Home » 1 round firing in bhilai
Tag:

1 round firing in bhilai

cg prime news

CG Prime News@भिलाई. मिनी इंडिया भिलाई के छावनी क्षेत्र में घर के बाहर फायरिंग करने वाले मुख्य आरोपी सहित तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस प्रवक्ता एएसपी पद्मश्री तवर ने मंगलवार को बताया कि आरोपी रविशंकर पीडि़त सूरज सिंह को जान से मारने की नीयत लेकर आदर्श नगर केंप 1 उसके घर गया था। जहां सूरज की पत्नी से पहले उसके बार में पूछा। जब घर पर नहीं है बोला तो आरोपी रविशंकर ने तैश में आकर हवाई फायरिंग कर दी। जोर-जोर से चिल्लाने लगा कि मैं सूरज को मारने आया हूं।

पत्नी ने दर्ज कराई थी शिकायत

छावनी थाना पुलिस ने पीडि़त सूरज सिंह उम्र 34 साल की पत्नी गोल्डी सिंह की शिकायत के बाद अपराध पंजीबद्ध किया कर लिया था। पूरी घटना 1 जून की रात 9 बजे के आस-पास की है। पुलिस से किए शिकायत में पत्नी गोल्डी ने बताया कि
1 जून की रात को घर के सामने का गेट बंद था। उस समय घर में उसके अलावा उसके ससुर, सास, बेटा, बेटी भी थे। वह किचन में काम कर रही थी किचन से देखी की घर के गेट के पास दो बाइक में 4-5 व्यक्ति आकर रूके। उसमें से एक रविशंकर था। वह पहले भी सूरज के घर आ चुका था।

पिस्टल लेकर पहुंचा था घर पर

रविशंकर गेट खोलकर आंगन में आ गया। उसके दाहिने हाथ में एक छोटा हथियार था। वह अंदर के दरवाजा के पास आकर भाभी सूरज को बाहर भेजो मैं उसे मारूंगा बोला। जिस पर वह बोली सूरज घर पर नहीं है फिर वह दरवाजे को जोर जोर से धक्का देने लगा। डरकर घर के अंदर का लाईट बंद कर दी फिर रविशंकर बोला की सूरज को बाहर निकालो नहीं तो दोनों को जान सहित मार दूंगा। थोडी देर बाद जान से मारने की नियत से अपने पास रखे पिस्टल से एक गोली फायर किया।

तीन जिंदा कारतूस मिले

गोली चलते ही उसके साथ में आए अन्य 3-4 व्यक्ति वहां से अपनी बाइक लेकर भाग गए। आरोपियो से पूछताछ करने पर गोल्डी सिंह के घर सूरज को हत्या करने के नियत से हथियार से गोली चलाना स्वीकार किया। आरोपी रविशंकर से एक मैगजीन जिसमें 2 कारतूस लगा हुआ मिला। एक मोबाईल फोन, एक बाइक, टी शिवकुमार से एक पिस्टल जिसके मैगजीन में एक कारतूस लगा हुआ एवं एक मोबाईल फोन जब्त किया गया। वहीं विजय चन्द्राकर से मोबाईल फोन जब्त किया गया है। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

ये आरोपी हुए गिरफ्तार

1. रविशंकर यादव, पिता नंद कुमार यादव, निवासी आदर्श नगर केम्प 1 भिलाई
2. टी शिवकुमार, पिता टी नागेश्वर राव निवासी आदर्श नगर केम्प 1 भिलाई
3. विजय चन्द्राकर पिता स्व. रमेश चन्द्राकर निवासी कन्हेरा बेमेतरा