Home » Bijapur news
Tag:

Bijapur news

बीजापुर। Naxal opration cg जिले के कर्रेगुट्टा पहाड़ी के इलाके में जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ लगातार सातवें दिन भी जारी है। इस बीच जवानों को बीयर बम से उड़ाने की नक्सलियों की साजिश को नाकाम करने में सफलता मिली है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है जिसमें जवान नक्सलियों के लगाए गए बीयर बम को डिफ्यूज करते नजर आ रहे हैं। इसी ऑपरेशन के दौरान DRG के जवानों ने कर्रेगुट्टा पहाड़ी के इलाके में नक्सलियों द्वारा लगाए गए बीयर बम को बरामद किया है। ये बम पहाड़ियों के बीच मैदान और जंगल के पगडंडियों पर लगाए गए थे। नक्सलियों की योजना थी जैसे ही जवान यहां पहुंचे उन्हें इसके धमाकों से नुकसान पहुंचाया जाए लेकिन सतर्क जवानों ने नक्सलियों की इस साजिश को नाकाम कर दिया।

Naxal opration cg ऐसे डिफ्यूज होता है बियर बम

नक्सलियों ने इन बीयर की बोतलों में IED प्लांट कर रखा था। ये बम कुछ-कुछ दूरी में सीरीज में लगाए गए थे। संभवत: ये कमांड स्वीच से जुड़े होंगे। यानी नक्सलियों ने बड़े पैमाने पर सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने का प्लान कर रखा था, लेकिन वक्त रहते DRG जवानों ने इसे नाकाम कर दिया है। Naxal opration cg वीडियों में दिख रहा है कि जवान बड़ी सावधानी से जमीन के अंदर से इन बमों को खोदकर निकाल रहे हैं फिर उसे डिफ्यूज कर रहे हैं। सूर के घने जंगलों, खासकर कर्रेगुट्टा और दुर्गम राज गुट्टा इलाके में जवानों ने बड़ा ऑपरेशन चला रखा है।

जमीन से खोदकर निकाला बम 

इसी ऑपरेशन के दौरान DRG के जवानों ने कर्रेगुट्टा पहाड़ी के इलाके में नक्सलियों द्वारा लगाए गए बीयर बम को बरामद किया है। ये बम पहाड़ियों के बीच मैदान और जंगल के पगडंडियों पर लगाए गए थे। नक्सलियों की योजना थी जैसे ही जवान यहां पहुंचे उन्हें इसके धमाकों से नुकसान पहुंचाया जाए लेकिन सतर्क जवानों ने नक्सलियों की इस साजिश को नाकाम कर दिया। Naxal opration cg नक्सलियों ने इन बीयर की बोतलों में IED प्लांट कर रखा था। ये बम कुछ-कुछ दूरी में सीरीज में लगाए गए थे।  इन बमों को खोदकर निकाल रहे हैं फिर उसे डिफ्यूज कर रहे हैं।

शांति वार्ता की पेशकश कर चुके हैं नक्सली

बीते 7 दिनों से जारी इस अभियान में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता भी मिली है। जवानों ने 5 नक्सलियों को मार गिराया है, जिसमें से 3 के शव तो बरामद भी हो चुके हैं। ऑपरेशन के दौरान हेलीकॉप्टर और ड्रोन से भी नक्सलियों पर निगाह रखी जा रही है। मोटे अनुमान के मुताबिक इस अभियान में 10 हजार के करीब जवान शामिल हैं और उन्होंने सैकड़ों नक्सलियों को घेर रखा है। इसी बीच बीते शुक्रवार को नक्सलियों की उत्तर पश्चिम बस्तर ब्यूरो के प्रभारी रूपेश ने प्रेस नोट जारी कर इस ऑपरेशन को तत्काल रोकने और शांति वार्ता की पेशकश की थी।

बीजापुर। BJP leader raped minor: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां की एक नाबालिग लड़की से तेलंगाना में रेप की कोशिश हुई है। बताया जा रहा है कि आरोपी और कोई नहीं बल्कि BJP का नेता है। इस वारदात से राजनीती का माहौल गरमा गया है। इसी बीच छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर बीजेपी पर हमला बोला है।

मिली जानकारी के मुताबिक, यह पूरा मामला तेलंगाना के वेंकटापुरम थाना इलाके का है। जहां कुछ दिन पहले ही करीब 15-16 साल की नाबालिग अन्य ग्रामीणों के साथ मजदूरी करने और मिर्ची तोड़ने के लिए तेलंगाना के मुलुगु जिले गई थी। वहां के एक BJP नेता के खेत में ही काम कर रही थी। सोमवार की शाम युवक इसे खेत से डेरा छोड़ने अपनी गाड़ी से लेकर जा रहा था। ये दोनों अकेले थे। मौके का फायदा उठाकर युवक ने रेप की कोशिश की। बैड टच किया। वारदात से सहमी बच्ची किसी तरह से वहां से भाग निकली।

आरोपी गिरफ्तार

नाबालिग ने इसकी जानकारी डेरा के अन्य मजदूरों को भी दी। फिर वेंकटापुरम पुलिस थाने पहुंचकर मामले में लिखित शिकायत की। नाबालिग काफी डरी हुई है। बताया जा रहा है कि तेलंगाना पुलिस नाबालिग से पूछताछ कर रही है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है।

पूर्व CM बघेल ने किया ट्वीट

❗️

इस पूरे मामले को लेकर छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने X में दावा किया है कि भाजपा मंडल अध्यक्ष ने नाबालिग बच्ची से बलात्कार किया है आगे बघेल ने आरोप लगाते हुए कहा, बेहद दुर्भाग्यजनक खबर है कि छत्तीसगढ़ से मिर्ची तोड़ने तेलंगाना गई नाबालिग युवती के साथ मुलुगु ज़िला (तेलंगाना) के वेंकटापुरम मंडल के भाजपा अध्यक्ष रामल्ला शेखर पर बलात्कार का आरोप लगा है।

वेंकटापुरम थाने में पोस्को एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। भाजपा का यही असली चाल-चरित्र और चेहरा है। आपको याद होगा भानुप्रतापपुर में भाजपा ने नाबालिग से बलात्कार के आरोपी को अपना प्रत्याशी बनाया था।

बीजापुर में एक फिर बड़े विस्फोट की खबर सामने आई है। जहां बौखलाए नक्सलियों ने जवानों को निशाना बनाया है। भोपालपट्टनम नेशनल हाईवे पर सुरक्षाबलों के वाहन को विस्फोट कर उड़ाया, जिसमें दो जवान बुरी तरह घायल हो गए हैं। वहीं इस विस्फोट के बाद से सड़क पर बड़ा गड्ढा बन गया है। (Bijapur Naxal Attack) बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने विस्फोट के बाद जवानों पर फायरिंग भी की। गोरला नाले के पास इस घटना को अंजाम दिया गया।

सड़क बुरी तरह उखड़ गई

वहीं एसपी जितेंद्र यादव ने हमले की पुष्टि करते हुए बताया है कि इसमें 2 जवान घायल हुए हैं। दरअसल इस वाहन में सवार सभी जवान एसटीएफ के थे। ये सभी एक सर्च आपरेशन से लौट रहे थे, तभी नक्‍सलियों ने सड़क पर लगाए गए बम में विस्‍फोट कर दिया। उन्‍होंने कहा कि शक्तिशाली विस्‍फोट में सड़क बुरी तरह उखड़ गई और पिकअप को क्षति पहुंची है। शुक्र की बात है कि इसमें किसी जवान के शहीद होने की बुरी खबर नहीं है। हालांकि जवानों को चोटें आईं हैं।

cg prime news

CG Prime News@जगदलपुर. कहते हैं जन्म और मृत्यु ऊपर वाले के हाथ में है। जिसे जन्म लेना है उसे कोई नहीं रोक सकता। ऐसा ही कुछ चमत्कार हुआ है बस्तर संभाग के बीजापुर जिले में है। जहां एक महिला ने दो, तीन बल्कि पांच किलो के स्वस्थ मोटे-ताजे शिशु को जन्म दिया है। शिशु का वजन देखकर अस्पताल के डॉक्टर भी हैरान रह गए हैं। बीजापुर के मातृ अस्पताल में एक महिला ने 5 किलो 100 ग्राम वजनी बच्चे को जन्म दिया है, जो जन्म के साथ ही अपनी असामान्य वजन के कारण चर्चा का विषय बना है। सामान्य तौर पर नवजात बच्चों का वजन 2.5 से 3.5 किलोग्राम के बीच होता है, लेकिन इस बच्चे का वजन उससे कहीं ज्यादा था

Read more: PM मोदी ने मन की बात में बस्तर ओलंपिक की जमकर तारीफ की, कहा खिलाड़ी कारी, पायल और पुनेम की कहानी ने किया प्रेरित

14 साल के करियर में पहला केस
मातृशिशु अस्पताल की प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. आकृति शुक्ला ने बताया कि आमतौर पर नवजात शिशु का वजन 2.5 से 3.5 किलोग्राम के बीच होता है। यह उनके 14 साल के करियर में पहला ऐसा केस है। डॉक्टर के अनुसार, 30 प्रतिशत बच्चों का वजन 2.5 किलोग्राम से भी कम होता है, जबकि 90 प्रतिशत बच्चों का वजन 3.5 किलोग्राम से कम ही होता है। 14 साल में पहली बार 5 किलो से भी ज्यादा के वजनी शिशु का सुरक्षित प्रसव कराया है। यह किसी चमत्कार से कम नहीं है।

प्रसव के दौरान हुई दिक्कत
प्रसव के दौरान बच्चे का शोल्डर में फंसने की समस्या उत्पन्न हुई, जिससे जान का खतरा बना था। हालांकि, मातृशिशु अस्पताल की विशेषज्ञ टीम ने सही समय पर हस्तक्षेप करते हुए सफल प्रसव कराया। इसके अलावा, बच्चे की मां के गर्भाशय में 12 सेंटीमीटर की एक गांठ भी थी, जिसे डॉक्टरों की टीम ने ऑपरेशन करके हटा दिया। बच्चे और उसकी मां की स्वास्थ्य स्थिति अब पूरी तरह से सामान्य है, और दोनों की देखभाल जारी है। यह मामला बीजापुर के अस्पतालों में एक दुर्लभ और खास घटना के रूप में याद किया जाएगा। डॉक्टरों की सूझबूझ से बच्चा और मां दोनों स्वस्थ हैं।

बीजापुर. Bijapur news छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सीआरपीएफ 150वीं बटालियन का जवान ड्यूटी के दौरान अपने ही रायफल से क्रॉस फायर होने से जख्मी हो गया। प्राथमिक इलाज के लिए घायल जवान को जिला हॉस्पिटल बीजापुर लाया गया। Bijapur news इसके बाद बेहतर इलाज के लिए उन्हें चॉपर से रायपुर भेजने की तैयारी की जा रही है।

Bijapur news इस तरह हुई घटना

घायल जवान का नाम मुकेश उरांव है और वह सिलगेर में 150वीं बटालियन में पदस्थ था। Bijapur news बीजापुर एसपी जितेंद्र यादव ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि जवान हर रोज की तरह आज भी मोटरसाइकिल पर सवार होकर ड्यूटी पर निकले थे।

रायपुर रेफर करने की तैयारी

इस दौरान रायफल का स्टीकर दबाने से जवान के पेट पर गोली लगी है। घायल जवान का जिला चिकित्सालय बीजापुर में प्राथमिक इलाज जारी है। Bijapur news बेहतर इलाज के लिए उन्हें चॉपर के माध्यम से रायपुर रेफर करने की तैयारी चल रही है।

cg prime news

CG Prime News@ जगदलपुर. छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के गंगालूर में संचालित आवासीय विद्यालय पोर्टा केबिन में 12 वहीं की एक छात्रा ने एक बच्चे को जन्म दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक, मंगलवार देर रात आवासीय विद्यालय में छात्रा के पेट में अचानक असहनीय दर्द हुआ। इसकी जानकरी वहां मौजूद अन्य बच्चों ने स्टाफ को दी। छात्रा को इलाज के लिए पास के अस्पताल ले जाया गया। जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने लड़की का प्रसव कराया।

मिली जानकारी के अनुसार जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ है। इधर हॉस्टल में लड़की के गर्भवती होने को लेकर कई तरह के सवाल खड़े हो गए हैं। वहीं इस घटना के बाद से जिले भर में संचालित आवासीय विद्यालयों की व्यवस्थाओं पर सवाल उठने लगे है। छात्रा के गर्भवती होने और बच्चे को जन्म देने के मामले में बीजापुर कलेक्टर ने हॉस्टल वार्डन अंशु मिंज को निलंबित कर दिया है। शिक्षा विभाग इस मामले की जांच करके विस्तृत रिपोर्ट कलेक्टर को सौंपेगा।

बीजापुर CG Prime News. बस्तर संभाग के बीजापुर में नक्सलियों ने अपने 5 साथियों की हत्या कर दी। पुलिस का दावा है कि यह हत्या नक्सलियों के बड़े नेताओं के फरमान को न मानने की वजह से हुई है। हत्याएं एक साथ नहीं, बल्कि पिछले 15 दिनों में एक-एक कर की गई है।

इनकी जानकारी मंगलवार को उजागर हुईं। इन हत्याओं को बीजापुर के पीडिय़ा के जंगलों में अंजाम दिया गया है। बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने दावा किया है कि नक्सलियों ने अपने पांच साथियों को मौत के घाट उतार दिया है। उनका कहना था कि अभी लगातार नक्सलियों की विचारधारा से परेशान होकर उनके लोग आत्मसमर्पण कर रहे हैं। अपने संगठन को टूटता देख नक्सली बौखला गए हैं।

पांच साथियों को माओवादियों ने उतारा मौत के घाट

आईजी ने बताया कि अभी खबरें आई हैं कि नक्सलियों ने पिछले कुछ दिनों में अपने 5 साथियों को मौत के घाट उतार दिया है। अभी जिन लोगों के मारे जाने की सूचना है। उनमें कमलू पूनम, संदीप पुरसम, संतोष लखमू, हेमला, दसरू मंडावी के नाम शामिल हैं। इससे पहले डिवीजन कमांडर मुडियम विज्जा की हत्या भी नक्सलियों ने कर दी थी। मुडियम ने निर्दोष आदिवासियों को मुखबिर बताकर उनकी हत्या करने का विरोध किया था और इस विरोध के बाद उसे उसके ही साथी नक्सलियों ने मौत के घाट उतार दिया था।

बीजापुर. CG Prime news. बीजापुर गंगालूर सड़क मार्ग पर पदेड़ा ग्राम के पास शुक्रवार को नक्सलियों ने एक जवान को मार कर फेंक दिया।
पिछले 5 दिनों से लापता जवान की लाश मिली है। नक्सलियों ने जवान की हत्या कर शव को गंगालूर से बीजापुर जाने वाले मार्ग पर फेंका है। माओवादियों ने शव के पास पर्चे भी फेंके हैं। जिसमें गंगालूर एरिया कमेटी ने जवान की हत्या की जिम्मेदारी ली है। घटना की जानकारी के बाद पुलिस घटनास्थल पहुंच आगे की कार्यवाही कर रही है।

जानकारी के मुताबिक, मामला बीजापुर कोतवाली क्षेत्र के पदेडा गांव का है। जवान का नाम मल्लूराम सूर्यवंशी है जो CAF के पायनियर प्लाटून में पदस्थ था। वह बिलासपुर का रहने वाला था। बीते दिनों उसके लापता होने की खबरें आई थी। कहा जा रहा था कि जवान मानसिक तनाव से गुजर रहा था। वह ड्यूटी से अचानक गैरहाजिर हो गया था, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी ही हुई थी कि अचानक आज जवान की लाश बीच सड़क पर पड़ी मिली है।

बीजापुर@CGPrimeNews. नक्सलियों ने एक बार फिर बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। बीजापुर जिले के पुसनार, मोटापाल गांव में जनअदालत लगाकर 4 ग्रामीणों की बेरहमी से हत्या कर दी। इन ग्रामीणों पर नक्सलियों ने पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाया है. जानकारी के मुताबिक, मृतकों का शव अभी भी घटना स्थल पर है. दहशत के चलते परिजनों ने अभी तक नक्सलियों के खिलाफ केस दर्ज नहीं कराया है। बस्तर आईजी ने बताया कि जानकारी आ रही है कि नक्सलियों ने 4 लोगों की हत्या की है.

जगदलपुर@cgprimenews. पिछले कुद दिनों से लगातार हो रही बारिश के बाद बस्तर संभाग के बीजापुर जिले की मिंघाचल नदी उफान पर हैं। इसकी वजह से इलाके करीब एक दर्जन गांव में बाढ़ जैसे हालात है। यहां लोग पेड़ में चढ़कर अपनी जिंदगी बचाने को मजबूर हैं। ऐसे ही सूचना पर एसडीआरएफ की टीम तीन गांव तुमला, छोटे तुमनार, झाड़ीगुट्टा के ६६ लोगों के रेस्क्यू करने बीजापुर पहुंची। यहांं जवान १५ किमी दूर मोटरबोट लेकर पहुंचे और यहां फंसे सभी ६६ लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। इसके लिए करीब उन्हें लागातार२४ घंटे काम करना पड़ा।

एसडीआरएफ की टीम के मुताबिक नगर सेना को कलेक्टर बस्तर से अनुमति प्राप्त करने के बाद इस विभाग के 32 आपदा की टीम तीन मोटर बोट व आवश्यक उपकरणों के साथ जिला बीजापुर रवाना हुई। यहां के मिंगाचल नदी में बाढ़ से घिरे हुए सीआरपीएफ के 15 जवानों, तुमला में 07, छोटे तुमनार में 03, झाड़ीगुट्टा से 31 जिसमें २० बच्चे भी शमिल हैं, बीजापुर से 05 सीआरपीएफ जवान, मिंगाचल पुल से 05 समेत कुल 66 नागरिकों को रेस्क्यू करने पानी में मोटरबोट लेकर उतरे। वे जैसे ही इलाके में पहुंचे वहां उन्होंने देखा की सभी लोग अपनी जान बचाने के लिए पेड़ में चढ़े हुए हैं और चारों ओर पानी ही पानी है। इसके बाद रेस्क्यू टीम यहां मोटरबोट के साथ पहुंची और सभी को एक-एक कर पेड़ से उतारा। इस दौरान पेड़ में बिच्छू व सांप भी एसडीआरएफ की टीम को नजर आए। उन्हें हटाते हुए यह जवान आगे बढ़े और सभी को नीचे उतारा। इसी दौरान अन्य सुरक्षित जगह देखकर छिपे अन्य लोग भी बाहर आए। सभी को एक छोटे उंचे इलाके जहां जमीन नजर आ रही थी। वहां से मोटरबोट में सभी को चढ़ाया गया और सभी सुरक्षित १५ किमी दूर पहुंचाया। यहां फंसे सभी लोगों ने तब जाकर राहत की सांस ली।

CG Prime News@ भिलाई/राजनांदगांव. जुआरियों के खिलाफ बुधवार की शाम कार्रवाई करना पुलिस के लिए आफत बन गई। मोमबत्ती की रौशनी में नदी किनारे जुआरी जुआ खेल रहे थे। जैसे ही पुलिस आने की भनक लगी तो दो जुआरी शिवनाथ नदी में कूद गए। एक तो तैरकर बाहर निकल गया, लेकिन दूसरा जुआरी नदी में डूब गया। दूसरे दिन लालबाग की पुलिस ने गोताखोर की मदद से बरामद किया।

गुरूवार की सुबह से लालबाग की पुलिस गोताखोरो के साथ शिवनाथ नदी में घंटों मशक्कत की। इसके बाद बसंतपुर राजीव नगर निवासी योगेंद्र सोनकर का शव बरामद हुआ। पुलिस ने आठ जुआरियों से चार हजार दो सौ साठ रूपए जब्त किया। आरोपियों के खिलाफ 13 जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई किया है।

शिवनाथ नदी के किनारे मोमबत्ती के रौशनी में खेल रहे थे जुआ

लालबाग थाना क्षेत्र के रामपुर-मोहभट्टठा आम रास्ते से करीब आधा किमी दूर खेत-खार से लगे शिवनाथ नदी के किनारे जुआरियों का एक दल जुआ खेल रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो फड़ में करीब अठारह- बीस लोग थे। आठ से दस लोग जुए का मजा ले रहे थे। एक प्रधान आरक्षक सहित छह-सात पुलिस वाले जुआरियों को दबोचने पहुंचे थे। जुआरियों को कार्रवाई की भनक लग गई। नदी किनारे मोमबत्ती के सहारे जुआ खेल रहे थे। जवान मौके पर जुआरियों को घेरऩे लगे, तभी कई जुआरी वहां से खिसक लिए। आठ जुआरी पुलिस केे हाथ लगे, दो लोग डर के मारे में नदी में कूद गए।

दो नदी में कूद, एक की मौत

लालबाग पुलिस ने बताया कि नरेद्र यादव नामक मोहारा का युवक नदी में कूदा था वो तो किसी तरह तैरकर बाहर आ गया। पुलिस को यह पता चल गया था कि एक जुआरी नदी में कूद गया। वह निकला या नहीं उसकी खोजबीन करने वाला कोई नहीं था। पुलिस मौके से लौट आई। इधर बसंतपुर राजीव नगर का युवक योगेंद्र सोनकर के रात में घर नहीं लौटने से उसके परिजनों ने पता साजी की। प्रशिक्षु डीएसपी मयंक रण सिंह दलबल के साथ होमगार्ड के गोताखोरों का दल और बोट लेकर मौके पर पहुंचे। कई घंटों की खोजबीन के बाद नदी किनारे युवक शव बोट के कांटे में फंसकर बाहर आया। इधर घटना की जानकारी के बाद रामपुर, मोहभटठा, राजीव नगर बसंतपुर, नंदई, मोहारा के सैंकडों लोग मौके पर पहुंच गए थे। इधर गोताखोरों ने युवक का शव बाहर निकाला। पोस्ट मार्डम के बाद शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है।
घेराबंदी में फेल खा गई पुलिस
जुए की सूचना पर पुलिस जिस ढंग से मौके पर पहुंची थी, उनकी घेराबंदी फेल हो गई। जुआ स्थल तक पहुंचने के लिए ‘मेडपार’ के अलावा और कोई रास्ता नहीं था। शाम का समय होने के कारण पुलिस भी मौके की परिस्थिति को पूरी तरह से भांप नहीं पाई। पुलिस अपनी मोटर साईेकिल से मौके पर पहुंची थी। बाईक को करीब आधा किमी दूर रखने के बाद पैदल फड़ तक पहुंची। पुलिस की ओर जो जब्त रकम का खुलासा किया गया है।

Cgprimenews@बीजापुर. आदिवासी बहुल व नक्सल प्रभावित बीजापुर जिला आकांक्षी जिलों की डेल्टा रैंकिंग में पूरे देश में प्रथम स्थान मिला है। नीति आयोग ने जून 2020 की स्थिति में जारी की गई आकांक्षी जिलों की रैंकिंग में बीजापुर ने विभिन्न मानकों पर बेहतर प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान हासिल किया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इसके लिए बीजापुर जिलेवासियों सहित जिला प्रशासन की पूरी टीम को बधाई दी है। नीति आयोग की आकांक्षी जिलों की सूची में बीजापुर के प्रथम स्थान आने पर बीजापुर विधायक ने कहा की जिले का नाम रौशन हुआ है। जिले को अलग पहचान मिली है जिसका सीधा श्रेय सीमित संसाधनों के बावजूद लगन और समर्पण से मेहनत करने वाले जिले के हर अधिकारी- कर्मचारियों को जाता है। विधायक विक्रम ने बताया कि निरंतर यहां प्रशासन मूलभूत योजनाओं को लेकर गांव और ग्रामीणों के बीच पहुंचता रहा है, जिसका परिणाम है की देश के 112 संसाधनों से परिपूर्ण जिलों में से बीजापुर सीमित संसाधनों के बावजूद प्रथम स्थान पर आया है।

गौरतलब है कि स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा, कौशल विकास, कृषि, जल संसाधन, वित्तीय समावेशन और बुनियादी अधोसंरचना विकास के क्षेत्र में बेहतर कार्य करते हुए बीजापुर ने अपने डेल्टा अंकों में पूरे देश में सर्वाधिक 2.3 अंकों की वृद्धि की है। फरवरी में हुई डेल्टा रैंकिंग में बीजापुर को 48.1 अंक मिले थे, जबकि जून की रैंकिंग में इसे 50.4 अंक मिले हैं। बीजापुर के डेल्टा अंकों में बढ़ोतरी पूरे देश में सर्वाधिक है। आकांक्षी जिलों के रूप में शामिल देश भर के 112 जिलों में बीजापुर जिले ने पहला स्थान हासिल किया है।

महज ढाई लाख की आबादी बीजापुर की
बीजापुर 6562 वर्ग किमी क्षेत्रफल में फैला एक छोटा और पिछड़ा हुआ जिला है। यहां की आबादी महज 2 लाख 60 हजार है। तेलांगाना और महाराष्ट्रा की सीमा से लगा आदिवासी बहुल बीजापुर वनोपज और कृषि आधारित जिला है। यहां नक्सलवादी वारदातों के कारण जिला पिछड़ता जा रहा था। वहीं कुछ सालों में यहां नक्सल वारदातों में कमी देखी गई है। साथ ही विकास का पहिया भी दौडऩे लगा है। सडक़ों का जाल अब यहां नामुमकिन लगने वाले गांवो तक पहुंचने लगा है।

Newer Posts