैभव खंडेलवाल फर्जी फार्मा लाइसेंस बनाकर सीधे दवा बनाने वाली कंपनी से ट्रेड करता था। जिसके बाद नशीली दवाओं, टेबलेट और इंजेक्शन को ऑनलाइन प्लेटफार्म इंडिया. मार्ट के जरिए बेचता था। आरोपी नशे का पूरा कारोबार ऑनलाइन चला रहा था। पेमेंट भी ऑनलाइन मोड में ही रिसीव करता था।

पूछताछ में कबूल किया जुर्म

पुलिस ने बुधवार को बताया कि सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर प्रदीप्ती नगर बंशी बिहार बोरसी में एनडीपीएस एक्ट नशीली सिरप व गाोलियों सहित पूर्व में गिरफ्तार हुए आरोपी वैभव खंडेलवाल पिता गोपाल खंडेलवाल उम्र 30 साल को चेक कर पूछताछ किया गया। तब आरोपी वैभव ने नशीली प्रतिबंधित गोली व सिरप जो बिना पंजीकृत चिकित्सक के पर्ची के बिना नहीं दी जा सकती, का सेवन व व्यापार करना बताया।

ऑनलाइन प्लेटफार्म पर कर रहा था नशे का कारोबार

आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह वैभव फर्मा सिटिकल के नाम से फर्जी लाइसेंस बनाया। जीएसटी नो.22 फैक्सपीके2749काज़ा लेकर दवाओं के मैनुफैक्चर (निर्माता) से सीधे तथा बिजनेस टू बिजेनेस प्लेटफार्म इंडिया.मार्ट से नशे में उपयोग किए जाने वाली प्रतिबंधित दवा, गोली व दवा ऑनलाईन मंगा कर बेचता है। पेमेन्ट ई-एकाउन्ट से ऑनलाईन करता है। गोलियों और सिरप का सेवन स्वयं करता है। अन्य लोगों को बेचकर व्यापार करता हैं।

नशीली टेबलेट का जखीरा बरामद

आरोपी वैभव खंडेलवाल के कब्जे से सिरप जेबिस्कन, टेबलेट पिएंकोप्लस, अल्प्राजोलम, नाइट्रोटें, निक्टर, नाइट्रेज़पम कुल 17,208 रुपए का टेबलेट। 12 सिरप 12 और एक मोबाइल जब्त किया गया है। आरोपी के खिलाफ अपराध क्रं. 326/2025 धारा 8 22 (ग) 27 (कै) एनडीपीएस एक्ट कायम किया गया है।
आरोपी वैभव पिता गोपाल खंडेलवाल उम्र 30 साल निवासी मकान नंबर 35 सड़क नं 4 बंशी बिहार बोरसी प्रदीप्ती नगर पदमनाभपुर दुर्ग को गिरफ्तार कर सीजेएम दुर्ग न्यायालय में पेश किया गय। आरोपी वैभव खंडेलवाल पर पूर्व में वर्ष 2022 एवं 2023 में मोहन नगर थाना से एनडीपीएस के प्रकरण में चालान हो चुका है। आरोपी के पूरे नेक्सस की विवेचना वरिष्ठ अधिकारियों के मार्ग दर्शन में की जा रही है।

आरोपी का ऐसा है आपराधिक रिकॉर्ड

1. वैभव खंडेलवाल, पिता गोपाल खंडेलवाल उम्र 30 साल निवासी बंशी बिहार बोरसी प्रदीप्ती नगर पदमनाभपुर दुर्ग (छ0ग0)
पूर्व अपराधिक रिकाडर्: 1. थाना मोहन नगर के अपराध क्रं. 30/2017 धारा 294, 506, 323, 34 भादवि
2. थाना मोहन नगर के अपराध क्रं 241 / 2022 धारा 22, 27 (क) एनडीपीएस एक्ट
3. थाना मोहन नगर के अपराध क्रं. 520/2023 धारा 6/22 (ग) / 27 (ए) एनडीपीएस एक्ट
4. थाना दुर्ग के अपराध क्रं. 699/2019 धारा 429 भादवि

CG PRIME NEWS

CG Prime News@अंबिकापुर. Married woman accused police officer of rape in balrampur छत्तीसगढ़ बलरामपुर में पदस्थ डीएसपी (DSP) रैंक के पुलिस अधिकारी पर एक महिला ने रेप (Rape) का केस दर्ज कराया है। महिला की शिकायत के बाद पुलिस अधिकारी पर आईजी सरगुजा के निर्देश पर एफआईआर दर्ज किया गया है। बलरामपुर डीएसपी (DSP) कार्यालय में तैनात एसडीओपी याकूब मेनन के खिलाफ आईजी सरगुजा के निर्देश पर कार्रवाई की गई है।

मिली जानकारी के अनुसार अधिकारी के खिलाफ रायपुर की एक महिला ने केस दर्ज कराया है। सरगुजा पुलिस ने मामला शून्य पर दर्जकर केस डायरी टिकरापारा थाना पुलिस को ट्रांसफर कर दिया। एएसपी पश्चिम ने आरोपी अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की पुष्टि की है। पुलिस अधिकारी पर महिला को डरा-धमकाकर कई बार शारीरिक संबंध बनाने का आरोप है।

एसडीओपी बोले- फंसा रही महिला

दरअसल पीडि़त महिला ने शिकायत की है कि एसडीओपी (SDOP) याकूब मेमन ने रायपुर में पोस्टिंग के दौरान उसका रेप किया और अश्लील वीडियो बनाकर उसे बार-बार धमकाया। वहीं दूसरी ओर एसडीओपी याकूब मेमन ने आईजी से शिकायत की है कि महिला ने पहले उनसे आर्थिक मदद मांगी, फिर जानबूझकर नजदीकियां बढ़ाईं और वीडियो के जरिए उन्हें ब्लैकमेल कर रही है। अब तक डेढ़ लाख रुपए दे चुके हैं। साथ ही, मकान अपने नाम करवाने का दबाव भी बनाया। जब उन्होंने मना किया, तो महिला ने झूठा केस दर्ज करवा दिया।

राष्ट्रपति पदक मिल चुका है

बलरामपुर जिले में पदस्थ एसडीओपी याकूब मेमन साल 1998 में पुलिस सेवा में भर्ती हुए। छत्तीसगढ़ में नक्सल उन्मूलन में योगदान उनके लिए साल 2016 में राष्ट्रपति पदक और 2021 में राष्ट्रपति का सराहनीय सेवा पदक से सम्मानित किया जा चुका है।

ड्यूटी से गायब हैं SDOP याकूब मेमन

याकूब मेनन टीआई (TI) से प्रमोट होकर SDOP बनाए गए हैं। वर्तमान में वे बलरामपुर पुलिस अनुविभाग के SDOP हैं। शिकायत सामने आने के बाद पिछले तीन-चार दिनों से वे ड्यूटी पर नहीं पहुंचे हैं।

cg prime news

CG Prime News@रायपुर. छत्तीसगढ़ पुलिस के 53 DSP का तबादला कर किया गया है। ये सभी अधिकारी प्रमोशन के बाद पोस्टिंग के इंतजार में थे। 7 सहायक सेनानी की जिम्मेदारी में भी बदलाव किया गया है। आदेश के अनुसार, रमाकांत साहू को रायपुर सिविल लाइन का CSP, सुरेश भगत को सरगुजा का क्राइम DSP और मंजूलता राठौर को गरियाबंद DSP बनाया गया है।

cg prime news

छत्तीसगढ़ पुलिस के 53 DSP का ट्रांसफर, दुर्ग जिले में इन्हें मिली पोस्टिंग

इनकी हुई दुर्ग जिले में पोस्टिंग

यादराम बघेल-सहायक सेनानी, एसटीएफ बघेरा
रूस्तम सारंग- सहायक सेनानी, प्रथम वाहिनी, भिलाई
सीमा अहिरवार-उप पुलिस अधीक्षक, विशेष शाखा भिलाई
भारती मरकाम-उप पुलिस अधीक्षक दुर्ग