Home » Birthday celebrated on road in Bhilai four accused arrested
Tag:

Birthday celebrated on road in Bhilai four accused arrested

cg prime news

CG Prime News@भिलाई. Birthday celebrated on road in Bhilai, four accused arrested दुर्ग जिले के भिलाई में निगरानी बदमाशों ने बीच सड़क अपनी लग्जरी गाड़ी खड़ी कर बर्थ डे सेलिबे्रट किया। दबंगई दिखाते हुए बॉस नाम का केक सड़क पर आने-जाने वाली गाडिय़ों को रोककर काटा। जैसे ही इस घटना का वीडियो वायरल हुआ, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना वैशालीनगर थाना क्षेत्र की है।

आधी रात सड़क जाम कर काटा केक

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 13-14 अक्टूबर की रात लगभग 12.30 बजे एक सफेद रंग की फार्चुनर कार क्रमांक-सीजी-12 ए.क्यु 3600 में शुभम यादव, नीरज नेपाली, सत्यम यादव, जितेश यादव और रवि यादव एवं उसके साथी ने आम सड़क पर वाहन खड़ी किया। आम रास्ते को अवरुद्ध करते हुए केक काटकर आम सड़क पर जन्मदिन मनाया।

cg prime news

भिलाई में निगरानी बदमाशों ने बीच सड़क काका केक, गाडिय़ों को रोककर मनाया बर्थडे, पुलिस ने चारों को भेजा जेल

आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

थाना वैशाली नगर में अपराध क्रमांक-338/2025 धारा 126(2), 190, 3(5) भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। प्रकरण में त्वरित कार्रवाई करते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन पर तत्काल पुलिस टीम द्वारा घटना में शामिल आरोपीगणों को पकड़कर थाना लाया गया। जिनसे अपराध के संबंध में पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार किया। आम सड़क पर वाहन खड़ी कर मार्ग अवरूद्ध कर केक काटने एवं जन्मदिन मानकर आम रास्ता अवरुद्ध करने वाले आरोपीशुभम यादव पिता लालजी यादव उम्र 32 वर्ष निवासी कैम्प-1 संग्राम चैक भिलाई, सोहन मेश्राम पिता स्व0 सरजू मेश्राम उम्र 35 वर्ष निवासी कैम्प-1 18 नंबर रोड़ स्टील नगर भिलाई, रवि पिता राजू प्रसाद उम्र 26 वर्ष निवासी कैम्प-1 आजाद मोहल्ला शितला मंदिर के पास थाना वैशाली नगर, निरज कुमार सिंह पिता स्व. कुमार सिंह उम्र 28 वर्ष निवासी कैम्प-1 18 नंबर रोड़ थाना वैशाली नगर के विरूद्ध कार्रवाई किया गया।

आरोपियों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई

पुलिस ने बताया कि चारों आरोपियों के आदतन अपराधिक कृत्यों को देखते हुए पृथक से 170 बीएनएसएस के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर जेल भेजा गया। इस कार्रवाई में थाना वैशाली नगर पुलिस की सहरानीय भूमिका रही।