दुर्ग। सुपेला पुलिस ने शेयर ट्रेडिंग में इन्वेस्टमेंट के नाम पर लोगों को रकम दोगुना करने का झांसा देकर की जा रही 77 लाख रुपए की ठगी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में जयंत कुमार (32) और अरुण कुमार सरकार (64) शामिल हैं। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से कंपनी के सील-पैड, डीवीआर, कंप्यूटर सेट, नोट गिनने की मशीन और कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए हैं। (2 accused arrested for allegedly doubling money in share trading)
कैसे दिया जाता था निवेश का लालच
19 नवंबर को प्रार्थी प्रिंस चंद्राकर ने थाना सुपेला में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि ऐरिना कौप्टिल कंपनी के संचालक योगेश साहू, मेनेजर मेघा साहू, कलेक्शन एजेंट, एकाउंटेंट और अन्य स्टाफ प्रतिमाह 10% मुनाफा और निवेश राशि दोगुनी करने का लालच देकर रकम जमा कराते थे। 26 अक्टूबर से 4 नवंबर के बीच यतींद्र चंद्राकर से कुल 77 लाख रुपए हेराफेरी के तहत वसूले गए।
पूछताछ में खुला पूरा खेल
विवेचना के दौरान पुलिस ने कंपनी ऑफिस से जयंत कुमार और अरुण सरकार को हिरासत में लेकर पूछताछ की। दोनों ने अपराध स्वीकार किया। कार्यालय से 19 सील-पैड, 1 डीवीआर, 8 फोटो फ्रेम, 2 बैनर पोस्टर, 4 सीपीयू, 5 मॉनिटर, 3 प्रिंटर, 1 नोट-गिनती मशीन और मोबाइल फोन जब्त किए गए।
सभी आरोपी मिलकर एक संगठित गिरोह की तरह लोगों को निवेश के नाम पर धोखा दे रहे थे। प्रकरण में धारा 111(4) जोड़ी गई है। अन्य मुख्य आरोपी योगेश साहू, मेघा साहू, गौरव साना फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है।इस कार्रवाई में निरीक्षक विजय कुमार यादव, उनि दीपक चौहान, उनि धनेश्वर साहू, सउनि संतोष मिश्रा, प्र.आर अमर सिंह, योगेश चंद्राकर सहित कई अधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
