Home » मुख्यमंत्री vishnudev sae » Page 3
Tag:

मुख्यमंत्री vishnudev sae

भिलाई। Kabaddi player commits suicide: छत्तीसगढ़ में एक कबड्डी खिलाड़ी ने सोशल मीडिया में लाइव आकर फांसी के फंदे पर झूल रहा है। बताया जा रहा है कि तीन दिन पहले कुम्हारी अंतर्गत जांजगिरी का नाबालिग कबड्डी खिलाड़ी बिलासपुर गया था। इसके बाद 17 अप्रैल को जंगल में उसके फंदे से लटकने का वीडियो वायरल हुआ। इसे देख परिजन तत्काल कुम्हारी थाना पहुंचे और सूचना देने के बाद बिलासपुर रवाना हुए।

जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान प्रेक्षा (लक्की) साहू के रूप में हुई। नाबालिग दुर्ग जिले के कुम्हारी का रहने वाला था। उसने इंस्टाग्राम में लाइव आकर फांसी लगाई। वीडियो सामने आने के बाद आज पुलिस महकमे हड़कंप मच गया। बिलासपुर के जंगलों में घंटों नाबालिग की तलाश जारी रही। फिलहाल पता नहीं लगा है।

कबड्डी खेलने जा रहा हूं कहकर निकला

कुम्हारी पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, बिलासपुर के जंगल से लड़के ने जिस स्थान पर फांसी लगाई उसे आइडेंटीफाई कर लिया गया है। मृतक घर से कबड्डी खेलने जा रहा हूं कहकर निकला था। इसके बाद आज उसने बिलासपुर के जंगल में इंस्टाग्राम पर लाइव आकर फांसी गले में रस्सी बांधते दिखा। लाइव वीडियो वायरल होने के बाद परिजनों को इस बात की खबर मिली। खबर मिलते ही परिजन तत्काल पुलिस थाना गए।

सूचना पर बिलासपुर जिला अंतर्गत सोरवा थाना क्षेत्र के जंगल में बॉडी की घंटों तलाश जारी रही। उसके आखिरी लोकेशन से 10 किलोमीटर की रेंज में बॉडी की तलाश की जारी है। आखिर नाबालिग ने ऐसा क्यों किया। पुलिस इस बात की जांच कर रही है।

सूरजपुर से एक Sarguja crime वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें एक भाजपा नेता की गुंडागर्दी का मामला उजागर हुआ है। वीडियो में दफ्तर में घुसकर भाजपा नेता एसईसीएल अधिकारी को पीटता हुआ नजर आ रहा है। जानकारी के अनुसार, मारपीट करने वाला भाजपा नेता ठेकेदार भी है। मामला विश्रामपुर थाना क्षेत्र का बताया गया है। इसको लेकर साफ तौर से जानकारी निकलकर अभी सामने नहीं आई है।

Sarguja crime गंदी गलियां देते हुए चलाए जूते

बिश्रामपुर एसईसीएल कार्यालय से सामने आए वीडियो में नजर आ रहा है कि मामूली सी बात से नाराज ठेकेदार ने गंदी गलियां देते हुए जूते से अधिकारी की पिटाई की है। सफेद शर्ट में ठेकेदार और भाजपा नेता ने अधिकारी के साथ मारपीट की और कई मिनटों तक दोनों को छुड़ाने के लिए आसपास के लोग प्रयास करते रहे।

मामूली सी बात पर विवाद

वीडियो को लेकर अभी साफ तौर से पुष्टि नहीं हुई है कि दोनों में मारपीट किस बात को लेकर हुई। Sarguja crime लेकिन, जानकारी के अनुसार, दोनों के बीच पहले मामूली सी बात पर विवाद हुआ और इसके बाद दोनों के बीच बात बढ़ते हुए मारपीट तक पहुंच गई।

रायपुर। राज्य सरकार राज्य सरकार ने महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाते हुए ‘महतारी शक्ति ऋण योजना’ की शुरुआत की है। इस योजना के तहत पात्र महिलाओं को 25 हजार रुपए तक का ऋण उपलब्ध कराया जाएगा, जिससे वे स्वरोजगार शुरू कर सकेंगी और आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन सकेंगी।

बता दें यह नई योजना पहले से संचालित ‘महतारी वंदन योजना’ से जुड़ी हुई है, जिसके तहत विवाहित महिलाओं को हर महीने 1 हजार की सहायता राशि दी जा रही है। (Mahtari Vandan Scheme) अब सरकार ने इस योजना का विस्तार करते हुए उन्हें स्वरोजगार के लिए आर्थिक सहायता देने का फैसला लिया है।

Government Scheme: योजना की शुरुआत

इस योजना का औपचारिक शुभारंभ राज्य के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने किया। शुभारंभ समारोह में राज्य ग्रामीण बैंक के चेयरमैन विनोद अरोरा भी मौजूद थे। यह योजना विशेष रूप से उन महिलाओं के लिए है, जिनका खाता राज्य ग्रामीण बैंक में है और जो महतारी वंदन योजना की लाभार्थी हैं।

महिलाओं के लिए रोजगार का अवसर

‘महतारी शक्ति ऋण योजना’ से महिलाएं किराना दुकान, सिलाई-कढ़ाई, ब्यूटी पार्लर, पशुपालन जैसे छोटे-मोटे व्यवसाय शुरू कर सकेंगी। इससे उनकी आय में वृद्धि होगी और वे आर्थिक रूप से स्वतंत्र बनेंगी। (Mahtari Vandan Scheme) राज्य ग्रामीण बैंक के चेयरमैन विनोद अरोरा ने बताया कि बैंक इस योजना की निगरानी करेगा और ऋण वितरण की प्रक्रिया को सरल बनाएगा।

ऋण लेने की प्रक्रिया आसान

सरकार का कहना है कि इस योजना के तहत महिलाओं को ऋण प्राप्त करने के लिए किसी जटिल प्रक्रिया से नहीं गुजरना होगा। पात्र महिलाओं को बिना किसी खास औपचारिकता के ₹25,000 तक का ऋण आसानी से मिल सकेगा।

जगदलपुर। CG Politics: जिले में बीजेपी और कांग्रेस के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। इस दौरान दोनों पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच जमकर धक्का-मुक्की हुई। यहां तक की हाथापाई की नौबत आ गई। मामले को लेकर दोनों ही पक्षों ने कोतवाली थाने में एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है, जिससे थाना परिसर में तनाव का माहौल बना हुआ है। यह पूरा मामला धरमपुरा इलाके का है।

जानें पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक, विवाद की शुरुआत धरमपुरा मॉल के पास नाली जाम होने को लेकर हुई। यह विवाद पहले कहासुनी और गाली-गलौज तक सीमित रहा, लेकिन देखते ही देखते मामला हाथापाई और वाहन तोड़फोड़ तक पहुंच गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। इस दौरन दोनों पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच जमकर धक्का-मुक्की हुई। हालांकि पुलिस के दखल के बाद मामला शांत हुआ।

CG Politics: भाजपा-कांग्रेस नेताओं में हाईवोल्टेज ड्रामा! इस मामले को लेकर जमकर हुई हाथापाई, दोनों पक्ष के सैकड़ों लोग पहुंचे थाने

विवाद में ये नेता भी शामिल

खबरों के मुताबिक, इस विवाद में भाजपा के नरसिंह राव और कांग्रेस के निकेत झा शामिल हैं. दोनों ही हाल ही में संपन्न निकाय चुनाव में पार्षद पद के लिए आमने-सामने थे, जिसमें नरसिंह राव को जीत हासिल हुई थी। इसके तहत अब मामले को चुनाव से जोड़ा जा रहा है, लेकिन विवाद खेत को लेकर उत्पन्न हुई है। फिलहाल पुलिस दोनों ही पक्षों का बयान दर्ज किया और झगड़े में घायल हुए लोगों को मुलायजा के लिए अस्पताल भेजा गया है।

कोरबा। तीन साल से एक ही स्थान पर जमे पटवारियों का कलेक्टर ने तबादला कर दिया है। एक साथ 125 पटवारियों का स्थानान्तरण किया गया है। उन्हें एक हल्के से दूसरे हल्के में भेजा गया है। कई पटवारियों को एक तहसील से दूसरे तहसील में तबादला किया है। कलेक्टर ने इसका आदेश जारी कर दिया है।

आदेश के मुताबिक, कलेक्टर अजीत बसंत ने जिले के अलग-अलग तहसीलों में लंबे समय से पदस्थ पटवारियों को प्रशासनिक दृष्टिकोण से एक तहसील से दूसरे तहसील में तबादला किया है। उन्होंने तहसील कोरबा के 11, अजगरबहार के 5, भैंसमा के 8, बरपाली के 13, करतला के 8, दीपका के 8, कटघोरा के 12, दर्री के 8, हरदीबाजार के 10, पाली के 13, पोड़ी उपरोड़ा के 21, और पसान के 8 पटवारियों कुल 125 पटवारियों का स्थानान्तरण अलग-अलग तहसीलों में किया है। उन्होंने संबंधित पटवारियों को 7 अप्रैल 2025 तक कार्य भार ग्रहण करने के आदेश दिए हैं।

यहां देखें पूरी List

Chhattisgarh Patwari Transfer: बड़ा फेरबदल! एक साथ 125 पटवारियों का हुआ ट्रांसफर, कलेक्टर ने जारी किया आदेश, देखे List
Chhattisgarh Patwari Transfer: बड़ा फेरबदल! एक साथ 125 पटवारियों का हुआ ट्रांसफर, कलेक्टर ने जारी किया आदेश, देखे List
Chhattisgarh Patwari Transfer: बड़ा फेरबदल! एक साथ 125 पटवारियों का हुआ ट्रांसफर, कलेक्टर ने जारी किया आदेश, देखे List
Chhattisgarh Patwari Transfer: बड़ा फेरबदल! एक साथ 125 पटवारियों का हुआ ट्रांसफर, कलेक्टर ने जारी किया आदेश, देखे List
Chhattisgarh Patwari Transfer: बड़ा फेरबदल! एक साथ 125 पटवारियों का हुआ ट्रांसफर, कलेक्टर ने जारी किया आदेश, देखे List
Chhattisgarh Patwari Transfer: बड़ा फेरबदल! एक साथ 125 पटवारियों का हुआ ट्रांसफर, कलेक्टर ने जारी किया आदेश, देखे List
Chhattisgarh Patwari Transfer: बड़ा फेरबदल! एक साथ 125 पटवारियों का हुआ ट्रांसफर, कलेक्टर ने जारी किया आदेश, देखे List
Chhattisgarh Patwari Transfer: बड़ा फेरबदल! एक साथ 125 पटवारियों का हुआ ट्रांसफर, कलेक्टर ने जारी किया आदेश, देखे List
Chhattisgarh Patwari Transfer: बड़ा फेरबदल! एक साथ 125 पटवारियों का हुआ ट्रांसफर, कलेक्टर ने जारी किया आदेश, देखे List
Chhattisgarh Patwari Transfer: बड़ा फेरबदल! एक साथ 125 पटवारियों का हुआ ट्रांसफर, कलेक्टर ने जारी किया आदेश, देखे List
Chhattisgarh Patwari Transfer: बड़ा फेरबदल! एक साथ 125 पटवारियों का हुआ ट्रांसफर, कलेक्टर ने जारी किया आदेश, देखे List

रायपुर। Amit Shah CG Visit: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह एक बार फिर नक्सलियों के गढ़ में आने वाले है। शाह 4 और 5 अप्रैल को छत्तीसगढ़ के दो दिवसीय प्रवास पर रहेंगे। इस दो दिवसीय यात्रा के दौरान वह रायपुर और बस्तर में विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। उनकी इस यात्रा को राज्य में सुरक्षा व्यवस्था और नक्सल समस्या के समाधान के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

बस्तर पंडुम समापन समारोह में होंगे शामिल

गृहमंत्री अमित शाह 4 अप्रैल की देर शाम राजधानी रायपुर पहुंचेंगे। उनकी यात्रा का उद्देश्य नक्सल उन्मूलन और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बैठकें करना है। 5 अप्रैल को अमित शाह बस्तर के दंतेवाड़ा जिले जाएंगे। वे वहां आयोजित बस्तर पंडुम (Bastar Pandum) समापन समारोह में शामिल होंगे। यह समारोह बस्तर की पारंपरिक संस्कृति और उत्सव का प्रतीक है।

नक्सल मुद्दों पर करेंगे चर्चा

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने बताया, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का यह दौरा नक्सल उन्मूलन की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। वे राज्य के उच्च अधिकारियों और सुरक्षा एजेंसियों के साथ बैठक करेंगे और नक्सल उन्मूलन के लिए नई रणनीति पर चर्चा करेंगे। बता दें कि इससे पहले दिल्ली प्रवास पर सीएम विष्णुदेव साय ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी।

दिसंबर से अब तक 141 नक्सली ढेर

बता दें कि भाजपा सरकार 31 मार्च 2026 तक बस्तर से नक्सलवाद खत्म करने का टारगेट रखा है और बस्तर में प्रभावी रूप से कार्रवाई भी की जा रही है। दिसंबर से अब तक 141 नक्सली ढेर हो चुके है।

12 दिसंबर 2024: अबूझमाड़, नारायणपुर, 7 नक्सली ढेर
04 जनवरी: अबूझमाड़ के जंगल में मुठभेड़ 06 ढेर
09 जनवरी: सुकमा और बीजापुर बॉर्डर में 03 ढेर
12 जनवरी: बीजापुर के मद्देड़ इलाके में मुठभेड़ 07 ढेर
16 जनवरी: तेलंगाना बॉर्डर पर पुजारी कांकेर में 18 ढेर
21 जनवरी: ओडिशा बॉर्डर पर गरियाबंद में 27 ढेर
02 फरवरी: बीजापुर गंगागलूर में मुठभेड़ 08 ढेर
09 फरवरी: बीजापुर के मद्देड़-फरसेगढ़ में मुठभेड़ 31 ढेर
20 मार्च: बीजापुर के गंगालूर के एंड्री में मुठभेड़ 26 ढेर
20 मार्च: नारायणपुर-कांकेर बॉर्डर पर मुठभेड़ 04 ढेर
25 मार्च: बीजापुर–दंतेवाडा के सरहदी जंगल में मुठभेड़, 04 नक्सली ढेर

रायपुर। Registery department वाणिज्यिक कर (पंजीयन) मंत्री ओपी चौधरी के स्पष्ट निर्देश पर जनसुविधा को सर्वाेपरि रखते हुए महानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक पुष्पेन्द्र कुमार मीणा द्वारा सभी जिलों के कलेक्टरों को पत्र जारी कर यह निर्देशित किया गया है कि मार्च माह के सार्वजनिक अवकाश के दिनों 25, 29, 30 एवं 31 मार्च को भी सभी रजिस्ट्री कार्यालय खुले रहेंगे, ताकि आम नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। इसके अतिरिक्त, नागरिकों की सुविधा हेतु रजिस्ट्री के लिए अपॉइंटमेंट का समय सायं 5 बजे से बढ़ाकर सायं 7 बजे तक कर दिया गया है।

Registery department पुणे और रायपुर की टीम तैनात

बता दें कि,  24 मार्च को रजिस्ट्री विभाग के सॉफ्टवेयर एन.जी.डी.आर.एस. (NGDRS) में तकनीकी समस्या आने के कारण सर्वर अस्थायी रूप से डाउन हो गया, जिससे कुछ समय के लिए रजिस्ट्री कार्य बाधित हुआ।एन.जी.डी.आर.एस. सॉफ्टवेयर का संचालन राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (NIC), पुणे द्वारा किया जाता है। Registery department जैसे ही सर्वर डाउन होने की सूचना प्राप्त हुई, तुरंत एनआईसी पुणे और एनआईसी रायपुर की तकनीकी टीम से समन्वय स्थापित कर तत्काल सुधार की प्रक्रिया शुरू की गई।

शाम को शुरू हुआ सर्वर

अथक प्रयासों के परिणामस्वरूप सायं 6 बजे तक सर्वर सुचारू रूप से कार्य करने लगा और रजिस्ट्री कार्य पुनः प्रारंभ हो गया। Registery department आगे ऐसी कोई तकनीकी बाधा उत्पन्न न हो, इसके लिए एनआईसी के साथ लगातार तकनीकी समन्वय सुनिश्चित किया जा रहा है।

रायपुर। Congress conclave छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय महासचिव भूपेश बघेल को अहमदाबाद में होने वाले कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन के लिए कमेटी में शामिल किया गया है। इस कमेटी में कुल 15 लोगों को शामिल किया गया है। रणदीप सुरजेवाला को इस कमेटी का संयोजक बनाया गया है। इस अधिवेशन में जिन मुद्दों को लेकर बात होनी है, उसका ड्राफ्ट यही कमेटी तैयार करेगी।

इस तरह होगा अधिवेशन

कांग्रेस ने गुजरात के अहमदाबाद में 8 और 9 अप्रैल को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी यानी एआईसीसी का अधिवेशन आयोजित किया है. जिसमें 3000 से अधिक नेता और पूरा केंद्रीय नेतृत्व शामिल होगा। अधिवेशन की शुरुआत 8 अप्रैल को कांग्रेस कार्य समिति यानी सीडब्ल्यूसी की बैठक से होगी। इसके बाद 9 अप्रैल को एआईसीसी प्रतिनिधियों की बैठक होगी। दोनों दिनों की बैठकों की अध्यक्षता कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे करेंगे। इस अधिवेशन में कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और कांग्रेस शासित राज्यों के सभी मुख्यमंत्री, राष्ट्रीय पदाधिकारी सहित पार्टी के वरिष्ठ नेता शामिल होंगे।

समिति में इनको भी जगह

बताया जा रहा है कि इस अधिवेशन में कांग्रेस की नीतियों को मजबूत करने के लिए चर्चा होगी. साथ ही पार्टी के भविष्य की रणनीति और संगठनात्मक ढांचे को सुदृढ़ करने की रणनीति तय की जाएगी। इसके अलावा आगामी चुनावों के लिए रणनीति तैयार करने के अलावा और बहुत से एजेंडा शामिल होंगे. जिस पर प्रमुखता से बात रखी जाएगी। इस समिति का संयोजक रणदीप सिंह सुरजेवाला को बनाया गया है। जबकि जयराम रमेश, तारीक अनवर, दीपा दासमुंशी, भूपेश बघेल, सचिन पायलट, रजनी पाटिल, पी.एल. पूनिया, बी.के. हरिप्रसाद, गौरव गोगोई, मनीष तिवारी, विजय वडेट्टीवार, मल्लू भट्टी विक्रमार्क, बेनी बेहनन और विक्रांत भूरिया इस समिति के अन्य सदस्य बनाए गए हैं।

रायपुर। अब जल्द ही छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद खत्म होने वाला है। राज्य सरकार नक्सलियों को जड़ से उखाड़ देने की पूरी तैयारी कर ली है। बता दें कि नक्सलवाद को जड़ से मिटाने और प्रदेश को ‘नक्सल-मुक्त’ बनाने छत्तीसगढ़ सरकार ने एक खास योजना बनाई है, जिसके तहत नक्सलियों को आत्मसमर्पण करने के लिए प्रोत्साहित करने वाली ग्राम पंचायतों को विकास कार्यों के लिए एक करोड़ रुपए देने समेत वहां बिजली और मोबाइल नेटवर्क पहुंचाने जैसे कई लुभावने वादे किए गए हैं।

डिप्टी सीएम विजय शर्मा का बड़ा ऐलान

इसके अलावा सरकार नक्सल हिंसा में जान गंवाने वाले सुरक्षाकर्मियों की प्रतिमा भी उनके गांव में स्थापित करेगी। राज्य सरकार ने हाल ही में पारित नई छत्तीसगढ़ नक्सल आत्मसमर्पण और पीड़ित राहत एवं पुनर्वास नीति-2025 में ये सारे वादे किए हैं। जिसके बारे में बताते हुए राज्य के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि नई नीति के क्रियान्वयन से अधिक संख्या में नक्सलियों को हथियार डालने और मुख्यधारा में शामिल होने के लिए प्रोत्साहन मिलेगा।

लाल आतंक के खात्मे का संकल्प

वहीं उपमुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने मार्च 2026 तक बस्तर से नक्सलवाद समाप्त करने का लक्ष्य रखा है। मुख्यमंत्री साय के नेतृत्व में यह अभियान और तेज़ किया जाएगा। अब केवल सरकार और सुरक्षाबल ही नहीं, बल्कि जनता भी नक्सलवाद के समापन के लिए पूरी तरह तैयार है। छत्तीसगढ़ में तेज़ी से हो रहे विकास कार्य यह दर्शाते हैं कि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में अब शांति और समृद्धि का नया युग आने वाला है।

बस्तर में विकास की नई राह

विजय शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार ने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विकास कार्यों को तेज़ी से आगे बढ़ाने का संकल्प लिया है। हाल ही में 577 मोबाइल टावरों की स्थापना की गई है, जिससे दूरसंचार सुविधाओं में व्यापक सुधार हुआ है। बीजापुर से पामेड़, नारायणपुर से मस्कुल, दंतेवाड़ा से अरनपुर, और जगारगुंडा तक बस सेवाएं बहाल कर दी गई हैं, जो एक ऐतिहासिक उपलब्धि है।


CG Liquor Shops: 
शराब प्रेमियों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। छत्तीसगढ़ सरकार ने नई आबकारी नीति के तहत 1 अप्रैल 2025 से राज्य में 67 नई शराब दुकानें खोलने का निर्णय लिया है। साथ ही प्रीमियम शॉप के संचालन की भी अनुमति दी गई है।

बता दें की अब प्रदेश में शराब दुकानों की कुल संख्या 674 से बढ़कर 741 हो जाएगी। वहीं नए दुकान खुलने के बाद छत्तीसगढ़ सरकार को साढ़े 12 हजार करोड़ का अनुमानित राजस्व प्राप्त होगा। इसके लिए राज्य सरकार की कैबिनेट ने अनुमति दे दी है।

किसी भी जिले में शराब दुकानें की जाएंगी ट्रांसफर

जानकारी के अनुसार आबकारी नीति 2025-26 के तहत अब प्रीमियम शॉप्स के संचालन का फैसला लिया गया है। साथ ही देशी शराब में मिलावट रोकने के लिए सीलबंद पेटी में सप्लाई की जाएगी। इसके साथ ही बोतलों पर बारकोड भी लगाया जाएगा। इतना ही नहीं शराब दुकानों को एक जिले से दूसरे जिले में ट्रांसफर किया जा सकेगा, लेकिन इसके लिए कलेक्टरों को एक अप्रैल 2025 से पहले आयुक्त आबकारी को प्रस्ताव भेजना अनिवार्य होगा।

इतना ही नहीं छत्तीसगढ़ सरकार की नई आबकारी नीति वर्ष 2025-26 में भी देशी विदेशी शराब दुकानों का संचालन छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कार्पोरेशन लिमिटेड द्वारा करने का निर्णय लिया है। नई नीति में अधोसंरचना विकास शुल्क के नाम पर प्रति बोतल 5 रुपए से लेकर 10, 20, 40 और 60 रुपए वसूला जाएगा।

CG Liquor Shops: अवैध शराब के कारोबार को रोकना

नई दुकानें सीमावर्ती इलाकों और ऐसे क्षेत्रों में खोली जाएंगी, जहां 30 किलोमीटर के दायरे में कोई शराब दुकान नहीं है। इसका उद्देश्य अवैध शराब के कारोबार को रोकना और सीमावर्ती क्षेत्रों में अन्य राज्यों की शराब की आवक को नियंत्रित करना है।

दुकान खुलने और बंद होने का समय

दुकानें सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक खुली रहेंगी।
बंद रहने के दिन: 26 जनवरी, 15 अगस्त, 2 अक्टूबर (गांधी जयंती) और 18 दिसंबर (बाबा गुरु घासीदास जयंती) को दुकानें बंद रहेंगी।मद्य निषेध नीति: मद्य निषेध नीति के तहत (CG Liquor Shops) निर्धारित दिनों पर भी दुकानें बंद रहेंगी।

जशपुरनगर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आगडीह हवाई पट्टी में 3 सीजी एयर स्क्वाड्रन एनसीसी NCC रायपुर के कैडेट्स से मुलाकात कर उनका उत्साहवर्धन किया और उनके अनुभवों को जाना। उन्होंने कहा कि जशपुर के युवाओं को मेडिकल, इंजीनियरिंग, शिक्षा सहित हर क्षेत्र में करियर बनाने के लिए बेहतर प्रयास किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि राज्य सरकार युवाओं को पायलट बनने के लिए हर संभव सहायता उपलब्ध करा रही है। इसके साथ ही, उन्होंने NCC कैडेट्स को जशपुर के पर्यटन स्थलों का भ्रमण करवाने के निर्देश भी दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि जशपुर प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर जिला है, जहां काजू, चाय पत्ती, नाशपाती और सेब जैसी फसलों की खेती की जाती है।

1 महीने चलेगी NCC ट्रेनिंग

जिले में 7 मार्च से हर सुबह छोटे विमान का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। आगडीह हवाई पट्टी से 3 सीजी एयर स्क्वाड्रन एनसीसी NCC रायपुर के 100 चयनित कैडेट्स को हल्के विमान उड़ाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। पहली बार रायपुर के बाहर जशपुर जिले में आयोजित हो रहे इस प्रशिक्षण को लेकर कैडेट्स में भारी उत्साह देखा जा रहा है। प्रशिक्षण के दौरान कैडेट्स को विमान उड़ाने की बेसिक ट्रेनिंग दी जा रही है, जो लगभग एक माह तक चलेगी।

ट्विन-सीटर SW-80 विमान

आगडीह हवाई पट्टी की लंबाई 1200 मीटर और चौड़ाई 25 मीटर है। सिंगल इंजन ट्विन-सीटर वायरस SW-80 विमान से NCC कैडेट्स को प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जो 20 हजार फीट तक उड़ान भरने में सक्षम है। हालांकि, फिलहाल प्रशिक्षण के दौरान 1000 फीट तक ही उड़ान संचालित की जा रही है। कमांडिंग ऑफिसर ने बताया कि यह प्रशिक्षण कैडेट्स के उज्जवल भविष्य की नींव रख रहा है। एनसीसी के एयर विंग के सी-सर्टिफिकेट परीक्षा में अच्छे ग्रेडिंग से उत्तीर्ण होने वाले कैडेट्स सीधे एयर फोर्स के इंटरव्यू के लिए पात्र होंगे।

जिले में पहली बार ट्रेनिंग

जशपुर जिले में इस तरह का यह पहला NCC प्रशिक्षण कार्यक्रम है, जिससे स्थानीय युवाओं को भी प्रेरणा मिल रही है। सरकार द्वारा किए जा रहे इन प्रयासों से जशपुर के युवाओं को न सिर्फ उड़ान भरने का अवसर मिलेगा, बल्कि वे अपने सपनों को साकार भी कर सकेंगे।

रायपुर। CG sex CD case सेक्स सीडी कांड में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को बड़ी राहत मिल गई है। सीबीआई की विशेष कोर्ट ने भूपेश बघेल के खिलाफ लगी सभी धाराओं को हटा दिया दिया है। इससे पहले मंगलवार को लगातार दूसरी बार सीबीआई की विशेष अदालत में भूपेश बघेल उपस्थित रहुए। जिसके बाद कोर्ट ने उनके खिलाफ लगाई सभी धाराएं हटाने का आदेश दिया। कोर्ट ने कहा कि उनके खिलाफ मुकदमा चलाने का कोई आधार नहीं है।

विनोद वर्मा कोर्ट में पेश हुए

छत्तीसगढ़ के चर्चित सेक्स सीडी कांड केस में मंगलवार को पूर्व CM भूपेश बघेल, विनोद वर्मा और कैलाश मुरारका रायपुर कोर्ट में पेश हुए। CG sex CD case पिछली सुनवाई में CBI ने अपना पक्ष रखा था। मंगलवार को आरोपियों के वकीलों ने बहस की। यह दूसरी बार है, जब सभी आरोपियों ने कोर्ट में हाजिरी दी।

CG sex CD case कोई ऑफेंस नहीं किया

भूपेश बघेल के बचाव में जबलपुर हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता मनीष दत्त ने कोर्ट में दलीलें रखीं। अधिवक्ता मनीष दत्त ने कहा कि बघेल को झूठे मामले में फंसाया गया है। भूपेश ने न तो सीडी बनवाई और न ही सीडी बांटी। उन्होंने किसी तरह का CG sex CD case कोई ऑफेंस (अपराध) नहीं किया है।