Home » cg crime news » Page 7
Tag:

cg crime news

रायपुर. CG Prime News@ छत्तीसगढ़ के महासमुंद में पुलिस ने सोमवार को सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ कर 8 लड़कियों को गिरफ्तार किया है। पकड़ी गईं लड़कियों में से टेस्ट के दौरान 2 कोरोना पॉजिटिव निकलीं। इसके बाद उनको कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराया गया। जबकि बाकी 6 को क्वारंटाइन सेंटर भेज दिया गया है। मामला तुमगांव थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, पुलिस को शिकायत मिल रही थी कि एनएच-53 से लगे मालीडीह गांव में वेश्यावृत्ति कराई जा रही है। इस पर पुलिस ने वहां छापा मारा। पुलिस को देखते ही वहां भगदड़ मच गई। इस दौरान पुलिस ने लड़कियों समेत एक दलाल को धर दबोचा। इनको अलग-अलग जगहों से ऑर्डर कर बुलाया गया था।

अब लड़कियों के संपर्क में आए लोगों की तलाश
पकड़ी गई लड़कियों में रायपुर, भाटापारा,तुमगांव और कोलकाता की रहने वाली है। 6 लड़कियों को तुमगांव में ही क्वारैंटाइन किया गया है। दो पॉजिटिव लड़कियों को महासमुंद के कोविड केयर सेंटर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। पुलिस इन लड़कियों के संपर्क में आए अन्य लोगों के बारे में पता कर रही है।

भिलाई. CG Prime News@ रसमड़ा के जय बालाजी ग्रुप इंडस्ट्री में रविवार रात 9.30 बजे हुए हादसे में 22 वर्षीय मजदूर की मौत हो गई। वह करीब 8 फीट ऊंचे जंक्शन पर चढ़कर काम कर रहा था। उसी बीच मशीनरी से टकराने से नीचे फ्लेटफार्म पर जा गिरा। जहां उसकी सांसे थम गई। सूचना पर पुलिस पहुंची। मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम कराया। शव परिजनों को सौप दिया। पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई करेगी।

अंजोरा चौकी प्रभारी देवशरण सिंह ने बताया कि रसमड़ा निवासी फलेश साहू पिता तिलक साहू (22 वर्ष) जय बालाजी इंडस्ट्री में हेल्पर था। रविवार को दोपहर 2 से रात 10 बजे की शिफ्ट में ड्यूटी कर रहा था। जंक्शन (किलन) पर मशीन की पट्टा की देखरेख के लिए उसकी ड्यूटी लगाई गई थी। उसी बीच किसी मशीनरी से उसका सिर टकरा गया। कंपनी प्रबंधन उसे भिलाई के एक निजी अस्पताल ले गए। जहां पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसकी जांच की और मृत घोषित कर दिया।

कंपनी प्रबंधन ने दिया मुआवजा
चौकी प्रभारी ने सोमवार को पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौप दिया। कंपनी प्रबंधन ने परिजनों को मुआवजा के रुप में 11 लाख रुपए दिया। इसके बाद परिजन शव को ले गए। गांव के स्थानीय मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार किया गया।

एकलौता बेटा था फलेश
फ लेश की दो बहने हैं। बड़ी बहन की इसी वर्ष शादी हुई थी। पूरे गांव में शोक व्याप्त है। पिता तिलक साहू का रो-रो कर बुरा हाल ह।ै मां भी इकलौते जवान बेटे को खोने से सदमे में है।

पहले भी हो चुके है हादसे
बताया जाता है कि फलेश हेलमेट नहीं लगाया था, न ही उसे सेफ्टी बेल्ट दिया गया था। सिर मशीनरी से टकरा गया। उसे हेडएंजुरी आई है। इससे उसकी मौत हो गई। इससे पहले भी जय बालाजी कंपनी में पहले भी हादसे हो चुके हैं।

रायपुर.CG Prime News. छत्तीसगढ़ के वन एवं परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर के बड़े भाई मोहम्मद अख्तर का रविवार सुबह निधन हो गया। उन्हें रायपुर के रामकृष्ण अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था, वहीं पर इलाज के दौरान उनकी कोरोना रिपोर्ट संक्रमित आई थी, लेकिन इलाज के बाद उन्होंने कोरोना को मात दे दिया था। जानकारी के अनुसार शनिवार को उन्हें अस्पताल के पेइंग वार्ड में शिफ्ट किया गया था। डॉक्टरों के मुताबिक देर रात दिल का दौरा पडऩे से उनका इंतकाल हुआ।

हालांकि एक सप्ताह में उनकी स्थिति बेहतर हुई थी और उन्हें कल ही वार्ड में शिफ्ट भी किया गया था, लेकिन इसी बीच देर रात हार्ट अटैक की वजह से उनका निधन हो गया। जानकारी के मुताबिक उन्हें कोरोना के साथ- साथ निमोनिया की भी परेशानी थी। आज ही उनका अंतिम संस्कार किया जायेगा।

रायपुर. CG Prime News. मुख्यमन्त्री भूपेश बघेल ने रविवार को रायपुर नगर पालिक निगम की ओर से भेंट की गई एम्बुलेंस की अपने निवास स्थान से शुरुआत कर स्वास्थ्य विभाग को सौर दिया. अब नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण से पीड़ित मरीजों को प्रदेश में पहली निःशुल्क वेंटीलेटर सुविधा से युक्त एम्बुलेंस सेवा मिलेगी. नगर निगम के महापौर व अधिकारियों और कर्मचारियों की टीम को इस कार्य के लिए सराहना की.

मुख्यमन्त्री ने विश्वास व्यक्त किया कि नोवल कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों को त्वरित उपचार उपलब्ध होगा. वेंटीलेटर युक्त एम्बुलेंस की निःशुल्क सेवा एवं सुविधा राज्य शासन के स्वास्थ्य विभाग के लिए कोरोना वायरस के संक्रमण की कारगर रोकथाम के महाअभियान में निश्चित रूप से काफी सहायक सिद्ध हो सकेगी. शुभारम्भ के अवसर पर प्रदेश क़ृषि मंत्री व रायपुर जिला प्रभारी रविन्द्र चौबे, रायपुर नगर निगम के महापौर एजाज ढेबर, रायपुर उत्तर विधायक कुलदीप सिंह जुनेजा, निगम सभापति प्रमोद दुबे, रायपुर कलेक्टर डॉ. एस भारतीदासन, निगम आयुक्त सौरभ कुमार, एमआईसी सदस्य सुन्दर जोगी, सतनाम सिंह पनाग, जोन 6 की जोन अध्यक्ष निशा यादव, सहित रायपुर नगर निगम के जनप्रतिनिधि और अधिकारी की उपस्थित रहे.

भिलाई. CG Prime News. जेपीनगर वार्ड-21 शांतिपारा में 14 माह की बच्ची आंगन में खेल रही थी। घुटने के बल चलते हुए अचानक कुआं में जा गिरी और डूब गई। परिजनों जब पता चला बच्ची कुआं से निकालकर अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस अस्पताल पहुंची, लेकिन परिजनों ने बच्ची के शरीर को चिडफ़ाड़ को लेकर पोस्टमॉर्टम कराने से इनकार कर दिया।
छावनी पुलिस ने बताया कि घटना सुबह 10 बजे की है। जेपी नगर शांतिपारा निवासी जितेन्द्र अहिवार के घर के अंदर कुंआ है। कुंआ खुला हुआ था। बेटी माही अहिवार (14 माह) घुटने के बल आंगन में खेल रही थी। मां घर के काम में व्यस्त थी। बच्ची आंखों से ओझल हो गई। वह खेलते हुए कुआं में जा गिरी। परिजनों को जब पता चाल चो उसे कुआं से बाहर निकला। यह सोचकर अस्पताल ले गए बच्ची बच जाएगी, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि कुआं की गहराई करीब 20 फीट होगी। बारिश के समय पानी से पूरा भरा हुए था। घटना से परिवार में मातम पसरा हुआ है।

भिलाई. CG Prime News. चरित्र शंका पर उपजे विवाद के बाद भाई ने अपने ही ममेरे भाई की हत्या कर दी। हत्या को छुपाने के लिए वारदात को सड़क दुर्घटना और मारपीट का रूप दे दिया। मामला दुर्ग जिले के अंडा थाने का है। पुलिस ने हत्या के आरोपी विनायकपुर निवासी लक्ष्मण चंद्राकर को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं हत्या में साथ देने वाला शुभम फिलहाल फरार है। पुलिस ने बताया कि शनिवार को सुबह उतई शासकीय अस्पताल में दो व्यक्तियों की सड़क दुर्घटना में घायल होने की सूचना के बाद टीम अस्पताल पहुंची थी। जिसमें एक व्यक्ति महिपाल चंद्राकर के दुर्घटना में मृत्यु होने और उसके साथी लक्ष्मण चंद्राकर के घायल होने की सूचना पुलिस को दी गई। इस पर तत्काल मृत्यु की सूचना प्राप्त होने पर थाना उतई में मर्ग कायम कर घटनास्थल चिरपोटी थाना अंडा होने के कारण थाना अंडा को सूचित किया गया।

अंडा थाना टीआई राजेश झा ने उतई पहुंचकर घटना में घायल लक्ष्मण चंद्राकर से घटना के विषय पर पूछताछ की। आरोपी सड़क दुर्घटना के विषय में गोलमोल जवाब देने लगा। शव का पंचनामा कर मृतक की मृत्यु संदिग्ध प्रतीत होने पर तत्काल फॉरेंसिक वैज्ञानिक सलाहकार डॉ. पंकज ताम्रकार की उपस्थिति में शव का निरीक्षण कराया गया। शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल दुर्ग भेज दिया गया। पीएम रिपोर्ट में मृतक की मृत्यु सिर पर चोट आने से होना बताया गया। जिसके बाद लक्ष्मण चंद्राकर को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। आरोपी ने अपने द्वारा अपने भाई महिपाल चंद्राकर की हत्या करना स्वीकार किया।

सिलपाटा के पत्थर से की निर्मम हत्या

आरोपी ने बताया कि मृतक और वह दोनों ही विगत 1 वर्ष से रायपुर में निवास कर रहे हैं। वहीं रोजी मजदूरी करते हैं। तीन 3 दिन पहले वे दोनों आरोपी के ग्राम ओटेबंद धान कुटाने आए थे। जहां 21 अगस्त दोनों ने ओटेबंद में शराब पी। इसी बीच मृतक महिपाल चंद्राकर और आरोपी के मध्य आपसी विवाद हो गया । इस दौरान ग्राम ओटेबंद का ही शुभम चंद्राकर भी वहां मौजूद था। मृतक, आरोपी लक्ष्मण चंद्राकर के चरित्र पर शंका करता था। जिस बात को लेकर दोनों के मध्य विवाद हुआ और लक्ष्मण चंद्राकर ने आवेश में आकर वहीं पर रखे सिलपाटा के पत्थर को उठाकर महिपाल चंद्राकर को मारा। जिससे उसकी मृत्यु हो गई। आरोपी के मित्र शुभम ने भी लक्ष्मण का साथ दिया।

हत्या की वारदात से पुलिस को भटकाने गढ़ी झूठी कहानी

रात्रि होने पर आरोपी अपने मित्र शुभम चंद्राकर की सहायता से मृतक के शव को बाइक से ओटेबंद से दूर चिरपोटी तिराहा के पास ले जाकर सड़क किनारे रख दिया। यहां से शुभम वापस घर चला गया और लक्ष्मण वही महिपाल की लाश के समीप घायल होने का नाटक करते हुए लेट गया। अपनी बाइक को भी वही गिरा दिया। सुबह गांव वालों के समक्ष झूठी कहानी बताने लगा कि हम रात को वहां से गुजर रहे थे और कुछ लोगों ने हमें मारा जिससे हम यहां पर गिरकर बेहोश हो गए हैं। स्थानीय ग्राम वासियों ने आरोपी और मृतक को तत्काल अस्पताल पहुंचाया था।

भिलाई. CG Prime News. नगर पालिक निगम की टीम ने जिला प्रशासन के आदेश का उल्लंघन कर व्यावसाय करने वाले दो व्यापारियों के खिलाफ शुक्रवार की रात कार्रवाई की। सार्वजनिक स्थानों पर मास्क या अन्य तरीके से चेहरा ढंका नहीं पाए जाने पर भी निगम द्वारा कार्रवाई की जा रही है। वहीं निर्धारित समय के बाद भी दुकान का आधा शटर गिराकर व्यावसाय करने वाले दुकानदार बालाजी किराना स्टोर से 5000 रुपए जुर्माना वसूला गया तथा निर्धारित समय पश्चात दुकान खुला रखने पर जैन प्रोविजन एवं किराना स्टोर से भी 5000 रुपए जुर्माना वसूल किया गया। दुकानदार को निर्धारित समय में दुकान खोलने और बंद करने की समझाइश और आदेश का उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई। जोन क्रमांक 5 के सहायक राजस्व अधिकारी मलखान सिंह सोरी की टीम ने शुक्रवार रात्रि को सेक्टर-4, हॉस्पिटल सेक्टर इत्यादि क्षेत्रों का निरीक्षण किया।

कोंडागांव/बोरगांव। कोंडागांव जिलेके फरसगांव ब्लॉक के ग्राम पंचायत लंजोड़ा के पास से गुजरने वाली भंवरडीग नदी एवं उसी रास्ते में ग्राम पंचायत सिरसीकलार के पास गोरडम नाला पर बने छोटापुल हर साल बरसात में परेशानी लेकर आता है।

ग्राम पंचायत लंजोड़ा से मालाकोट लगभग 15 किमी पहूंच मार्ग पर भंवरडीग नदी पर एवं ग्राम पंचायत सिरसीकलार के पास गोरडम नाले पर बने छोटे पुल भारी बरसात में कई दिन तक डूबा रहता है। ऐसे में ग्राम पंचायत सिरसीकलार की स्थिति टापू जैसी हो जाती है। लोगों को आवागमन में भारी परेशानी होती है।

सिरसी कलार निवासी जुनाऊऊराम सोरी पूर्व सरपंच, मंगलसाय मरकाम पटेल, रामकुमार नेताम सरपंच, दशरथ नेताम उपसरपंच, सुबेन मरकाम सहित एवं अन्य लोगों का कहना है कि ग्राम सिरसी कलार के पास से गुजरने वाले नाले का नाम गोरदुम है जिस जगह पर पुल है वहाँ से 100 मीटर की दूरी पर भंवरडीग नदी का संगम है, जिसके कारण पुल की ऊँचाई कम होने से 4-5 दिन तक डूबा रहता है जिससे सिरसिकलार के लोगों का आवागमन बंद हो जाता है। ऐसी हालत में कभी -कभी स्वास्थ्य सम्बंधी आपात सेवा पाने में भारी कठिनाई होती है। विगत वर्षों में इसी पुल पर डूबने की दो घटनाएं हो चुकी है। इन नदी और नालों पर बना पुल की ऊंचाई काफी कम होने से बारिश के दिनों पानी ज्यादा बरसने से पुल डूब जाता है। बरसात में पानी भर जाने से पुल पार करना जोखिम भरा रहता है। इनका यह भी कहना है कि इस पुल से रोजाना कई गांवों के ग्रामीणों का आना जाना लगा रहता है। इससे बारिश के दिनों में दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है। इसके पूर्व बारिश के दिनों में पुल पार करने की जोखिम उठाते हुए कई हादसे हो चुके है। कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं बावजूद इसके शासन प्रशासन के कान में जूं तक नहीं रेंगती। ग्रामवासी द्वारा लंबे अरसे से इस नाले पर बड़ी पुल निर्माण करने की मांग करते आ रहे है।

वहीं यह मार्ग से लांजोड़ा, सोड़मा, अलीबेड़ा, सिरसीकलार, कुम्हारबड़गांव, कबोंगा एवं मालाकोट सहित आधा दर्जन से ऊपर गांवों को जोड़ता है। जहां बारिश में लगभग 15 हजार आबादी प्रभावित रहता है। इस सड़क पर चलना खतरे से खाली नहीं रहता। लोगों के मुताबिक इन नदी व नालों में बड़े पुलिया निर्माण हेतु शासन प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों से कई बार गुहार लगाई लेकिन सुनने वाला कोई नहीं है।

दिल्ली@cgprimenews. दिल्ली पुलिस ने बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया है। पुलिस की स्पेशल सेल ने इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस) के एक आतंकी को एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया। पुलिस और आतंकी के बीच कुछ राउंड फायरिंग हुई थी। शुरुआती पूछताछ के बाद आतंकी को कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने उसे 8 दिन की पुलिस रिमांड पर दे दिया।

आतंकी के पास 2 आईईडी (इंप्रूव्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस), एक पिस्टल और 4 कारतूस मिले हैं। आईईडी को प्रेशर कुकर में फिट किया गया था। आतंकी का नाम अबू यूसुफ खान है। वह लोन वुल्फ अटैक यानी अकेले ही हमला करने की फिराक में था। यूसुफ दिल्ली के कई इलाकों में रेकी कर चुका था।

पुलिस ने धौला कुआं और करोल बाग के बीच रिज रोड पर बुद्धा जयंती पार्क के पास शुक्रवार रात करीब 11.30 बजे आतंकी को गिरफ्तार किया, वह बाइक पर था। बुद्धा जयंती पार्क के आस-पास नेशनल सिक्योरिटी गार्ड (एनएसजी) के कमांडो तैनात किए गए हैं। एनएसजी और बॉम्ब डिस्पोजल स्क्वायड आईईडी विस्फोटक के कंटेंट की जांच करेंगे।

फरार हुए दूसरे आतंकी की तलाश जारी
यूसुफ से स्पेशल सेल के ऑफिस में पूछताछ की जा रही है। मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक एनकाउंटर के दौरान दूसरा आतंकी फरार हो गया, उसकी तलाश में पुलिस कई इलाकों में छापेमारी कर रही है। आतंकियों की मदद करने वालों का भी पता लगाया जा रहा है।

भिलाई.CG Prime News. शराब के नशे में लूट की झूठी शिकायत लिखाना उल्टे शराबी को महंगा पड़ गया। पुलिस ने उसके खिलाफ कार्रवाई कर दी। मामला भिलाई के ट्रांसपोर्ट नगर का है। लूट की झूठी कहानी गढ़कर एक शराबी थाना पहुंचा। खुद को ट्रांसपोर्टर बताकर चाकू की नोक पर 70 हजार लूट की शिकायत की। लूट की वारदात से पुलिस के कान खड़े हो गए। तत्काल चारों तरफ नाकेबंदी की गई। तीन थाना की पुलिस तस्दीक में जुट गई। चार घंटे खोजबीन के बाद जब पुलिस उससे दोबारा पूछताछ की तब पता चला कि मोबाइल गायब होने पर कथित ट्रांसपोर्टर ने लूट की झूठी शिकायत की। पुलिस ने झूठी शिकायत करने वाले पंकज कुमार साव के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की।

जामुल टीआई सुरेश धु्रव ने बताया कि बाबादीप सिंह नगर निवासी पंकज कुमार साव ने शिकायत की थी कि वह ट्रांसपोर्टर है और बालाजी नगर में उसकी गाडिय़ां चलती है। बुधवार रात 11 बजे गाडिय़ों का पेमेंट 70 हजार जेब में रखकर अपने घर लौट जा रहा था। छावनी चौक में दो लड़कों ने उसे रोका लिया। चाकू की नोंक पर किनारे के तरफ ले गए। जहां पर दो लड़के पहले से मौजूद थे। चारों ने उसके साथ मारपीट की। चाकू पेट में अड़ा दिया और डरा धमका कर मोबाइल और जेब में रखे 70 हजार रुपए लूट ले गए।

भिलाई. CG Prime News. दीपक नगर में एक युवक ने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर लिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची गई। पुलिस ने घटना स्थल की तप्तीश की, जहां एक सुसाइडल नोट पुलिस के हाथ लगा। घटना में अचंभित कर देने वाली बात यह है कि पुत्र ने अपने ही पिता के नाम का जिक्र सुसाइडलनोट में किया है। पुलिस ने पंचनामा के बाद शव परिजनों को सौप दिया। मामले को जांच में लिया है।

जानिए जवान लड़का क्यों उठाया आत्मघाती कदम

मोहननगर थाना पुलिस ने बताया कि दीपक निगर निवासी विजय गोस्वामी (३० वर्ष) अपने पिता प्रशांत गोस्वामी के साथ रहता था। पिता दुर्घटना होने से मानसिक संतुलन ठीक नहीं रहता। मां उसकी कुछ वर्ष पहले ही चल बसी थी। इस बीच विजय ही पिता का सहारा था। लेकिन विजय को पिता कि सेवा करना भारी पड़ गया। उससे परेशान होकर आत्मघाती कदम उठा लिया। जवान बेटे के इस निर्णय से मानसिक बीमार पिता की हालत और खराब हो गई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच की जांच कर रही है।

लॉकडाउन में पिता की सेवाकर हो गया परेशान

लॉक डाउन के बीच बेटा विजय मानसिक परेशान पिता की सेवा करते रहा। इस बीच वह घर में रहना पड़ रहा था। काफी दिनों से परेशान चल रहा था। उसने सुसाइडल नोट पिता के कारण परेशानी का जिक्र किया है।रात में वह अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया।

– पांच लाख की सट्टा पट्टी पकड़ा, लेकिन मुख्य खाईवाल फरार हो गया

भिलाई. CG Prime News. छत्तीसगढ़ की वर्तमान सरकार की आड लेकर फेदपोश अहिवारा में रंगदारी के साथ खाईवाली का कारोबार चला रहा है। लगातार शिकायत के बाद आखिर पुलिस ने उसके ठिकाने पर दबिश दे डाली, लेकिन वह पकड़ाया नहीं। इस बार ग्रामीण एएसपी लखन पटले स्वंय सट्टा कारोबारी के अड्डे पर दबिश दिए। फिलहाल इस रेड कार्रवाई से सटोरियों में हड़कंप मच गया। टीम ने खाईवाल के सहयोगी आरोपी लंकेश्वर मार्कंडे समेत चार सटोरियों को धर दबोचा। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की

मामले में नंदिनी टीआई जितेन्द्र वर्मा ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की। टीआई ने बताया कि सूचना मिलते ही ग्रमीण एएसपी लखन पटले को बताया गया। उनके मार्गदर्शन में तीन टीम बनाकर अहिवारा में दबिश दी। जहां खाईवाल घर में ही सट्टा-पट्टी का बाजार सजाया हुआ था। सटोरी लंकेश उर्फ लंकेश्वर मार्कंडेय पिता दशरथ मार्कंडेय (46 वर्ष) पकड़ा गया। उसके साथ आरोपी भूषण ठाकुर पिता स्व शेष नारायण (32 वर्ष), मुकेश कुमार सोनी पिता सुरेंद्र कुमार सोनी (22 वर्ष) और राकेश जोशी पिता रैनू जोशी (42 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया। मौके से 5 लाख की सट्टा पट्टी, 4 मोबाइल और 23 हजार 400 नकद जब्त किया है।

पांच लाख की सट्टा पट्टी, 23 हजार 400 नकद बरामद

एएसपी लखन पटले ने बताया कि अहिवारा में सट्टा पट्टी की सूचना मिली। एसपी प्रशांत कुमार ठाकुर के निर्देश पर कार्रवाई की गई। चार आरोपी के साथ 5 लाख की सट्टा पट्टी, मोबाइल और नकद जब्त किया है। हलांकि मुख्य खाईवाल भागने में सफल रहा, उसके पीछे टीम लगी है। बहुत जल्द ही रंगे हाथ पकड़ाएगा। सख्त अंदाज में कहा कि समाज को गंदा करने वाले ऐसे लोगों को कत्ती नहीं बख्सा जाएगा।