Home » cg panchayat Election news
Tag:

cg panchayat Election news

cg prime news

CG Prime News@जशपुर. छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे और आखिरी चरण के वोटिंग से ठीक एक दिन पहले एक जनपद पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशी की हार्ट अटैक से मौत हो गई। मामला जशपुर जिले के पत्थलगांव थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के अनुसार जशपुर जिले के जनपद पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशी संजय लहरे की हार्ट अटैक से मौत हो गई। वे पत्थलगांव जनपद क्षेत्र के बूढ़ाडांड़ गांव के निवासी थे। संजय अलमारी चुनाव चिन्ह पर बूढ़ाडांड़, डुडूगजोर और गाला शिवपुर गांवों से चुनाव लड़ रहे थे। बतां दें कि रविवार को वोटिंग है।

तबीयत खराब चल रही थी
संजय लहरे के परिवार के सदस्यों ने बताया कि चुनाव प्रचार के दौरान उनकी तबीयत खराब चल रही थी। स्थानीय लोगों का कहना है कि चुनावी तनाव का उनकी सेहत पर असर पड़ रहा था। संजय के अचानक निधन से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है।

परिजनों ने बताया कि शुक्रवार रात को चुनाव प्रचार से लौटने के बाद संजय ने भोजन किया और सोने चले गए। शनिवार सुबह जब पत्नी ने उन्हें जगाने की कोशिश की, तो वे अचेत मिले। परिवार के सदस्य तुरंत उन्हें अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों ने संभावना जताई की रात में सोते हुए उन्हें हार्ट अटैक आया होगा।

23 को वोटिंग
पत्थलगांव एसडीओपी धु्रबेश जायसवाल ने बताया कि मामले में मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि तीसरे चरण का चुनाव 23 फरवरी को होना है।

रायगढ़। Panchayat Election जिले के पुसौर थाना क्षेत्र स्थित ग्राम गोतमा में एक मतदान विवाद को लेकर एक परिवार को धमकी देने का मामला सामने आया है। जिसमें पीड़ित परिवार ने अपनी और परिवार की सुरक्षा को लेकर पुसौर थाना प्रभारी को आवेदन देकर धमकी देने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।घटना के संबंध में पीड़ित अनादि गुप्ता ने थाना पुसौर में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि कुछ लोगों ने उनके घर के सामने पहुंचकर उन्हें और उनके परिवार को गालियां दीं। पीड़ित के अनुसार, कृष्ण कुमार सिदार, साहेब राम चौहान, फागू लाल चौहान समेत अन्य 10-15 लोग उनके घर के पास आकर बोले, तुमने आशीष को वोट नहीं दिया है, सुधर जाओ, वरना तुम्हारे बेटों को जान से मार देंगे।

गांव निकाला की दी धमकी

इस घटना के बाद पीड़ित ने किसी तरह अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा का ख्याल रखते हुए उन लोगों को समझाया, जिसके बाद वे घर लौट गए। लेकिन अगले दिन फिर से कुछ लोग उनके घर पहुंचे और उन्हें गाली-गलौज करते हुए धमकाया कि उन्हें गांव से बाहर निकाल दिया जाएगा।

परिवार में डर का माहौल

पीड़ित ने अपनी शिकायत में यह भी कहा कि उन्हें डर है कि अगर भविष्य में उनके परिवार के किसी सदस्य के साथ कोई अप्रिय घटना होती है, तो इसके लिए वही लोग जिम्मेदार होंगे। उन्होंने इन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है और सुरक्षा की गुहार भी लगाई है। पुसौर थाना पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है। पीड़ित परिवार ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की उम्मीद जताई है।