Home » Bilaspur ssp rajnesh singh
Tag:

Bilaspur ssp rajnesh singh

cg prime news

CG Prime News@बिलासपुर. Bilaspur SSP abused ABVP leaders छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में चाकूबाजी की बढ़ती वारदातों को लेकर एसपी ऑफिस का घेराव करने पहुंचे ABVP नेताओं और SSP रजनेश सिंह के बीच जमकर बहस हो गई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया है। वायरल वीडियो में एसएसपी रजनेश सिंह, एवीबीपी नेताओं को बे, कहकर भड़कते हुए नजर आ रहे हैं। एसएसपी (SSP) ने गुस्से में कहा कि तुम्हारी क्या मांग है बे, ये क्या तरीका है बे।

एसएसपी के बे कहने से छात्र नेता भड़क गए। पुलिस और ABVP नेताओं के बीच जमकर बहस हुई। इस दौरान वीडियो बनाता देखकर पुलिसकर्मियों ने ABVP के छात्र नेताओं से मोबाइल छीन लिया। गुस्साए छात्र नेता धरने पर बैठ गए। जमकर नारेबाजी की। हालांकि बाद में मोबाइल लौटाया, जिसके बाद छात्रों ने पेड़ पर ही ज्ञापन चस्पा दिया और वहां से चले गए।

एसएसपी को बाहर बुलाने की जिद्द करते रहे छात्र नेता

बुधवार को पुलिस प्रशासन और चाकूबाजी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए एवीबीवी और छात्रों की भीड़ एसपी दफ्तर तक पहुंच गई। नारेबाजी कर रहे छात्रों के प्रतिनिधिमंडल को एसएसपी रजनेश सिंह ने अपने रूम में बुलाया, लेकिन छात्र नेता एसएसपी को बाहर आने के लिए जिद करने लगे। पुलिसकर्मियों ने छात्र नेताओं को समझाइश देने की कोशिश की, लेकिन छात्र नेता एसएसपी को ज्ञापन देने के लिए अड़े रहे। बाहर हंगामा देखकर आखिरकार एसएसपी रजनेश सिंह उनसे मिलने आए। तब छात्र एसपी ऑफिस में ज्ञापन चस्पा करने की बात कहने लगे। हालांकि, टीआई और पुलिसकर्मियों ने उन्हें ऐसा करने से रोका।

वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि छात्रों की मांग पर एसएसपी रजनेश सिंह बाहर अपने रूम से बाहर निकले। लेकिन उनकी मांग सुने बिना ही एसएसपी रजनेश सिंह भड़क गए। छात्रों के विरोध के तरीके को लेकर बे कहकर गाली दे दिए। इस पर छात्र नेताओं ने उनका विरोध किया। हालांकि, छात्र नेता भी एसएसपी से बहस करते दिख रहे है। बवाल के बीच एसएसपी रजनेश सिंह फिर अपने ऑफिस के अंदर चले गए।

CG PRIME NEWS

CG Prime News@बिलासपुर. Liquor smuggler was released after taking money, Bilaspur SSP suspends two constables, TI line attached छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में शराब तस्कर को पैसे लेकर छोडऩे वाले दो आरक्षक को एसएसपी ने निलंबित कर दिया है। वहीं टीआई को लाइन अटैच कर दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार एसएसपी रजनेश सिंह ने रतनपुर थाने के दो कॉन्स्टेबल संजय खांडे और सुदर्शन मरकाम को सस्पेंड किया है। वहीं, टीआई नरेश चौहान को लाइन अटैच कर दिया है। आरोप है कि शराब तस्कर को छोडऩे के लिए दोनों कॉन्स्टेबल ने 40 हजार रुपए वसूले थे।

यह है पूरा मामला

रतनपुर थाने में पदस्थ कॉन्स्टेबल संजय खांडे और सुदर्शन मरकाम ने 22 अगस्त को ग्राम कुआंजती में कोचिए को 50 लीटर अवैध शराब पकड़ा था। दोनों पुलिसकर्मी ने कार्रवाई करने के बजाए 40 हजार रुपए लेकर शराब तस्कर को छोड़ दिया। जबकि, उससे जब्त शराब दूसरे कोचिए को बेच दिया।

ग्रामीणों ने पकड़ी चोरी

गांव के लोगों ने पोड़ी के जंगल से दोनों कॉन्स्टेबल से शराब लेकर जा रहे कोचिए को पकड़ लिया। जिसके बाद पूरा मामला उजागर हुआ। ग्रामीणों ने इस मामले को गांव में ही सुलझाने के लिए 23 अगस्त की रात पंचायत बुलाई गई। इसमें सरपंच, उपसरपंच व पंच सहित अन्य लोग शामिल हुए।

उन्होंने दोनों कॉन्स्टेबल को गांव में बुलाया, जहां उन्होंने लोगों से माफी भी मांग ली। इसकी जानकारी एसएसपी रजनेश सिंह तक पहुंच गई। उन्होंने मामले को गंभीरता से लेते हुए दोनों कॉन्स्टेबल संजय खांडे और सुदर्शन मरकाम को सस्पेंड कर दिया।

वहीं, पुलिसकर्मियों पर नियंत्रण नहीं रख पाने की वजह से टीआई नरेश चौहान को लाइन अटैच कर दिया है। उनकी जगह पुलिस लाइन में पदस्थ संजय सिंह राजपूत को रतनपुर थाने की जिम्मेदारी दी गई है।

टीआई को किया था सस्पेंड

पिछले सप्ताह तीज पर्व पर महिलाओं और उनके परिजन से अवैध वसूली करने का मामला सामने आया था। टीआई अवनीश पासवान के साथ पुलिसकर्मियों ने रायपुर नेशनल हाईवे पर वाहन चेकिंग पाइंट लगाया था, जहां तिजहारिन महिलाओं और उनके परिजन को परेशान किया गया।

इस मामले में एसएसपी रजनेश सिंह ने टीआई पासवान को सस्पेंड कर दिया। अब उनकी जगह रेंज साइबर थाने में पदस्थ रविशंकर तिवारी को हिर्री थाना प्रभारी बनाया गया है। जबकि, रविशंकर की जगह पुलिस लाइन में पदस्थ रजनीश सिंह को रेंज साइबर थाने की जिम्मेदारी दी गई है।